ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो

ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो एक बार फिर से आपका स्वागत करता हूं आज हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसकी सभ्यता दुनिया के सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है

ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो
ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो

एक ऐसा देश जहां पर मर्द शोर्ट्स (हॉफ पैंट) नहीं पहन सकते हैं। इस देश में जिसकी भी शादी होने वाली होती है उसे शादी से पहले एक घंटे की क्लास दी जाती है लेकिन किसलिए हम आगे बताएंगे,

इस देश में जिसने शादी नहीं की तो वह अपने परिवार के साथ नहीं रह सकता है दुनिया का वह देश है जहां 13 साल की लड़की और 15 साल के उम्र के लड़के के बीच में शादी हो सकती है यहां हर लड़की और महिला को बाहर निकलने से पहले हिजाब पहनना ही होता है ऐसा देश जहां पर तकरीबन 10 लाख रिफ्यूजीस ने शरण ली है।

ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं विश्व के सबसे ऐतिहासिक देश ईरान की तो फिर देर किस बात की निकलते हैं इरान के एक शानदार सफर पर दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि इरान ऑफिशियल नाम है द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान देश की कुल पापुलेशन है तकरीबन आठ करोड़ 39 लाख।

इस समय यहां के औसतन उम्र है 32 साल इरान में सबसे ज्यादा ईरानी भाषा बोली जाती है लेकिन इसके अलावा भी कई भाषाएं हैं जो कि यहां बोली जाती हैं जैसे टर्किश कुर्दिश गिला की और अरबी यहां पर एक आदमी कम से कम दो भाषाए तो बोलता ही बोलते हैं।

ईरान का पर्शियन भासा में मतलब होता है लैंड आफ दी आर्यंस यहां के लोग अपने आप को मानते भी हैं कि ये लोग आर्यंस के बनसज है एक जमाने में आर्यांस का काफी दबदबा था इस दुनिया पर ईरान का बॉर्डर 10 अलग-अलग देशों से जुड़ा हुआ है इनमें से टर्की ईराक अफगानिस्तान पाकिस्तान तुर्कमेनिस्तान आर्मेनिया और अजरबैजान प्रमुख है।

इस देश में 99% लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं जबकि सिर्फ एक प्रतिशत ही दूसरे धर्म के लोग रहते हैं जिनमें ईसाई यहूदी पारसी धर्म के लोग हैं ईरान की राजधानी तेहरान और यहां का सबसे बड़ा शहर भी है लेकिन आपको बता दें कि ईरान को पिस्ता की राजधानी भी कहा जाता है क्योंकि यहां से दुनिया का 20% पिस्ता का एक्सपोर्ट होता है जी हां यहां से पिस्ता का निर्यात बड़े आधार पर किया जाता है जो कि इस देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में बड़ा काम आता है।

ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो

और इसके साथ यहां केसर का भी बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है यह बात तो हम सभी जानते हैं कि ईरान देश में तेल की कोई कमी नहीं है यहां से तेल एक्सपोर्ट करके दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजा जाता है 125 अरब बैरल तेल का भंडार है ये देश जो दुनिया की कुल भंडार का दस प्रतिशत है।

आपको बता दें कि ईरान हर दिन लगभग 4 million बैरल तेल पंप करता है और यही इस देश की मुख्य आए हैं तेल बेचना यहां का सबसे बड़ा पैसा कमाने का तरीका है दरअसल बात यह है कि इस देश में पानी की कमी है लेकिन देश ही नहीं दुनिया में यह दूसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस उत्पादक देश है तो वहीं तीसरा ऑयल रिजर्व एरिया में पानी की बहुत समस्या है।

यहां पर बारिश न के बराबर ही होती है क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इस देश में 4 इंचेस से भी नीचे बारिश साल में होती है वहीं देश के कई हिस्से ऐसे भी है जहां पानी होती ही नहीं है आज भी आधा देश सूखे की मार झेल रहा है लेकिन लोगों ने तरह-तरह के जुगाड ढूंढ लिए है घर तक पानी पहुंचाने के लिए।

दोस्तों इरान बहुत ही अलग देश है यहां पर शादी को लेकर बहुत ही अजीबोगरीब नियम बने हुए हैं आज के दिन में भी इस देश में 13 साल की उम्र में आप लड़की की शादी करा सकते हैं वहीं लड़के की उम्र भी सिर्फ 15 साल होनी चाहिए जहां पूरी दुनिया बाल विवाह रोकने लगी है वहीं यहां पर ज्यादातर बाल विवाह होते हैं सिर्फ इतना ही नहीं दोस्तों इस देश में कोई भी शॉर्ट टर्म मैरिज कर सकता है।

ईरान के बारे में ये बाते जानकर हैरान हो जाओगे अगर जाना चाहते हो तो इसे जरूर जानलो

मतलब यह कि अगर आपको कुछ घंटों के लिए शादी करनी है तो यहां आप बिंदास कर सकते हैं मतलब आप यहां दो से चार घंटे के लिए भी शादी कर सकते हैं कैसी अजीब देश है ना यह लेकिन ईरान देश उनकी जनसंख्या को लेकर बेहद सजग है यह दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहां अगर आपको शादी करनी है तो उससे पहले आपको बर्थ कंट्रोल पर कम से कम 1 घंटे बात करनी होगी।

और फिर वह चेक करते हैं कि बहुत कंट्रोल के बारे में लड़के और लड़की में से किसने ज्यादा बैलिड जानकारी दी है ईरान में अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ गलत व्यवहार करता है तो पुलिस के पास यह अधिकार होता है कि वह उस व्यक्ति को उस महिला से शादी करने मजबूत करें हालांकि वे तुरंत बाद  तलाक भी ले सकता है।

आपको बता दें कि ईरान में तलाकशुदा महिलाओं की संख्या अविवाहित लड़कियों की तुलना में अधिक है ईरान देश में एयर पोलूशन की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है यहां हर साल कम से कम 27 लोगों की मौत खराब हवा की वजह से होती है दुनिया की हर सरकार इसको लेकर चिंतित है लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की कोई बदलाव नहीं हो पा रही कभी-कभी तो यहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।

इरान हमेशा विवादों और गलत वजहों से ही सुर्खियों में रहता है इस सब के बावजूद भी यह भारत का अहम राजनीतिक और आर्थिक सहयोगी है पश्चिमी एशिया के तकरीबन सभी देशों में इरान के साथ भारत के सबसे नजदीकी संबंध रहे हैं इस देश में आज के दिन भी सेटेलाइट टीवी के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है।

ईरान में कोई भी अपनी मर्जी का चैनल नहीं देख सकता मतलब इस मामले में इन का हाल भी कुछ नॉर्थ कोरिया जैसा है ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार को लगता है कि वेस्टर्न चैनल को देखकर देश के जवान बिगड़ सकते है और इसीलिए यहां पर इंटरनेट पर भी लिमिट है यहां पर आप हर वेबसाइट नहीं चला सकते और इरान में गूगल को जासूसी वाला साइट माना जाता है।

और ईरान के हिसाब से अगर आप इरान में रहकर गूगल इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि Google आपका अपना डाटा निकाल रहे को साल 2012 में इरान के पुलिस प्रमुख ने यह घोषणा की थी कि Google जासूसी करने का एक माध्यम है इसलिए ईरानी सरकार देश में नेशनल इंटरनेट की स्थापना करना चाहता है।

जो उसके खुद के नियंत्रण में में हो इतना ही नहीं सोशल मीडिया भी यहां पूरी तरह से बैन है 2013 में ही यहां की सरकारों ने फेसबुक और ट्विटर जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया था यहां की सरकार को लगता है कि इस तरह के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कई लोग देश में विद्रोह कर सकते है।

वैसे आपको बता दें कि ईरान की 40% आबादी इंटरनेट चलाती है जो इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है ईरान में शराब पर पूरी तरह से बैन है यहां पर कोई भी शराब को हाथ भी नहीं लगा सकता लेकिन मजे की बात तो यह है कि यहां पर यही शराब अवैध रूप से खूब बिकता है कई लोग यहां पर दिन रात नशे में रहते हैं।

ईरान में तो नियम बना दिया गया है कि कोई शराब नहीं पायेगा लेकिन हर साल तीन सौ मिलियन डॉलर कमाता है ये देश इस इल्लीगल काम से बस इतना ही नहीं यह देश कालीन का काला धंधा भी करता है दुनिया के सबसे बेहतरीन कालीन अगर किसी देश में मिल सकता है तो वह है इरान तेल के बाद ईरान की दूसरी सबसे बड़ी रियासती चीज है कालीन।

दोस्तों आपको बता दूं कि इरान में पहनावे पर भी बैन है यहां पर हर इंसान को पता होना जरूरी है कि उसे क्या पहनना है और क्या नहीं यहां के मर्द गलती से भी शोर्ट्स यानि कि हाफ पैंट नहीं पहन सकते हैं यह शक्त माना है अगर गलती से भी किसी ने ऐसी  हरकत की तो उसे जेल भेज दिया जाता है।

वही यहां पर जैसे ही किसी लड़की की उम्र 9 साल से ज्यादा होती है उनके लिए यह आवश्यक है कि जब भी वह बाहर निकले हैं तो उनको हिजाब लगाना हीं होता है जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया इस देश में आप 13 साल की उम्र में भी लड़कियों की शादी करवा सकते हैं और साथ ही साथ यहां पर हर इंसान 15 साल की उम्र से ही वोट डाल सकता है।

एक समय था जब ईरान की लिटरेसी दर 37% ही थी ये हाल था 1970 में लेकिन इसके बाद इस देश को भी समझ में आ गया कि दुनिया की सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट अगर कोई है तो वह है एजुकेशन है और अब यहां के लिटरेसी रेट बढ़कर 93% हो गई है। ईरान के लोग खाने-पीने के मामले में बड़े शौकीन होते हैं यह नॉनवेज खाने वालों के लिए एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलती है।

ईरान में अगर आपने देशी मीट का स्वाद नहीं दिया तो आपका इरान का सफ़र अधूरा रह जाएगा आप जब भी इरान जाएं तो देसी मीट जरूर खाएं है ईरान की लड़कियों को बहुत खूबसूरत माना जाता है अगर आप कभी इरान जाओ तो आपको पता चलेगा कि हमारा कहना सच है या नहीं लेकिन यहां लड़कियों के पहनावे और रहन-सहन के ऊपर पाबंदी लगी हुई है जैसे कि उनको बुर्के में रहना पड़ता है और वो कोई भी स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकती हैं।

वैसे यहां की लड़कियां भी कुछ कम नहीं है वह भी लड़कों के कपड़े पहन के चली जाती है स्टेडियम ईरान की ओरतो को चेहरा दिखाने की आजादी होती है तो इसका मतलब साफ है कि वह खूबसूरत दिखना चाहती है इसीलिए आप जब भी ईरान जाएंगे तो देखेंगे कि हर 10 में से 8 महिलाओं के नाक पर एक बैंडेज लगी रहती है जिसका मतलब होता है कि उस महिला ने हाल फिलहाल के दिनों में लोज प्लास्टिक सर्जरी करवाया है।

यहां पर आपको महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की नाक पर बैंडेज लगा हुए दिख जाते हैं क्योंकि यहां के लड़कों के बीच भी नाक की प्लास्टिक सर्जरी का  बहुत क्रेज है अब हम आपको बता दें कि इरान देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मान्यता है यहां पर जब किसी के भी घर जाओ तो आपको फूलों का गुलदस्ता लेकर ही जाना पड़ता है अगर आप गुलदस्ता लेकर नहीं गए तो यहां के लोग आपसे नाराज हो जाएंगे।

ईरान के लोग बड़े ही फ्रेंडली नेचर के होते हैं तभी तो यहां पर जो भी जाता है घूमने के लिए उससे ज्यादा परेशानी नहीं होती यहां के लोग इतने अच्छे हैं कि यह हर टूरिस्ट को बड़े अच्छे से प्यार से मदद करते हैं यहां के लोगों के बीच किसी भी चीज को लेकर कोई घमंड नहीं है चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि क्या है यहां का वीजा प्रोसेस आपको बता दें कि आपके पास अगर सारे डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो आपको भी वीजा 8 से 9 दिन के अंदर मिल जाएगा

ईरान  में घूमने के लिए 6 से 7 दिन में लगभग 48 से 50 हजार रुपए खर्च करने होंगे ईरान की करेंसी ईरानियन रियल है जिसकी कीमत भारतीय रुपए से कम है तो दोस्तों ये था दुनिया का सबसे ऐतिहासिक देश ईरान जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट में बताइए।

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information