5 Ways how to earn more money ज्यादा पैसे कमाने के 5 तरीके | Master Your Mindset
दोस्तो हम सभी यह चाहते हैं की हमारे पास खूब पैसा और फेम हो लेकिन क्यों सभी के सोचने भर से ही उनके पास धन दौलत नहीं अजाती क्यों ज्यादातर लोग अपनी लाइफ गरीबी या फिर एक आम आदमी बनकर विता देते हैं।
क्या पैसे की सिर्फ ख्वाहिश रखना काफी नहीं है अगर हम भी बेशुमार धन दौलत के मलिक बन्ना चाहते हैं लेकिन जानते नहीं हैं, की उसके लिए क्या किया जाए तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की आखिर कमी कहां है।
सबसे पहले तो यह जन की कोशिश कीजिए की पैसे का और आपका नजरिया कैसा है क्या आप उसे गलत समझते हैं या सही अगर आपको ऐसा महसूस होता है की पैसा ही हर बुरे काम की जड़ है तो ऐसे माइंडसेट के साथ धन दौलत का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दीजिए।
5 Ways how to earn more money ज्यादा पैसे कमाने के 5 तरीके | Master Your Mindset
सबसे पहले तो आपको अपना नजरिया बदलने की खास जरूरत है मार्केट में जाकर या किसी भी जगह से समान खरीदने वक्त एक 2 रुपए के लिए बहस मत कीजिए क्योंकि जो लोग एक–दो रुपयो के लिए लड़ते झगड़ते हैं उनके लिए खूब सारी धन दौलत सिर्फ एक सपना बनकर ही रह जाता है।
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो छोटे रकम के लिए 1 घंटा नेगोशिएट करते रहेंगे लेकिन बड़ी रकम देने में 1 सेकंड का भी वक्त नहीं लगाते और ऐसे लोगों का अमीर बनना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है यह लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए अपने मन को मार कर पैसा जमा करते हैं।
लेकिन आखिर में अपने सेविंग से ज्यादा खर्च कर देते हैं और अपने सर पर उधार चड्ढा लेते हैं ऐसे लोगों का दिमाग सही दिशा में नहीं चलता और फिर वह उधर तले अपना मेंटल पीस खो देते हैं।
इनका बनाया गया पैसे का ब्लूप्रिंट इन्हें आगे बढ़ने ही नहीं देता धन दौलत उसे इंसान के पास आती है जिसके पास पैसों को लेकर सही माइंडसेट और एक सही थॉट प्रोसेस होता है धन दौलत के मामले में अक्सर जितना ज्यादा रिस्क लिया गया होता है उतने ही ज्यादा रिटर्न आने के चांसेस होते हैं।
5 Ways how to earn more money ज्यादा पैसे कमाने के 5 तरीके | Master Your Mindset
लेकिन यह रिस्क ऐसे ही नहीं लिए जा सकते नहीं तो आपका खूब सारा पैसा डूब सकता है इसके लिए आपको कैलकुलेटेड रिस्क लेने चाहिए तभी आप हाय रिटर्न को एक्सपेक्ट कर सकते हैं एक बात और की पैसा कमाते वक्त आपको अपने अक्ल से कम लेना चाहिए और फ्रॉड से पैसा कमाने की कोशिश नहीं करनी है।
हां यह हो सकता है की आप फ्रॉड से बहुत सारा रुपया कामा ले लेकिन यह रुपए आप कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और बहुत जल्द ही यह आपकी मुट्ठी से इस तरफ फिसल जाएंगे की आपको पता भी नहीं चलेगा अब तक हमने मनी और वेल्थ के बारे में बहुत कुछ समझा,
अब यह जानते हैं की इस वेल्थ को हम अपनी लाइफ में किस तरह लेकर आ सकते हैं।
No.1 पॉजिटिव माइंडसेट देखिए अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ चाहिए चाहे वह मनी हो फिल्म हो कोई पार्टनर हो एक अच्छा घर हो अच्छे लोग हो या कुछ भी इन सब को पाने के लिए आपका नजरिया पॉजिटिव होना चाहिए।
5 Ways how to earn more money ज्यादा पैसे कमाने के 5 तरीके | Master Your Mindset
हर एक छोटी सी छोटी चीज या फिर बुरे हालातो में कुछ अच्छा ढूंढने की कोशिश कीजिए आपका पॉजिटिव नजरिया आपको बहुत आगे तक ले जाता है।
No.2 ग्रिटीट्यूड हो सकता है आज आपके पास कोई चीज ना हो कुछ ऐसा जिसकी तलाश में आप दर-दर भटक रहे हो लेकिन क्या आपने उन चीजों पर गौर किया है जो आपके पास है हो सकता है आज आपके पास इतना पैसा ना हो जितने की आप चाहत रखते हो लेकिन आपके पास एक अच्छा परिवार पक्के दोस्त और सुकून है।
तो क्या आप इनके लिए शुक्रगुजार हैं की इनकी वजह से आपकी लाइफ आज काफी बेहतर है और उस चीज का शुक्रिया अदा कीजिए जो आपकी लाइफ में आज है।
No.3 हार्ड वर्क मेहनत हर एक कम में लगती है अगर आज आप यह सोचकर आराम से सो जाते हैं की कल मेरे पास पैसा बिना मेहनत किए अपने अब चलकर आ जाएगा तो यह आपकी गलतफहमी है क्योंकि मेहनत हर एक फील्ड में चाहिए होती है इसीलिए अपने गोल्स को ध्यान में रखते हुए बिना रुक मेहनत करते जाइए।
और आपको जल्द ही रिजल्ट्स मिलने लग जाएंगे
No.4 पर्सनल डेवलपमेंट अगर हम चाहते हैं की हम वक्त के साथ कम से कम मिलकर चले तो हमें हर लम्हा खुद को इंप्रूव करते रहना पड़ेगा और ऐसा हम नहीं स्किल कर सकते हैं आज डिजिटल मीडिया का दौर है।
तो ऐसे में अब डिजिटल स्किल जैसे ग्राफिक डिजाइन वीडियो एडिटिंग या फिर डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते हैं और इनके लिए इंटरनेट पर फ्री रिसोर्सेस भी मौजूद है इससे आप वक्त के साथ मिलकर आगे बढ़ पाएंगे और अपने गोल्स तक जल्दी पहुंच पाएंगे।
दूसरे लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है अगर हम कोई स्किल किसी दूसरे इंसान से पहले सिख गए या वह हमारे उन रिसोर्सेस के बारे में पूछ रहा है जिससे हमने अपने स्किल को डेवलप किया तो हमें बिना घमंड के उसकी मदद करनी चाहिए इससे आप छोटे नहीं बन जाएंगे।
बल्कि दूसरों की मदद करके आप अपनी नजरों में उठ जाएंगे और अच्छा महसूस करेंगे याद रखें धन का मतलब सिर्फ पैसा नहीं है यह अच्छी सेहत अच्छी रिश्ते और पर्सनल ग्रोथ भी हो सकती है इस आर्टिकल में हमने जाना की धन दौलत पाने के लिए एक पॉजिटिव माइंडसेट का होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि यह हमें घने अंधेरे में भी रोशनी की किरण ढूंढने की हिम्मत देता है और इसी के साथ आपको अपने लाइफ में हर उस चीज के लिए शुक्र गुजार होना चाहिए जो आपके पास है आपकी मेहनत आपके हर एक सपना को पूरा करने की ताकत रखती है इसीलिए बिना रुक मेहनत करते जाइए।
यहां पर खुद की डेवलपमेंट पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है जो आप नई स्किल सिखकर कर सकते हैं आखिर में आपको सेल्फलेस होकर दूसरों की मदद भी जरूर करनी चाहिए।