अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, मात्र एक बार पढ़ लो । 2024
दोस्तों अमीर बनना हर किसी का सपना होता है बिना पैसों की चिंता किए अपने सारे शौक पूरे करना आलीशान घर में रहना महंगी गाड़ी चलाना ब्रांडेड चीजें पहनना हर किसी को अच्छा लगता है और लोग अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए लाइफ टाइम मेहनत भी करते हैं
लेकिन फिर भी 10 में से सिर्फ दो लोग ही अपने सपने को पूरा कर पाते हैं जबकि बाकी लोग पूरी लाइफ बस फाइनेंशली स्ट्रगल करते रहते हैं दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अमीर तो बनना चाहते हैं लेकिन पैसों की प्रॉब्लम उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती और ना चाहते हुए भी उन्हें 925 के ट्रैप में फंसा कर रखती है अगर आपके सपने बड़े हैं और आप अपनी लाइफ गरीबों की तरह पैसों के पीछे भागते हुए नहीं गुजारना चाहते हैं
तो यकीनन यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको रॉबर्ट कियोसकी की बुक रिच डैड पोर डैड से अमीर बनने के ऐसे रूल्स जानने को मिलेंगे जिसे फॉलो करके आप गारंटीड अमीर बन सकते हैं
पर इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा सो लेट्स स्टार्ट दोस्तों रॉबर्ट जब 9 साल के थे तब उनके क्लासमेट्स उनके गरीब होने की वजह से उन्हें अक्सर इग्नोर करते थे और उनका काफी मजाक उठाते थे एक बार उनके स्कूल के बच्चे सी साइड में घूमने के लिए गए लेकिन उन्होंने रॉबर्ट को अपने साथ इंक्लूड नहीं किया रॉबर्ट को अपने दोस्तों की यह बात बहुत बुरी लगी इसलिए वो अपने पोर डैड के पास गए और उनसे पूछा अमीर कैसे बनते हैं तब रॉबर्ट के डैड ने दुनिया के बाकी पोर डैड की तरह कहा 20 तक पढ़ाई 25 में नौकरी और लाइफ ला सेट पर रॉबर्ट को अपने पिता की बात सही नहीं लगी
क्योंकि रॉबर्ट के डैड ने खुद यही किया था उन्होंने पहले पढ़ाई की फिर अच्छे कॉलेज से डिग्री लेकर जॉब जॉइन की लेकिन फिर भी वह गरीब थे और पैसों को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे इसलिए रॉबर्ट अपने डैड के जवाब से सेटिस्फाइड नहीं हुए तब उनके डैड ने उनसे कहा ऐसा है तो यह सवाल तुम अपने दोस्त माइक के डैड से क्यों नहीं पूछते मुझे लगता है उनके पास तुम्हारे सवाल का जवाब होगा रॉबर्ट ने ऐसा ही किया फिर क्या माइक के डैड ने रॉबर्ट को ना सिर्फ जवाब बल्कि अमीर बनने के लिए ट्रेन भी किया 9 साल की उम्र से ही शुरू हुआ यह ट्रेनिंग 30 सालों तक चलता रहा
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, मात्र एक बार पढ़ लो । 2024
जिससे रॉबर्ट को पैसों के बारे में फाइव इंपॉर्टेंट लेसन जानने को मिले जिन्हें अब मैं आपको बताने जा रहा हूं नंबर वन इंपॉर्टेंस ऑफ फाइनेंशियल एजुकेशन ऑथर के रिच डेड उन्हें सिखाते हैं कि अमीर बनने के लिए लोगों के पास फाइनेंशियल एजुकेशन होनी चाहिए अमीर बनने के लिए एक आदमी को एसेट्स और लायबिलिटीज के बीच का फर्क पता होना चाहिए 10 में से नौ लोगों को एसेट्स और लायबिलिटी के बारे में कोई आईडिया ही नहीं होता है इसलिए वोह एसेट्स का सोचकर लायबिलिटी खरीद लेते हैं और लाइफ टाइम गरीब ही रह जाते हैं
क्योंकि उनकी लायबिलिटी उनका पैसा खींचती रहती है इसलिए सबसे पहले रिच डैड रॉबर्ट को फाइनेंशियल एजुकेशन की इंपॉर्टेंस समझाते हैं और कहते हैं कि फाइनेंशियल एजुकेशन पैसे से पैसा बनाने की एक कला है और गरीबी वहीं पैदा होती है जहां फाइनेंशियल नॉलेज नहीं होती रॉबर्ट कहते हैं कि फाइनेंशियल नॉलेज स्कूल कॉलेज में नहीं दी जाती है इसीलिए हम पैसों से चीजें खरीदना तो सीख जाते हैं लेकिन पैसे से पैसे बनाने का साइंस नहीं सीख पाते हैं हम यह नहीं नहीं समझ पाते हैं कि पैसा आखिर काम कैसे करता है
इसीलिए रॉबर्ट सभी को फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस डालती हैं और लायबिलिटी वो होता है जो हमारी जेब से पैसे निकालता है जैसे मान लो आपने एक बिल्डिंग खरीदी तो आप उसे एसेट समझेंगे राइट बिल्डिंग एसेट्स ही है पर तब तक जब आप उसे रेंट पर देकर उससे पैसे कमाएं अगर आप बिल्डिंग लेकर उसमें खुद रहने लगते हैं तो बिल्डिंग आपको पैसा कमा कर नहीं देगी उल्टा मेंटेनेंस के नाम पर आपके जेब से पैसा निकाल लेगी सो अगर आपको एसेट्स और लायबिलिटी के बीच का डिफरेंस समझ आ गया हो तो आप कमेंट में आई अंडरस्टैंड लिख दीजिए नाउ बैक टू द पॉइंट इसीलिए अमीर होने के लिए हमें लायबिलिटी नहीं बल्कि एसेट्स खरीदना चाहिए
ताकि एसेट से पैसा आता रहे और हमें ज्यादा काम ना करना पड़े एसेट्स और लायबिलिटीज के बीच डिफरेंस समझना जितना आसान है उतना मुश्किल भी है चलो मैं आपको एक एग्जांपल से समझाता हूं मान लो इंडिया के 80 पर लोगों की तरह आप घर खरीदने के लिए फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस जिससे आप बैंक को तो अमीर बना देंगे पर खुद गरीब रह जाएंगे रॉबर्ट बताते हैं कि एसेट्स और लायबिलिटीज के बीच डिफरेंस समझने के बाद हम लायबिलिटी को भी एसेट्स में क्रिएट कर सकते हैं यह नॉलेज हमें फाइनेंशियल इंटेलिजेंस देती है जिससे आप फिर ऐसे डिसीजंस ले पाते हैं
जो आपके जेब में पैसा डालते हैं जैसे अगर आप बैंक से लोन लेकर कोई घर खरीदते हैं और उस घर में खुद रहने की जगह उसको रेंट पर दे देते हैं और रेंट के पैसे से लोन भरते हैं तो आपके जेब से यहां एक पैसा नहीं जाएगा उल्टा इस तरह कुछ टाइम बाद आपका लोन पूरा हो जाएगा और आप अपनी बिलिटी को एसेट में कन्वर्ट कर पाएंगे नंबर थ्री पावर ऑफ पैसिव इनकम रॉबर्ट कहते हैं कि नौकरी करने से कोई अमीर नहीं बनता अमीर बनने के लिए आपके पास पैसिव इनकम होना चाहिए एंड पैसिव इनकम के लिए एसेट्स क्रिएट करना जरूरी है
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, मात्र एक बार पढ़ लो । 2024
लेकिन मैक्सिमम लोगों को एसेट्स क्रिएट करने और इन्वेस्टमेंट के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती है इसलिए वह कोई खास इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाते हैं रॉबर्ट बुक में पैसिव इनकम के सोर्स के बारे में बताते हुए कहते हैं कि हमें ऐसी एसेट्स क्रिएट करनी पड़ेंगी जहां आपके प्रेजेंस की जरूरत भी ना हो यहां आपका पैसा आपके लिए काम करेगा और आपको ज्यादा पैसा कमा कर देगा अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कौन से एसेट्स हैं जहां से आप पैसा कमा सकते हैं तो मैं बता दूं बॉन्ड्स स्टॉक्स रियल एस्टेट और भी कई इन्वेस्टमेंट की जगह हैं जहां आपकी मौजूदगी की जरूरत नहीं होती है
इन चीजों में पैसे इन्वेस्ट करके आप अमीर बन सकते हैं अगर आपको लगता है कि दिन रात काम करके अमीर बन सकते हैं तो आप गलत हैं रॉबर्ट का कहना है कि जब तक आप पैसिव इनकम क्रिएट करने पर ध्यान नहीं देंगे तब तक आप फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस आप पैसे के लिए काम कर रहे हैं तो आप अपनी जॉब करते रहिए पर जॉब के साथ आपको अपने जॉब के पैसों का इस्तेमाल ऐसी एसेट्स को खरीदने के लिए करें जिसमें आपके होने की जरूरत ना हो इन्वेस्टमेंट के ऐसे कई रिसोर्सेस हैं जिनमें हमें हर दिन काम करने की जरूरत नहीं होती है
अगर आप इस बारे में थोड़ी रिसर्च करेंगे तो आपको आईडिया हो जाएगा अब ऐसा भी नहीं है कि इन एसेट्स में पैसे डालकर आप इन्हें भूल जाए इसमें भी टाइम टू टाइम आपकी जरूरत होती है लेकिन एसेट से पैसे कमाने के लिए आपको जॉब जितना टाइम तो डेफिनेटली नहीं देना पड़ ता है नंबर फोर टेक कैलकुलेटेड रिस्क अमीर और गरीब में सबसे बड़ा डिफरेंस यह होता है कि गरीब लोग रिस्क लेने से डरते हैं और अमीर लोग कहते हैं लाला रिस्क है तो इश्क है इसीलिए अमीर लोग हमेशा रिस्क लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि रिस्क लेने का मतलब है अपने पैसों को दाव पर लगाना
जबकि अमीर लोग जब भी रिस्क लेते हैं तो व कैलकुलेटेड रिस्क लेते हैं रॉबर्ट कहते हैं कि आपको किसी भी एसेट्स में इन्वेस्टमेंट करते समय हमेशा कैलकुलेटेड रिस्क लेना चाहिए हमेशा इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह जान ले कि इस इन्वेस्टमेंट के ना चलने से आपको कितना नुकसान हो सकता है और क्या आप उतना रिस्क ले सकते हैं इसके बाद ही किसी इन्वेस्टमेंट में अपनी मेहनत की कमाई लगाने के बारे में सोचे गरीब लोग जब किसी चीज में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो वह उसे गैंबलिंग की तरह सोच कर करते हैं या तो आर या बार इसीलिए गरीब लोग सही तरह से इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाते हैं और फेल हो जाते हैं
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, मात्र एक बार पढ़ लो । 2024
रॉबर्ट कहते हैं अगर आप इन्वेस्टमेंट के दौरान रिस्क को अवॉइड करके किसी चीज में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप लॉन्ग रन में मार्केट से हार जाएंगे क्योंकि कहते हैं कि रिस्क वो होता है जो हमारे सब कुछ जान लेने के बाद भी बच जाता है अगर आप गलत तरीके से रिस्क लेते हैं तो आप ना सिर्फ अपने पैसों में लॉस करते हैं बल्कि अपने माइंडसेट को भी नुकसान पहुंचाते हैं
कुछ लोग सोचते हैं कि कुछ पैसा गवाह देने के बाद भी मार्केट में दोबारा से आ जाएंगे लेकिन वो यह नहीं सोचते कि उनके माइंडसेट पर इस चीज का क्या असर होगा रिस्क वो है जो सफल लोगों को सफल और असफल लोगों को असफल बनाता है
जो लोग सक्सेसफुल होते हैं वह अपनी लाइफ में रिस्क के इंपॉर्टेंस को समझकर उसका यूज करना जानते हैं रॉबर्ट बताते हैं कि रिस्क ना लेना या बहुत कम रिस्क लेना आपके वेल्थ क्रिएशन के रास्ते में प्रॉब्लम बन सकता है क्योंकि लक अक्सर साहसी लोगों का ही साथ देता है नंबर फाइव वर्क टू लर्न रॉबर्ट का कहना है कि हमें सीखने के लिए काम करना चाहिए ना कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए जो लोग पैसे कमाने की इच्छा रखकर काम करते हैं वह अपने काम से कुछ भी सीख नहीं सकते आपको क्या लगता है ज्यादातर लोगों को अपने जॉब से नफरत क्यों है क्योंकि उन्हें अपने जॉब से कोई मतलब नहीं है
वो एक तारीख के सैलरी के लिए 26 दिन काम करते हैं व अपने जॉब से कुछ सीखते नहीं हैं इसलिए वह अपने नॉलेज को कभी बढ़ा भी नहीं पाते हैं ऑथर कहते हैं कि जो इंसान सीखना बंद कर देता है उसका दिमाग वेस्ट है क्योंकि आज के पल-पल बदलती दुनिया में अगर कोई यह सोच रखता है कि उसने सब कुछ सीख लिया है तो इसका मतलब साफ है कि वह आदमी अपनी लाइफ में कभी कुछ नहीं कर पाएगा रॉबर्ट कहते हैं कि सक्सेस के लिए सीखते रहना बहुत जरूरी है पैसे कमाने के लिए आपको पैसे से ज्यादा नॉलेज के पीछे भागना चाहिए
आज अगर किसी की जॉब लग गई तो व इंसान सीखना बंद कर देता है जबकि जॉब मिलने के बाद उसे और सीखना खना चाहिए ताकि आप अपने काम के एक्सपर्ट बन जाए और ज्यादा पैसा बना सके अगर आप देखें तो अब हमारे सामने सीखने के लिए कई रिसोर्सेस अवेलेबल हैं जैसे हम ऐसी नौकरियां कर सकते हैं जिनके नॉलेज को हम आगे यूज कर सके बुक्स पढ़ सकते हैं सेमिनार में जा सकते हैं और अपने एक्सपीरियंस से भी सीख सकते हैं इसीलिए सीखना बंद मत कीजिए जिस दिन आपने सीखना बंद किया उस दिन आप ग्रो करना बंद कर देंगे
थैंक यू ब्रेन ग्रेन फैमिली आई होप आपको आर्टिकल में बताई सारी बातें समझ आई होंगी आखिर में मैं आपको यही कहूंगा कि यह बुक आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए पर उससे पहले खुद से पूछिए कि आप सीखने के लिए तैयार हैं अगर हां तो यह बुक बेशक आपकी लाइफ को पूरी तरह ना बदल सके लेकिन एक हद तक तो बदल ही देगी बाकी तो इस पर डिपेंड करता है
कि आप सिफ प्ले कर लिमिटेड प्रॉफिट कमाने में यकीन करते हैं या थोड़ा सा रिस्क लेकर ज्यादा प्रॉफिट कमाने की इच्छा रखते हैं देखिए हम वही बन पाते हैं जो हमने पढ़ा है पैसे के लिए काम करने के बजाय पैसों को अपने लिए काम कराना शुरू कर दीजिए
क्योंकि तभी आप अमीर बनेंगे और अपने सब पूरे कर पाएंगे अगर आपको यह आर्टिकलआर्टिकल पसंद आई तो अपने दोस्तो और परिवारों मैं जरूर शेयर करे । धन्यवाद
अब तुम्हे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, मात्र एक बार पढ़ लो । 2024
https://youtu.be/8kzECI8YzzI?si=GGuIl32sRH9-hj2J