पैसे कमाने के सात तरीके |2024

पैसे कमाने के सात तरीके |2024

साथियों बुद्ध कहते हैं इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती समय है इसलिए इसे बर्बाद ना करें नहीं तो अंत में आपको पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा धन कमाने के उपाय आइए जानते हैं दोस्तों पैसा कमाने के लिए ज्यादातर मामलों में यह देखा जाता है कि लोगों को पैसा कमाने का तरीका ही पता नहीं होता है

पैसे कमाने के सात तरीके |2024
पैसे कमाने के सात तरीके |2024

 

जिनसे वह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं धनवान नहीं बन पाते हैं धनवान बनने के लिए पैसे कमाने के भी कुछ नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी होता है जीवन में ज्यादा धनवान बनने के लिए धन को जमा करना और उसे काम पर लगाना आना भी जरूरी होता है तभी आप एक धनवान व्यक्ति बन सकते हैं आइए जानते हैं

पैसा कमाने के सात तरीके जो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने में आपकी मदद कर सकते हैं पैसे कमाने का तरीका जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि पैसे को किस प्रकार से कमाया जा सके धनवान बनने के लिए पैसों का होना बहुत जरूरी होता है और पैसा कमाने के लिए पैसा कमाने का तरीका जानना भी बहुत जरूरी होता है

तो आइए जानते हैं पैसा कमाने के वह सात तरीके जिससे हम यह जानेंगे कि जल्दी पैसा कैसे कमाएं दोस्तों पैसा कमाने का पहला जो नियम है वह यह है कि ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दें अक्सर लोग पैसे बचाने के पीछे जीवन भर भागते रहते हैं लेकिन यह किसी भी तरीके से सही नहीं है पैसा बचाना चाहिए मैं यह नहीं कहता कि आप पैसा ना बचाओ

पैसे कमाने के सात तरीके |2024

लेकिन पैसे बचाने की बजाय पैसा कमाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और फिर आप अपने पैसों को ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करें जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिलता रहे बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पैसों को बैंक में रखते हैं ऐसे ही बैंक में पैसे को रखने से कोई फायदा नहीं होता इसलिए पैसे को सेविंग करने से ज्यादा कहीं पर इन्वेस्ट करने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए

ताकि आप आने वाले समय में खुद को आर्थिक रूप से मुक्त महसूस कर सकें दोस्तों पैसा कमाने का दूसरा नियम यह कहता है कि पैसों से दो कदम आगे चले मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप पैसे को छोड़कर आगे चले जाओ बल्कि मेरे कहने का मतलब यह है कि ऐसे काम करो जिसमें आपको पैसे के लिए काम ना करना पड़े बल्कि पैसा आपके लिए काम करें

यानी अपने पैसे को ऐसी जगह पर लगाओ जहां पर तुम्हें जाने या फिर वहां पर काम करने की जरूरत ना पड़े अगर मैं आपको एक एग्जांपल देकर बताऊं तो जैसे आप कोई घर खरीदकर उसे भाड़े पर दे देते हैं अब आपको वहां जाने की या फिर वहां पर काम करने की कोई जरूरत नहीं है हर महीना पैसा खुद बखुदा आता रहेगा

इससे आपका समय भी बचेगा और फिर आप उसी समय से किसी और भी काम को अंजाम दे सकोगे अक्सर अमीर लोग कभी भी पैसे के पीछे नहीं भागते बल्कि वह लोग समय को ज्यादा सीखने और समझने में लगाते हैं फिर अपनी मंजिल की रफ्तार को और भी तेजी गति से बढ़ा लेते हैं

इन सभी का कामों में मेहनत की भरपूर आवश्यकता होगी वैसे भी आप अगर अपने सपने को बहुत कम उम्र में पूरा करना चाहते हैं तो अभी से मेहनत करना शुरू कर दो दोस्तों पैसा कमाने का तीसरा नियम यह कहता है कि सीखे और कमाए पैसा कमाने के लिए पैसे कमाने के पीछे होने वाले सारे गुण को सीखना होगा

ताकि आप उसे पूरा कर पाएं सीखने या सिखाने में किसी भी तरह से पीछे ना रहे और पैसे कमाने के लिए जितना हो सके उतना ज्यादा ज्ञान को अर्जित करें और उसके मध्यम से पैसे कमाएं ताकि आप जो भी स्टार्ट कर रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार से कोई कमी ना हो पैसा कमाने के तरीके को जानने के लिए नए-नए लोगों से मिले और मौका मिले

पैसे कमाने के सात तरीके |2024

तो किसी के बिजनेस के बारे में जितना जान सके उतना जानने की प्रयास करें दोस्तों पैसा कमाने का चौथा नियम यह है कि शुरुआत आज और अभी से ही कर दो अगर जीवन में अमीर बनना है तो पैसे कमाने का तरीका यह भी है किसी भी स्टार्ट टप को शुरू करने में आगे की दिनों पर ना डालकर उसकी शुरुआत जितनी जल्दी हो सके उतनी ही जल्दी कर दें

क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ आप ही नहीं रहते हो ऐसे ख्याल सबको आते हैं कल के चक्कर में कहीं आप पीछे ना रह जाओ तो इसीलिए आज और अभी से ही लग जाए अपने काम पर ऐसा करने से आप आने वाले दिनों में जरूर आर्थिक रूप से मजबूत बन जाएंगे अमीर बनने का पांचवा नियम यह है

कि पैसों का हिसाब किताब रखें अगर जीवन में एस फल होना है तो आप अभी अपने जीवन में जो कुछ भी है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक आदत जरूर बनाए रखें वह आदत यह है कि पैसों का हिसाब किताब रखना यह आदत आपके आने वाले दिनों में आपके बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती है

अपने पैसों का नियमित हिसाब जरूर रखें ताकि आपको पता चल सके कि पैसों को कहां कितना इन्वेस्ट या खर्च करना है साथ ही पैसों को खर्च करते वक्त भी उसका हिसाब बनाना बहुत जरूरी होता है कई सार लोग यहीं पर गलती करते हैं व लोग सारे हिसाब किताब तो रखते हैं लेकिन खर्चे का हिसाब किताब नहीं रखा करते

जिससे उन्हें आने वाले समय में काफी नुकसान देखने को मिलता है अमीर बनने का छठा नियम यह है कि फिजोल के खर्च से बचो कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने पैसों का 80 प्रतिशत खर्च अपनी शौक और घूमने फिरने में खर्च कर देते हैं जो कि बहुत ही गलत है यह आदत आपको कभी भी अमीर बनने नहीं देगी

पैसे कमाने के सात तरीके |2024

फिजोल खर्च करने के बज अपने पैसों को ऐसी जगह खर्च करो जहां आपको जरूरत हो किसी महंगे होटल में जाकर खाना खाने की बजाय पहले यह देख लो कि अपने करियर के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता तो नहीं है अगर है तो पहले अपनी जरूरत की चीजों को ही खरीदो स्टार्ट अप में उपयोग होने वाले सहायक चीजों को खरीदने में ज्यादा ध्यान दो पैसा कमाने का आखिरी और सातवा तरीका यह है

कि धैर्य और संयम बनाए रखें आपने पैसा कमाने का तरीका तो जान चुके हैं लेकिन इससे कब और कैसे कमाना है यह भी जानना बेहद जरूरी है किसी भी चीज को स्टार्ट करते ही आपको पैसा नहीं मिलने वाला हो सकता है उसमें आप फेल भी हो जाए या तो यहां नौकरी करना ही बेहतर होगा और अमीर बनने के सपने को भूलना होगा

क्योंकि जिंदगी भर नौकरी करने से कोई अमीर नहीं बन सकता इसीलिए आपको खुद ही कुछ ना कुछ ऐसा काम करना होगा जहां पैसा आपके लिए काम करता हो लेकिन इसके लिए आपको पहले पैसा कमाना होगा और फिर उस पैसे को ऐसी जगह लगाना होगा

जहां दिन प्रतिदिन आपकी इनकम दुगुनी रफ्तार से बढ़ती जाए तो दोस्तों आज आपने जाना पैसा कमाने के सात नियमों के बारे में यानी कि पैसा कमाने के तरीके जिसमें पैसा कमाने के कुछ नियम आपको बताए गए हैं कि पैसे को कैसे कमाया जाता है और अमीरअमीर कैसे बनते हैं 

पैसे कमाने के सात तरीके |2024

https://youtu.be/Smp0zBzpIhA?si=UB3cVeP5riiu8ppR

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information