Site icon untoldvichar

The Biggest IPL Scam? IPL में कहा से आता है पैसा, खिलाड़ियों का काला सच।

The Biggest IPL Scam? IPL में कहा से आता है पैसा, खिलाड़ियों का काला सच।

 The Biggest IPL Scam? IPL में कहा से आता है पैसा, खिलाड़ियों का काला सच।

 

IPL में कहा से आता है पैसा, खिलाड़ियों का काला सच।नमस्कार दोस्तों जो भी टीम इस आईपीएल सीजन को जीतेगी उसे 20 करोड़ का इनाम मिलेगा

20 करोड़ एक आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा पैसा होता है ये लेकिन एक आईएल टीम के लिए इसके क्या मायने हैं जरा सोच कर देखिए

आईएल की सबसे सस्ती टीम पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स उसकी खुद की ब्रांड वैल्यू ही ऑलमोस्ट 250 करोड़ है और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम की तो ब्रांड वैल्यू 2700 करोड़ है

ऐसे में 20 करोड़ का विनिंग प्राइस क्या मायने है इसके इन टीम्स के लिए ये जानना इसलिए जरूर जरूरी है क्योंकि आईपीएल का अगर बिजनेस मॉडल समझना है तो यह समझना होगा कि बीसीसीआई इस बिजनेस मॉडल के सेंटर में बैठा है

The Biggest IPL Scam? IPL में कहा से आता है पैसा, खिलाड़ियों का काला सच।

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी आज के दिन यह बीसीसीआई है अगर आईसीएल जैसा टूर्नामेंट चल गया होता तो गवर्निंग बॉडी आज के दिन यह जी एंटरटेनमेंट वाली कंपनी होती अब ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई एक प्राइवेट कंपनी नहीं है

बीसीसीआई को भी एक प्राइवेट Company माना जाता है ये एक बड़ा इंटरेस्टिंग फैक्ट है बहुत से लोगों को लगता है कि बीसीसीआई सरकारी एजेंसी है लेकिन सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है बीसीसीआई के ऊपर

डायरेक्टली बस बात यह है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी मानता है कि बीसीसीआई इकलौती रिप्रेजेंटेटिव है इंडियन टीम के लिए इंडिया में क्रिकेट के लिए इसी रीजन से बीसीसीआई यहां पर क्रिकेट को इंडिया में हेड करता है

अगर किसी दिन आईसीसी ने बीसीसीआई को रिकॉग्नाइज करना बंद कर दिया तो बीसीसीआई को फिर अथॉरिटी नहीं कंसीडर किया जाएगा इंडिया में क्रिकेट की और इसी रीजन से क्योंकि बीसीसीआई को डायरेक्टली इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता पास्ट में काफी कंट्रोवर्सीज हुई हैं

बीसीसीआई और इंडियन गवर्नमेंट को लेकर लेकिन  हम अपने टॉपिक पर वापस आए तो ipl को कंडक्ट करवाने की ऑर्गेनाइज करवाने की रिस्पांसिबिलिटी है बीसीसीआई के पास बीसीसीआई के अलावा तीन और मेन कंपोनेंट्स हैं

आईपीएल के बिजनेस मॉडल में पहला ब्रॉडकास्टर जिस टीवी चैनल पे आप आईएल देखते हैं दूसरा आईएल की टीम्स जिन्हें ऑन किया जाता है प्राइवेट कंपनीज और प्राइवेट इंडिविजुअल्स के द्वारा और तीसरा स्पॉन्सर  जो प्राइवेट कंपनीज स्पॉन्सर करती हैं

आईएल को और आईपीएल टीम्स को और ऐड्स देती हैं टीवी चैनल पर बीसीसीआई चौथा कंपोनेंट है इस मॉडल में जो कि आईपी की गवर्निंग बॉडी है इनके लिए दो मेन सोर्सेस ऑफ रेवेन्यू है पहला है जो स्पॉन्सर पैसे देने लग रहे हैं बीसीसीआई को

The Biggest IPL Scam? IPL में कहा से आता है पैसा, खिलाड़ियों का काला सच।

स्पॉन्सर भी दो टाइप के होते हैं एक है टाइटल स्पॉन्सर आपको याद होगा एक टाइम पर इसे कहा करते थे डीएलएफ आईपीएल फिर आईपीएल को कहने लगे pepsi-cola ब्रांड्स बहुत सारा पैसा देते हैं

टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए शुरुआत में आईपीएल के पहले पांच सीजंस में डीएलएफ टाइटल स्पॉन्सर रहा था और इनकी स्पॉन्सरशिप फीस थी ₹40 करोड़ हर साल के जो इन्होंने बीसीसीआई को दिए थे

उसके बाद pepsi-cola इंडिया और चाइना के बीच में टेंशन चल रही थी और ये एक चाइनीज कंपनी है इसलिए 2020 में ड्रीम 11 आया था स्पॉन्सर करने के लिए लेकिन उसके बाद vivo 440 करोड़ के साथ वापस आ गया था आप देख सकते हैं ये चाइनीज कंपनी कितना ज्यादा और पैसा दे रही है

स्पॉन्सर बनने के लिए इस साल के टाइटल स्पॉन्सर टाटा  का एस्टिमेटर है कि वो 330 करोड़ स्पेंड कर रहे हैं जो कि को वो 50% अपने पास रख लेते हैं और बाकी 50% टीम्स को दे देते हैं टाटा ने 2 साल का कांट्रैक्ट साइन कर रखा है

तो अगले साल भी टा ही रहेगा स्पंसर लेकिन उसके बाद पता नहीं कौन रहेगा शायद से vivo वापस आ सकता है अब इसके अलावा होते है कुछ ऑफिशियल स्पॉन्सर जो आईपीएल की अलग अलग चीजों को स्पॉन्सर करते है

जैसे की CEAT टायर ने जो स्टार्टजी ब्रेक होता है उसे स्पॉन्सर कर रखा है 30 करोड़ दिए है CEAT टायर ने इसे स्पॉन्सर करने के लिए

इसके अलावा आपने सुना होगा कि पावर चल रहा है क्रेड पावर प्ले चल रहा है तो यहां पर क्रेड ने स्पंस किया फिर एक इन्होंने बना रखा है ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ द मैच ऐसे कई कंपनीज हैं जो अलग-अलग एस्पेक्ट्स को स्पों सर कर रही है

और टोटल में एस्टीमेट किया गया है ₹210 करोड़ इन ऑफिशियल स्पोंसर से बीसीसीआई को मिलने लग रहे हैं अब स्पंसपरशिप से एक जरिया हो गया बीसीसीआई के लिए कमाई का इसके अलावा दूसरा बड़ा जरिया है कमाई का

बीसीसीआई के लिए ब्रॉडकास्टर्स को राइट्स देना अब आईएल किसी ना किसी टीवी चैनल पर तो प्ले किया ही जाएगा कौन से टीवी चैनल पर प्ले किया जाए आईपीएल को हर टीवी चैनल चाहेगा कि मेरे टीवी चैनल पर प्ले हो ताकि और व्यूअरशिप मिल सके मुझे इसलिए बीसीसीआई यह ब्रॉडकास्टिंग राइट्स देता है

पैसे के एक्सचेंज में टीवी चैनलों को आईपीएल के पहले 10 सालों के लिए सोनी के पास ये मीडिया राइट्स थे 2008 से लेकर 2017 तक इन्होंने टोटल में 8200 करोड़ स्पेंड किए थे इस पर तो हर सीजन के लिए ऑलमोस्ट 820 करोड़

लेकिन फिर साल 2018 में स्टार स्पोर्ट्स ने इसके राइट्स खरीद लिए ₹16400 करोड़ की कॉस्ट पर अगले 5 सालों के लिए पर ईयर की एप्रोक्सीमेट कॉस्ट बनती है 3300 करोड़ यहां पर भी आज आधा ये अमाउंट जो आता है पैसों का यह बीसीसीआई अपने पास रख लेता है

और बाकी आधा बाकी टीम्स की फ्रेंचाइजीज को मिल जाता है अब अगर ब्रॉडकास्ट के पर्सपेक्टिव से यहां पर देखें स्टार स्पोर्ट्स अगर 16000 करोड़ स्पेंड करने लग रहा है तो कुछ तो यहां पर उसका उन्हें वापस मिल रहा होगा नहीं

इतने सारे पैसे वो खर्च तो करेंगे नहीं बेमतलब तो बात यह है दोस्तों कि उन्हें ना सिर्फ वापस मिलता है बल्कि वो मुनाफा ही कमाते हैं इस पूरे प्रोसेस से क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स पर अगर साल 2022 में आपको 10 सेकंड की ऐड चलानी है

तो 10 सेकंड की ऐड लिए आपको ऑलमोस्ट ₹15 लाख स्पेंड करने पड़ेंगे 14.5 लाख टू बी एग्जैक्ट ये स्टार स्पोर्ट्स का प्राइस है अगर आप ऐड चलवा चाहते हैं मैच के बीच में ओवर जब खत्म हो जाता है जो बीच में ऐड्स आती हैं उनके लिए तो स्टार स्पोर्ट्स इतना पैसा खर्च करता है

यहां पर और मोस्ट लाइक इन्हें इससे ज्यादा पैसा वापस मिल जाता है उन ऐड्स से जो बाकी स्पॉन्सर करते  हैं इनके टीवी चैनल पर अब एक आईएल टीम के पर्सपेक्टिव से देखते हैं एक आईपीएल टीम को ओन किया जाता है

प्राइवेट कंपनीज के द्वारा या फिर प्राइवेट इंडिविजुअल्स के द्वारा सेलिब्रिटीज हो सकते हैं या बड़े-बड़े बिजनेसमैन हो सकते हैं वो आईएल टीम को खरीदते हैं आईल टीम को खरीदने के बाद काफी चीजों पर पैसा खर्च करना पड़ता है जब प्लेयर्स को खरीदा जाता है

प्लेयर्स की सैलरीज देने के लिए आईएल टीम को खर्च करना पड़ता है पैसा प्लेयर्स की ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्लेयर्स की ट्रेनिंग के लिए यह सारा खर्चा आईएल टीम उठाती है कुल मिला के एस्टीमेट किया गया है ऑन एवरेज एक आईएल टीम का खर्चा एक्सपेंस होता है 200 करोड़ के आसपास

काफी ज्यादा पैसा है यह और जो आईएल टीम के ओनर्स हैं वह अपनी जेब से तो यह पैसा खर्च कर करेंगे नहीं तो इन्हें पैसा कहां से मिलता है एक जरिया तो मैंने आपको बताया ही पहले बीसीसीआई अपना आधा रेवेन्यू शेयर करता है आईएल टीम्स के साथ लेकिन यह काफी नहीं होता इनके लिए भी मेन जरिया पैसा कमाने का है स्पॉन्सर्स के द्वारा टीम स्पॉन्सर होते हैं

वो ब्रांड्स जो आईपीएल की जर्सीज पर यहां पर स्पॉन्सर करते  हैं एक एवरेज आईपीएल आउटफिट पर 10 ब्रांड लोगो लगे होते हैं छह जर्सीज पर दो पैंट्स पर और दो उनकी टोपी पर तो ये ब्रांड्स आईएल टीम्स को पैसा देते हैं यहां पर स्पॉन्सर करने के लिए

और फिर फाइनली ए में रहा प्राइस मनी 20 करोड़ रपए का इनाम जो भी टीम इस सीजन में आईपीएल को जीतेगी इसके अलावा जो रनर अप टीम होगी जो फाइनल हारेगी उन्हें भी 1 करोड़ मिलेंगे जो टीम क्वालीफायर टू मैच हारेगी उन्हें 7 करोड़ मिलेंगे

और जो टीम एलिमिनेटर मैच हारेगी उन्हें 6.5 करोड़ मिलेंगे ये जो प्राइस मनी होता है इसका आधा पैसा जाता है ओनर के पास जो टीम के ओनर्स हैं और बाकी आधा पैसा जाता है टीम के प्लेयर्स के पास उनमें इक्वली बांट दिया जाता है मिलते हैं  बहुत-बहुत धन्यवाद
Please follow and like us:
Exit mobile version