नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024

नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024

नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024 हैं दोस्तों अगर आप एक ऐसे इंसान हो जो लाइफ में बहुत कुछ करना चाहता है पैसा कमाना चाहता है अपनी फैमिली को एक अच्छी जिंदगी देना चाहता है लेकिन आपका टाइम खराब है

नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024
नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024

 

आपको कहीं भी जॉब नहीं मिल रही खुद का काम शुरू करने के लिए भी आपके पास पैसा नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना यह आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा मोटिवेट करेगी आपकी सोचने की लिमिट को बढ़ा देगी आपके दिमाग कब बंद ढ़क्कन खोल देगी आपकी 90% परेशानियां इस आर्टिकल के एंड के साथ खत्म हो जाएगी इस बात की मैं गारंटी देता हूं जो आपको लाइफ में आगे बढ़ने में हेल्प करेंगी जब हमारी लाइफ में बुरा टाइम चल रहा होता है तब हमें जो भी इंसान मिलता है अपना ज्ञान देकर चला जाता है

बड़े-बड़े लोगों के एक्सांपल देता है जो आज महीने के करोड़ो अरबो रूपए कमाते हैं और जाहिर सी बात है जहां मैं rs.10000 वाली जॉब आसानी से नहीं मिल पाती हमारी मंथली इनकम 15000रुपए से ज्यादा नहीं हो पाती ऐसे सिचुएशन में हम उन करोड़ों रुपए महीना कमाने वाले लोगों से खुद को रिलेट नहीं कर पाएंगे मैंने आज तक बहुत सारे फेमस लोगों की लाइफ स्टोरी पढ़ी है उनके स्ट्रगल के बारे में पढ़ा है उनसे बहुत कुछ सीखा है लेकिन यार मुझे रियल लाइफ में एक ऐसे इंसान मिले थे हैं जिनसे में रिलेट कर पाया

जिससे आप भी रिलेट कर पाओगे जिनकी बातों मेरे सोचने का तरीका बदल दिया था जहां मैं 20 हजार रुपए महीना कमाने के लिए इधर-उधर भागता था वह आज मैं फ्यूचर में लाखों रुपए कमाने के बारे में सोचता हूं और काम करता हूं और जब मुझे फील होता है यार लाइफ में बहुत सारी प्रॉब्लम्स है मैं काम तो बहुत करता हूं लेकिन रिजल्ट नहीं मिलता तब मुझे में उस इंसान की कही बातें फिर से जान डाल देती है और मैं फिर से अपने लक्ष्य की ओर चलने लगता हूं तो यार सबसे पहले मैं आपको इंसान की स्टोरी सुनाता हूं

नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024

और मैं आपको फिर से बोलना चाहूंगा कि यह कोई फेमस आदमी नहीं है यह भी हमारी तरह का आर्म इन शीघ्र लेकिन इनकी बातों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है इसलिए यह मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं यह इंसान मुझे करीब दो साल पहले गुड़गांव में मिले थे मैं जॉब की तलाश में वह गया था एक कंपनी में मेरा इंटरव्यू था मैं इंटरव्यू देकर वापस बस स्टैंड के लिए पैदल जा रहा था बारिश का मौसम था फिर अचानक से तेज बारिश होने लगी रोड के किनारे गोदाम बना हुआ था जिसके सामने चंद्र लगे हुए थे

मैं वहां खड़ा हो गया 5 मिनट बाद अंदर से एक आदमी ने मुझे आवाज लगाई कि बेटा अंदर आ जाओ यहां बैठ जाओ मैं अंदर चला गया उनकी यह लगभग 50 साल से ज्यादा थी उन्होंने मुझे चाय पिलाइए और बातों-बातों में करियर की बात होने लगी मैंने उनको बताया कि मैं यहां जॉब के लिए आया हूं मेरा यहां एक कंपनी में इंटरव्यू था और अभी मैं बस स्टैंड जा रहा हूं वहां से बस पकड़कर मैं राजस्थान जाऊंगा तभी उन्होंने मुझे बताया कि मैं भी राजस्थान से हूं और फिर उन्होंने अपने बारे में बताना शुरू की है

कि बेटा आज मेरे पास सब कुछ है मैं यहां का एक जाना-माना बिजनेसमैन हूं लेकिन आज से 20 साल पहले सामने नाली की ओर हाथ से इशारा करते हुए बोले कि मैं वहां सोता था मैं चौंक गया ऐसा क्यों फिर उन्होंने बताया कि मेरी उम्र आज 50 साल है और जब मैं तुम्हारी याद में था तब बहुत कोशिश करें गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर ली लेकिन किसी वजह से फेल होता गया फिर ऐड में मैं वहीं पर एक छोटी सी दुकान में काम करने लगा नशा करने की बुरी लत लग चुकी थी मीणा लगभग 10 साल मैंने ऐसे ही निकाल दिए

फिर मैं इतना परेशान हो गया था कि आखिर में मैंने घर से भागकर सुसाइड करने का फैसला लिया मैं घर से एक दिन निकल गया सुसाइड करने की मेरी हिम्मत नहीं हुई क्योंकि अंदर से कहीं ना कहीं लगता था कि यार शायद मैं कुछ कर सकता हूं दिल्ली में 1 से 2 साल में रोड पर सोते हुए निकाल दिए फिर मैं गुडगांव में आया और फिर एक दिन मैंने अपने आप से पूछा कि हर क्या जिंदगी है

मेरी है अब मैं मेहनत करूंगा चाहे कितना भी हो लेकिन मेहनत करके काम करके ही पैसा कमाऊंगा बहुत जगह काम की तलाश में घूमने के बाद है फिर फाइनली मुझे कि सोसायटी में गाड़ियां साफ करने का काम मिला

नोकरी पैसा कुछ भी नही है क्या करे, ये आर्टिकल आपकी जिंदगी बदल देगी । 2024

मैं रोज सुबह पांच बजे उठकर 50 से 60 गाड़ियां जॉब करता था फिर धीरे-धीरे दिमाग काम करने लगा और बस दिमाग में एक बात घूमने लगी थी क्लियर चाहे कुछ भी हो जाए बस आगे बढ़ना है हमेशा मेहनत करते रहना है रोकना नहीं है फिर एक दिन मेरे दिमाग में आया कि यार मैं सुबह पांच बजे गाड़ियां आशा करता हूं 200 से 300 रूपए का पाता हूं बाकी पूरा दिन खाली बैठा रहता हूं क्यों ना दिन में भी कुछ काम किया जाए और कहते हैं ना जब मेहनत करते हो तो किस्मत भी आपका साथ देती है

सुबह कमाए हुए उन पैसों से मैं एक कविता और फिर उन्हें उबालकर बेचता धीरे-धीरे यह काम भी काफी शानदार चलने लगा मैं दिल्ली ₹2000 से ज्यादा कमाने लगा था फिर मैंने इसी काम को और आगे बढ़ा है और मैं एक का होलसेलर बन गया मैं बाहर से सस्ते एक खरीद कर लाता और यहां की छोटी दुकानों पर सप्लाई करता धीरे-धीरे काम काफी शानदार चलने लगा फिर मैंने खुद के गांव में भी अपना पोल्ट्री फार्म का काम शुरू किया और आज लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मेरे लिए काम करते हैं

महीने के लाखों रुपए कमाते हैं मुझे आज भी खुद पर विश्वास नहीं होता कि आप से 20 साल पहले मेरे क्या जिंदगी थी मैं रोड पर सोता था लोगों से पैसे मांगकर जीता था और आज मैं डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार देता हूं डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों का परिवार चलाता हूं उस इंसान की कई इन बातों ने उस दिन मेरे दिमाग का ढक्कन खोल दिया उनकी इस कहानी ने उस दिन मेरी सोच को बदलकर रख दिया कि यार जब एक बंदा जो घर से भाग गया था जो अपने आप को खत्म करने की सोचता था

जिसने अपने कई साल रोड पर सोते हुए निकाल दिए वह आज 50 साल की एज में इतना बड़ा बिजनेस चला सकता है तो मेरी तो अभी यह क्या है और आप सभी से भी मैं यही कहूंगा कि लाइफ में चाहे कितने भी मुसीबतें हो लेकिन हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करना हमेशा कुछ बड़ा पाने के बारे में सूचना हो सकता है आज आपकी किस्मत खराब हो आपका टाइम खराब हो लेकिन एक दिन जिंदगी आपको एक ऐसा मौका देगी जब आपकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी तो यार मैं यही दुआ करता हूं कि आपको लाइफ में वह सब कुछ मिले जिसके लिए आप मेहनत करते हो

यह छोटी सी कहानी थी यार जो मुझे हमेशा हिम्मत देती है इसलिए मैंने आपके साथ भी शेयर किया आज की आर्टिकल अच्छी लगी तो यार अपनेेेेेे दोस्तों परिवारोंपरिवारों में शेयर जरूर करो ।  धन्यवाद

https://youtu.be/jMrUPKWH-1Q?si=qf9FIZoAlJ2if9aW

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information