खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्की है । 2024

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्की है । 2024

खुद को इतना बदल दो कि दुनिया हैरान हो जाए दोस्तों तुम्हें क्या लगता है तुम्हारा बदलना तुम्हारे सपनों के लिए कितना जरूरी है और तुम खुद को बदलने का क्या क्राइटेरिया रखते हो क्या तुम खुद को बदलने का रिस्क उठा सकते हो क्या दुनिया बदलने की शुरुआत खुद से कर सकते हो

 

दोस्त खुद को इतना बदल लो कि तुम्हें देखकर सामने वाला एक बार जरूर यह सोचे कि क्या सच में यह वही इंसान है जिससे मैं कुछ साल पहले मिला था और तब ये कुछ भी नहीं था क्या सच में ये इतना बड़ा आदमी हो गया है क्या सच में इसने खुद को इतना बदल लिया है क्या आज सच में इसकी औकात इतनी ज्यादा है क्या सच में ये उस टाइम अपने टारगेट्स अपने फ्यूचर को लेकर के इतना सीरियस था जब मैं इसका मजाक उड़ाता था

तुम्हें अपने लिए खुद को इतना बदलना है कि देखने वाले की आंखें फटी की फटी रह जाए चौक जाए वो तुम्हारी सफलता को देखकर उनके मुंह से एक ही आवाज निकले क्या सच में क्या सच में यह वही इंसान है बस दोस्त तुम्हें इतना ही बदलना है ये इतने सवाल अगर तुम्हें देख के किसी के मन में आ रहे हैं मतलब तुम उस मुकाम पर हो जो तुमने हासिल करने की सोची थी तुम वहां पर पहुंच चुके हो जहां पहुंचने की तुमने ठानी थी खुद से वादा किया था कि मैं तो यह बंद करके रहूंगा

यह मैं करके दिखाऊंगा और यहां पहुंचने के लिए तुमने उन सब लोगों को पीछे छोड़ दिया जो तुम्हें यहां पर कभी भी नहीं देखना चाहते थे तुमने हर उस चीज से इंसान से परिस्थिति से दूरी बना ली जो तुम्हें पीछे खींच रही थी जो तुम्हारा टाइम वेस्ट कर रही थी तुम्हारे हुनर को खत्म कर रही थी और तभी तुम आज यहां पर हो अगर तुम उस वक्त अपने लिए अपने सपनों के लिए खुद को नहीं बदलते ना लोगों की बातों में लोगों के बहकावे में अगर उलझते हुए रहते उनके कहने पर खुद को को कम समझते रहते

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

 

तो तुम कभी भी सक्सेसफुल इंसान नहीं बन पाते इसलिए दोस्तों बदलाव बहुत जरूरी है और खुद के लिए बदलना खुद के सपनों के लिए खुद को बदल लेना यह सफलता की तरफ जाने की पहली सीढ़ी है जीवन में हर किसी का सपना होता है कि वह कुछ ऐसा करके दिखाए कि दुनिया उसे देख कर के हैरान हो जाए हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वो अपने जीवन में सफल हो लोगों की नजरों में ऊंचा उठे और एक मिसाल बने लेकिन इसके लिए सिर्फ सपने देखना ही काफी नहीं है

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

तुम्हें खुद को उस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बदलना होगा मेहनत करनी होगी और अपने अंदर सफलता तक पहुंचने का जज्बा पैदा करना पड़ेगा अंत तक लड़ना पड़ेगा और जीतना पड़ेगा तब जाकर के कहीं दुनिया तुम्हारी तारीफ करेगी इस दुनिया में जहां तुम लोगों से साथ की उम्मीद कर रहे हो तुम्हारा कोई अच्छा कर दे ऐसी उम्मीद कर रहे हो वहां तुम खुद ही खुद का नुकसान कर रहे हो अपने ही हाथ में कुल्हाड़ी लेकर अपने ही पैर काट रहे हो

क्योंकि यहां किसी से अच्छे की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि तुम्हारा अच्छा करने वाले लोग इस दुनिया में कोई नहीं है तुम्हारा अच्छा करने वाले सिर्फ तुम हो और तुम्हें खुद पता होना चाहिए कि तुम्हारे करियर के लिए कौन हार्मफुल है और कौन तुम्हारा टाइम वेस्ट कर रहा है किसकी तुम्हें कितनी जरूरत है कब तुम्हें किसका साथ चाहिए और कितना साथ चाहिए क्योंकि जब तक तुम इन चीजों को लेकर के सीरियस नहीं होगे ना तब तक तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ पाओगे और तुम खुद के लिए इतना सोचना शुरू कर दोगे ना कि तुम्हारे लिए क्या सही और क्या गलत है

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

 

तो अपनी एक नई दुनिया बना लोगे क्योंकि सोचने वालों की दुनिया दुनिया वालों की सोच से बहुत अलग होती है सो एक्ट बिफोर इट्स टू लेट तुम्हारा समय निकल जाए उससे पहले खुद को इतना बदल लो कि ये तुम्हारा समय तुम्हारी एनर्जी पहले तुम्हारे फ्यूचर के लिए काम में आए लोग लोगों की बातों में उलझ कर अपना टाइम वेस्ट नहीं करो तुम्हें कुछ अलग करना है कुछ बड़ा करना है तो झुंड के साथ रहना और झुंड से उम्मीद रखना छोड़ दो क्योंकि वो झुंड क्या काम का जो साथ देकर आपकी हिम्मत छीन ले

भीड़ चाहे कितनी भी हो मगर तुम्हें अपना रास्ता पता होना चाहिए कि जाना कहां है बिकॉज यू आर वन मैन आर्मी तुम्हारा साथ देने कोई नहीं आएगा तुम्हारी उंगली पकड़कर तुम्हें कोई रास्ता नहीं दिखाने वाला जो करना है ना अपने दम पर करना है अगर शुरुआत अकेले कर सकते हो ना तो उस काम को पूरा भी अकेले कर सकते हो बस खुद पर इतना भरोसा रखो कि तुम यह कर सकते हो अपनी एनर्जी और अपने इंस्पिरेशन को कभी कम मत होने दो जहां तुम्हें लग रहा है कि यह चीज तुम्हारे लिए सही नहीं है या किसी का साथ तुम्हारे लिए सही नहीं है

तो तुरंत उस चीज को वहीं पे छोड़ दो इतिहास लिखने के लिए कलम की नहीं मेरे दोस्त हौसलों की जरूरत होती है और हौसला तुम्हारे में इतना होना चाहिए ना कि जब तक जीतना नहीं तब तक छोड़ना नहीं जब तुम खुद को बदललोगे तो तुम्हारी दुनिया अपने आप बदलने लग जाएगी अपनी सोच को बदलो जैसा तुम सोचते हो ना वैसे ही बन जाते हो अपने टारगेट्स को क्लियर रखो तुम आखिर चाहते क्या हो खुद में क्या बदलाव देखना चाहते हो खुद को किस पोजीशन पर देखना चाहते हो और फिर खुद को उस पोजीशन पर देखना शुरू करो वहां तक जाने के लिए प्लानिंग करना शुरू करो

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

 

मेहनत करना शुरू करो खुद को बदलना शुरू करो यह बात तुम्हारे माइंड में एकदम क्लियर होनी चाहिए कि तुम कहां पे खड़े हो और तुम्हें कहां जाना है क्योंकि कम से कम तुम्हारी इमेजिनेशन में तुम्हारी पोजीशन क्लियर होनी चाहिए कि हां मुझे 1 साल बाद में या 2 साल बाद में खुद को वहां देखना है मेरे को वहां पे पहुंचना है क्योंकि इतना अगर तुम क्लियर रहोगे ना तभी तुम उस टारगेट के लिए शार्प तरीके से मेहनत कर पाओगे और किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए उस पर मेहनत करने के लिए जितना जरूरी है

खद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

उतना बदलाव करना कोई आसान नहीं है उसके लिए तुम्हें बहुत सारा पेशंस डिवोशन और बहुत सेल्फ एनालिसिस की जरूरत पड़ेगी लेकिन जैसे-जैसे तुम एनालिसिस करते रहोगे वैसे-वैसे तुम्हें पता लगता रहेगा कि कौन से फील्ड में तुम्हें सुधार की जरूरत है किन चीजों से तुम्हें दूर रहना है कहां पे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है खुद से बदलाव की शुरुआत करो गलती करके उनसे सीख के तुम्हें हमेशा आगे बढ़ते रहना है खुद को बदलना कोई एक दिन का काम नहीं है

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

 

ये एक लंबी प्रोसेस है जिसमें टाइम पेशेंस और एनर्जी इनकी जरूरत होती है लेकिन जब तुम अपनी एनर्जी का सही डायरेक्शन और खुद के एम्स को पूरा करने के लिए यूज करोगे ना अपने इनर पावर्स को पहचानना शुरू करोगे तब तुम्हें पता लगेगा कि तुम क्या कर सकते हो और जितनी तुमने मेहनत की है उससे भी ज्यादा तुम मेहनत कर सकते हो और तुम्हारे अंदर इस बदलाव की जो आग है वही तुम्हें तुम्हारी मंजिल तक पहुंचाएगी खुद को बदलो क्योंकि जब तक तुम खुद को नहीं बदलो तब तक दुनिया तुम्हारा फायदा उठाती रहेगी

विदाउट चेंज देयर इज नो इनोवेशन नो क्रिएटिविटी और नो इंसेंटिव फॉर इंप्रूवमेंट चेंज ब्रिंग्स अपॉर्चुनिटी तुम जब खुद को बदलना शुरू करोगे तो तुम्हें बेहतर अपॉर्चुनिटी मिलना शुरू होगी तुम्हारे लिए नए रास्ते खुलने लगेंगे और अगर तुमने बदलाव की प्रोसेस को शुरू नहीं किया तो सही समय निकलने के बाद तुम्हें पता लगेगा कि बदलाव की चाबी तुम्हारे हाथ में थी लेकिन तुमने सही समय पर उसका यूज नहीं किया और तब तुम सोचोगे रिग्रेट करोगे कि उस वक्त मैंने उसे छोड़ दिया होता या उन चीजों से दूर रहा होता

तो आज मैं कहीं और होता अगर जीतना है तो कुछ अलग सोचना होगा अलग करना होगा ये दुनिया स्मार्ट लोगों की है बेवकूफ लोगों की नहीं है इसलिए बाद में पछताना नहीं पड़े रिग्रेट नहीं करना पड़े इसके लिए तुम्हें आज ही वो सब बदलना होगा जिससे तुम्हें नुकसान हो रहा है अगर तुम्हारी एक भी सेकंड किसी की वजह से बर्बाद हो रही है तो तुम्हें उस वजह से आज और अभी दूर हो जाना है और यह सब सिर्फ तुम्हें खुद के लिए करना है

तुम किसी और के लिए नहीं कर रहे हो किसी और के लिए नहीं बदल रहे हो क्योंकि जब तक तुम अपने आसपास की कंडीशंस को फालतू की चीजों को नहीं बदलोगे तब तक तुम्हारी तरक्की संभव नहीं है खुद के लिए तुम जितना ज्यादा स्ट्रिक्ट रहोगे डिसिप्लिन रहोगे उतने ही आगे बढ़ते रहोगे और जो चेंज से डरता है वो कभी आगे नहीं बढ़ सकता जो चेंज होने से डर रहा है ना मतलब वो रिस्क नहीं ले रहा और जो रिस्क नहीं ले रहा वो आगे नहीं बढ़ना चाहता तुम्हें खुद पर इतना विश्वास रखना है

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

खुद का इतना साथ देना है खुद से यह कहना है कि मुझे नहीं पता मैं कैसे जीतूंगा लेकिन एक बात पक्की है कि मैं हारने वाला तो नहीं हूं बीच में रुकने वाला तो नहीं हूं और तुमने तो अपना टारगेट बहुत बड़ा सेट किया है तो उसके लिए तुम्हें नए तरीके से सोचना पड़ेगा नए रास्ते बनाने पड़ेंगे एक अलग तरह का जीवन जीना पड़ेगा स्मार्ट तरीके से मेहनत करनी पड़ेगी लोगों से अलग रहना पड़ेगा लोगों से ज्यादा बेहतर करना पड़ेगा

तब जाकर तुम कहीं अपनी अलग पहचान बना पाओगे इसके लिए बदलना तो दोस्त तुम्हें ही पड़ेगा अगर तुम अपनी एक पहचान चाहते हो तो भीड़ से तो अलग तुम्हें होना ही पड़ेगा क्योंकि जो इंसान खुद को बदलने की ताकत रखता है ना वो दुनिया को बदलने की ताकत भी रखता है और जो खुद को बदलने से डर रहा है जो खुद अपना ही जीवन नहीं बदल पा रहा है वो दुनिया क्या खाक बदलेगा और क्या ही वो दुनिया को दिखाएगा कि वो क्या कर सकता है

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

तो अगर तुम्हें लग रहा है कि तुम्हारा वक्त बुरा चल रहा है कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है तो दोस्त यह याद रखना कि जो सामना कर सकता है ना बुरा वक्त उसी के पास आता है क्योंकि जब तक तुम स्ट्रगल फेस नहीं करोगे हार्ड टाइम को फेस नहीं करोगे तब तक तुम्हें अपनी मेहनत और सक्सेस की वैल्यू समझ में नहीं आएगी जिसने असफलता नहीं देखी वह सफलता का मजा नहीं ले सकता और अगर तुमने स्ट्रगल देखा है हार्ड टाइम फेस किया है तो एक सक्सेसफुल इंसान बनने के बाद तुम जरूर यह बात कहोगे

कि मेरी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं बल्कि मेरे बुरे वक्त का मेरे हार्ड टाइम का था अगर वो हार्ड टाइम मेरे सामने नहीं आता ना तो मैं कभी भी यहां तक नहीं पहुंच पाता क्योंकि मुश्किलें तुम्हें गिराने नहीं बल्कि तुम्हें खड़ा करने और मजबूत बनाने के लिए आती है मुश्किलें ही तुम्हें यह बताती है कि तुम्हारी पावर क्या है तुम्हारी कैपेसिटी क्या है तुम क्या कर सकते हो तो दोस्त अगर सफलता पानी है तो बाहर निकलो धक्के खाओ हर उस परिस्थिति का सामना करो जो तुम्हें हार्ड लगती है

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

 

हर वो काम करने की कोशिश करो जिससे तुम्हें डर लगता है खाली मत बैठे रहो सफलता अपने आप चल कर के नहीं आएगी सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं है समय अच्छा और बुरा नहीं होता समय को मेहनत करके अच्छा बनाना पड़ता है स्ट्रगल तो ऐसे ही चलता रहेगा लेकिन इतिहास वही बनाएंगे जो डरे नहीं जो थके नहीं जो रुके नहीं जब तक जीते नहीं अपनी जिंदगी को कभी आसान मत समझना क्योंकि तुम्हारे सेट किए गए टारगेट तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं होने वाला

एक कांटों का सफर होने वाला है लेकिन अगर तुम्हारे में कुछ कर गुजरने का हौसला है ना तो तुम बने बनाए रास्तों पर नहीं बल्कि खुद के बनाए हुए रास्तों पर चल कर के भी ना एक नया इतिहास लिख दोगे क्योंकि तुमने अपनी जीत फिक्स करने के लिए खुद को बदला है तुमने अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए डिसिप्लिन टाइम मैनेजमेंट पॉजिटिव एनर्जी अप्रोच और कंटिन्यूटी के साथ में मेहनत करके अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को और अपने हौसलों को बनाए रखा है

अपने जीतने की आग को जलाए रखा है और जब तुम खुद की लाइफ के लिए इतने स्ट्रिक्ट हो जाओगे ना इतना बदलाव खुद में कर लोगे तो यह दुनिया भी तुम्हारी सफलता देख कर के हैरान हो जाएगी और तुम्हारी सफलता देख कर के उनके मुंह से केवल एक ही आवाज निकलेगी कि क्या सच में यही वो बंदा है अपनी औकात और अपने हौसले और अपने विचार ऐसे रखो ना कि तुम्हें सोचने से पहले तुम्हें देखने से पहले तुमसे मिलने से पहले एक बार लोगों को भी विचार करना पड़े

इसके लिए खुद को इतना बदल दो कि तुम्हारी मेहनत समर्पण तुम्हारे कॉन्फिडेंस को देख कर के दुनिया हैरान रह जाए अपने सपनों को इस तरीके से पूरा करो कि एक मिसाल बन जाए लोग तुम्हारा एग्जांपल देने लग जाए कि यार उसके जैसा बनना है और वही दिन होगा जब तुम देश में अपना ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम रोशन कर दोगे और दुनिया भी तुम्हारी सफलता देख कर के हैरान रह जाएगी जय हिंद वंदे मातरम

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्का है । 2024

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information