Site icon untoldvichar

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैसों की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैसों की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैस्को की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024 मैं आपको बताऊंगा बच्चों को सिखाएं किस तरह से करें पैसे की बचत भविष्य को उज्जवल बनाने का है आसान तरीका पैसे को बचाना एक महत्त्वपूर्ण कौशल है जो बच्चों को सिखाना जरूरी होता है बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं जिन्हें हम जैसे चाहे सिखा सकते हैं अच्छी आदतों को सिखाने से भविष्य में वही बच्चे एक अच्छे इंसान साबित होते हैं

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैसों की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024

 

बचपन से ही पैसे की अहमियत बताने से बच्चों को आगे चलकर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है कम उम्र में सोच समझकर पैसे खर्च और बचत करने की सीख उन्हें भविष्य की फिजूल खर्ची से बचाती है क्या आप भी अपने बच्चों को मनी मैनेजमेंट की सीख दे रहे हैं तो चलिए एक छोटी सी कहानी के माध्यम से जानते हैं 12 साल के मयंक को स्कूल का एक प्रोजेक्ट तैयार करना था मां ने कुछ पैसे दिए और वह अपनी जरूरत का सामान लेकर आ गया

लेकिन दो दिन बाद उसने फिर अपनी मां से कुछ पैसे मांगे थोड़ा सोचने के बाद मां मनीषा ने मयंक को एक पिगी बैंक लाकर दे दिया और कहा कि अब से तुम रोजाना जो कुछ पैसे बचे इस गुल्लक में डालते जाना फिर देखना तुमको मुझसे पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी मनीषा मयंक को रोजाना कुछ जेब खर्च देती थी पिगी बैंक में पैसे डालने की आदत मयंक को इतनी अच्छी लगी कि वह अब खुद अपने बेवजह के खर्च कम कर बचे पैसे पिगी बैंक में डाल देता है

महीने भर बाद जब उसने पिगी बैंक का ताला खोला तो देखा कि उसने काफी पैसे जमा कर लिए मनीषा चाहती तो मयंक को प्रोजेक्ट के पैसे देने से मना भी कर सकती थी लेकिन कहा जाता है कि हर एक बात को कहने का एक तरीका होता है पैसे बचाने की सीख को जब मयंक ने अपनी असल जिंदगी में लागू किया तो उसे पैसे का ना सिर्फ महत्व समझ आया बल्कि वह मितव्यई भी हो गया कई बार बचपन के लाड़ प्यार में हम बच्चों को पैसों के महत्व और मनी मैनेजमेंट के बारे में बताना ही भूल जाते हैं

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैसों की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024

सही मायने में 10 साल की उम्र के बाद से ही बच्चों को मनी मैनेजमेंट के बारे में बताना शुरू कर देना चाहिए एम्स की बाल रोग मनोचिकित्सक डॉ कहती हैं कि 8 से 10 साल की उम्र के बीच बच्चे सबसे अधिक दूसरों से अपनी तुलना शुरू कर देते हैं जैसे दोस्तों के पास महंगी चीजें हैं तो उसके पास क्यों नहीं अधिक यह एक चुनौती भरा समय होता है जब माता-पिता को बच्चे के मानसिक विकास पर सबसे अधिक ध्यान देना होता है

ऐसे में वह अपनी बाकी चीजों के साथ ही अपने खर्चों को भी खुद ही नियंत्रित करेगा तो उसे बेहतर मनी मैनेजमेंट सिखाया जा सकता है दूसरा वह तुरंत ही दोस्तों से अपनी तुलना करना भी बंद कर देगा ऐसा सभी माता-पिता को करना चाहिए सही मायने में देखा जाए तो अधिक धन के प्रवाह में बचपन बीतने से कहीं अधिक जरूरी है कि बच्चे का बचपन स्वाभाविक रूप से बीते जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास दोनों के लिए बेहतर है

विज्ञापन मेडस्केप इंडिया की डॉ सुनीता दुबे कहती हैं कि जब समझदार होते ही बच्चों को अलग कमरा दिया जा सकता है तो फिर पैसे से जुड़े मामलों में उन्हें क्यों नहीं शामिल किया जा सकता अधिकांश माता-पिता यह गलती करते हैं कि वह बच्चों से कहते हैं कि आपको जो चाहिए हमें बताइए हम आपको लाकर देंगे जबकि मूलभूत खर्च स्कूल फीस कप डेड है भोजन आदि के अलावा बच्चों के पॉकेट मनी से उन्हें बेहतर मनी मैनेजमेंट सिखाया जा सकता है जब उन्हें अपनी ही बचत का पैसा खर्च करना पड़ेगा

तभी वह सोच समझकर खर्च करना सीखेंगे डॉक्टर कहती हैं कि बचत करने के छोटे प्रयास से बच्चों की माता-पिता पर निर्भरता भी कम होगी माता-पिता चाहे तो बचत का एक लक्ष्य निर्धारित करे और लक्ष्य को हासिल करने के बाद बच्चों को छोटा गिफ्ट उपहार भी दे सकते हैं लेकिन भूलकर भी बच्चों की महंगी से महंगी डिमांड पूरी करने की आदत ना डाले कुछ ऐसी बातें जो बच्चों को हमेशा सिखानी चाहिए अपने बच्चों को पैसों की बचत करने के लिए शिक्षा देना एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है

यहां कुछ उपयुक्त तरीके हैं जिन्हें आप अपने बच्चों को बता सकते हैं अपने बच्चों के सामने उदाहरण स्थापित करें आपके व्यवहार में पैसों के प्रति जिम्मेदार और सावधानी से कैसे आप बर्ताव करते हैं यह उन्हें शिक्षित करने में महत्त्वपूर्ण है बच्चों को समझाएं कि बजट क्या होता है और क्यों यह बनाना महत्त्वपूर्ण है उन्हें सिखाएं कि उन्हें हर महीने कितना खर्च करना चाहिए और कितनी बचत करनी चाहिए उन्हें समझाएं कि बचत करना उनके भविष्य के लिए क्यों जरूरी है

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैसों की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024

यह उनके लिए एक सुरक्षित भविष्य की ओर पहुंचने का मार्ग खोल सकता है सावधानी से खरीदारी करना सिखाएं उन्हें सिखाएं कि सावधानी से खरीदारी करना क्यों जरूरी है वे सस्ते और अच्छे विकल्पों को कैसे चुन सकते हैं इसे समझाएं उन्हें समझाए कि बचत खाते में पैसे जमा करने के फायदे क्या हैं इससे वे बचत का महत्व समझेंगे और अपने पैसे को सुरक्षित रखने का तरीका सीखेंगे उन्हें सिखाएं कि पैसों का सम्मान करना जरूरी है वे दूसरों के पैसों का सही इस्तेमाल करना सीखें उन्हें समझाएं कि वे अपनी खुशियों का मापदंड पैसे में नहीं रखें

संवेदनशीलता का विकास करें ताकि वे खुश और संतुष्ट रहे बिना अत्यधिक खर्चे किए यह तरीके आपको मदद करेंगे अपने बच्चों को पैसों की बचत के महत्त्वपूर्ण तत्वों के बारे में में समझाने में इससे वे अपने वित्तीय निर्णयों को सही दिशा में ले सकेंगे और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकेंगे समृद्ध और स्वतंत्र जीवन जीने के लिए पैसे का सामाजिक महत्व इस आर्टिकल में विभिन्न उदाहरण कहानियां और सरल उपाय शामिल किए गए हैं जो बच्चों को पैसे के प्रबंधन की सीख देने में मदद कर सकते हैं

यह अनुभवों और आसान उपायों के माध्यम से बच्चों को पैसे के महत्व और इसके उपयोग को समझाने में मदद कर सकता है दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्त और परिवारपरिवार को शेयर जरूर करें । धन्यवाद

बच्चे को सिखाए किस तरह करे पैसों की बचत पूरा जरूर पढ़े। 2024

https://youtu.be/nGcNvLQYNlA?si=t686kAJtbeB3uGpE

Please follow and like us:
Exit mobile version