असल में कमाया और बचाया कैसे जाता है ये मारवाड़ी से सीखो | How marwadis became rich |
अच्छा मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि कहीं पर कोर्ट मैरिज हो रही है और कोर्ट मैरिज करने वाला एक मारवाड़ी है बहुत ही रियरली सुना होगा आपने या देखा होगा। असल में कमाया और बचाया कैसे जाता है ये मारवाड़ी से सीखो | How marwaris became rich |
ज्यादा चांस है कि आपने सुना ही ना हो बट यह तो जरूर सुना होगा कि बहुत ही धूमधाम से एक मारवाड़ी की शादी हुई वैसे तो मारवाड़ को पैसों का दिखावा करना उतना पसंद नहीं है लेकिन जब बात शादी की हो तो इसमें उनकी यही कोशिश रहती है कि कोई कसर बाकी ना रह जाए।
बट क्या आप जानते हो कि इसके पीछे का रीजन क्या है कई लोग मानते हैं कि मारवाडियो के लिए पैसों से बड़ी उनकी शान होती है और कहीं ना कहीं शान के दम पर ही उनका धंधा भी चलता है तो बात जब किसी ऐसे खर्चे की आती है जहां पर औरा दिखाना होता है उनको अपना स्टेटस जाहिर करना होता है तो इस तरह की जगहो पर वो दिल खोलकर खर्चा करते हैं बट इसके अलावा ये किसी भी ऐसी चीज में पैसा नहीं डालते जहां से कोई वैल्यू ना मिल रही हो इनको।
असल में कमाया और बचाया कैसे जाता है ये मारवाड़ी से सीखो | How marwaris became rich |
एक नॉर्मल मिडिल क्लास आदमी अपनी सैलरी का 40% सिर्फ खुद को अमीर दिखाने में खर्च कर देता है जबकि मारवाड़ी अपनी कमाई का 60 से 80% वापस धंधे में लगाकर खुद को अमीर बनाने में लगा देते हैं बिकॉज इनका यह बिलीव है कि पैसा दिखाकर कोई अमीर नहीं बनता अमीर आप तब कहलाए जाओगे जब आपकी पहचान आपके iphone या car से नहीं आपके बढ़ते हुए बिजनेस से की जाए।
मेरा भी एक मारवाड़ी दोस्त है जिसकी सुनार की दुकान है बट आज भी उसकी फैमिली ने कार तक नहीं खरीदी जब मैंने उससे पूछा तो उसका यह कहना था कि यार हमें जरूरत ही क्या है कार की एक कार स्पेस ज्यादा घेर लेगी घर का और अगर इसको पार्किंग में रखेंगे तो किराया चढ़ता रहेगा फिर पेट्रोल गैस सर्विस का खर्च इससे अच्छा तो यह है कि अपनी नॉर्मल बाइक ही इस्तेमाल करो।
तो इस तरह चलता है इनका माइंड यह कहा जाता है कि इनके पुरखों के साथ इनमें सिर्फ संपत्ति ही ट्रांसफर नहीं होती बल्कि धंधा करने का हुनर और तरीका भी इनको मिल जाता है तभी तो एक 12 साल का मारवाड़ी बच्चा किसी एमबीए करने वाले से भी ज्यादा धंधे को समझता है तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग इन्हीं के कुछ सीक्रेट्स जानेंगे।
हम जानेंगे कि पैसों और बिजनेस को लेकर इनकी सोच क्या होती है और क्या वजह है कि लोगों की नजरों में आए बिना यह लगातार अमीर होते चले जाते हैं हमेशा की तरह आज की यह आर्टिकल भी बहुत ज्ञान देकर जाएगी आपको इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक और पूरे ध्यान से पढ़ना तो ठीक है फिर शुरू करते हैं।
असल में कमाया और बचाया कैसे जाता है ये मारवाड़ी से सीखो | How marwaris became rich |
Generation Wisdom: एक आम इंसान अगर आगे नहीं पढ़ पा रहा तो इसके पीछे एक बड़ा रीजन यह होता है कि उसको रिस्क लेने से डर लग रहा है उसे डर है कि अगर यह आईडिया काम नहीं किया तो बहुत नुकसान हो जाएगा उसका और इस तरह वह जैसे सब कुछ पहले से चल रहा है उसे ही कंटिन्यू रखता है।
बट यहां पर एक दिक्कत यह है कि जब वह आगे 20000 से 2 लाख की इनकम तक पहुंचता है तो वहां तक पहुंचने पहुंचने में ही उसको 18 से 20 साल लग जाते हैं लेकिन फिर भी उनका जो बेटा होगा उसे फिर से शुरू करना पड़ेगा यानी इंफ्लेशन को हटा दिया जाए तो लगभग 20 से 25000 महीना से,
लेकिन वहीं मारवाड़ी का बेटा 2 लाख से शुरुआत करेगा और 20 लाख तक पहुंचेगा क्योंकि उसके मारवाड़ी पिता ने एक अच्छा खासा खड़ा कर दिया होता है ये मारवाड़ियो के इतने अमीर होने का एक बड़ा रीजन है इन लोग को अपनी जनरेशन की काफी ब्लेसिंग्स मिलती हैं इसी वजह से इनको कोई काम नीचे से शुरू नहीं करना पड़ता बल्कि वह शुरुआत ही एक ऐसी लेवल से करते हैं जहां तक पहुंचने में 80% पॉपुलेशन की आधी उम्र लग जाती है।
Excellent Understanding Of Money Flow: अंडरस्टैंडिंग ऑफ मनी फ्लो पैसा चाहे ₹1 हो या फिर ₹1 लाख कैसे अंदर आया है या फिर कैसे बाहर गया है इसकी मजबूती की समझ होती है इनको और यह समझ उनके अंदर बचपन से ही डाल दी जा ती है जहां नॉर्मल घरों के बच्चे अपना फ्री टाइम फोन में गेम्स खेलने में बिताते हैं वहीं मारवाड़ी लोग फ्री टाइम में अपने बच्चों को फाइनेंस की जानकारी देते हैं व उन से पैसों का हिसाब करवाते हैं।
इंटरेस्ट के बारे में समझाते हैं महंगी चीज सस्ते में कैसे खरीदनी है इसके तरीके बताते हैं एंड और भी कई चीजें वो बताते हैं जिससे वह फाइनेंशियल लिटरेट हो जाए जिससे उनके बच्चे आगे चलकर बहुत अच्छे से धंधा संभाल लेते हैं।
Point No.3 Interepenural Spirit: खानदानी जायदाद या व्यापार मिल जाने से यह तय नहीं होता कि अगला इंसान उन पैसों को बढ़ाएगा ही बढ़ाएगा कई बार ऐसा भी होता है कि एक इंसान का बना बनाया काम उसकी अगली जनरेशन को मिलने के बाद वो काम फिर बढ़ने की जगह उल्टा घटता चला गया।
पर मारवाड़ियों की तरफ से आपको ऐसा बहुत कम देखने मिलेगा क्योंकि जहां ऑलरेडी 10 लोगों ने सेम चीज को एक स्टेज में प्रैक्टिस किया है जाहिर सी बात है उसकी अगली जनरेशन धंधा डुबाने वाला काम नहीं करेगी और वैसे भी अपने बच्चों के हाथ में पूरी तरह से तब तक धंधा नहीं देते जब तक वो काबिल ना बन जाए।
वो एक-एक बारीकी पहले उसको सिखाते हैं समझाते हैं एक्सपीरियंस कराते हैं उसको और जब उनको यह लगता है कि अब कहीं यह चूक नहीं करेगा तब जाकर वह धंधा उनकी अगली जनरेशन के हाथ में आता है।
असल में कमाया और बचाया कैसे जाता है ये मारवाड़ी से सीखो | How marwaris became rich |
Faimly And Community Network: अगर आप किसी मारवाड़ी की दुकान पर जाते हो तो एक चीज आप नोटिस करते होगे कि यह लोग बहुत प्यार से बातें करेंगे आपसे वह इस तरह से शो करेंगे कि आप बहुत स्पेशल कस्टमर हो उनका रीजन जानते हो क्यों अपने अंदर ऐसा बिहेवियर जानबूझकर रखते हैं क्योंकि इस चीज से उनका आपसे रिलेशन अच्छा होगा और अगर आपका उनसे रिलेशन अच्छा होगा तो चार और लोग को भी आप साथ में लाओगे।
मारवाड़ी लोग इन छोटी बारीकियों पर बहुत ध्यान देते हैं क्योंकि वह समझते हैं कि नए कनेक्शंस और नेटवर्क नए मौके खोल कर देंगे उनके लिए इसके अलावा वह अपनी कम्युनिटी के अंदर भी पूरा भाईचारा रखते हैं इनफैक्ट मारवाड़ियों में एकता सीखने लायक है हमारे क्योंकि दूसरों में कोई एक इंसान अगर कुछ करना चाहेगा तो दोस्त रिलेटिव सब टांग खीचेंगे उसकी कमी निकालेंगे डिमोटिवेट करेंगे।
लेकिन मारवाड़ी कम्युनिटी में अगर किसी का बिजनेस सक्सेसफुल हुआ तो वह अपने जैसे होनहार चार और लोगों को उस पर सेट करा देगा एंड अगर किसी का लॉस हुआ तो आपस दारी में उसको बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी ऐसी नेटवर्किंग और फैमिली बॉन्डिंग किसी और कम्युनिटी में आपको शायद नहीं देखने मिलेगी नेगोशिएशन स्किल एक मारवाड़ी अपने धंधे से पैसे तो बनाता ही है लेकिन वह इसी धंधे के बीच बहुत सारे पैसे बचा भी लेता है।
वह कैसे अपनी स्ट्रांग नेगोशिएशन की स्किल की वजह से इन लोग को घाटे का सौदा कतई मंजूर नहीं है अगर कुछ उनके बजट के थोड़ा भी ऊपर है उसको अगर आप ऑफर करोगे तो वह एक्सेप्ट ही नहीं करेंगे उसको उल्टा कैसे भी करके वह आपको उसके रेट्स तक उतार लाएंगे क्योंकि उनके अंदर नेगोशिएशन की गजब की कैपेसिटी होती है।
Great Understanding Of Market: इन पर एक बहुत ही फेमस कहावत है जितना अच्छे से एक बाप अपने बेटे को नहीं समझता उतने अच्छे से एक मारवाड़ी मार्केट को समझता है नॉर्मल लोगो को इसलिए लॉस फेस करना पड़ता है क्योंकि वह बिना समझे बस दूसरे का प्रॉफिट होता हुआ देखकर खुद भी मार्केट में कूद पड़ते हैं।
और बाद में यहां उलझ जाने के बाद फाइनेंशियल लॉस करवा लेते हैं और ऐसी गलती मारवाड़ी कभी नहीं करते वह पहले तो बिजनेस का पोटेंशियल जानते हैं उसका फ्यूचर स्कोप समझते हैं और जब उन्हें कंफर्म हो जाता है कि हां इसमें स्कोप है तभी वो यहां पर एंटर करते हैं।
Point.7 Logical Thinking: बिजनेस का एक सिंपल सा फंडा है (नेवर हायर द पीपल हु यू कैन नॉट फायर) बहुत सारे लोग इस चीज को मीन नहीं करते और डूब जाते हैं लेकिन मारवाड़ी इस बात को जानते हैं और मानते भी हैं कि व्यापार और व्यवहार दो अलग-अलग चीजें हैं अगर दोनों को मिक्स किया तो नुकसान उठाना पड़ जाएगा।
कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ रिलेशन निभाने की वजह से एक ऐसे इंसान को अपने साथ में लगा लेते हैं जिसे ना तो जरा भी नॉलेज है ना ही एक्सपीरियंस है उस काम का और बाद में नुकसान उठाने के बाद भी उसको हटाने की हिम्मत नहीं कर पाते और फंस कर रह जाते हैं बट ऐसी सोच मारवाड़ियों में आप बहुत कम देखोगे वो इमोशंस और बिजनेस को कंप्लीट सेपरेट रखते हैं।
इनफैक्ट पैसों के लेनदेन में भी वो इतना लॉजिकल होते हैं कि चाहे कोई कितना भी खास है उधार इनके पास से तो आपको नहीं मिलने वाला उधार आपको तभी मिल सकता है जब आप ब्याज देने को तैयार हो उस पर क्योंकि इससे उनको यह पक्का रहता है कि इससे नुकसान नहीं हो रहा उनका।
आई होप इस पूरी आर्टिकल में आज आपने बहुत कुछ नया सीखा होगा आपको इन सारे पॉइंट्स में से कौन सा ज्यादा काम का लगा मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।।
धन्यवाद।।
7 तरीके जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बिना इंवेस्टमेंट के जल्दी सुरु करो।