ये पैसे के रूल समझ लो कभी पैंसो की प्रोब्लम नही होगी।

ये पैसे के रूल समझ लो कभी पैंसो की प्रोब्लम नही होगी।

ये पैसे के रूल समझ लो कभी पैंसो की प्रोब्लम नही होगी।
ये पैसे के रूल समझ लो कभी पैंसो की प्रोब्लम नही होगी।

 

आपसे मेरा एक बहुत ही सिंपल सा सवाल पैसा ज्यादा वैल्युएबल है या टाइम मैं जानता हूं इस पर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग जवाब होंगे और इतने स्मार्ट तो आप हो कि अगर आप जवाब दोगे तो उसमें लॉजिक भी होगा ये पैसे के रूल समझ लो कभी पैंसो की प्रोब्लम नही होगी।

लेकिन जरा इस सवाल के थोड़ा डीप में जाते हैं और कुछ कैलकुलेशंस करके देखते हैं एक ₹30 लाख कमाने वाले इंसान की क्या वैल्यू है आपकी नजरों में सोच कर देखो 30 लाख कितनी बड़ी रकम है इतना कमाने वाला इंसान कौन नहीं बनना चाहेगा।

लेकिन ये ₹30 लाख इसकी 15 सालों की कमाई है यानी सालाना इनकम इसकी ₹2 लाख है और मंथली लगभग ₹16600 अब आप बताओ इसके जैसा कौन बनना चाहेगा हो सकता है अब भी कुछ लोग हो लेकिन ज्यादातर लोग इसके कमाने का टाइम देखकर पीछे हट गए होंगे।

पैसा बचाने के 10 नियम क्या है?

अब चलो एक दूसरा सिनेरियो लेते हैं एक 250 रुपए कमाने वाला इंसान ये कैसा है आपकी नजरों में सोचो जरा ₹250 रुपए इसमें आजकल क्या ही हो जाएगा खासकर ऐसे में जहां इतनी महंगाई हो रही है लेकिन 250 तो इसकी आधे घंटे की कमाई है और ये एक दिन में 10 घंटे काम करता है तो इस हिसाब से इसकी दिन की कमाई हुई ₹5000 रुपए महीने की कमाई हुई 150000 और सालाना इनकम ₹18 लाख अब बताओ इसके जैसा कौन बनना चाहेगा।

इसके जैसा बनना तो सपना बन गया होगा आपका देखो पैसों की वैल्यू तो मैंने यहां पर छेड़ी भी नहीं मैंने तो सिर्फ यहां पर टाइम में फेर बदल की है और इसी फेर बदल की वजह से दोनों ही रिजल्ट्स ऐसे निकले जो आपके लिए भी शॉकिंग थे लेकिन इससे यह बात तो क्लियर हो गई कि गेम तो सारा टाइम का ही है।

₹1 लाख 10 साल में कमाना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है पर क्या हो अगर यह टाइम सिर्फ 1 साल हो या और कम होके 6 महीने हो जाए 1 महीना हो जाए या 1 दिन हो जाए कमा पाओगे एक दिन में ₹1 लाख पैसे तो बिल्कुल सेम है यहां पर बट टाइम कम होते-होते जो डिफिकल्टी है आपकी वो बढ़ती जा रही है।

इस चीज को अपर क्लास के लोग बहुत अच्छे से समझते हैं उनको पता है कि अगर उनके लिए कोई 10 दिन का काम है तो उस काम को अकेले पूरा करने में 10 ही दिन लगने वाले हैं तो यहां पर इसको वो खुद करने की बजाय 10 दूसरे लोगों को सौंप देंगे वो 10 लोग जो एक्सपर्ट हैं उस काम में जिससे ये 10 दिन का काम उनका एक ही दिन में कंप्लीट हो जाएगा।

और जल्दी काम कंप्लीट होने का मतलब है जल्दी और ज्यादा पैसे हाथ में आना अभी हो सकता है कि आपको ₹1 लाख दिन का कमाना बहुत मुश्किल लग रहा हो बट आपको यह भी पता है कि ऐसे भी लोग हैं जो दिन का 1 लाख नहीं 10,10 लाख कमाते हैं तो यह था इस मनी गेम का पहला रूल अमीर होने के लिए पैसा कमाने से ज्यादा टाइम बचाने पर फोकस करो।

यह तो माइंड से निकाल ही दो कि आप अकेले ही मेहनत करके अमीर बन जाओगे हो सकता है के अकेले आप पैसे तो ज्यादा कमा लो बट टाइम भी आपका फिर ज्यादा ही लगेगा इसलिए खुद से सब कुछ करने की जगह दूसरों को भी साथ लो ताकि उनसे आपका टाइम कम लगे और आप ज्यादा पैसे कमा सको अभी आगे आपको इस गेम के कई और ऐसे रूल्स पता चलने वाले हैं जो आंखें खोल देंगे आपकी।

भविष्य के लिए पैसा कैसे बचाए ?

आप यह मान सकते हो कि इन सारे मनी रूल्स को अगर आप समझ गए तो आपका फिर पैसों को देखने का नजरिया पूरी तरह से चेंज हो जाएगा एंड इसके बाद फिर आप पैसा कमाने की तरफ नहीं पैसा बढ़ाने की तरफ चल दोगे तो बस आर्टिकल से चिपके रहो और तैयार हो जाओ अपनी सोच बदलने के लिए।

Don’t Let Anyone Knows Your Money: एक बहुत ही फेमस कहावत है अपनी गर्लफ्रेंड और अपनी इनकम के बारे में किसी बाहर वाले को नहीं बताना चाहिए क्योंकि उनको अगर इस बारे में पता चल गया तो यह तय है कि इन दोनों चीजों से आप रिलेशन खराब करके बैठ जाओगे।

लेकिन हम था मिडिल क्लास के लोग हमें छोटी सी भी अचीवमेंट मिलती है तो हम सब में ढोल बजा देते हैं मुझे याद है जब मेरी पहली वेबसाइट की अर्निंग स्टार्ट हुईं थी क्योंकि वो इंसान जो पहले कुछ खास कमाता नहीं था वह अचानक से इतना ज्यादा कमाने लग गया यह सुनकर और मेरे जानने वालों का क्या रिएक्शन होगा मुझे बस यह देखना था।

और नो डाउट रिएक्शन तो मुझे काफी अच्छा मिला बट इससे बड़ी दिक्कत यह हो गई कि वो पैसा सबकी नजरों में आ गया अब अगर मेरे किसी नॉन पर्सन को पैसों की थोड़ी सी भी नीड होती तो वह मुझसे ही हेल्प मांगने आता एंड मैं भी उनसे ना कहने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाता।

लेकिन इस चक्कर में मैंने अपना काफी पैसा फंसा लिया कुछ रिलेशंस भी मेरे खराब हो गए क्योंकि उनको यह लगा कि मैंने दूसरों की तरह उनके टाइम पर हेल्प नहीं की अगर मैं किसी से अपने खुद के पैसे रिटर्न मांगता तो मुझे इमोशनलेस समझा जाने लगा यानी कि एक ऐसा इंसान जो किसी की मजबूरी नहीं समझता।

मेरे पीठ पीछे मेरी बैक बिचिंग भी होनी शुरू हो गई एंड यह सारी चीजें होने की वजह सिर्फ इतनी थी कि मैंने कुछ लोगों को अपना फाइनेंशियल स्टेटस बता दिया था मुझे आगे चलकर इसका बहुत पछतावा हुआ होप फुली मैंने अपनी इस गलती से सीख ली और इसको दोबारा कभी रिपीट नहीं किया सिर्फ मैं ही नहीं आप में से भी कई ऐसे लोग होंगे जिनकी दिली इच्छा होती है कि अपनी अचीवमेंट के बारे में दूसरों को भी बताएं ताकि दूसरों को यह पता चल पाए कि आप कितना लाइफ में ग्रो कर रहे हो।

पैसा बचाने का नियम क्या है?

बट बिलीव मी यह आपकी लाइफ का सबसे गलत डिसीजन हो सकता है यह कुछ ऐसा है कि अपनी अचीवमेंट बताकर आप दूसरों को एक ऑप्शन दे देते हो उन्हें इनडायरेक्टली यह फील करवा देते हो कि अब आप उनके बहुत काम आने वाले हो बट ये होप दे देना आगे चलकर आप पर ही उल्टा पड़ जाता है इसलिए अगला रूल यह कहता है कि अपना एग्जैक्ट फाइनेंशियल स्टेटस कभी किसी को पता मत लगने दो।

बाकी आम लोगों की तरह ही नॉर्मल बनकर रहो और अगर कोई काम का पूछे भी तो बोल दो कि बस ठीक-ठाक चल रहा है यह कहा जाता है कि ग्रो करता हुआ इंसान बढ़ती इनकम के साथ-साथ प्रॉब्लम्स भी बढ़ा लेता है है तो दूसरों को आप यह मौका ही मत दो कि वह आपकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम का रीजन बन जाए।

Money Is a Lifelong Game: पैसिव इनकम एक बहुत बड़ा मिथ है पैसिव इनकम की डेफिनेशन हमारे माइंड में यह है कि अगर एक बार हमने पैसिव इनकम सोर्स बना लिया तो उसके बाद हमको कुछ काम करने की जरूरत ही नहीं है एक्चुअल रियलिटी इससे बहुत ज्यादा अलग है यह जितने भी ऐसे लोग हैं जो एक टॉप लेवल पर हैं या वोह लोग जो मल्टीपल कंपनीज चला रहे हैं।

यह चाहे तो अपनी पूरी लाइफ बिना कोई काम किए बहुत आराम से रह सकते ते हैं क्योंकि इनके पास इतना पैसा है कि अगर यह पूरी जिंदगी भी खर्च करें तो भी खत्म नहीं होगा बट फिर भी अपनी कंपनीज में 10-10 घंटे काम करते हैं क्यों क्योंकि एज अ ह्यूमन हमारा ये नेचर है कि हम एक सिचुएशन में ज्यादा लंबे टाइम तक खुश नहीं रह सकते।

अगर आज आपकी इनकम 50000 है और अभी अगर आप यह सोच रहे हो कि बस 1 लाख कमाने लग जाऊं तो लाइफ सेट हो जाएगी तो बिलीव मी 1 लाख तक पहुंचने के बाद आप खुद की ही बातों से मुकर जाओगे उस वक्त आपकी यह सोच होगी कि बस डेढ़ या 2 लाख कमाने लग जाऊं तो मजा ही आ जाएगा एंड ऐसा होना कहीं से भी गलत चीज नहीं है।

बट आपको इसके लिए अपने काम में एक्टिवली इवॉल्व रहना पड़ता है अगर आप इन्वेस्टिंग को छोड़ दो तो पैसिवली आपका फाइनेंशियल स्टेटस कई गुना तक बढ़ता रहे यह पॉसिबल ही नहीं है इसलिए मनी गेम का अगला रूल यह कहता है कि पैसा एक लॉन्ग टर्म का खेल है अगर आप पैसों को एक शॉर्ट टर्म गेम समझ रहे हो तो आप एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हो।

यह एक लॉन्ग टर्म गेम है और इसे ज्यादा अर्न करने के लिए आपका एक्टिव रहना बहुत जरूरी है हां कुछ जगहों पर आपको टाइम कम देना होगा तो कहीं पर ज्यादा बट देना जरूर होगा।

Money Grows On Tree: बचपन में हम जब भी घर वालों से किसी चीज की डिमांड करते थे तो कई बार हमको बदले में यह डायलॉग सुनने मिलता था कि  पैसे नहीं है मेरे पास पैसे पेड़ पर थोड़ी उगते हैं अब वैसे तो हमको पता है कि यह सच है बट एक मिनट के लिए जरा सोच कर देखो कि अगर पैसे पेड़ पर नहीं उगते तो सारे बैंक्स की अलग-अलग ब्रांचेस क्यों होती हैं ब्रांचेस यानी शाखाएं।

यह तो एक मजाक था बट इनडायरेक्टली आप कह सकते हो कि पैसा पेड़ पर ही उगता है और इस फाइनेंशियल पेड़ का नाम है Assets जिस तरह एक पेड़ को उगाने के लिए पहले हमें इसकी बहुत देखभाल करनी पड़ती है टाइम से उसको पानी देना होता है खाद डालनी पड़ती है सनलाइट का इंतजाम करना होता है कीड़ों से प्रोटेक्शन करनी होती है तब कहीं जाकर वह इस लायक बन जाता है कि हमें फल सब्जियां दे सके।

ऐसे ही आपको एसेट्स बनाने के लिए पहले नॉलेज लेनी पड़ती है अपना टाइम देना होता है पैसों की जरूरत है तो उसमें पैसे भी लगाने पड़ते हैं उसमें आने वाले फेलियर को झेलना पड़ता है तब कहीं जाकर वो एसेट आपकी इनकम को ज्यादा बूस्ट कर पाता है और असली पेड़ की तरह एसेट भी एक ऐसी चीज है जो आपको लॉन्ग टर्म तक फायदा देता है तो मनी गेम का अगला रूल यह बोलता है कि पैसा पेड़ पर ही ग्रो होता है।

बस फर्क यह है कि इस फाइनेंशियल पेड़ का प्रोसेस थोड़ा अलग है यह प्रोसेस समझकर आप जितने ज्यादा पेड़ गाओगे लाइफ में आपकी उतनी ही फाइनेंशियल मिठास आएगी।

AS you Get Older Your Expenses Will Grow:  कई फाइनेंशियल वीडियोस में आपने एक चीज नोटिस करी होगी वहां बोला जाता है कि अगर आपको फाइनेंशियली स्टेबल होना है या अपने पैसो को सही से मैनेज करना हैं तो 50% आप अपने खर्चों में 30% अपनी इच्छाओं में और 20% सेविंग्स में लगा दो इससे आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन बहुत जल्दी ट्रैक पर आ जाएगी।

अब देखो ये सुनने में तो बहुत अच्छा लग रहा है बट अनफॉर्चूनेटली यह प्रैक्टिकल नहीं है क्योंकि इन रोल्स में बात करी जाती है 15 साल की 20 साल की या लाइफ टाइम तक की बट अगर आप अपनी लाइफ को पिछले 10 साल से भी कंपेयर करो तो आपको पता चल जाएगा कि उस टाइम आपका कितना खर्चा होता था और अब कितना खर्चा है।

डेफिनेटली ये कई गुना तक बढ़ गया होगा क्योंकि रीजन इसका वही है कि खर्चे आपके कभी भी लॉन्ग टर्म तक सेम नहीं रहते आप ने अगर इन रूल्स को फॉलो भी करना शुरू कर दिया तो चाहकर भी इसको लॉन्ग टर्म तक आप स्टेबल नहीं रख पाओगे क्योंकि हो सकता है कि अभी शायद आप यंग हो बट एक टाइम पर आकर आपकी शादी भी होगी बच्चे होंगे आपके फैमिली वालों की उम्मीदें बढ़ जाएंगी जिम्मेदारियां सर पर आ जाएंगी ऐसे ही अलग-अलग लाइफ स्टेजेस पर आपका ओवरऑल खर्चा फ्लकचुएट होता रहेगा और इसमें एक पर्टिकुलर पर्सन पर टिके रह पाना नामुमकिन है।

आपके लिए तो मनी गेम का अगला रूल यह कहता है कि अर्निंग सोर्स को अपने प्रेजेंट के बेस पर नहीं फ्यूचर को ध्यान में रखकर बनाओ ताकि आगे चलकर आपके एक्सपेंसेस बढ़ भी जाए तो आप तैयार रहो उनके लिए सो आई होप आज मैंने जितनी भी आपको इंफॉर्मेशन दी है यह आपके आगे बढ़ने में बहुत काम आएगी क्योंकि मनी से जुड़ी य कुछ ऐसी बातें हैं जो हमारा नजरिया ही चेंज कर देती हैं पैसों को लेकर।

जीवन में सफलता कैसे पाएं ? ये स्टेप्स फॉलो करो बहाने बनाना बंद करो। 2024

21 दिन में सफल बना देंगी ये आदतें सफल होना है तो ये चैलेंज लो

धनव्याद।।

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information