Site icon untoldvichar

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

बहुत टाइम पहले की बात है बंसी नाम का एक आदमी था जिसका कम लोगों के लिए रथ बनाने का था एक दिन वो अपने घर के बाहर परेशान बैठा हुआ होता है वह सोच रहा होता है की बेबीलोन जहां पर मैं राहत हूं यह पुरी दुनिया का सबसे अमीर शहर माना जाता है पर बौजूद इस अमीर शहर में रहने के मैं आज तक अमीर नहीं बन पाया आज भी मेरा दिन से रथ बनाने से शुरू होता है और ऐसे ही खत्म भी हो जाता है

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

 

वैसे वो सोच ही रहा था की इतने में उसको एक आवाज सुनाई देती है बंसी ऐसे उदास क्यों बैठे हुए हो वो मुड कर देखता है तो उसके सामने गोबी उसको कोई खड़ा हुआ दिखाई देता है मैं इतनी देर से देख रहा हूं तू इतनी गहरी सोच में पड़ा हुआ है आखिर क्या चल रहा है तेरे दिमाग में बंशी बोलता है भाई देख तुझे तो पता ही है की जहां पर हम रहते हैं उसे पुरी दुनिया का सबसे अमीर शहर माना जाता है क्योंकि यहां पर हर दूसरे इंसान के पास बहुत सारा पैसा है पर जरा मुझे तो एक बात बता हम भी तो इसी शहर में है

तो हमको ऐसा रास्ता क्यों नहीं मिल पाया जो हमको भी अमीर बना दे गोबी  हैरान हो गया ये अचानक से ऐसी बातें क्यों भाई तुमने तुमने तो आज तक ऐसा कोई सवाल नहीं किया क्योंकि गोबी भाई आज तक मुझे लग रहा था की एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मेरे भी दिन बदलेंगे मैं भी अमीर बन पाऊंगा और एक आलीशान घर में र पाऊंगा पर आज तक वो दिन आया ही नहीं ऐसी जिंदगी साहब मैं परेशान हो चुका हूं मैं दिन रात एक करके मेहनत करता हूं फिर भी मैं सिर्फ इतना ही काम पता हूं की मेरा घर चल सके मैं क्या करूं यार बस बहुत हो गया अब मुझे भी अमीर बन्ना है

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

देख भाई मुझे ऐसा लगता है की तेरे सवाल का जवाब सिर्फ एक ही आदमी दे सकता है जिसे तू भी अच्छे से जानता है और का हां अरकद तेरे इस सवाल का जवाब दे सकता है सुनने में आया है की वो बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी बन चुका है यहां तक की राजा से भी अमीर हमें वहां जाकर उसे सलाह लेनी चाहिए

फिर अगले के दिन बंसीर रोड को भी अपने कुछ दोस्तों के साथ उसकी हवेली पर जाते हैं और उसे मुलाकात करते हुए बताते हैं की अरकद तुम बहुत खुश नसीब हो यार तुम इस पूरे बेबीलोन शहर के सबसे अमीर आदमी हो तुम जो चाहे वो पहन सकते हो अपनी मर्जी का खा सकते हो और जहां मर्जी चाहे वहां घूम सकते हो पर हमें देखो अरकद और कर आज भी हमें कम जिंदगी जीना भी बहुत मुश्किल पर रहा है पूरे दिन मेहनत करके हम सिर्फ इतना ही काम पाते हैं जितना अगले दिन का खर्चा चल सके

पर एक टाइम थार कर जब हम सब बिल्कुल एक समाज थे एक स्कूल में पढ़ने थे एक ही जैसा खेल खेलने थे यहां तक की खाना पीना भी हमारा एक ही जैसा होता था हम ये भी जानते हैं की पढ़ने लिखने में तो तुम हमसे भी कमजोर थे पर आखिर ऐसा क्या चमत्कार हुआ और कद के तुम इतने खुश नसीब बन गए हमें बताओ वर्कर हमने ऐसी कौन सी गलती कर दी जो हम इतना पीछे र गए तो हरकत ने कहा देखो इस पर मेरा एक बहुत ही आसन सा जवाब है

इतने सालों में तुमने पैसा कमाने की नियमों को नहीं समझा तो तुम अमीर भी नहीं बन पाए दौलत को ही ऐसी चीज नहीं है की वो तुमको रात और रात मिल जाए इसमें टाइम मेहनत और चतुराई यह तीनों चीज लगती है हां एक टाइम था जब मैं भी तुम लोगों की तरह गरीब हुआ करता था मेरे पास भी ना खाने को कुछ अच्छा था और ना ही पहने को पर सायद अगर तुमको याद हो की मेरा जो घर था वह उन लोगों की बस्ती में था जो उसे टाइम के बहुत अमीर इंसान थे मैं रोजाना उनके जिंदगी देख कर बस इस सोच में पड़ा राहत की यार कितनी अच्छी लाइफ जी रहे हैं

यह लोग यह जो मन चाहे वो कर सकते हैं सही खा सकते हैं सही पहन सकते हैं और जहां मन चाहे वहां खर्च कर सकता है तो उसे वक्त मुझे ये बात महसूस हो गई की ऐसी जिंदगी अपने के लिए पैसों का होना बहुत जरूरी है और अगर मुझे भी ऐसी जिंदगी जनी है तो मुझे भी ज्यादा पैसे कमा कर अमीर बन्ना पड़ेगा पर क्योंकि मैं एक आम व्यापारी का बेटा था तो अपने परिवार से तो मुझे कोई उम्मीद ही नहीं थी फिर तो मैं नहीं यह डिसाइड किया की दौलत कमाने का तरीका मुझे खुद से ही सीखना होगा और कैसे भी करके मैं ये सिख कर रहूंगा

शुरुआत में मैंने एक हाल के अंदर स्क्राइब का कम करना शुरू किया जहां पर मैं पूरे दिन मिट्टी के टैबलेट्स बनाया करता था ऐसे ही दिन बिताते गए महीने बिताते गए पर आमदनी मेरी वहां पर जरा भी नहीं बढ़ी मुझे जो भी पैसे मिलते हैं वह खाने पीने और रहने में निकाल जाया करते हैं पर फिर भी मेरा अमीर बने की इच्छा से कम नहीं हुई मुझे तब भी ग रहा था की एक एन एक दिन तो मैं जरूर अमीर बनूंगा एक दिन मेरे पास अल्गामिस नाम का एक आदमी आया अल्गामिस उस इलाके का बहुत अमीर इंसान था

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

उसने मुझे सिर्फ दो मिट्टी के टैबलेट बनाने दिए और कहा देखो मुझे मिट्टी के टैबलेट्स 2 दिन के अंदर चाहिए अगर तुम ये दो दिन में बना देते हो तो मैं तुमको दो तांबे के सिक्के इनाम में दूंगा मैं राजी हो गया और कम पर लग गया पर क्योंकि मेरे पास बहुत ज्यादा कम था इसलिए वो मुझे टैबलेट्स बन नहीं पाए फिर तीसरी दिन जब अल्गामिस आया तो अपना कम अधूरा देखकर वो मुझमें पर गुस्सा करने लग गया मैं वहां पर बहुत डर गया वो चाहता तो मुझे वहां पर पीट भी सकता था पर मैंने उससे कहा देखिए मैं मानता हूं की मैं अपना काम टाइम पर नहीं कर पाया इसके लिए मैं आपसे माफी चाहता हूं

मैं आज ही पुरी रात काम करके टैबलेट्स तैयार कर दूंगा लेकिन क्या इसके बदले में आप मेरी एक बात मानेंगे देखिए इस जगह की आप बहुत अमीर इंसान हैं क्या आप मुझे भी ऐसा कोई रास्ता बता सकते हैं की जिससे मैं भी अमीर बन सकू तो अल्गममिस ने कहा बच्चे मैं तुम्हारी हिम्मत की दादा देता हूं तुमने मुझे यह बात बिना डरे बिना खौफ के बोली ठीक है मुझे मंजूर है तुम मेरा कम पूरा करके दो मैं तुमको कल बताऊंगा उसने इतना कहा और तो वहां से चला गया

फिर मैंने भी पुरी रात कम करके वो टैबलेट्स तैयार कर दिए अगली सुबह जब हलगामेश आया तो उसका कम पूरा हो चुका था मैंने उसे कहा देखिए वादे के मुताबिक जैसा मैंने कहा था वो कर दिया मैंने अब आप भी अपनी बात रखिए और मुझे बताइए की मैं कैसे अमीर बनू अच्छा ठीक है सुनो मेरी अमेरिका रास्ता सबसे शुरू हुआ जब से मैंने ये शिखा की अपने कमाई का एक हिस्सा मुझे कैसे अपने लिए बच्चा कर रखना है

मैंने कहा बस इतना ही पर अभी मैं जितना कामता हूं वो सब भी तो मेरा ही होता है ना नहीं बेटा ऐसा नहीं है जब भी तुमको भूख लगती है तो क्या तुम खाना खाने के लिए पैसे नहीं देते जब भी तुम कपड़े सिलवाते हो तो क्या दर्जी को तुम पैसे नहीं देते या जब भी तुम अपनी किराए के घर में रहते हो तो क्या मलिक को तुम पैसे नहीं देते बेवकूफ तुम सबको पैसे देते हो सिर्फ खुद को छोड़कर तुम आज तक दूसरों के लिए कमाते ए रहे हो अरे इससे अच्छा तो यह है

की तुम गुलाम बन जो क्योंकि यहां पर भी तुमको रहना और खाना पीना तुम्हे मिल ही जाएगा तुम इतने टाइम से यहां पर कम कर रहे हो अगर शुरुआत से ही अपनी कमाई का दसवां हिस्सा तुम अपने पास बच्चा कर रखते हैं तो आज कितने पैसे होते तुम्हारे पास बहुत सारे पैसे होते देखो जो पैसा तुम अपने लिए बचते हो वो तुम्हारे बच्चे की तरह होता है

वो बच्चा जो तुम्हारे लिए कम कर सकता है और तुमको और ज्यादा पैसे बनाकर दे सकता है तो सबसे पहले तो तुमको अपनी कमाई का कम से कम 10वां हिस्सा तो अपने लिए जरूर बच्चा कर रखना है और इसके लिए तो उनको बस इतना ही खर्चा करना है जितनी जरूर हो तुम्हारी मैं 1 साल बाद फिर आऊंगा और तुमसे हाल-चाल लूंगा उसने इतना कहा और वो वहां से चला गया

फिर उन्होंने मुझे जैसा समझाया था मैंने वैसा ही किया मुझे जब भी अपनी आमदनी मिलती तो उसमें से 10वां हिस्सा मैं पहले ही अपने लिए निकाल लिया करता था और मुझे यह देखकर हैरानी हुई की वह पैसे अलग निकालना के बाद भी मेरे खर्च पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा धन एक साल बाद अलगेम फिर से वापस आया उसने मुझे पूछा और कौन क्या तुमने अपनी कमाई का दसवां हिस्सा अपने लिए बचाया मैंने बड़ी खुशी से कहा

हां मैंने बच्चा लिया बहुत अच्छे अच्छा यह बताओ की उसे पैसे को तुमने कहां पर लगाया हां मैंने वह पैसे ईट बनाने वाले अजमुर को दे दिए वह समुद्र की यात्रा करके दूसरे शहर गहेनें लेने के लिए गया है क्योंकि गहने वहां पर बहुत सस्ते मिलते हैं फिर अजम्मूर मोर और मैं उनके गहने को यहां पर महंगे डेमन में बेचेंगे और आधा-आधा हिस्सा कर लेंगे अच्छा क्या तुम्हारे आज मुर्ग को गनो की परख है आ जहां तक मैं जानता हूं शायद उसको गहेने के परख नहीं है

अरे मूर्ख एक बात बताओ मुझे तुम अगर तुमको कपड़े सिलने होंगे तो तुम किसके पास जाओगे दर्जी के पास क्यों जाओगे दर्जी के पास बताना जरा क्योंकि दर्जी को ही कपड़े सिलने आते हैं ना तो तुमने फिर एक ईट बनाने वाले को सोना लेने कैसे भेज दिया की तुम को लगता है की वो सोना परख कर लायेगा तुम्हारी समझदारी तब होती जब तुम सोना खरीदने के लिए किसी जोरी को भेजते लेकिन अब क्या होगा अब तो गए

तुम्हारे पैसे तुमने तो अपना पैसों के पेड़ उगने से पहले ही उसको जड़ से उखाड़ दिया चलो खैर जो हुआ उसे भूल जो इंसान गलतियां से ही शिखता है एक कम करो बजट दोबारा से करनी शुरू करो और इस बार मेरी बात ध्यान रखना कभी किसी ऐसे इंसान से सलामत लेना जिसे जानकारी ना हो उसे चीज की वरना अपनी नाकामी के तुम खुद ही जिम्मेदार हो गए इतना उन्होंने कहा और वहां से चले गए

फिर बाद में बिल्कुल वैसा ही हुआ जिसका डर था कोई भी जानकारी ना होने की वजह से आज मोर वहां से लूट कर आ गए क्योंकि वहां के लोगों ने उसको हूबहू गने जैसे दिखने वाले शीशे के टुकड़े बीच डालें जिससे उसका तो नुकसान हुआ ही हुआ साथ में मेरा भी हो गया पर बावजूद इस सब के मैंने हर नहीं मनी और अपनी कमाई का 10वां हिस्सा मैंने फिर से जोड़ना शुरू किया फिर पूरे 12 साल के लंबा टाइम के बाद अल्गामिस फिर से मेरे पास आया

इस बार वो दिखने में काफी बूढ़ा लग रहा था उन्होंने मुझे पूछा हां तो बताओ वर्कद कौन इतना लंबा टाइम मुझे मुलाकात के बाद तुमने अपनी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव किया इस बार मैंने अपने बचत की कमाई शील्ड बनाने वाले अगर को दे दी ताकि वो इससे तांबा खरीद सके और बदले में वह मुझे हर महीने इसका किराया देता है अच्छा उस किराए का क्या करते हो तुम अरे उस से में बहुत अच्छा खाना पीना करता हूं और अच्छे कपड़े पहना हूं

और मैं सोच रहा हूं की इस समय घोड़ा भी खरीद लूं ताकि मैं उसके ऊपर चढ़ के उसकी सवारी कर सकू पर कर तुमने फिर गलती कर दी भूल गए मैंने तुमसे क्या कहा था जो भी तुम्हारे बचत के पैसे होते हैं वह तुम्हारे बच्चे होते हैं जो तुम्हारे लिए तुमको और पैसा बनाकर देते हैं पर तुम तो अपने बच्चों को ही खा गए अब इसे तुम और पैसे कैसे बनोगे हरकत मेरी बात मानो पहले अपने बच्चों की एक सेना बनाकर तैयार करो ताकि वो तुम्हारे लिए कम कर सकें और उसके बाद तुम बिना अफसोस किया कुछ भी का पी सकते हो उन्होंने इतना कहा और वो वहां से फिर चले गए

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

फिर दो सालों के बाद वो फिर से मेरे पास आए हां अरगद अब बताओ क्या तुमने उतनी संपत्ति कमाई जितना तुम चाहते थे जितने मैं चाहता था उतनी तो नहीं काम पाया बट फिर भी आज मेरे पास बहुत साड़ी दौलत है और जितना भी पैसा मैंने कमाया है उसे मैंने कम पर लगा रखा है जो मुझे और पैसे बनाकर दे रहा है

तो इस पर मुझे अल्गम बिस शाबाशी दी अरे बहुत अच्छे हरकत तुमने अपने लाइसेंस बहुत अच्छी तरह सीखे हैं तुमने कम खर्च में रहना शिखा कम ज्ञानी लोगों से सलाह लेने छोड़ दी आपने बच्चों को कम पर लगाया और फालतू का खर्च भी नहीं किया क्या तुम्हें पता है की अब तुम एक बहुत ही जिम्मेदार इंसान बन चुके हो तो मैं ये सोच रहा हूं की जितने भी मेरे पास जमीन है

उसमें से कुछ जमीन के देखभाल में तुम्हारे हाथों में सोप दू क्योंकि तुम देख रहे हो अब मैं बुध हो चुका हूं और मेरे दोनों बेटे तो मेरी संपत्ति को सिर्फ खर्च करना जानते हैं इसीलिए मैं चाहता हूं की तुम मेरे हिस्सेदार बन जो और मेरी जायदाद का कुछ हिस्सा अपने पास में रख लो तो मैंने उनकी यह बात स्वीकार कर ली और इस तरह मैं धीरे-धीरे और ज्यादा अमीर होता गया तो यह पुरी कहानी सुनने के बाद उसके दोस्त उससे बोलते हैं

अरकद तुम तो खुशनसीब हो यार उसने अपनी जायदाद का इतना बड़ा हिस्सा तुमको दे दिया देखो मैंने अपनी जिंदगी में जो जो सैक्रिफिस किया हैं वह हर कोई नहीं कर पता सिर्फ मुझे ही पता है की मैंने अपनी कितनी इच्छाएं दबाई थी उसे टाइम मेरा भी बहुत मां करता था की मैं यह खरीदूं वह खरीदूं पर मैं नहीं खरीदना था क्योंकि मुझे एक दिन अपने आप को इस पोजीशन पर ना था

जहां मैं आज हूं तो उसके दोस्तों ने कहा तो अरकद अब तो हमको क्या सलाह देते हो देखो पहले सलाह मेरी ये है की अपनी कमाई का कम से कम 10 व हिस्सा अपने पास बच्चा कर रखो दूसरी सलाह ये है की तुम उसे बच्चे हुए पैसों को कही पर इन्वेस्ट करो ताकि वो और पैसा तुम्हें बनाकर दें तीसरी सल्हा ये है

की सलाह उन लोगों से लो जिन्हें जानकारी हो उसे चीज की वरना जैसे आज मोर की वजह से मेरे पैसे गए वैसे तुम्हारे भी जा सकते हैं और चौथी सलाह यह है की इस सब के चक्कर में तुम अपनी लाइफ सैक्रिफिस मत कर लेना थोड़ा पैसा अपने लिए भी बचाना और उससे एंजॉय करना तो गैस यह थी रिचेस्ट मां इन बेबीलोन की एक शॉट बुक समरी आई होप ये स्टोरीस्टोरी के थ्रू

https://youtu.be/9idwcwiEing?si=s423YKgX3-stZg2j

खाली बटुआ भरने के 5 इलाज | 2024

Please follow and like us:
Exit mobile version