अमीर बनने का सबसे फास्ट तरीका Step by step 2024
हे दोस्तों आप लोगों के लिए एक बहुत इंटरेस्टिंग क्वेश्चन है यह क्वेश्चन आपकी लाइफ का सबसे इंपॉर्टेंट क्वेश्चन भी हो सकता है इसलिए इस क्वेश्चन को गौर से पढ़ना और आंसर देना या एटलीस्ट सोचना इस बारे में ठीक है।
क्वेश्चन यह है कि ऊपर स्क्रीन पे आपको चार अलग-अलग रास्ते दिख रहे होंगे अब देखो बात यह है कि यह चारों रास्ते से ही आप फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव कर सकते हो लेकिन एक देखने वाली बात ये है जैसे-जैसे आप लेफ्ट से राइट पे जाओगे ना पहला रास्ता जो है वह सबसे सिंपल है बट उसमें टाइम सबसे ज्यादा लगेगा और इनकम भी स्लो आएगी,
जबकि जैसे-जैसे आप राइट साइड पे जाते जाओगे रास्ता सेकंड थर्ड और फोर्थ चुनोगे तो फोर्थ रास्ता जो है उसमें आपकी इनकम सबसे जल्दी आएगी सबसे कम टाइम लगेगा लेकिन उसकी मुस्किले बढ़ने लगेगी सो अगेन सोचो आप कौन सा रास्ता चुनोगे वेल आईडियली आपको लेफ्ट से राइट की तरफ जाना चाहिए।
लेकिन महत्वपूर्ण यह भी है कि हर रास्तों में कुछ स्पेसिफिक स्टेप्स होते हैं जो आपको एक-एक करके लेने पड़ेंगे तभी आप राइट साइड पर शिफ्ट कर पाओगे या फिर जो भी रास्ता चुने हो उससे फाइनेंशियल फ्रीडम में पहुंच पाओगे।
लेकिन अगर आप वो स्पेसिफिक स्टेप्स नहीं लोगे तो आप कोई भी रास्ता चुन लो आप फाइनेंशियल फ्रीडम तक नहीं पहुंच पाओगे और आज मैं आपको मैं इन्हीं चारों रास्तों को अच्छे से एक्सप्लेन करके इनके अंदर जो सारे स्टेप्स आपको लेने हैं ताकि आप भी लेफ्ट से राइट की तरफ जा सको या एटलीस्ट जो भी रास्ता आपने चुना हुआ है उसी में फाइनेंशियल फ्रीडम तक पहुंच सको वो सारी बातें आज के इस आर्टिकल में आपको मालूम पड़ेगी।
अमीर बनने का सबसे फास्ट तरीका Step by step 2024
आज का आर्टिकल जो है ना उसकी बातें कोर्स के लेवल की बातें हैं जो आपके बहुत काम आएगी इसलिए आर्टिकल थोड़ा लंबा भी होगा तो भी सबर से पढ़ लेना।
यह आर्टिकल आपकी लाइफ कंप्लीट चेंज कर सकता है इसलिए इस पर फोकस करना।
No.1 जो है वो है टाइम फॉर मनी ये सबसे सिंपल है इसलिए सबसे कॉमन रास्ता है मैक्सिमम लोग यही रास्ता चुनते हैं स्टार्टिंग मे हो सकता है आपको भी ये रास्ता चुनना पड़े जिसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन इसके अंदर भी दो स्टेप्स होते हैं जिन दो स्टेप्स के बारे में आपको पता होना चाहिए।
पहला होता है आर्ली जॉब्स का स्टेप आपने देखा होगा कई सारे लोग पढ़ाई करते-करते ही पार्ट टाइम जॉब करने लग जाते हैं मतलब कुछ घंटों के बदले उनको कुछ पैसे मिलते हैं और यह क्योंकि आर्ली होता है इसीलिए पैसे भी थोड़े कम होते हैं।
आपको पता है संदीप महेश्वरी जी जो कि आज के टाइम प बहुत बड़े कंटेंट क्रिएटर है उन्होंने ने भी अर्ली जॉब से स्टार्ट किया था उनकी पहली इनकम आर्ली करियर काउंसलिंग से जनरेट हुई थी मैंने भी अपनी पहली इनकम जो जनरेट किया था वह टीचिंग करके करी थी।
मैं इंजीनियरिंग के स्टूडेंट को पढ़ाता था ऐसी कई लोग आर्ली जॉब से स्टार्ट करते हैं बट फिर वो लोग आ जाते हैं।
Step no.2: पे जो है फुल टाइम जॉब यहां पे आपको काम नहीं करना पड़ता है बल्कि आपका एक फिक्स टाइम कर दिया जाता है कि आपको 8 घंटे या 9 घंटे या 10 घंटे डिपेंडिंग ऑन द कंपनी आपको इतना काम करना पड़ेगा हफ्ते के पाच से छ दिन और उसके बदले में आपको मंथली सैलरी मिलेगी ।
अमीर बनने का सबसे फास्ट तरीका Step by step 2024
नाउ ये चीज भी कंपैरेटिव सिंपल है पैसे कमाने के लिए इसलिए लोग कई बार इसमें जाते हैं बट हां यह बात भी है यह सिंपल तो है बट इसका मतलब यह नहीं है कि रास्ता हार्ड नहीं यहां पे भी मेहनत बहुत करनी पड़ती है और सबसे बुरी बात यह है ना कि यहां पे आप बहुत ज्यादा टाइम तक अगर आप मेहनत करते रहोगे और इसी पर अटके रहोगे तो आपका फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
आपने देखा होगा कई सारे डॉक्टर्स इंजीनियर्स सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ये लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं स्मार्ट होते हैं बट स्टिल वो लोग फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव नहीं कर पाते हैं क्योंकि वो लोग टाइम फॉर मनी के रास्ते पे ही चल रहे होते हैं।
यह लोग अपनी सेविंग से फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव करने की कोशिश करते हैं जो करना यूजुअली बहुत मुश्किल होता है इनके लिए ये चाहते हैं कि ये फायर कम्युनिटी में आ सके फायर मतलब फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस रिटायर अर्ली लेकिन जब तक इसमें आपके पास बहुत ज्यादा हाई पेइंग जॉब नहीं है तब तक यहां से फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव कर पाना मुश्किल होता है
इसलिए आप देखोगे तो जॉब करके जो लोग फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव करते हैं उनके नंबर्स बहुत बहुत बहुत कम है इसलिए इस फर्स्ट रास्ते से हटके जो सेकंड रास्ते पे आपको आना चाहिए वो है स्टार्ट योर ओन सर्विस बिजनेस देखो जो भी काम आप आर्ली बेसिस पे कर रहे थे अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाओगे तो आप उन्हीं चीजों को एज अ सर्विस दूसरों को देना स्टार्ट कर सकते हो।
काइंड ऑफ अपना खुद का सर्विस बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो और इसमें भी कुछ स्टेप्स है जैसे कि पहला स्टेप है आर्ली सर्विस जहां आप लोगों को बोल सकते हो कि मैं आपके लिए दो घंटा काम करूंगा आपके लिए मैं कंटेंट राइटिंग करूंगा वीडियो एडिटिंग एनिमेशन या जो भी चीज है और आप अपने आर्स के हिसाब से इनकम उनको चार्ज कर सकते हो।
कई सारी वेबसाइट जैसे कि अपवर्क फ्रीलांसिंग यह सारी वेबसाइट्स का आप यूज कर सकते हो अपनी सर्विसेस देने के लिए नाउ आर्ली सर्विस इस का कांसेप्ट इंडिया में इतना फेमस नहीं है इंडिया में दूसरा स्टेप ज्यादा कॉमन है।
अमीर बनने का सबसे फास्ट तरीका Step by step 2024
जो है स्टेप नंबर 2 Charging as per Product अर्ली सर्विसेस से हट के कई बार लोग फिर क्या करते हैं कि वो लोग एक-एक प्रोजेक्ट उठाते हैं कि उनको एक वीडियो क्रिएट करके देना है पांच वीडियो क्रिएट करके देना है और उसके लिए कितना घंटा उन्हे लगेंगे इससे फर्क नहीं पड़ता है।
उनको बस प्रोजेक्ट कंप्लीट करके देना है और उसके लिए वो चार्ज करते हैं यह वाला जो स्टेप है वो पहले स्टेप से ज्यादा चैलेंजिंग है क्योंकि कई बार लोगों का दिमाग ऐसा ही चलता है कि यार मैंने आठ घंटा काम किया और यह मुझे इतने ही पैसे दे रहा है,
बट यह मेंटालिटी है जबकि अगर आपको बिजनेस मेंटालिटी में आना है मतलब ज्यादा पैसे कमाना है तो आपकी मेंटालिटी ऐसी होनी चाहिए कि मैं कितने रिजल्ट्स क्रिएट कर रहा हूं और उसके बेसिस पे चार्ज कर रहा हूं।
और ये स्टेप आपको उसी टाइम फॉर मनी से हटके बिजनेस के रास्ते पे लेके आने की कोशिश करेगा एंड यहां पे अगर आप मेहनत करके काम करते हो तो यहां पे लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा है और जैसे-जैसे आपकी स्किल्स इंप्रूव होती जाएगी तो ये वाले स्टेप पे आप पैसे भी अच्छे खासे चार्ज कर सकते हो।
और एक बार आपने वो करना स्टार्ट कर दिया अच्छा क्लाइंट्स बना लिए ट्रस्ट गेन कर लिया तो फिर आप आ जाओगे इस रास्ते के स्टेप नंबर थ्री पे जो है मैनेजिंग टीम फॉर डिलीवरिंग सर्विसेस देखो इससे पहले तक सारे काम आप खुद कर रहे थे।
लेकिन अब आप क्या करोगे क्योंकि आपको समझ में आ रहा है कि इतने प्रोजेक्ट मुझे मिलते रहते हैं वीकली या मंथली तो फिर आप उसमें से एक प्रॉफिट का हिस्सा खुद अपने पास रखोगे और बाकी के प्रॉफिट से आप किसी और को हायर करोगे कोई और इंसान जो आपसे थोड़ा पीछे है मतलब आर्ली सर्विसेस दे रहा है या फिर पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब करने के लिए रेडी है।
अब यहां पे आप अपने टैलेंट से हटके दूसरे टैलेंट्स को मैनेज करना स्टार्ट करते हो आप एक लीडरशिप पोजीशन पे आ जाते हो जहां आपको अपनी स्किल से हटके नई स्किल्स को डेवलप करना पड़ता है नई-नई चीजें करनी पड़ती है जैसे कि कंपनी सेटअप अकाउंटिंग सेल्स नेगोशिएशंस ये सारी चीजें आपको सीखनी पड़ती है।
यहीं से आपके बिजनेसमैन बनने की शुरुआत होती है बट हां मैक्सिमम लोग यहीं पे दम तोड़ देते हैं क्योंकि ये सारी चीजें बहुत कॉम्प्लिकेटेड होती है बिकॉज़ यहां पे दूसरों को मैनेज करने के साथ-साथ अपने बिजनेस को ग्रो भी करना होता है आपको और लोगों की नीड पड़ने लगती है,
और नए लोगों को हायर करना एक बहुत ही चैलेंजिंग टास्क कई बार साबित होता है
अब आते हैं हम तीसरे रास्ते पे जो है प्रोडक्ट इज्ड सर्विसेस देखो अभी तक हम सर्विसेस को सेल कर रहे थे बट अब हम सर्विसेस को एक प्रोडक्ट की तरह सेल करेंगे इसलिए इस रास्ते का नाम रखा हुआ है प्रोडक्ट इज सर्विसेस सबसे पहले प्रोडक्ट आइज सर्विसेस का मतलब समझ लेते हैं।
ये नॉर्मल सर्विसेस से थोड़ी अलग होती है यहां पे अपने सर्विसेस को पैकेज करना और प्राइसिंग करने का तरीका अलग होता है जैसे कि फॉर एग्जांपल अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना सीखना चाहते हो तो बहुत से रजिस्टर्ड ट्रेडर्स हैं जो स्टॉक मार्केट लर्निंग किट सेल करते हैं
जिसके अंदर कुछ स्पेसिफिक फीचर्स आ जाते हैं जैसे कि फॉर एग्जांपल चार वीकली सेशंस होंगे एक एडिशनल वीकली रिवीजन सेशन होगा लाइव ट्रेडिंग सेशंस होंगे और ये सारी चीजें आपको मिलेगी 2 लाख में इसके अलावा प्रोडक्ट आइ सर्विसेस के और भी एग्जांपल्स हैं।
जैसे कि वर्डप्रेस स्पीड ऑप्टिमाइजेशन ऑनलाइन इंटीरियर डिजाइन एंड क्यूरेशन स्मॉल बिजनेस एंड वेबसाइट डिजाइनिंग एक्सट्रा अब आप सोच रहे होंगे कि यार सेकंड रास्ते और थर्ड रास्ते के बीच में इतना डिफरेंस क्या है वहां पे भी सर्विसेस दे रहे थे यहां पे भी सर्विस दे रहे हैं लेकिन देखो यहां पे ना थोड़ा गेम अलग हो जाता है रास्ता नंबर तीन में जो चीजें आपको ऑप्शंस अवेलेबल मिलते हैं,
वो सेकंड रास्ते पे नहीं मिलते हैं जो जिसमें से पहला है इनकम ग्रोथ सेकंड रास्ते में इनकम की जो ग्रोथ होती है ना वो बहुत कम होती है क्योंकि हर क्लाइंट की नीड्स जो होती है वो अलग होती है जिस वजह से ज्यादा सर्विसेस डिलीवर नहीं हो पाती है जबकि तीसरे रास्ते में सर्विसेस आपको ऑलरेडी पता है आपको एगजैक्टली क्या देना है।
बस आपको उसको बार-बार डायरेक्टली देना है लोगों को बिना किसी ज्यादा चेंजेज के सेकंड चीज है वह है स्कोप सेकंड रास्ते में आप काफी कम स्केल कर सकते हो स्कोप बहुत कम होता है वहीं तीसरे रास्ते में इस प्रोडक्ट आइ सर्विस की वजह से आपको एक्सपेंशन का भी स्कोप दिखता है थर्ड ऑपरेशनल कॉम्प्लेक्शन को आपको बहुत पर्सनलाइज होके सर्विसेस देनी पड़ेगी जिसकी जजह से डिमांड बहुत ज्यादा होगी।
आप पे प्रेशर ज्यादा होगा जबकि थर्ड रास्ते में आप अपनी प्री एजिस्टिफाई हुई है कि ये ये ये चीज दी जाएगी जिससे कॉम्प्लेक्टेड फोर्थ कस्टमर क्लेरिटी सेकंड रास्ते में कस्टमर्स को भी क्लेरिटी नहीं होती है कि उनको एगजैक्टली क्या मिलने वाला है जबकि थर्ड रास्ता जब आप चूज करोगे तो इसमें आप खुद भी ज्यादा क्लियर हो पाओगे कि आपको क्या बेचना है।
और आपके कस्टमर्स भी ज्यादा क्लेरिटी होगी कि उनको क्या-क्या मिलने वाला है अब देखो सर्विसेस को प्रोडक्ट इज करने के लिए कुछ चीजें एसेंशियल होती है जो आपको पता होनी चाहिए जैसे कि फॉर एग्जांपल तीन चीजें बताता हूं।
पहला आपको ना अट्रैक्टिव सेल्स कॉपी लिखने आना चाहिए जिसकी मदद से बिना डायरेक्ट कस्टमर्स इंटरेक्शन के भी आपका जो सर्विसेस है प्रोडक्ट टाइ सर्विस वो सेल होती रहे सेकंड आपको अट्रैक्टिव सेल्स पेज डिजाइन करने आना चाहिए थर्ड आपको सेल्स और पेमेंट क्वेरीज को भी अच्छे से हैंडल करने आना चाहिए।
देखो इवेंचर आप थर्ड रास्ते की तरफ मूव करने लगोगे और इस गेम को थोड़ा अच्छे से समझ जाओगे तो आप एक ही चीज को अलग-अलग तरीके से बेच पाओगे मतलब आप अलग-अलग प्रोडक्ट क्रिएट कर पाओगे जिससे आपके इनकम का ग्राफ टाइम के साथ-साथ बढ़ने लग जाएगा इतना तेजी से जितना पहले दो ऑप्शन में कभी नहीं हो सकता था।
बट हां इस रास्ते में भी एक चैलेंज है स्केलेबिलिटी का सर्विसेस हम एक हद तक ही दे सकते हैं और उसके लिए आपको हायरिंग दबा के करनी पड़ेगी जबकि फोर्थ रास्ता इससे थोड़ा और बेटर है उस अंदाज में पैसे तो देखो थर्ड रास्ते में बहुत कमाए जा सकते हैं लेकिन मैक्सिमम लोग जो बहुत ज्यादा अमीर बनते हैं वो यूजुअली चौथा रास्ता यूज़ करते हैं।
जो है सेलिंग प्रोडक्ट्स का देखो पूरी दुनिया में सबसे अमीर लोग सिर्फ सर्विसेस नहीं बेचते हैं वो लोग मैक्सिमम टाइम कुछ ना कुछ प्रोडक्ट्स भी बेचते हैं फिजिकल प्रोडक्ट्स या फिर एटलीस्ट डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे कि एग्जांपल एलोन मास्क टेस्ला बेचते हैं मुकेश अंबानी जी रिलायंस जेफ बेजोस का amazon रास्ता आपके लिए कंपैरेटिव इजी रहेगा और यहां पे आपके सक्सेस के चांसेस भी कंपैरेटिव बेटर होंगे।
क्योंकि आपने ऑलरेडी कई सारे कस्टमर्स के साथ रिलेशन बनाए हैं आपने सीखा है कि धंधा कैसे होता है जबकि कई बार लोग क्या गलती करते हैं कि वो लोग डायरेक्टली ही चौथा रास्ता ढूंढने की कोशिश करते हैं जो ऐसा नहीं है गलत रास्ता है लेकिन उसके अंदर कई बार इसलिए फेलर्स भी मिलते हैं क्योंकि उनको कई सारी चीजें पता नहीं होती है।
बिजनेस के बारे में जैसे कि फॉर एग्जांपल फोर्थ रास्ते से पैसे कमाने के लिए सक्सेस अचीव करने के लिए यहां से आपको कई इंपॉर्टेंट स्किल्स की जरूरत होती है जो लोगों के पास स्टार्टिंग में नहीं होती है जैसे कि फॉर एग्जांपल एक्सीलेंट कस्टमर सपोर्ट लीड जनरेशन सीखना सप्लाई चेन ऑपरेशंस को मैनेज करना शिपिंग ये सारी चीजें काफी डिफिकल्ट होती है।
इनफैक्ट थर्ड रास्ते से ज्यादा स्किल्स आपको चाहिए अगर आपको फोर्थ रास्ते में अमीर बनना है तो जो कई बार मैक्सिमम लोगों के लिए कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है बट स्टिल आप कर सकते हो अगर आपको यह रास्ता चुनना है तो भी मैं आपको कुछ स्टेप्स दे देता हूं जो एक-एक करके आप ले सकते हो।
इस रास्ते से बहुत अमीर बनने के लिए जैसे पहला है स्टेप वन आप डिजिटल प्रोडक्ट से ट्राई कर सकते हो डिजिटल प्रोडक्ट कंपैरेटिव फिजिकल प्रोडक्ट से आसान होते हैं आपको एक बार बस कोई कोर्स ईबुक क्रिएट करनी है और फिर उसको बेचने पे फोकस करना है।
सेकंड यहां पे आप जो चीज ट्राई कर सकते हो सेकंड स्टेप वो है सेलिंग प्रोडक्ट्स इन एसिस्टिंग इकोसिस्टम्स जैसे कि प्ले स्टोर पे अपना कोई ऐप बना के डालना कोई डिजिटल प्रोडक्ट कोई एक प्लेटफॉर्म पे सेल करना।
थर्ड स्टेप है आप फिजिकल प्रोडक्ट्स और ई-कॉमर्स में जा सकते हो यहां आप डिजिटल प्रोडक्ट से हटके कुछ फिजिकल चीज को बेचना स्टार्ट करते हो जैसे फिजिकल बुक्स या फिर कपड़े या फिर कुछ भी और फिर नेक्स्ट इसके ऊपर आ जाता है सब्सक्रिप्शन मॉडल यह वाला भी एक तरीका है जिससे लोग काफी पैसे कमाते हैं।
यहां यूजुअली लोग डिजिटल या फिजिकल दोनों प्रोडक्ट से रिलेटेड कुछ ना कुछ सब्सक्रिप्शन बना देते हैं जैसे कि कई सारी मेंबरशिप वेबसाइट्स है जहां आपको सब्सक्रिप्शन के पैसे देने पड़ते हैं जम यहां पे आप कोई एक सॉफ्टवेयर क्रिएट करते हो और उसको आप लोगों को बेचना स्टार्ट करते हो मे बी सब्सक्रिप्शन मॉडल में या वन टाइम पेमेंट पे।
और लास्ट आता है मार्केट प्लेस एंड सोशल नेटवर्क्स जैसे कि amazon.com बट ये याद रखो जैसे कि मैंने आपको पहले ही ग्राफ में दिखाया था यह वाला सबसे कॉम्प्लेक्शन है जो बहुत कम लोग ही क्रैक कर पाते हैं अब मैंने आपको इतनी सारी इंफॉर्मेशन दे दी है अब आप बताओ कि इन चारों रास्तों में से अभी आप कौन से रास्ते पे हो और नेक्स्ट आपका कौन से रास्ते पर आपको जाना चाहिए।
आईडियली कंक्लूजन छोटा रास्ता चुनने की कोशिश करोगे उतना उसके अंदर बट फेलियर के चांसेस भी यहां ज्यादा रहते हैं।