पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

दोस्तों गोतम बुद्ध कहते हैं हमें सलाह देने वाले तो बहुत लोग मिल जाएंगे लेकिन मुश्किल समय में साथ खड़े रहने वाले लोग बहुत कम होते हैं साथ देने वाले लोग रूठ जाएं तो उन्हें तुरंत मना लेना चाहिए सफल होना चाहते हैं तो कभी भी मौके का इंतजार ना करें क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा समय और अवसर है युद्ध में हारा हुआ व्यक्ति फिर से जीत सकता है

पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024
पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

 

लेकिन मन से हारा हुआ व्यक्ति कभी जीत नहीं सकता है जिस दिन हम अपने मन पर काबू करना सीख जाते हैं उस दिन से जीवन में सुख शांति और सफलता का आगमन होने लगता है दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा पैसे बचाने के 10 रचनात्मक तरीके पैसा बचाना पैसा कमाने के ही बराबर है हम पूरी जिंदगी पैसा बचाने के नए उपाय जानने के लिए प्रयासरत रहते हैं

ताकि भविष्य के लिए हम आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें और अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतें पूरी कर सकें इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ क्रिएटिव तरीकों के बारे में बताऊंगा जिन्हें अपनाकर आप आसानी से पर्या पैसा बचा सकते हैं पहला तरीका फिजूल खर्ची से बचे गैर जरूरी वस्तुओं की खरीदारी से हमेशा बचना चाहिए यह आपके बजट को बिगाड़ सकता है

इसके बदले आप अपने खर्चों को समय-समय पर अध्ययन एनालाइज करें ताकि फिजूल खर्ची को बचत में बदला जा सके दूसरा तरीका दिखावे के चक्कर में या किसी होड़ में ना पड़े यह बात ना तो आपकी आर्थिक लिहाज से अच्छी है और ना ही आपकी मानसिक सेहत के लिए इसलिए आपको किसी की होड़ में नहीं पढना चाहिए उतना ही खर्चा करें जितना आप में सामर्थ्य हो और आपके लिए जरूरी अक्सर दिखावे के चक्कर में लोग सामर्थ्य से अधिक खर्च कर लेते हैं

पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

जिसमें सबसे बड़ा योगदान क्रेडिट कार्ड का और लोन का होता है यह एक तरफ आपकी मनी सेविंग को खत्म करता है वहीं दूसरी तरफ आपको कर्ज के बोझ में भी दबाता है इसलिए जितना जरूरी हो उतना ही खर्च करने बेकार के दिखावे में ना पड़े शॉपिंग उसी चीज की करें जिसकी आपको बहुत जरूरत है हमेशा शॉपिंग से पहले दो मिनट सोचिए कि क्या आपको वास्तव में उस चीज की बहुत ज्यादा जरूरत है

तीसरा तरीका बैंक में आरडी अपने रोज के खर्चों में से थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर बैंक में आरडी खुलवा सकते हैं जिसमें आपको आपके जमा पैसों के साथ एक निश्चित रिटर्न भी मिलता है आरडी उस सूरत में निवेश और सेविंग का बेहतर ऑप्शन होता है जब आपके हाथ से खर्चे ज्यादा हो आरडी में आपको हर महीने एक निश्चित रकम डालनी ही होती है जिसके दबाव में आप पैसा अवश्य बचा लेते हैं इससे पैसा ना भी आसान है

चौथा तरीका निवेश इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक पैसों की बचत के लिए निवेश बहुत जरूरी है एक सोचा समझा निवेश आपको आर्थिक मजबूती तथा बेहतर लाइफ स्टाइल दे सकता है इसके लिए आप थोड़ा-थोड़ा अमाउंट म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी निवेश कर सकते हैं जिसमें आप अपने पैसों पर अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में अधिक नहीं जानते हैं

तो आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह ले सकते हैं ध्यान रखिए कि हर महीने आपको अपनी कमाई का कम से कम 20%  धन निवेश अवश्य करना चाहिए पांचवा तरीका खर्चों का बजट बनाएं यह पैसों की बचत का एक प्रमुख तरीका है जो कि मनी सेविंग के लिए बहुत जरूरी भी है इसे हम फाइनेंशियल प्लानिंग का शुरुआती स्टेप भी कह सकते हैं जिसमें सबसे पहले आप जरूरी खर्चों के लिए एक बजट तैयार करें अगर आप अपने खर्चों को कहीं लिखकर रखेंगे

पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

तो यह आपको यह समझने में आसानी करेगा कि पैसा आखिर जा कहां रहा है और कहां से बचत की जा सकती है सबसे पहले अपने जरूरी खर्चों की एक लिस्ट बनाए इन खर्चों पर आपको अपनी कमाई का केवल 50% ही खर्च करना चाहिए अब बचे हुए 30% पैसों को अचानक आने वाले खर्चों या इमरजेंसी खर्च के लिए अलग कर सकते हैं

जो कि जरूरत ना पड़ने पर अपने आप सेविंग में कन्वर्ट हो जाएगा 20% पैसे को हमेशा सेव करके रखें इस पैसे को आपको हाथ ही नहीं लगाना है छठा तरीका पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि बस मेट्रो आदि का इस्तेमाल करें जिसके इस्तेमाल से आपका जो भी खर्च होगा वह आपके अपने वाहन के मुकाबले बहुत कम होगा

ऐसा करने से आप कुछ समय में ही अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं घर का खाना खाने की आदत डालें अगर आपको घूमना फिरना पसंद है और आप अधिकतर बाहर का बना खाना खाते हैं तो इसमें कमी लाए और बाहर के बने खाने की बजाय घर का बना हुआ खाना खाएं इसमें आपके दो फायदे होंगे पहला बाहर के बने खाने में साफ सफाई की कोई गारंटी ना होने के कारण आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है

वहीं दूसरी ओर यह पेसे की बचत भी होती है आप सोच कर देखिए कि बाहर मिलने वाला पिज्जा अगर आप घर पर ही बनाए तो आपको निश्चित ही तीन चौथाई पैसों की बचत होगी नॉनवेज में यह अंतर और अधिक हो जाता है सातवा तरीका पैदल चलना छोटी-छोटी दूरी के लिए पैदल चलने की आदत डाले जहां एक तरफ यह आदत आपकी सेहत को बेहतर करेगी वहीं दूसरी तरफ आपके पैसों की बचत होगी

पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

आठवा तरीका अपने मासिक बिलों को काम करने का प्रयास करें आप छोटी-छोटी बात का ध्यान रखकर अपने मासिक बिलों के भुगतान में काफी कमी ला सकते हैं इसके लिए बस आपको बिजली की बचत पानी की बचत आदि का ध्यान रखना है जो कि थोड़ी ही सही लेकिन आपके मासिक बिलों के भुगतान में काफी हद तक कमी ला सकता है जिन बचे हुए पैसों से आप अपनी सेविंग बढ़ा सकते हैं नौवा तरीका हेल्थ इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस स्वास्थ्य बीमा भी आपके पैसे बचाने में सहायक साबित हो सकता है

जिसे लेकर आप अचानक आने वाले मेडिकल खर्चे से बच सकते हैं आज के समय में अस्पतालों के खर्चे कितने अधिक हैं यह हम सब जानते हैं इसीलिए आपको बेशक लगे कि मुझे बीमा की क्या जरूरत है तो भी आप हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस अवश्य लीजिए पैसे बचाने के कुछ टिप्स अपने खर्च पर नजर रखें

अपने खर्चों को ध्यान से देखें और अनावश्यक खर्च को कम करें अपनी उपयोगिता को बढ़ाएं अपनी वस्त्र फर्नीचर या अन्य आवश्यकताओं को बिल्कुल जरूरी ना होने पर ना खरीदें बचत खाता खोले अपने बचत के लिए एक अलग खाता खोले और नियमित रूप से पैसे जमा करें अपने खर्चों को कम करें योजना बनाएं कि कैसे आप अपने खर्चों को कम कर सकते हैं

जैसे कि घर का खाना बनाना सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना आदि बजट बनाएं और अनुसार खर्च करें अपने आय और खर्च को समझने के लिए एक बजट बनाएं और इसे अनुसार ही खर्च करें दोस्तों उम्मीद करता हूं मेरे बताए गए यह 10 तरीके आपको पसंद आए होंगे तो इसे अपने दोस्त और परिवार के साथ शेयरशेयर जरूर करें धनिवाद ||

पैसे बचाने के 10 तरीके | 2024

https://youtu.be/QIs_JZX-V-c?si=274WpdPVNMWgsE1U

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information