अपने पैसे manage करना सीख लो। कभी पैसों की कमी नहीं सताएगी। How To Manage Money
दोस्तों मान लो किसी ने आपको ₹1 लाख दिए और आपसे कहा यह पैसे लो और एक इवेंट ऑर्गेनाइज करो तो आप कैसे करेंगे? अपने पैसे manage करना सीख लो। कभी पैसों की कमी नहीं सताएगी। How To Manage Money
क्या आप बिना कोई प्लान किए बिना कोई बजट बनाए अपना काम स्टार्ट कर देंगे या फिर आप हर चीज की पूरी प्लानिंग करेंगे और देखेंगे कि किस चीज में कितने पैसे खर्च होंगे और फिर उसी के अकॉर्डिंग अपने पैसे मैनेज करेंगे,
इस बात में कोई शक नहीं है आप इस ₹1 लाख को अच्छे से मैनेज करेंगे पर वहीं अगर आपको बोले आप जितना कमाते हैं आपको उन पैसों को मैनेज करना है तो आप नहीं कर पाएंगे क्योंकि जब बात अपने पैसों को मैनेज करने की आती है तो हम अपने दिमाग में पहले ही यह बैठा लेते हैं कि मुझे पैसों को मैनेज करने की क्या जरूरत है,
मुझे तो अपने पाई पाई का हिसाब पता है और यह वही लोग होते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि थोड़ा-थोड़ा करके उन्होंने अपने कितने पैसे बर्बाद कर दिए।
अपने पैसे manage करना सीख लो। कभी पैसों की कमी नहीं सताएगी। How To Manage Money
देखो दोस्त जिस तरह हम इंसान एक जैसे होने के बाद भी दूसरे से अलग होते हैं ठीक वैसे ही हमारा पैसों के साथ बिहेवियर भी दूसरों से अलग होता है लेकिन आप पैसों के साथ जिस तरह से पेश आते हैं इससे डिसाइड होता है कि आपकी फाइनेंशियल लाइफ कैसी होगी।
क्योंकि जो लोग पैसों को समझते हैं और पैसों के साथ अच्छे से बिहेव करते हैं वो लोग पैसों के लिए नहीं बल्कि उनका पैसा उनके लिए काम करता है और वह अपने पैसों को अच्छे से मैनेज कर पाते हैं साइकोलॉजी ऑफ मनी में कहा गया है कि सक्सेस आपको आपके आईक्यू इंटेलिजेंस या नॉलेज से नहीं मिलती है बल्कि यह आपके सोच पर डिपेंड करती है।
जैसे आप किस तरह से सोचते हैं आपके माइंड में पैसों को लेकर कैसी इमेज बनी हुई है बिकॉज़ आप पैसे के बारे बारे में जिस तरह की सोच रखते हैं और जैसा आपका आपके पैसे के साथ बिहेवियर है उससे डिसाइड होगा कि आप अपने पैसों को मैनेज कर पाएंगे या नहीं।
ज्यादातर लोग मनी मैनेजमेंट को बहुत हल्के में लेते हैं और उनके इसी एक गलती की वजह से लाइफ टाइम उन्हें पैसों को लेकर स्ट्रगल फेस करना पड़ता है क्योंकि जब तक आप अपने पैसे को मैनेज नहीं करेंगे तब तक आप ना तो अपने पैसे सेव कर पाएंगे और ना उसे इन्वेस्ट कर पाएंगे,
जिस तरह किसी रिसोर्सेस को यूज करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके पास कितने रिसोर्सेस हैं ठीक वैसे ही पैसों को सही से यूज करने के लिए आपको मनी मैनेजमेंट को मास्टर करना होगा।
इस आर्टिकल में मैं आपको अपने पैसों को मैनेज करने का तरीका बताऊंगा तो अगर आप ओवर स्पेंडिंग कर देते हैं या सेविंग आपसे होती ही नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है वीडियो की हर बात बहुत इंपॉर्टेंट है तो इसे बिना छोड़े एंड तक पढ़िएगा।
अपने पैसे manage करना सीख लो। कभी पैसों की कमी नहीं सताएगी। How To Manage Money
नंबर 1. मैक्सिमम लोगों की एक ही प्रॉब्लम है उन्हें सब कुछ अभी चाहिए वह अपने डिजायर्स को बाद के लिए पोस्टपोन नहीं कर पाते हैं हमें जो चाहिए अभी चाहिए फिर भले ही हमारे पास पैसा हो या ना हो इसके बारे में कोई नहीं सोचता,
लोग उस वक्त का इंतजार नहीं कर पाते जब वो सच में चीजों को अफोर्ड कर सके उन्हें जो चीज चाहिए होती है वो उसे खरीद लेते हैं भले ही वो उनके औकात के बाहर की चीज हो वो लोन लेकर या फिर किसी भी तरीके से अपने पसंद की चीजों को तुरंत खरीद लेते हैं।
वो एक बार भी नहीं सोचते कि जो चीजें वो खरीद रहे हैं क्या वो उन्हें अफोर्ड भी कर सकते हैं इसीलिए उनके पास कभी पैसा बचता ही नहीं है वो हमेशा पैसों की किल्लत झेलते हैं कोई भी चीज जो आप खरीदते हैं उसे खरीदने से पहले आपको खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि जो चीज आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं क्या आप उसे सच में अफोर्ड कर सकते हैं।
क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे और जो चीज आप अफोर्ड नहीं कर सकते उसे खरीदते रहेंगे तो यह फिर आपकी हैबिट बन जाएगी और जल्दी ही आप लोन के बोझ में डूबकर बैंकक्रप्ट हो जाएंगे लेकिन अगर आप खुद से पूछते हैं कि जो चीजें आप खरीद रहे हैं आप उसे अफोर्ड कर सकते हैं या नहीं तो इससे आप अनवांटेड स्पेंडिंग करने से बचेंगे,
इतना ही नहीं आप अपने पैसों को सेव और इन्वेस्ट भी कर पाएंगे जिससे आपका पैसा ग्रो करेगा और जिस चीज की आपको जरूरत हो सिर्फ उसी चीज में पैसे खर्च कीजिए अगर कोई चीज ऐसी है जो आपके काम की नहीं है या अभी आपको उस चीज की जरूरत नहीं है तो आप उस चीज में पैसे बर्बाद मत कीजिए।
कोई चीज अगर आपको बहुत पसंद आ गई है तो उसे बाद में खरीदने के लिए टाल दीजिए आपके पास जो भी चीजें हैं उसे नई चीजों से रिप्लेस करने की जगह उसे ठीक से यूज़ कीजिए बचपन में हमारे सारे खर्चे हमारे पेरेंट्स उठाते थे एक इशारा किया नहीं कि वह हमारे कहने पर जो भी हमें चाहिए होता वो सब कुछ दे देते इसी वजह से टाइम के साथ हमारी ऐसी आदत बन गई है जो भी चीज हमें अच्छी लगती है भले ही हमें उसकी जरूरत हो या ना हो हम उसे खरीद लेते हैं।
अपने पैसे manage करना सीख लो। कभी पैसों की कमी नहीं सताएगी। How To Manage Money
पर उसे ठीक से यूज नहीं करते हैं आप एक नजर अपने घर पर या अपने अलमारी में डालकर देख लीजिए आपको एक नहीं कई सारी ऐसी चीजें मिलेंगी जो आपके काम की ही नहीं है या जिसे आप यूज नहीं करते,
कुछ लोगों की आदत होती है हर ऑकेजन के लिए नई चीजें नए कपड़े खरीदने की अगर आपकी भी ऐसी कोई आदत है तो आपको अपने आदत को सुधारना चाहिए आपके पास जो चीज पहले से ही मौजूद है आपको उसकी वैल्यू करनी चाहिए।
अगर आप अपनी चीजों को प्रॉपर्ली यूज करते हैं तो आप अपना बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं क्योंकि अब आपके खर्चे आपके पेरेंट्स नहीं बल्कि आप खुद उठा रहे हैं इसीलिए बचपन की चीजों को बर्बाद करने की जो आदत अब भी आप में है आपको उस आदत को छोड़ना होगा।
अपनी चीजों का ध्यान रखने से आपके पैसे खर्च होने से बचेंगे और आप पैसों की सही से बचत कर पाएंगे यह रूल कपड़े से लेकर जूते फर्नीचर से लेकर घर की छोटी से छोटी चीज पर अप्लाई होती है सोच कर देखिए अगर आप अपने कार एसी टीवी फ्रिज जैसी चीजों को अच्छे से यूज करते हैं तो वह लंबा चलेगा,
जिससे आपकी रिपेरिंग कॉस्ट कम लगेंगी और आपको बार-बार घर के सामान को चेंज भी नहीं करना पड़ेगा वैसे तो यह रिपेयरिंग कॉस्ट शॉर्ट टर्म में ज्यादा नहीं लगता है लेकिन अगर आप इसे लॉन्ग टर्म में सोचे तो यही छोटा अमाउंट काफी बड़ा बन जाएगा मनी मैनेजमेंट का मतलब यह नहीं होता कि आपको सिर्फ पैसे बचाने है,
बल्कि मनी मैनेजमेंट में पैसे को खर्च होने से भी बचाना होता है देखिए आपको अपनी इच्छाओं को मारने की जरूरत नहीं है आप बस अपने नीड्स और विश के बीच के डिफरेंस को समझिए हो सके तो कॉपी पेन लेकर आप अपना एक बजट बना लीजिए और फिर उस बजट को फॉलो कीजिए,
हां स्टार्टिंग में आपको अपने बजट को फॉलो करने में प्रॉब्लम होगी लेकिन कुछ टाइम बजट फॉलो करने के बाद यह आपकी हैबिट बन जाएगी और आप इजली अपने पैसों को ट्रैक कर पाएंगे बजट बनाने के पीछे का लॉजिक काफी सिंपल है अगर आपकी इनकम कम है तो आप खर्चे भी कम करेंगे।
क्योंकि अगर अपने इनकम से ज्यादा पैसे खर्च करेंगे तो आपकी हालत खराब हो जाएगी लेकिन बजट बनाकर एक बार अगर आपने अपने पैसों को मैनेज कर लिया तो आप फाइनेंशली स्ट्रांग बन जाएंगे बजट को थ्री स्टेप्स में बनाया जाता है।
डेवलपिंग ट्रैकिंग और एनालाइजिंग सबसे पहले आपको अपना बजट बनाना होगा जिसमें आप दो कॉलम खींचिए पहले कॉलम में आप अपनी सैलरी बोनस एक्स्ट्रा या साइड इनकम लिख लीजिए और दूसरी तरफ आपके जितने भी खर्चे हैं जैसे रेंट इलेक्ट्रिसिटी बिल कैश बिल उन सभी को लिख लीजिए।
फिर अपना टोटल इन और टोटल आउट मतलब कितना आया और कितना गया उसे कैलकुलेट कीजिए अब देखो मैक्सिमम लोग यहीं पर गलती कर देते हैं वो बजट बनाने का पहला स्टेप तो पूरा कर लेते हैं लेकिन बाकी के दो स्टेप्स को स्किप कर देते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
अगर आप मनी मैनेजमेंट को लेकर सच में सीरियस हैं तो आपको किसी भी कीमत में इन तीनों में से किसी भी स्टेप को स्किप नहीं करना है बजट डेवलप करने के बाद महीने की पहली तारीख को अपने बजट को ट्रैक कीजिए देखिए कहीं आपके एक्सपेंसेस ज्यादा तो नहीं है।
उसके बाद अगले महीने की प्लानिंग कीजिए इस तरह से बजट पर काम करना आई नो आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन जब आप दो-तीन महीने यह काम कर लेंगे तो यह ओवन में खाना गर्म करने जितना आसान हो जाएगा कुछ महीने बजट बनाने और उसे ट्रैक करने के बाद अब बारी है बजट एनालाइज करने की,
देखिए आपका बजट कैसा चल रहा है आपने कितना बजट फॉलो किया है और कितना आपने फिजूल खर्ची की है आपके बजट में जहां भी आपको लूप होल्स दिखें आप उसे अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई कीजिए मनी मैनेजमेंट एक दिन का काम नहीं है जो आपने आज किया और बस आपका काम खत्म लोग पैसा कमाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं।
पर इसका फायदा क्या है क्योंकि जब तक हम पर्सनल फाइनेंस नहीं सीखेंगे मनी मैनेजमेंट ठीक से नहीं करेंगे तो इन चीजों का कोई फायदा ही नहीं है पर्सनल फाइनेंस सीखने के लिए आपको हर हफ्ते इस बारे में कुछ ना कुछ पढ़ना या देखना होगा।
अब आप अपने आप को फाइनेंशियली ईएक्सप्रेस कर सकते हैं इससे आपको फाइनेंस से जुड़ी बातों में मजा आने लगे तो आप डीप नॉलेज के लिए बुक्स रीड कर सकते हैं पर बेस्ट रहेगा आप अपने फ्रेंड्स फैमिली में उन लोगों को ऑब्जर्व कीजिए जिनकी पैसों पर पकड़ अच्छी है।
जिनकी फाइनेंशियल नॉलेज बहुत तगड़ी है आप जब इन लोगों को ऑब्जर्व करेंगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा दोस्तों खुद से एक सवाल पूछिए क्या सच में आपको रोलेक्स की वॉच पसंद है या आप Gucci का बैग लेकर घूमना चाहते हैं।
हो सकता है कुछ लोगों को यह चीजें पसंद हो पर हर कोई ब्रांड पहनकर घूमना नहीं चाहता उन्हें तो यह चीजें इसलिए चाहिए ताकि वह अपने आसपास के लोगों को यह फील करवा सके कि वह जो चाहते हैं वह सब कुछ अफोर्ड कर सकते हैं,
इसीलिए सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए अपने पैसे खर्च करना बंद कीजिए और पैसों को मैनेज करना स्टार्ट कीजिए इस आर्टिकल में बस इतना ही थैंक यू।।