जो भी होता है अच्छे के लिए ही तो होता है | 2024
जो भी होता है अच्छे के लिए ही तो होता है | 2024 दोस्तों किसी ने सही कहा है कि अच्छे समय से ज्यादा अच्छे इंसान से रिश्ता बनाइए क्योंकि अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है लेकिन याद रखना अच्छा समय आपके जीवन में अच्छे इंसान को वापस नहीं ला सकता नमस्कार दोस्तों, दोस्तो आजकी काहानी बहोत हि ज्ञान वर्धक् होने वाली है, आपसे निवेदन है
की आरटीकल को अंत तक जरूर पढ़े एक बार की बात है एक गांव में एक आदमी रहता था वह आदमी अकेला ही अपनी छोटी सी झोपड़ी में रहता था वह आदमी बहुत ही ज्यादा आलसी था वह कोई काम नहीं करता था वह एकदम निठल्ला और नकारा था बस वह हमेशा ऐसे मौके की खोज में रहता कि कही से खाना मिल जाए तो एक दिन जब वह आदमी खाने की तलाश में भटक रहा था तभी उसे एक आम का बगीचा दिखता है
वह कई दिनों से भूखा था इसीलिए वह खाने की तलाश में बगीचे के अंदर चला जाता है वह जाकर वह देखता है कि बगीचे में अलग-अलग और बहुत सारे पेड़ तो वह एक पेड़ पर चढ़ जाता है वह जैसे ही फल तोड़ने वाला होता है लेकिन तभी अचानक वहां पर उस बगीचे का मालिक आ जाता है और उस आदमी को पेड़ पर चढ़ता हुआ देख लेते हैं और वह गुस्सा हो जाते हैं और उस आदमी को चिल्लाते हुए नीचे आने के लिए कहता है
लेकिन यह आदमी बगीचे के मलिक को देखकर डर जाता है और नीचे आने से मना कर देता है तभी उस बगीचे का मालिक अंदर जाकर एक बड़ा सा डंडा लेकर आता है यह देखकर वह आदमी तुरंत पेड़ से नीचे उतरता है और मालिक उसके पास तक पहुंचने से पहले ही वह जल्दी पेड़ से नीचे उतर जाता है और जंगल की तरफ भागने लगता है और जंगल में जाकर छुप जाता है कुछ देर के बाद वह आलसी आदमी वहां से निकलता है
और जंगल के रास्ते से जब वह गांव की तरफ जा रहा था तभी उसे एक लोमड़ी दिखती है जिसको सिर्फ दो ही पैर थे और उसके दो पैर टूटे हुए थे वह जंगल में लंगड़ाती हुई चल रही थी यह देखने के बाद वह सोचता है कि यह लोमड़ी अब तक इस घने जंगल में जिंदा कैसे है यह लोमड़ी भाग नहीं सकती चल नहीं सकती तो कैसे ही अपने लिए खाने का इंतजाम करती होगी और कैसे यह लोमड़ी अपने आप को इस घने जंगल में दूसरे जानवरों से बचती होगी यह बात वह आदमी सोच ही रहा था
कि तभी अचानक झाड़ियों के पीछे से किसी के आने की आवाज आती हुई सुनाई दी तभी वहां पर एक शेर आ जाता है जिसके मुंह में मांस का एक टुकड़ा था और वह शेर उस अपाहिज लोमड़ी की तरफ बढ़ रहा था शेर को देखकर दूसरे सारे जानवर वहां से भाग जाते हैं और अब वहां पर सिर्फ लोमड़ी रह जाती है और वहां से आदमी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर चढ़ जाता है और फिर जो होता है उसे देखकर वह आदमी हैरान हो जाता है
जो भी होता है अच्छे के लिए ही तो होता है | 2024
उसे लोमड़ी के सामने छोड़ देता है और शेर वहां से चला जाता है यह नजारा देखने के बाद वह आदमी हैरान हो जाता है और ऊपर वाले की योजना देखकर वह मन ही मन खुश भी हो जाता है और तभी वह सोचता है कि ईश्वर के पास सबके लिए कोई ना कोई योजना होती ही है और अगर ईश्वर के पास इस लोमड़ी के लिए योजना है तो जरूर मेरे लिए भी उसके पास कोई ना कोई योजना जरूर होगी और वह आदमी वहां से थोड़े दूर आगे चला जाता है
तभी वह आलसी आदमी रोड के साइड में एक बड़ा सा पेड़ देखकर उसके नीचे बैठ जाता है यह सोचकर कि मेरे लिए भी कोई ना कोई खाना लेकर जरूर आएगा वह आदमी दो दिन तक से जगह पर बैठकर इंतजार करता है लेकिन कोई भी उसके लिए खाना लेकर नहीं आता आखिरकार जब उसे भूख बर्दाश्त नहीं होती है तो वह खुद ही खाने की तलाश में निकाल पड़ता है वह रास्ते से जा ही रहा था कि तभी उसे रास्ते में एक बुजुर्ग आदमी मिलता है वह आलसी आदमी उनसे कहता है
कि मुझे भूख लगी है आपके पास कुछ खाने के लिए होगा तो मुझे दे दो तभी वह बुजुर्ग आदमी उससे कुछ खाना और पानी दे देता है खाना खाने के बाद वह आदमी उन बुजुर्ग आदमी से कहता है कि मैंने दो दिन पहले जो देखा आप उस पर विश्वास नहीं करेंगे ईश्वर के पास मेरे लिए भी कोई ना कोई योजना जरूर होगी लेकिन ईश्वर उस लोमड़ी पर अपनी दया दिखाई और मुझ पर नहीं मेरे लिए कोई भी खाना लेकर नहीं आया
तभी उन बुजुर्ग आदमी ने मुस्कुराते हुए कहा यह सच है कि ईश्वर के पास सभी के लिए कोई ना कोई योजना तो जरूर होती है और तुम्हारे लिए भी है लेकिन तुमने उसे गलत तरीके से समझ लिया वह तुम्हें लोमड़ी नहीं बल्कि वह तुम्हें उस शेर की तरह बनाना चाहता था दोस्तों इस कहानी से हमें यह सिख मिलती है कि अगर हमारे जीवन को ध्यान से देखें तो हमें यह पता चलेगा कि जिंदगी सबक से भरी पड़ी है और हर एक पल का एक दीप मतलब होता है
और सोचा कि वह लोमड़ी सिर्फ बैठी हुई है और वह सिर्फ इंतजार कर रही है कि कब उसके साथ अच्छी चीज होगी लेकिन वह आदमी यह भूल गया था कि वह लोमड़ी मजबूर थी लेकिन हम उस लोमड़ी की तरह मजबूर और लाचारी नहीं ऊपर वाले ने क्षमता दी है अपना काम करने की बिल्कुल उस शेर की तरह हमारे पास भी खुद की ताकत और क्षमता है हमारी हालत को बदलने की लेकिन उसके लिए आपको प्रयास करने पड़ेंगे तभी आप उस शेर की तरह बन पाएंगे एक बार की बात है
एक राज्य में एक राजा था उसका एक वफादार मंत्री था राजा का मंत्री बहुत बुद्धिमान था वह अक्सर कहता करता था कि जो भी होता अच्छे के लिए होता है एक बार राजा अपने सिंहासन पर बैठा था मंत्री भी उसके बगल में ही बैठा था अचानक मंत्री की तलवार राजा के पैर पर गिर गई और उसके पैर की एक उंगली कट गई तभी मंत्री ने कहा महाराज जो भी होता है अच्छे के लिए होता है
जो भी होता है अच्छे के लिए ही तो होता है | 2024
राजा यह सुनकर बहुत गुस्सा हुआ उसने मंत्री से पूछा कि मेरी उंगली कट गई और तुम कह रहे हो कि यह अच्छे के लिए हुआ है इसमें अच्छा क्या है राजा गुस्सा हो गया और मंत्री को को जेल में कैद करने का आदेश दे दिया मंत्री को इस बात का कोई दुख नहीं हुआ और वह जेल जाते समय उसने राजा से फिर से कहा जो भी होता है अच्छे के लिए होता है राजा यह सुनकर हैरान हो गया उसने सोचा कि यह कितना अजीब व्यक्ति है
वह जेल जा रहा है और कह रहा है कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है इस घटना को अब तीन महीने बीत गए थे एक दिन राजा अपने सैनिकों के साथ घोड़ों पर सवार होकर शिकार के लिए गए वे सभी एक घने जंगल के अंदर चले गए राजा एक हिरण का पीछा करते हुए घने जंगल में और आगे निकल गया और अपने सैनिकों से से अलग हो गया हालांकि वह हिरण को पकड़ नहीं सका लेकिन वह अपना रास्ता खो चुका था
और घने जंगल में खो गया जब राजा को यह एहसास हुआ कि वह बहुत दूर आ चुका है और वह जंगल से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगा अचानक राजा को उस जंगल में रहने वाले आदिवासियों के एक समूह ने घेर लिया उन आदिवासियों का कबीला ना तो राजा के राज्य में था और ना ही वे राजा को पहचानते थे इसलिए उन्होंने राजा को पकड़ लिया और अपने कबीले में ले गए वे आदिवासी एक ऐसे इंसान की तलाश में थे
जिसे वह मारकर अपने देवता को खुश करने के लिए बलि दे सके राजा उनसे उसे छोड़ देने की विनंती कर रहा था लेकिन उन आदिवासियों को राजा की भाषा समझ में नहीं आई उन्होंने खुशी में ढोल बजाना शुरू कर कर दिया उन्होंने राजा को अपने कबीले में ले आए उसे नए कपड़े पहनाए उसके गले में फूलों की माला डाली गई और उसे बलि के लिए तैयार किया ठीक उसी समय जब वह राजा को मारने वाले थे कबीले के मुखिया ने देखा कि राजा के पैर की एक उंगली कटी हुई है
यह देखकर उसने सभी ढोल बजाने वालों को आदेश दिया और राजा की बलि देने से रोक दिया और कहा इस मनुष्य की बलि नहीं दी जा सकती क्योंकि यह अधूरा और यदि अधूरे मनुष्य की बलि दी जाती है तो देवता खुश होने की जगह गुस्सा हो जाएंगे इसीलिए उन्होंने राजा को छोड़ने का निर्णय ले लिया राजा खुशी खुशी जंगल से अपने महल में लौट आया वापस आकर उसने सोचा कि यदि मेरे पैर की एक अंगुली कटी नहीं होती तो वे आदिवासी आज मुझे मार देते इसका मतलब मंत्री सही था
जो भी होता है अच्छे के लिए ही तो होता है | 2024
जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ राजा ने सिपाहियों को तुरंत आदेश दिया कि मंत्री को से बाहर निकालो उसने मंत्री को उसका मंत्री पद वापस दे दिया और मंत्री से पूछा मुझे बताओ कि उस दिन मेरी उंगली कटी थी और यह मेरे भले के लिए हुआ मैं यह समझ गया हूं लेकिन आप तीन महीने जेल में रहे और आपको इतना कष्ट सहना पड़ा आपके साथ तो बहुत बुरा हुआ मंत्री मुस्कुराया और कहा महाराज मैं आपका प्रधानमंत्री था
और मैं हमेशा आपके साथ रहता था यदि मैं जेल में नहीं होता तो उस दिन भी आपके साथ होता महाराज आपकी कटी उंगली देखकर उन्होंने आपको छोड़ दिया लेकिन मेरा शरीर पूर्ण था और यदि मैं आपके साथ होता तो वह मेरी बलि जरूर दे देते इसलिए अच्छा हुआ कि मैं उस दिन आपके साथ नहीं था और मैं जेल में था इससे आपकी जान बच गई और मेरी भी जान बच गई इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि जो भी होता है अच्छा होता है
दोस्तों अगर हम अपने जीवन में देखें तो पाएंगे कि हमारे जीवन में भी कहीं बार ऐसा समय आता है जब हमें लगता है कि हमारे साथ बहुत बुरा हो रहा है या ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन कुछ समय के बाद अगर हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमें लगता है कि उस समय जो भी हुआ वह अच्छे के लिए हुआ दरअसल हम प्रत्येक घटना को अपनी बुद्धि से आंकने का प्रयास करते हैं लेकिन वास्तव में हमारी बुद्धि भी सीमित होती है
हम अपनी सीमित बुद्धि से किसी घटना के उचित या अनुचित होने का आकलन नहीं कर सकते पूरा संसार कर्म पर आधारित है जो अच्छे कर्म करता है उसे सुख मिलता है और जो बुरे कर्म करता है उसे दुख मिलता है इसलिए अगर आप किसी दुखद दौर से गुजर रहे हैं तो हमेशा याद रखें कि आपके बुरे कर्म कट रहे हैं और प्रकृति आपको आपके बुरे कर्मों का फल देकर हर समय उन्नति की ओर ले जा रही है
यह सृष्टि हमारे दुश्मनों द्वारा नहीं बनाई गई है इसलिए इस दुनिया में कुछ भी गलत नहीं हो सकता इसलिए अपने दिमाग से यह ख्याल निकाल दीजिए कि कि आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है और हमेशा याद रखिए कि कभी-कभी जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है इसी के साथ में उम्मीद है कि आपको आज का आर्टिकल पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल को उस इंसान को शेयर करें जिससे यह कहानी पढ़ने की जरूरतजरूरत है
जो भी होता है अच्छे के लिए ही तो होता है | 2024
https://youtu.be/0kUawa-KoKU?si=bAcDmeU1ZY30zfj5