Site icon untoldvichar

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024 दोस्तों क्या आपके हाथ में भी पैसा नहीं टिक रहा पैसा तो आता है पर हाथ में टिक नहीं पा रहा क्या आप भी इसे लेकर परेशान हैं तो चलिए हम आपको पैसों की बचत करने के लिए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024

 

जिनके जरिए आप आसानी से जरूरी खर्चों के बाद पैसा बचा सकते हैं दोस्तों पैसा बचाने के लिए सबसे पहले आपको अपने खर्चों का बजट तैयार करना होगा इसमें हर महीने कहां कितना पैसा लगाना है इसका पूरा हिसाब रखें और उसी के हिसाब से खर्च करें दरअसल बजट बनाने के बाद खर्चे सीमित हो जाते हैं जमाना कोई सा भी हो खर्च कभी रुकते नहीं इसलिए पैसा बचाना है तो बचत की आदत डालनी होगी लेकिन हर आदमी की शिकायत है कि खर्च कम नहीं होते इसलिए पैसा ठहरता नहीं तो फिर बचत कहां से कैसे करें हालांकि तरीके बहुत हैं

जिनके जरिए पैसा आसानी से बचाया जा सकता है बस उन पर अमल करने की जरूरत है फालतू खर्च पर लगाम पैसों की बचत के लिए सबसे जरूरी है फालतू खर्चों से तौबा कर लेना इस लिए हर महीने के खर्चों की एक लिस्ट बनाएं और उनमें से बेकार के खर्चों की पहचान करें इसके अलावा जरूरी खर्चों को भी सीमित करें लाइफ स्टाइल से जुड़े खर्च पर हो

लगाम आजकल लोग बाहर का खाना खाने के बहुत शौकीन होते हैं या तो होटल पर जाकर खाते हैं या फिर जोमेटो या अन्य किसी ऐप से ऑनलाइन खाना  आर्डर कर देते हैं महीने में एक दो बार तो यह ठीक है लेकिन हर वीकेंड पर होने वाले इस खर्च पर लगाम जरूर लगाए

मनोरंजन से जुड़े खर्च कर सकते हैं कम आजकल लोग इंटरनेट ओटीटी प्लेटफार्म सब्सक्रिप्शन और मोबाइल रिचार्ज पर भी काफी पैसा खर्च करते हैं बेशक मनोरंजन के लिए यह खर्च जरूरी हो सकते हैं लेकिन इन्हें सीमित करना भी उतना ही जरूरी है अगर आप तीन ओटीटी प्लेटफार्म को सब्सक्राइब करते हैं तो उसकी जगह सिर्फ एक ही ले लें यह तो रही खर्चों को सीमित करने की बात इसके अलावा बचत करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपकी कमाई में भी वृद्धि हो क्योंकि आमदनी का एक जरिया होना काफी नहीं है

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024

इसलिए साइड इनकम के लिए कुछ अन्य काम भी किए जा सकते हैं हर आदमी की एक ही शिकायत रहती है कि सैलरी आती है और चली जाती है पैसा हाथ में टिकता नहीं अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपको कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तरह पैसा बचत करना सीख जाएंगे जिंदगी में खर्च कभी रुकते नहीं है इसलिए जरूरी यह है कि आमदनी बढ़ाई जाए इसलिए खाली समय में साइड इनकम के लिए कोशिश करते रहे खासकर नौकरी के अलावा कोई साइट बिजनेस या फ्रीलांस काम करते रहे रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा खर्च ट्रांसपोर्टेशन और खाने पीने पर खर्च होता है

इसलिए कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल हो साथ ही रोजाना कैंटीन या रेस्टोरेंट में खाना नहीं खाएं घर के बने भोजन को प्राथमिकता दें क्योंकि नियमित रूप से कैंटीन और रेस्तरां में भोजन महंगा पड़ता है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी के साथ करें अगर आप सावधानी के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते तो यह आपको कर्ज के चंगुल में फंसाने का सबसे खतरनाक माध्यम है कार्ड इस्तेमाल करने से पहले इसके नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ देर से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर आपको भारी पेनल्टी लग सकती है

और इससे आपको कैश बैलेंस आपकी सोच की तुलना में काफी तेजी से कम हो सकता है तय तारीख से पहले क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करें क्योंकि तय तारीख के बाद बिल पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है आजकल क्रेडिट कार्ड के बड़े बिल को इटेड मंथली रूट ईई रूट से चुकाने की भी सुविधा मिल जाती है इससे बचे क्योंकि इस ईएमआई पर भी ब्याज लगता है अगर आप ईएमआई समय पर चुकाने में असमर्थ होते हैं तो इससे आप पर कर्ज बढ़ सकता है और ब्याज का बोझ भी बढ़ सकता है

क्रेडिट कार्ड पर पैसा उठाना भी महंगा होता है और इससे बचना चाहिए जब आप असमंजस में हो तो सोचे अगर आप किसी मॉल में शॉपिंग कर रहे हैं और आप किसी ऐसी चीज को देखते हैं जो काफी आकर्षक हैं लेकिन काफी महंगी भी है और आपको इसकी जरूरत नहीं है तो कुछ समय सोचे कि आप इसे खरीदना चाहते हैं या उसकी जरूरत नहीं है दुकान से बाहर निकल जाएं और सोचे कि क्या कुछ समय तक आपका काम उस चीज के बिना चल सकता है या नहीं अगर जवाब हां है तो इसे खरीदने के लिए सही समय का इंतजार करें सिर्फ बोरियत से बचने के लिए शॉपिंग ना करें

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग सिर्फ इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट सर्च करने लगते हैं क्योंकि वह बोर हो रहे हैं और उनके पास करने को कुछ और नहीं है इससे आपकी जेब पर अनावश्यक बोझ पड़ सकता है लगातार शॉपिंग वेबसाइट पर जाने से आपका खर्च बेतहाशा बढ़ सकता है इससे बचने के लिए अपने आप को व्यस्त रखें दुकानों पर बिना जरूरत ना जाए विंडो शॉपिंग तक तो ठीक है लेकिन अगर आपकी विंडो शॉपिंग वास्तविक शॉपिंग में बदल जाता है तो यह ठीक नहीं है सिर्फ समय काटने के लिए दुकानों और मॉल्स में ना जाएं जानकार सुझाव देते हैं

कि ऐसे में बाहर जाते समय आप अपने क्रेडिट कार्ड को बाहर ना ले जाए इससे आप अनाप शनाप खर्च को रोक पाएंगे बच्चों के साथ सख्त रहे हालांकि अपने बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उन्हें अपने मासिक बजट में दखलंदाजी ना करने दें बच्चे फालतू खर्च करने के  बहुत बड़ी वजह होते हैं उन्हें सिखाएं कि अपने खिलौनों को ध्यान से रखें और इनको संभालें अगर सही जांच ना की जाए तो फालतू खर्च करना एक आदत बन जाता है अपने खर्चों को नियंत्रित करने के लिए आप चुने कि आपको किन चीजों की जरूरत है और किन चीजों की चाहत है

इसमें अंतर रखें और अपने बजट के मुताबिक अच्छी तरह खर्च करें तो दोस्तों इन तरीकों से आप आपका पैसा बचाना सीख जाएंगे मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्त और परिवारपरिवार को शेयर जरूर करें । धन्यवाद

हाथ मैं पैसा नही रुकता आजमाए ये आर्थिक उपाय । 2024

https://youtu.be/WvkL0LVx0YA?si=cFaFzHMRkvF_BA8m

Please follow and like us:
Exit mobile version