अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस एक पढ़ लो । 2024
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस एक पढ़ लो । 2024 एक बार एक प्रसिद्ध महात्मा के पास एक व्यक्ति आता है और कहता है हे महात्मा मुझे आपसे एक प्रश्न पूछना है महात्मा ने कहा पूछो क्या प्रश्न है तो वह व्यक्ति ने कहा हम सभी लोगों के पास दो हाथ दो पैर एक दिमाग और 24 घंटे का समय होता है
लेकिन कुछ थोड़े से लोग बहुत ज्यादा सफल हो जाते हैं सभी उनकी इज्जत करते हैं उनसे दोस्ती करना चाहते हैं उनके साथ समय बिताना चाहते हैं लेकिन ज्यादा लोग सिर्फ सफलता की चाहत लिए और एक सामान्य सा जीवन जीकर ही इस दुनिया को अलविदा बोल देते हैं तो आखिर ऐसा क्यों होता है क्या फर्क है इन दोनों प्रकार के लोगों में व्यक्ति का प्रश्न सुनने के बाद महात्मा मुस्कुराए और बोले सफल और असफल व्यक्ति में केवल एक ही चीज का फर्क होता है और वह है उनकी आदतें तुम हर रोज क्या चुनते हो इसी से निश्चित होता है कि तुम क्या बनोगे
अगर तुम आराम आलस्य और छोटे कामों को चुनते हो तो असफलता निश्चित है लेकिन अगर तुम हर रोज मेहनत अनुशासन लगन चुनौती और मुश्किल कामों को चुनते हो तो तुम्हारी सफलता भी निश्चित है लेकिन दुर्भाग्य से ज्यादातर लोग अनजाने में ही अपने आसपास के माहौल माता-पिता और लोगों की वजह से ऐसी आदतों और दिनचर्या के साथ भरे हुए हैं जो उन्हें सफल होने से रोकती है और ऐसा इंसान नहीं बनने देती जैसा वोह बनना चाहते हैं ज्यादातर लोग सिर्फ खाने पहनने घूमने छोटे मोटे काम करने और फिर मर जाने तक के बारे में ही सोच पाते हैं
क्योंकि वह लोगों को यही सब करते देखते बड़े हुए हैं तो ऐसे लोगों की जिंदगी में चमत्कारिक बदलाव केवल तभी आ सकते हैं जब वह अपनी सोच दिनचर्या और रोज की आदतों में बदलाव लाए व्यक्ति ने कहा महात्मा आपने आदतों के महत्व के बारे में बात की तो क्या आप मुझे ऐसी पांच आदतों के बारे में बता सकते हैं जिन्हें अपनाने से मैं ना केवल आर्थिक रूप से सफल बनू बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत बनू समाज में मेरी इज्जत हो लोग मेरे काम से प्रेरणा ले और आने वाली पीर ही के लिए मैं एक अच्छा उदाहरण पेश कर सकूं
महात्मा ने कहा बिल्कुल आज मैं तुम्हें जिन पांच आदतों के बारे में बताने जा रहा हूं उनका प्रभाव तुम्हें तुरंत नहीं दिखेगा लेकिन अगर तुम इन पांच आदतों को अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हो तो तुम दुनिया के 99 प्र लोगों से हमेशा आगे रहोगे और सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी महात्मा ने कहना शुरू किया पहली आदत अपनी सुबह का नियंत्रण अपने हाथों में लो हर सुबह हमारे पास दो विकल्प होते हैं पहला कि हम सोते हुए लगातार सपने देखते रहे या फिर सुबह जल्दी उठकर उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें लेकिन दुर्भाग्य से ज्यादातर लोग पहला विकल्प ही चुनते हैं और खुद को बि के आराम से निकलने नहीं देते
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस एक पढ़ लो । 2024
और जब यह देर से सोकर उठते हैं उसके बाद भी अपना सुबह का बचा हुआ समय फालतू के कामों जैसे इधर उधर घूमना या बैठकर दोस्तों या घर वालों के साथ गप्पे मारने में निकाल देते हैं और यह एक असफल व शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहली निशानी है लेकिन अगर तुम सफल होना चाहते हो तो सुबह जल्दी उठकर पहले दो घंटे खुद पर लगाओ
कम से कम 20 मिनट एकांत में पैदल घूमने के लिए जाओ ऐसा करना तुम्हारे दिमाग में नए और सकारात्मक विचारों को जगह देगा उसके बाद 20 मिनट का ध्यान करो यह तुम्हें दिन भर शांत और प्रसन्न चित रखेगा कम से कम 30 मिनट रोज व्यायाम करो इससे तुम्हारा शरीर ताकतवर और ऊर्जावान बनेगा
,यह तुम्हारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है रोज सुबह 15 मिनट सूर्य की रोशनी शरीर पर पड़ने दो ऐसा करना तुम्हें निरोगी रखने के साथ-साथ तुम्हारी निराशा भरी मानसिकता को कम कर तुम्हारे अंदर आशा और उम्मीद बराता है रोज सुबह कम से कम 30 मिनट से एक घंटे का समय उस काम के बारे में पढ़ने या सीखने में लगाओ जिस क्षेत्र में तुम सफल होना चाहते हो रोज सुबह के एक घंटे का यह अभ्यास तुम्हें उसी क्षेत्र में काम कर रहे अन्य लोगों से बहुत आगे लाकर खरा कर देगा सुबह के पाच घंटे सबसे ज्यादा ऊर्जावान होते हैं इसलिए इस समय किसी दूसरे के हाथ मत आओ
सुबह के इस समय को खुद को बेहतर बनाने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने में लगाओ दिन के सबसे मुश्किल काम को सुबह-सुबह ही खत्म करने की आदत डालो यह आदत तुम्हें चिंता मुक्त और मन को हल्का रखेगी अपने सुबह के कुछ घंटे सफल बनाओ और यह तुम्हें सफल बना देंगे लेकिन दोस्तों सुबह जल्दी उठकर इन आदतों को अपनाना इतना आसान नहीं है
इसके लिए पहले हमें अपना माइंड सेट डेवलप करना पड़ेगा ताकि हम सुबह जल्दी उठ सके फिर महात्मा ने आगे कहा दूसरी आदत हर किसी के लिए हर समय उपस्थित रहना बंद करो अगर तुम हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाते हो तो इसका मतलब है कि तुम्हारे जीवन में कोई बरा लक्ष्य नहीं है
ऐसा करके तुम लोगों की नजरों में अपना मूल्य खो देते हो लोग तुम्हें गंभीरता से नहीं लेते इसलिए ऐसे इंसान को अपना समय देना बंद करो जो तुम्हारी इज्जत नहीं करता और तुम्हें फालतू इंसान समझता है ध्यान रखो अगर हर इंसान अपनी मर्जी के अनुसार तुम्हारे समय का उपयोग कर रहा है और तुम सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो तो तुम कभी भी एक प्रभावशाली व्यक्ति नहीं बन सकते तुम्हारी इस कमी की वजह से लोग तुम्हारी अच्छाइयों पर भी ध्यान नहीं देंगे और तुम्हें हल्के मिलेंगे लेकिन इसकी जगह अगर तुम समझदारी के साथ अपने समय का सही उपयोग करके अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहोगे
तो लोग तुम्हारी इज्जत भी करेंगे और तुमसे प्रेरणा भी लेंगे ध्यान रखो सूरज की अनुपस्थिति में ही लोग उसकी कीमत को जान पाते हैं जितने लंबे समय तक बरसात के बादल रहेंगे उतने ही ज्यादा लोगों के अंदर सूरज को देखने की चाहत बढ़ेगी गर्मी में ज्यादा धूप के कारण लोग जिस सूरज को नापसंद करते हैं सर्दी और बरसात में लोग उसी सूरज का इंतजार करते हैं
लेकिन तुम्हें सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए अपनी उपस्थिति को कम नहीं करना बल्कि तुम्हें कम उपस्थित रहना है क्योंकि तुम अपने समय की इज्जत करते हो और अपने काम को लेकर गंभीर हो महात्मा ने आगे कहा तीसरी आदत जल्दी निर्णय लेना सीखो कमजोर विचारों वाले लोग हर निर्णय को लेने में समय लगाते हैं
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस एक पढ़ लो । 2024
लेकिन जो उच्च प्रदर्शन करने वाले लोग होते हैं वह जल्दी निर्णय करते हैं और काम पर लग जाते हैं जल्दी निर्णय लेने वाला इंसान देर से निर्णय लेने वाले इंसान से हमेशा आगे रहता है क्योंकि देर से निर्णय लेने वाला इंसान जब तक सोचेगा और हर संभावित विकल्प के बारे में विचार करेगा तब तक एक निर्णायक व्यक्ति निर्णय लेकर काम भी शुरू कर चुका होगा और जरूरत पड़ने पर खुद को या अपनी योजना को बदल भी चुका होगा इसलिए निर्णायक बनो तुरंत निर्णय करने की काबिलियत होना एक बहुत बड़ी ताकत है बिना यह जाने कि जो निर्णय मैं ले रहा हूं वह 100% सही है या नहीं
मुश्किल समय में ऐसे निर्णय लेने के लिए बहुत ही आत्मविश्वास और हिम्मत की जरूरत पड़ती है लेकिन जल्दी निर्णय लेने का फायदा यह है कि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर हम बदलाव कर सकते हैं अक्सर लोग यह कहते हैं कि जानकारी एक ताकत है लेकिन यह हर समय सही नहीं है ज्यादा जानकारी तुम्हें नुकसान भी पहुंचा सकती है अगर तुम अपना बहुत ज्यादा समय जानकारी इकट्ठा करने सोचने और योजना बनाने में लगा रहे हो तो इसका मतलब है कि तुम सबसे कम समय उस काम को करने में लगाने वाले हो इसलिए किसी भी काम के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है
कुछ समय लेकर ठीक से सोच लो लेकिन जब एक बार निर्णय ले लिया तो उसी के साथ चिपके रहो जब तक कि उसे बदलना बहुत ही जरूरी ना हो जाए जल्दी लिया गया अधूरा निर्णय भी उस सही निर्णय से ज्यादा सही है जो समय निकालने के बाद लिया गया है रोजमर्रा के ज्यादातर निर्णय उससे भी कम समय में लिए जा सकते हैं जितना समय हम उन्हें देते हैं जल्दी निर्णय लेना सीखने का केवल एक ही तरीका है कि जितने हो सके उतने ज्यादा निर्णय लो और उनसे सीखो ना कि सिर्फ जानकारी लेते रहो और सोच विचार कर खुद को एक समझदार व्यक्ति बनने का इंतजार करते रहो
चौथी आदत सही त्याग करना सीखो तुम चाहो या ना चाहो तुम्हें हमेशा किसी ना किसी चीज का त्याग करना ही पड़ेगा अगर तुम अपने लक्ष्य के लिए त्याग नहीं करते तो तुम्हें अपने लक्ष्य का का त्याग करना पड़ेगा जब तुम अपना समय बर्बाद कर रहे होते हो तब भी तुम अपने संभावित सुनहरे भविष्य का त्याग कर रहे होते हो इसलिए तुम्हें सही चीज को छोड़ना आना चाहिए अगर तुम्हें सफल होना है तो कई बार तुम्हें अपने मित्रों का त्याग करना पड़ेगा जो तुम्हें पीछे खींचते हैं तुम्हें कुछ समय के लिए अपने आराम पसंदीदा खाने घर और रिश्तेदारों का भी त्याग करना पड़ सकता है
लेकिन यह त्याग हर समय आसान नहीं होता खासकर जब तुम जवान होते हो तो तुम्हें लगता है कि मैं अपने आराम और खुशी को क्यों छोड़ूं लेकिन सच्चाई यही है कि तुम्हें अपने आज के आराम और खुशी से आगे कुछ नहीं मिलने वाला सिवाय दुख और पश्चाताप के लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम्हें हमेशा ही त्याग करना पड़ेगा और तुम्हारा पूरा जीवन निराश हो जाएगा यह त्याग सिर्फ कुछ समय के लिए है लेकिन एक बार जब तुम सफल हो जाओगे तो तुम्हें उतने त्याग नहीं करने पड़ेंगे जितने तुम्हें आज करने पड़ रहे हैं लेकिन समस्या यह है कि ज्यादातर लोगों को तुरंत ही खुशी और सफलता चाहिए
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस एक पढ़ लो । 2024
जो उन्हें आज छोटे-मोटे त्याग करने से भी रोकती है लेकिन त्याग का दूसरा पहलू यह भी है कि एक इंसान के रूप में तुम अपनी सर्वोच्च क्षमता तक पहुंच सकते हो और वह सब कुछ हासिल कर सकते हो जिसके तुम सपने देखते हो इसलिए सही चीजों का त्याग करना सीखो फिर महात्मा ने आगे कहा पांचवी आदत अनुशासित रहो जितनी भी बातें अभी तक मैंने बताई हैं वह सब बेमतलब है अगर तुम्हारे अंदर अनुशासन नहीं है तो हर इंसान अनुशासन के महत्व को जानता तो है लेकिन वह फिर भी अनुशासित नहीं रह पाता अनुशासन की बातें करना और इसे जीवन में उतारना दो बिल्कुल अलग चीजें हैं
लेकिन एक अनुशासित जीवन जीना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना यह लगता है अगर तुम खुद के प्रति ईमानदार हो तो यह बहुत आसान है तुम हर रोज वह का करना शुरू कर दो जो तुम्हें लगता है कि तुम्हें करना चाहिए फिर चाहे तुम्हारा वह करने का मन कर रहा हो या ना हो शुरुआत अपने बिस्तर से करो सुबह जैसे ही नींद खुले आलस हों की तरह परे रहने की बजाय तुरंत बिस्तर छोड़ दो कसरत करो स्नान करो ध्यान करो फिर अपने सबसे जरूरी काम करो अनुशासन हमें हमारे लक्ष्य की ओर केंद्रित रखता है हमारा खुद पर नियंत्रण बरता है हम विपरीत परिस्थिति में भी खुद को शांत रख सकते हैं
अनुशासन एक धागे की तरह होता है जितनी बार लपेट होगे उतना मजबूत होता चला जाएगा अनुशासन की कमी हमारे आत्मविश्वास को भी कमजोर बनाती है और कमजोर आत्मविश्वास के साथ कोई भी इंसान अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकता इसलिए अपने अंदर की कमजोरियों के खिलाफ लड़ते हुए रोज अपने अनुशासन को मजबूत करते चले जाओ क्योंकि अनुशासन के द्वारा ही दूसरी अन्य आदतों का अपनी सफलता के लिए उप उपयोग किया जा सकता है तो दोस्तों उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और अगर कुछ सीखनेसीखने को मिला हो तो हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर । धन्यवाद…
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस एक पढ़ लो । 2024
https://youtu.be/vP7aURJ1o94?si=LN58wsKwp49F5DAg