Site icon untoldvichar

किसी से भी बात करे का कला, चालाकी से बात करना सीखे एक बार जरूर पढ़े । 2024

किसी से भी बात करे का कला, चालाकी से बात करना सीखे एक बार जरूर पढ़े । 2024

दोस्तों आज मैं आपको हाउ टू टॉक एनी वन बुक से बताऊंगा छह बहुत ही काम की कम्युनिकेशन टेक्निक्स और इन छह टेक्निक्स से आप यह छह बातें सीखोगे

नंबर वन ऐसे सवालों को कैसे अवॉइड करें जिनका जवाब आप देना ही नहीं चाहते नंबर टू कैसे आपके पास हमेशा कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग हो कहने के लिए नंबर थ्री जब आपका किसी से बात करने का मूड ना हो लेकिन आपकी मजबूरी हो कि आपको बात करना ही है तब कैसे बात करें नंबर फोर किसी पर्टिकुलर इंसान की नजर में अपनी इज़्ज़त कैसे बनाएं अपनी इमेज कैसे बनाएं

बिना उसकी चापलूसी किए या बिना उसके डायरेक्टली तारीफ करें नंबर फाइव थैंक्स बोलने का वह तरीका जिससे आप लोगों का दिल जीत सकते हो और नंबर सिक्स आप कैसे अपनी आंखों का इस्तेमाल करके लोगों के दिलों में अपने लिए इंटरेस्ट पैदा कर सकते हो तैयार हो तो कमेंट कर दो आई एम रेडी क्योंकि जिंदगी बदलने वाली है दोस्त नंबर वन ऐसे सवालों का जवाब कैसे दें जिनका आप जवाब देना ही नहीं चाहते इसके लिए आपको यूज करनी होगी द ब्रोकन रिकॉर्ड टेक्निक और वो कैसे यूज करते हैं

मैं आपको इस बुक में दिए गए एक एग्जांपल से समझाता हूं ऑथर के क्लाइंट बारबरा का रिसेंटली डाइवोर्स हुआ था बारबरा और उसका हस्बैंड फ्रैंक दोनों मिलकर एक बड़ी फर्नीचर कंपनी चलाते थे उनकी डाइवोर्स प्रोसेस बहुत लंबी चली और रिजल्ट यह निकला कि वह साथ में नहीं रहेंगे लेकिन वो दोनों कंपनी को जॉइंट चलाते रहेंगे बर्ब और फ्रैंक के डाइवोर्स के कुछ ही दिनों बाद फर्नीचर इंडस्ट्री का कन्वेंशन हो रहा था वहां पर हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर बर्ब और फ्रैंक के बीच में हुआ क्या है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी

यह सवाल पूछने की बर्ब वहां पर ऑथर के साथ डिनर कर रही थी तो वहां बारबरा से एक औरत ने पूछ ही लिया कि बाबरा तुम्हारे और फ्रैंक के बीच हुआ क्या था ये एक रूड क्वेश्चन था लेकिन बारबरा इससे परेशान नहीं हुई और उसने कहा हम अलग हो गए लेकिन कंपनी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है व औरत इस जवाब से सेटिस्फाइड नहीं थी उसने फिर से कोशिश की क्या तुम दोनों अब भी साथ में काम कर रहे हो बारबरा ने फिर से सेम टोन में बिल्कुल सेम जवाब दिया हम अलग हो गए लेकिन कंपनी में इसका कोई असर नहीं पड़ा है

अब वो औरत थोड़ी झल्ला गई लेकिन उसने हार नहीं मानी अब उसने पूछा क्या तुम दोनों अब भी कंपनी में काम कर रहे हो बारबरा ने फिर से बिल्कुल सेम अंदाज में कहा हम दोनों अलग हो गए लेकिन कंपनी में इसका कोई असर नहीं पड़ा है अब वो औरत चुपचाप वहां से चले गई यह है द ब्रोकन रिकॉर्ड टेक्निक अगर आपसे कोई बार-बार ऐसे सब्जेक्ट पर सवाल पूछ रहा है

जिसका जवाब देना आपको अच्छा नहीं लगता तो आप अपने पहले जवाब पर अटके रहो वर्ड टू वर्ड बिल्कुल सेम टोन में आप हर बार वही जवाब दो जैसे कि एक टूटा हुआ रिकॉर्ड गाने के एक पर्टिकुलर पार्ट पर अटक जाता है बस वैसे ही आपको भी अटकना है इससे सवाल पूछने वाला शर्मिंदा होकर चुपचाप बैठ जाएगा या फिर चला जाएगा अब आते हैं दूसरी टेक्निक पर जो कि है कैसे आपके पास हमेशा कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग हो कहने के लिए ऐसा हम बहुत बार देखते हैं

कि किसी बात के मिडिल में या शुरू में कहने के लिए हमारे पास कुछ भी इंटरेस्टिंग नहीं होता जब भी आप किसी पार्टी में मीटिंग में जा रहे होते हो तो आप अपने आउटफिट पर तो अच्छे से ध्यान देते हो कि आपके शूज कैसे हैं आपके आउटफिट से मैच हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं लिपस्टिक का कलर परफेक्ट है कि नहीं टाई परफेक्ट है या नहीं लेकिन वहां जाकर क्या बोलोगे जिससे आपकी इमेज एन हैंस हो लोगों में आपकी बात हो इस बारे में नहीं सोचते कई बार हमारे पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता

हमारा दिमाग नहीं चल रहा होता और कन्वर्सेशन उस लेवल पर नहीं पहुंच पाता जिस लेवल पर हम उसे पहुंचाना चाहते हैं तो कन्वर्सेशन का फ्लो बनाए रखने की जो टेक्निक है उसका नाम है द लेटेस्ट न्यूज़ घर से निकलते वक्त आप न्यूज़पेपर पढ़कर निकलो इस वक्त दुनिया में क्या चल रहा है किसकी सरकार बन रही है किसकी गिर रही है कहां एरोप्लेन क्रैश हो गया कहां स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया ये सब बातें चाहे आप जिस भी क्राउड के मेंबर हो एक अच्छी कन्वर्सेशन को बढ़ाने में बहुत हेल्पफुल होती है

किसी से भी बात करे का कला, चालाकी से बात करना सीखे एक बार जरूर पढ़े । 2024

तो ध्यान रहे दोस्तों आप कभी भी किसी गेट टुगेदर में जाने से पहले आप आज की ताजा खबर सुनना या पढ़ना मत भूलना नंबर थ्री जब आप किसी से बात नहीं करना चाहते लेकिन आपको फिर भी बात करनी पड़ती है तब आप क्या करें इसके लिए एक टेक्निक है जिसे कहते हैं पैरटिंग कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से बात नहीं करना चाहते लेकिन हमारी मजबूरी होती है कि हमें उससे हां कहना पड़ता है और कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास बात करने के लिए बातें खत्म हो जाती हैं

तब हम क्या करें जिस तरह से एक पेयरटिंग सबका दिल केवल हमारी बातें रिपीट करके जीत लेता है उसी तरह ये पेयरटिंग टेक्निक करती है ये टेक्निक ऐसी है कि जब आप किसी से बात कर रहे हो तो उसके बाद के लास्ट के दो-तीन वर्ड्स क्वेश्चन फॉर्म में उसे रिपीट कर दो जैसे कि एक तोता आपकी बात को रिपीट करता है फॉर एग्जांपल मान लो कि आप आपके दोस्त के साथ कहीं से लौट रहे हो और आपको बहुत ज्यादा नींद आ रही है और आप बात करने के मूड में नहीं हो तो आपका दोस्त आपसे कहता है

कि उसने एक बहुत बढ़िया फिल्म देखिए अब आपको क्या करना है आपको उसकी बातों के दो-तीन वर्ड्स रिपीट करने हैं बहुत बढ़िया फिल्म फिर हो सकता है कि वोह आपको बताए कि हां उस फिल्म की बहुत अच्छी एक न्यू स्टोरी है

फिर आप रिपीट कर दो न्यू स्टोरी इस तरह से आप दो-तीन वर्ड्स रिपीट करके उससे पूरी फिल्म की स्टोरी सुन सकते हो और उसे लगेगा भी नहीं कि आप बोर हो रहे हो सिमिलरली जब आपके पास कहने के लिए कुछ ना हो तो आप सामने वाले की बातों के दो-तीन वर्ड्स ऐसे ही रिपीट करो आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी सामने वाला ही बात करेगा आपको बस एक तोते की तरह रिपिटिंग करना है

नंबर फोर किसी की नजर में अपनी इमेज कैसे बनाएं बिना उसकी चापलूसी किए अब देखो तारीफ सुनना तो सबको अच्छा लगता है हम सभी तारीफ के भूखे हैं मगर फेस टू फेस तारीफ करने में एक बड़ी प्रॉब्लम यह है कि सामने वाला आपको चापलूस समझ सकता है यह कड़वी सच्चाई है अगर आप अपने बॉस या अपने कस्टमर या अपने फ्रेंड की तारीफ कर रहे हो तो यह हो सकता है

कि वोह आपको ब्राउन नोजर या चापलूस समझे वो समझेंगे कि आप ये ब्राउन नोजिंग करके किसी काम की भरपाई कर रहे हो या आप कोई प्रमोशन चाहते हो या आपको कोई मतलब इसमें छुपाए तो आप पूछोगे कि इसका सलूशन क्या है इसका सबसे बेहतरीन सलूशन है ग्रेप वाइन कम्युनिकेशन ग्रेप वाइन एक तरह का फ फॉर्मल कम्युनिकेशन इसमें आपको कुछ नहीं करना है आपको जिस बंदे की नजरों में अपनी इमेज बनाना है

आप उसके क्लोज फ्रेंड से मिलो और आप उस फ्रेंड से उस बंदे की तारीफ कर दो कि यार वो बंदा बहुत बढ़िया है बहुत अच्छा काम कर रहा है मुझे बहुत पसंद है जब वो बंदा उसकी तारीफ डायरेक्टली नहीं बल्कि किसी दोस्त के थ्रू सुनेगा कि आपने उसके बारे में अच्छी बातें कही तो इससे आपकी इमेज उसकी नजरों में काफी अच्छी बन जाएगी तारीफ डायरेक्टली ना सुनकर अगर हम इनडायरेक्टली तारीफ सुनते हैं तो उसका मजा ही कुछ और होता है

जैसे कि कोई आपसे कहे कि वो फलाना तेरी बहुत तारीफ कर रहा था तो आपको सुनकर ज्यादा खुशी महसूस होगी और जब आप उस फलाने से मिलोगे तो आप काफी खुशी से मिलोगे क्योंकि उसने आपकी तारीफ डायरेक्टली नहीं की थी तो उसकी इमेज आपकी नजरों में ऐसी बनती है कि वह बंदा आपकी पीठ पीछे आपकी तारीफ करता है मतलब वो एक अच्छा इंसान है तो यह है ग्रेप वाइन कम्युनिकेशन फिफ्थ टेक्निक है

थैंक्स बोलने का वो तरीका जिससे आप लोगों के दिल जीत सकते हो यह टेक्निक बहुत ही सिंपल और गजब की और छोटी सी है आप हर कहीं हर कभी इसका यूज करके अपने फ्रेंड्स अपने रिलेटिव्स कस्टमर्स बायर्स आपके बॉस या एंप्लॉयज का सभी का दिल जीत सकते हो एंड इस टेक्निक का यूज़ करके आप उन्हें इनकरेज कर सकते हो आप आपके लिए हमेशा अवेलेबल रहने के लिए तो ज्यादा सस्पेंस नहीं बनाता हूं आओ इसे समझाता हूं

आपके लिए जब भी कोई अच्छा करता है तो आप क्या कहते हो आप कहते हो थैंक यू या थैंक्स तो टेक्निक ये है कि आपको सिर्फ थैंक यू या थैंक्स नहीं कहना है आपको उस थैंक यू के साथ एक रीजन भी अटैच करना है थैंक यू फॉर कमिंग थैंक यू फॉर अंडरस्टैंडिंग थैंक यू फॉर डूइंग दिस फॉरमी थैंक यू फॉर डूइंग दैट फॉरमी थैंक यू फॉर बीइंग काइंड टू मी थैंक यू के साथ जब आप सामने वाले के काम को भी एक्नॉलेज करोगे तो आप देखोगे कि लोग आपकी बातों में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगेंगे और आपकी बातों को ज्यादा इंपॉर्टेंस मिलने लगेगी अब आते हैं

किसी से भी बात करे का कला, चालाकी से बात करना सीखे एक बार जरूर पढ़े । 2024

इस आर्टिकल के सिक्स्थ और लास्ट टेक्निक पर जो कि है कि अपनी आंखों का यूज कैसे करें कि लोगों को आपसे प्यार हो जाए एंथ्रोपोलॉजी ऑर्गन कहते हैं क्योंकि स्टडीज बताती हैं कि इंटेंस आई कांटेक्ट हमारी हार्ट बीट पर असर डालता है और इंटेंस आई कांटेक्ट से हमारी बॉडी में फेनिल एथिल माइन सब्सटेंस रिलीज होता है जो कि एक ड्रग की तरह काम करता है जो टेक्निक अब मैं आपको बता रहा हूं इसका नाम है

पॉक्सी आई टेक्निक पॉक्सी आई टेक्निक यूज करने के लिए कम से कम तीन लोग चाहिए आप आपका टारगेट और एक थर्ड पर्सन आइए देखते हैं कि ये कैसे काम करता है पॉक्सी आई टेक्निक आपको सजेस्ट कर है कि जब आप ग्रुप में बात कर रहे हो तो बोलने वाले से ज्यादा फोकस आप टारगेट पर करो यानी ग्रुप में जो बोल रहा है उसे कम देखो लेकिन जो सुन रहा है जो कि आपका टारगेट है उसे ज्यादा देखो जब आप ऐसा करोगे तो आपके टारगेट को दो सिग्नल्स जाएंगे एक तो यह है

कि आप उसमें ज्यादा इंटरेस्टेड हो एंड दूसरा यह कि आप कॉन्फिडेंट हो आपका टारगेट भी आप पे इंटरेस्ट लेने लगेगा अगर आप उसे अट्रैक्टिव लगते हो तो यह टेक्निक एचआर प्रोफेशनल भी इस्तेमाल करते हैं एंप्लॉयज को जज करने के लिए लेकिन इस टेक्निक का यूज बहुत ही सिलेक्टिव जगह पर और सही टाइम पर करना चाहिए पॉक्सी आई वमन पर एक्सट्रीमली इफेक्टिव है

अगर आप उन्हें अट्रैक्टिव लगते हो तो लेकिन अगर वोह आपको पसंद नहीं करती हैं तो पॉक्सी आई उनके लिए काफी डिस्टर्बिग चीज होगी इसलिए कभी भी इस टेक्निक को किसी अनजान इंसान पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए किसी अनजान इंसान को घोरना अच्छी बात नहीं है तो दोस्तों ये थी कम्युनिकेशन स्किल्स की छह टेक्निक्स फ्रॉम द बुक हाउ टू टॉक टू एनी वन बाय लीन लडीज तो अब मैं इस आर्टिकल को कर देता हूं

सराइज लेकिन अगर आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को नेक्स्ट लेवल पे ले जाना चाहते हो तो आपको यह बुक पर इन किताबों की समरी जरूर सुनना चाहिए द आर्ट ऑफ सेडक्शन बाय रॉबर्ट ग्रीन हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल बाय डेल कानगी एक्सीडेंटल जीनियस बाय मार्क लेवी कैप्ट वेट बाय वेनेसा वन एडवर्ड्स डू आई मेक माइसेल्फ क्लियर बाय हेरोल्ड लीवंस द फाइव लव लैंग्वेजेस बाय गैरी चैप मैन वर्बल जूडो बाय जॉर्ज थॉमसन इनके अलावा भी वहां पर कम्युनिकेशन कैटेगरी में सैकड़ों बुक सरीज हैं

और सिर्फ कम्युनिकेशन ही नहीं काफी सारी कैटेगरी में काफी सारी सरीज हैं और हम हर महीने इसमें 15 से 20 न्यू सरीज ऐड कर रहे हैं अब करते हैं इस आर्टिकल को सराइज पहली टेक्निक थी द ब्रोकन रिकॉर्ड टेक्निक जब आपसे कोई ऐसा सवाल पूछे जिनका जवाब आपको देना अच्छा नहीं लगता है तो आप यह टेक्निक का यूज़ करो जैसे कि एक टूटा हुआ रिकॉर्ड अटक जाता है और बार-बार ह सॉन्ग का एक ही पार्ट प्ले करता है

किसी से भी बात करे का कला, चालाकी से बात करना सीखे एक बार जरूर पढ़े । 2024

वैसे ही आप भी अटक जाओ सिर्फ उतनी ही बात बोलो जो आपको कहना है उसके अलावा कुछ भी मत बोलो हर सवाल का सेम जवाब दो नंबर टू थी लेटेस्ट न्यूज़ टेक्निक जब आप किसी पार्टी या मीटिंग में जा रहे हो तो आज की लेटेस्ट न्यूज़ पढ़कर जाओ ताकि वहां पर बात करने के लिए आपके पास कुछ ना कुछ करंट अफेयर्स की बातें कुछ इंटरेस्टिंग बातें हो नंबर थ्री  पैरटिंग जब आप बोर हो रहे हो या आपके पास बात करने के लिए कुछ भी नहीं है

तो दोनों केसेस में आप सामने वाले की बातों के दो-तीन वर्ड्स रिपीट कर दो क्वेश्चन फॉर्म में इससे होगा कि आपका कन्वर्सेशन टूटे नहीं चलता रहेगा और सामने वाले को लगेगा भी नहीं कि आप बोर हो रहे हो नंबर फोर काफी इंटरेस्टिंग टेक्निक है यह है द ग्रेप वाइन कम्युनिकेशन टेक्निक आपको किसी की नजर में अपनी इमेज अच्छी बनानी है तो आप उसकी चापलूसी मत करो उसके पास जाकर उसकी तारीफें मत करो बल्कि उसके बेस्ट फ्रेंड से उसके सबसे अच्छे दोस्त से उसकी तारीफ कर दो और वो थर्ड पर्सन से जब ये बातें सुनेगा कि आप उसकी तारीफ कर रहे थेk

तो आपकी इमेज ऑटोमेटिक उसकी नजर में अच्छी बन जाएगी नंबर फाइव था थैंक्स बोलने का एक तरीका सिर्फ थैंक्स मत बोलो बल्कि थैंक्स के साथ एक रीजन भी अटैच करो थैंक्स फॉर डूइंग दिस फॉर मी थैंक्स फॉर कमिंग हियर थैंक्स फॉर गोइंग देयर और नंबर सिक्स थी पॉक्सी आई टेक्निक सलमान भाई और ऐश्वर्या राय का आंखों के गुस्ताखिया सॉन्ग आपने देखा है बस वो पॉक्सी आई टेक्निकटेक्निक पर ही बनाए । धन्यवाद

किसी से भी बात करे का कला, चालाकी से बात करना सीखे एक बार जरूर पढ़े । 2024

https://youtu.be/WoyufO81iIw?si=2fL1Efrxql4dqNXV

Please follow and like us:
Exit mobile version