Site icon untoldvichar

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi
🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

 

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

दोस्तो अगर आपने ये स्किप किया तो समझ लो जिंदगी वही रहेगी और आप वहीं के वहीं अगर आप इस आर्टिकल को पूरी तरह नहीं पढ़ते तो शायद आप वही गलती दोहरा रहे है।

जो आपको आगे बढ़ने से रोक रही है ये सिर्फ एक आर्टिकल नहीं ये आपकी जिंदगी बदलने वाली चाबी है लेकिन सवाल यह है क्या आप इसे इस्तेमाल करेंगे?

अगर आप भी उन लोगों में से है जो सोचते हैं बस अब और नहीं मुझे अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है कब तक आप खुद को बहलाते रहेंगे हर दिन सोचते हो कल से शुरू करूंगा लेकिन वो कल कभी आता ही नहीं हर दिन सोचता है या मेरी लाइफ में कुछ भी सही नहीं हो रहा लेकिन फिर भी कुछ बदलता नहीं हर दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर बैठ जाता है और जिंदगी तुझे पीछे छोड़ देती है।

अगर यही चलता रहा तो एक दिन तेरा ही मन तुझे बोलेगा काश मैंने कोशिश की होती पर दोस्त काश कहने वालों की जिंदगी अफसोस में बीत जाती है और आज करने वालों की कहानियां लिखी जाती हैं इस आर्टिकल में तुझे क्या मिलेगा एक ऐसी सोच जो तुझे डिप्रेशन से बाहर खींच कर एक्शन में डाल देगी वो जबरदस्त एनर्जी जो तुझे आलस और बहानो से दूर ले जाएगी वो हकीकत जो तुझे अपने डर से भिड़ने की ताकात देगी।

मेरे दोस्त सिर्फ देखने से कुछ नहीं होगा कुछ करने का वक्त आ गया है डर को हराना है या डर के पीछे भागते रहना है अभी कदम बढ़ाएगा या फिर 10 साल बाद पछताएगा जिंदगी तुझे रोज मौके दे रही है क्या तू इसे आज लेगा अब फैसला तेरा है या तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ और अपनी जिंदगी को पटरी पर ला या फिर वही बहाने मारता रह और वहीं का वहीं खड़ा रह।

तेरे अंदर की आग को चिंगारी देने के लिए यह आर्टिकल पढ़ना मत भूल पढ़ समझ और जिंदगी बदल डाल अगर तुझे बार-बार असफलता मिल रही है तो यह पांच कारण तेरी सबसे बड़ी रुकावट है। 

No.1. कमजोर मानसिकता:  क्या तुम खुद को कमजोर मान चुके हो हर दिन तुम्हारे अंदर एक ज्वाला उठती है काश मैं भी कुछ बड़ा कर पाता लेकिन अगले ही पल डर और शक तुम्हें जकड़ लेता है मेरे बस की बात नहीं बस यही सोच तुम्हें तबाह कर रही है यही सोच तुम्हारे सपनों को जिंदा दफना रही है यही सोच तुम्हारी जिंदगी की बर्बाद कहानी बना रही है।

गुरु चाणक्य ने कहा है जिसने अपने दिमाग को कमजोर कर लिया उसने खुद अपने हाथों से अपनी तकदीर की चिता जला दी अब यह तय करना तुम्हारे हाथ में है क्या तुम भी अपनी किस्मत को जलाकर राख कर दोगे क्या तुम भी कमजोर सोच के गुलाम बने रहोगे या फिर अब उठोगे जागोगे और वो बनोगे जो दुनिया हिला दे।

दोस्त एक बात याद रखना कमजोर मानसिकता इंसान को जीते जी मार देती है डर संकोच और आलस तुम्हें अंदर से खोखला कर देगा जो खुद को कमजोर मान लेता है वो जिंदगी में कभी जीत नहीं सकता तो अब फैसला तुम्हें करना है कमजोर बनकर कोनों में सड़ोगे अपनी तकदीर खुद लिखोगे सोचते रहोगे या ऐसी कहानी लिखोगे जो पूरी दुनिया याद रखे।

अब वक्त आ गया है लड़ो अपने माता-पिता के सपनों के लिए लड़ो उन सभी के लिए जो तुम पर भरोसा करते हैं लड़ो अपने आत्म सम्मान के लिए क्योंकि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वो जो सिर्फ सोचते हैं और जिंदगी भर पछताते हैं और दूसरे वो जो उठते हैं टूटते हैं लेकिन आखिर में जीत जाते हैं दोस्त अब तुम्हें तय करना है कमजोर मानसिकता का गुलाम बनोगे या अपने भाग्य का मालिक।

बस यूं ही बैठे रहोगे या अब आग की तरह भड़क उठोगे अब समय है इतिहास लिखने का अब समय है खुद को साबित करने का अब उठो जागो और फाड़ डालो इस डर और कमजोरी को अब पूरी ताकत झोंक दो क्योंकि जीत तुम्हारी ही होगी।

No.2. नंबर दो डर तुम्हें जकड़ कर बैठा है दोस्त क्या तुम डर के गुलाम बन चुके हो रात को सोते वक्त तुम सपने देखते हो लेकिन सुबह उठते ही डर उन्हें कुचल देता है तुम सोचते हो अगर मैं फेल हो गया तो लोग क्या कहेंगे मजाक उड़ाया तो यही डर तुम्हें रोक रहा है यही डर तुम्हारी तकदीर को बर्बाद कर रहा है पर सुन तुम किसी के कहने से नहीं अपने खून पसीने से बनोगे।

तुम्हारी तकदीर तुम्हारी मुट्ठी में है जो इस डर को मार देगा वो इस दुनिया पर राज करेगा गुरु चाणक्य कहते हैं डर हमेशा तुम्हारे दिमाग में होता है असली दुनिया में नहीं तो अब यह तय करो डर के आगे झुकोगे या उसे जला दोगे लोगों की सोच से घुट-घुट कर जियोगे या अपनी पहचान खुद बनाओगे अपने सपनों को मार दोगे या उन्हें पूरा करने के लिए लड़ोगे मेरे दोस्त तू एक बात हमेशा याद रख जो डर गया वो जीते जी मर गया।

जो आगे बढ़ गया वो इतिहास बन गया जो दुनिया से नहीं खुद से लड़ा वही सिकंदर बना तो अब उठो जागो और इस डर को खत्म कर दो आग जलाओ इतनी तेज कि खुद डर जलकर राख बन जाए अब ना कोई बहाना ना कोई रोक टोक बस जीत ही जीत क्योंकि दुनिया मजाक उन्हीं का उड़ाती है जो खुद पर भरोसा नहीं करते लेकिन जब वही इंसान जीत जाता है तो दुनिया उसे सलाम ठोकती है।

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

तो अब सोचो मत बस आगे बढ़ो क्योंकि या तो तुम डर को मारोगे या डर तुम्हारे सपनों को मार देगा अब फैसला तुम्हारा है जीत या हार।

No.3. खुद को कम मत समझो: दोस्त तुम एक तूफान हो क्यों सोचते हो कि तुम किसी से कम हो क्या सिर्फ इसलिए कि तुमने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा याद रखो हर महाकाव्य की शुरुआत संघर्ष से होती है हर वो इंसान जो आज आसमान छू रहा है वो कभी जमीन पर गिरा था रौदा गया था ठुकराया गया था लेकिन उसने हार नहीं मानी अब तुम बताओ क्या तुम हार मानने वालों में से हो।

गुरु चाणक्य कहते हैं जिस इंसान को खुद पर विश्वास नहीं उसकी जिंदगी दूसरों की गुलामी में ही बीत जाती है दोस्त अब तुम्हारे पास दो रास्ते हैं या तो यूं ही दूसरों की छाया में पड़े रहो खुद को कोसते रहो या फिर आज ही अपने अंदर वो आग जलाओ जो दुनिया को रोशन कर दे अब फैसला तुम्हारे हाथ में है तुम्हारा सपना छोटा नहीं तुम्हारी हिम्मत अभी तक सोई हुई है।

तुम कमजोर नहीं हो तुम ही इस कहानी के असली हीरो हो तुम्हारे अंदर एक तूफान है जो अगर जाग गया तो यह दुनिया तुम्हें सलाम करेगी अब खुद को पहचानो अपने डर को जला दो और वो बनो जो इस दुनिया में तुम बनना चाहते हो ये वक्त है उड़ान भरने का अब या तो चमकोगे या अंधेरे में खो जाओगे तय कर लो इतिहास लिखना है या भीड़ का हिस्सा बनना है।

No.4. छोटे सपनों में मत उलझो: दोस्त तू पैदा हुआ है बादशाहत के लिए क्या बस एक छोटी नौकरी थोड़ा आराम दो वक्त की रोटी ही तेरा सपना है क्या तू बस किसी और की गुलामी करने के लिए इस दुनिया में आया है अगर हां तो सुन तेरी सोचने ही तुझे कैद कर रखा है तेरी आत्मा अंदर से चीख रही है तुझे जगा रही है लेकिन तू उसे सुन ही नहीं रहा तेरे अंदर की आग ठंडी पड़ चुकी है।

लेकिन अब वक्त आ गया है उसे फिर से भड़काने का गुरु चाणक्य कहते हैं छोटे सपने देखने वाले लोग बड़े लोगों के लिए काम करते हैं दोस्त अब तू फैसला कर छोटा सोचेगा और किसी और के इशारों पर नाचेगा या बड़ा सोचेगा और खुद राजा बनेगा अपनी औकात मत देख अपनी सोच को आसमान जितना बड़ा कर तू किसी से कम नहीं तुझ में भी वही आग है जो दुनिया जीतने वालों में होती है।

अब अपनी ताकत को पहचान अपनी नींद तोड़ अब खेल बदलने का वक्त आ गया है अब सोचने का नहीं करने का वक्त है अब भागने का नहीं इतिहास रचने का वक्त है अब चोट खाकर रोने का नहीं शेर की तरह दहाड़ का वक्त है तेरी जिंदगी तेरा इंतजार कर रही है या तो तू इस दुनिया की भीड़ में खो जाएगा या ऐसा नाम कमाएगा कि आने वाली पीढ़ियां तुझे याद करेंगी।अब तू राजा बनेगा या किसी राजा का गुलाम अब फैसला कर।

NO.5.तेरा ध्यान बर्बाद हो रहा है।: दोस्त क्या सच में तेरा सपना इतना सस्ता है हर दिन तू सोचता है कल से मेहनत करूंगा पर सच्चाई यह है कि वह कल कभी नहीं आता आज भी फोन में उलझा पड़ा है आज भी दूसरों की लाइफ देख रहा है आज भी सोच रहा है कि अभी टाइम है पर मेरे दोस्त तू यह सुन टाइम किसी के लिए नहीं रुकता जो आज बर्बाद कर रहा है वो कल बर्बाद हो जाएगा।

ये दुनिया किसी लायक के लिए जगह छोड़ती है नालायक के लिए नहीं गुरु चाणक्य कहते हैं जिसका ध्यान कमजोर है उसकी किस्मत भी कमजोर होती है अब खेल बदलने का वक्त आ गया है अब अपने ध्यान को तलवार बना जो तेरे हर डर को काट डाले अब अपने फोकस को आग बना जो तुझे अपनी मंजिल तक जलाकर ले जाए अब ऐसी मेहनत कर कि दुनिया तेरा नाम लेने से पहले दो बार सोचे।

अब खुद से वादा कर जब तक तेरा सपना हकीकत नहीं बनता तब तक नींद हराम कर जब तक तेरा नाम दुनिया की किताब में दर्ज नहीं होता तब तक चैन से मत बैठ जब तक तू अपने घर वालों का सिर गर्व से ऊंचा नहीं करता तब तक हार मानने का हक नहीं अब फैसला कर या तो तेरा सपना तुझे उठाएगा या तेरा आलस तुझे मिटा देगा अब या तो तू बाज बनेगा और आकाश में उड़कर राज करेगा या फिर कीड़े की तरह जमीन पर रेंगता रहेगा।

अब या तो उठ या हमेशा के लिए मिट मेरे दोस्त अब सुन ये जिंदगी तुझे दोबारा नहीं मिलेगी इसलिए या तो इसे बर्बाद कर या इसे ऐसा बना कि दुनिया तेरा नाम ले अब खुद से ये तीन सवाल पूछ और अपनी रगों में बिजली दौड़ा दे।

 No.1. क्या मैं अपने सपनों के लिए जान लगाने की हद तक मेहनत कर रहा हूं या बस दूसरों की सफलता देखकर खुद को झूठा दिलासा दे रहा हूं क्या मैं सोचता हूं कि एक दिन मैं भी बड़ा आदमी बनूंगा लेकिन उस सपने के लिए कुछ कर ही नहीं रहा अगर जवाब नहीं है तो ये तय है कि तेरा सपना एक मजाक बनकर रह जाएगाअब उठ अब भाग अब खुद को जला

No.2.  क्या मैं अपने डर को कुचल रहा हूं या डर मेरी रगों में जहर की तरह दौड़ रहा है क्या मैं फेल होने के डर से कोशिश ही नहीं कर रहा क्या लोग क्या कहेंगे इस बेकार की सोच ने मेरी जिंदगी को गुलामी में डाल दिया है दोस्त याद रख डर सिर्फ तेरे दिमाग में बैठा हुआ एक भूत है जो तुझे बर्बाद कर देगा अगर तूने इसे नहीं जलाया तो ये तुझे जला डालेगा अब या तो डर  को मार या खुद मरने के लिए तैयार हो जा।

No.3. क्या मैं अपनी पूरी ताकत झोंक रहा हूं या सिर्फ बड़े-बड़े बोल ही मार रहा हूं क्या मैं उस हद तक मेहनत कर रहा हूं कि दुनिया मुझे पहचानने लगे क्या मैं दिन रात एक कर रहा हूं जिससे मेरा नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाए अगर नहीं तो अब तेरा वक्त आ गया है उठ भाग लड़ और जीत क्योंकि जो रुका वो मिट गया अब कान खोलकर सुन अगर तेरा खून अभी भी ठंडा है तो समझ ले कि तू अभी भी सो रहा है अगर तेरे अंदर आग नहीं लगी तो समझ ले कि तेरा सपना अभी भी अधूरा है।

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

अब बहाने बंद अब कमजोरी खत्म अब डर खत्म अब सिर्फ एक ही चीज जिंदा रहेगी मेहनत जुनून और जीत मेरे दोस्त अब खुद से तीन वादे कर जब तक मेरा सपना हकीकत नहीं बनता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक मेरी मेहनत इस दुनिया को झुका नहीं देती तब तक मैं थकूँगा नहीं अब कोई रुकावट कोई डर कोई बहाना मुझे नहीं रोक सकता अब वक्त आ गया है।

तूफान बनने का अब वक्त आ गया है इतिहास लिखने का अब वक्त आ गया है तुझे खुद को साबित करने का अब वक्त आ गया है जीत का दोस्त अगर इस आर्टिकल ने आपके दिल को छुआ तो इसे बस पढ़ने तक मत छोड़ो अपने दोस्तों और परिवार तक इसे पहुंचाओ क्योंकि एक सही प्रेरणा किसी की जिंदगी बदल सकती है।

ये बिजनेस आप फ्री में शुरू कर के लाखों कमा सकते है अगर आपके पास कोई स्किल है तो बहुत आसान है 2025

https://youtu.be/p1HAxBe_OX4?si=bxmpwg-6imJFoVCI

 

Please follow and like us:
Exit mobile version