Site icon untoldvichar

पैसा बर्बाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024

पैसा बर्बाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024

पैसा परबाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024 दोस्तों जब हमारी सैलरी मिलती है तो हम उसे अलग-अलग हिस्सों में बांट देते हैं और हम यह तय करते हैं कि हमें कहां कितने पैसे खर्च करने हैं और इसे ही बजटिंग कहा जाता है और बजटिंग करना बहुत जरूरी भी है क्योंकि इससे ना सिर्फ हम अपने आज को सुधार रहे हैं

पैसा बर्बाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024

 

बल्कि अपने भविष्य की जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि हम बचत करना तो चाहते हैं लेकिन बचत हो नहीं पाती और हमें यह समझ नहीं आता कि हमारा पैसा कहां बच सकता है हम ज्यादातर अपने सारे काम वही करते हैं जो जरूरत वाले होते हैं फिर भी हमारे पैसे क्यों नहीं बचते तो हम आपको बता दें कि अभी कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं जिन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं हम और अगर उन पर ध्यान नहीं देंगे तो हमारे पैसे कैसे बचेंगे इसलिए आज की आर्टिकल में हम आपको बहुत जरूरी ऐसे तीन पॉइंट्स बताएंगे

जिसके बारे में आप सबको पता होना चाहिए और यह जानकर आप भी चेक करके देख सकते हैं कि कहीं आपके पैसे भी इन तीन जगहों पर ज्यादा खर्च तो नहीं हो रहे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे नंबर वन दोस्तों सबसे पहला पॉइंट है कि तत्काल खरीददारी ना करें अब आप सोच रहे होंगे कि तात्कालिक खरीददारी क्या होता है तो आपको बता दें कि ज्यादातर लोग मूडी होते हैं क्या करते हैं कि उनको जिस भी चीज की जरूरत होती है वो उसे तुरंत ही खरीद लेते हैं और आज के समय में सामान खरीदना भी काफी आसान हो गया है

हमें ऑनलाइन बस एक क्लिक करना होता है और सामान हमारे घर पर आ जाता है लेकिन जो भी इस तरह की खरीददारी करते हैं उससे हमेशा लॉस ही होता है और वोह इसलिए होता है क्योंकि जब हमारा मूड होता है तब हमने उस चीज को खरीद लिया लेकिन बाद में जब हमारा मूड चेंज होता है तब हमें लगता है कि हमें तो उसकी जरूरत ही नहीं थी और इसके बाद हमें दुख होता है कि हमने वह चीज क्यों खरीद ली और यहां हमारे पैसे बच सकते थे दोस्तों यहां पर यह कि आपको किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और तुरंत डिसीजन लेने की जो आदत है उस पर आपको कंट्रोल करना चाहिए

पैसा बर्बाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024

इसके साथ ही हम यह भी बताना चाहेंगे कि ज्यादा तनाव लेना भी अच्छा नहीं होता क्योंकि जब मूड खराब होता है तब हम सोचते हैं कि हम शॉपिंग कर लेते हैं और शॉपिंग करना मूड को सही करने का सबसे अच्छा रास्ता होता है जब आप टेंशन में होते हैं तब आप अक्सर उल्टी सी चीज ही घर लेकर आते हैं और बाद में जब आपका मूड सही हो जाएगा और आप टेंशन फ्री रहेंगे तो आपको पछतावा होगा तो दोस्तों आपको इस चीज का ध्यान रखना है और कभी भी किसी भी चीज को खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी है

नंबर टू घर का किराया अब यहां पर बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि घर का किराया तो ऐसी चीज है जो देनी ही पड़ती है और घर में रहना है तो किराया तो देना ही पड़ेगा लेकिन आपको यहां एक चीज समझने की जरूरत है कि अपना घर और किराए के घर में अंतर होता है और वह यह कि किराए पर आप जितना भी पैसा दे दें वो आपका कभी नहीं होगा हम ऐसे बहुत से लोगों को देखते हैं जो बड़ी-बड़ी जगह पर महंगे किराए पर रहते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वह ऐसी जगह पर अच्छी लाइफ स्टाइल जी सकते हैं

पीएमलेकिन यह सब बेकार की बातें होती हैं हमेशा जब आपका घर किराए पर होता है तब आपको यह सोचना चाहिए कि ऐसी जगह रहे जहां सस्ता किराया हो और ऐसी जगह ही घर लेने की कोशिश कीजिए क्योंकि जरूरी नहीं कि इलाका सस्ता हो तो वहां पर आपको अच्छा घर नहीं मिलेगा बल्कि आपको दूसरे इलाके में भी सस्ते में अच्छा घर मिल जाएगा बस आपको करना यह है कि घर ढूंढने में थोड़ी मेहनत करनी होगी और जब आपके राय पर रहते हैं तो कोशिश कीजिए कि आप अपने ऑफिस के आसपास ही घर लें और आपके बच्चे भी ऐसे स्कूल में पढ़े जो घर के पास हो इससे आपको दो फायदे होंगे

और वह यह कि एक तो आपके ट्रांसपोर्ट का खर्चा बच जाएगा जैसे कि बच्चों की स्कूल बस या वाहन पर जो खर्च आता है उसके अलावा ऑफिस जाने पर भी जो खर्च आता है वह बचेगा नंबर थ्री अपने इलाके के सस्ते मार्केट के बारे में पता करके रखें दोस्तो यह चीज तो हम सबको पता होनी चाहिए खासकर जब अगर हम एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट करते हैं

तो यह चीज पता करनी हमारे लिए काफी मुश्किल होती है कि कहां पर किस मार्केट में क्या चीज मिलती है और कहां पर सस्ती चीज मिलती है एक तरीके से मार्केट सर्च करना भी मुश्किल काम होता है और अक्सर लोग जो दूसरे शहर में शिफ्ट करते हैं तो उन्हें काफी दिक्कत होती है

पैसा बर्बाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024

ऐसे में हमें दूसरे लोगों से बातचीत करनी है और जान पहचान बढ़ानी है ताकि हमें पता चल सके कि घर के आसपास मार्केट कहां मौजूद है और कौन से दिन पर मार्केट लगती है और कौन सा सामान आपको कहां मिलेगा क्योंकि शुरू में एक महीना तो आपको नई जगह सेट होने में ही लग जाता है और उस दौरान आपको पता ही नहीं चलता कि आपके आसपास पास कहां कौन सी चीज है और ऐसे में अक्सर हम जो आसपास मौजूद होता है वहीं से खरीद लेते हैं और वहां से महंगी चीज मिलती है या फिर बहुत से लोग बलिंट या ऑनलाइन ऐप से भी ऑर्डर कर देते हैं

इसलिए शुरुआत में ज्यादा चीजें समझ नहीं आती लेकिन फिर धीरे-धीरे करके चीजें समझ आने लगती हैं और जब आप दूसरे लोगों से बात करते हैं तब उनसे भी आपको पता चल जाता है कि कहां पर मंडी या मार्केट लगती है या कहां से आपको सस्ते में सामान मिल सकता है तो इन चीजों के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए दोस्तों खासकर अगर हम किसी सोसाइटी में रह रहे हो तब क्योंकि सोसाइटी में अंदर एक मार्केट जरूर होता है लेकिन वहां से सामान महंगा ही मिलता है और जिन लोगों को इसका पता नहीं होता वह वहीं से सामान खरीद लेते हैं तो इन सब चीजों के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए

ताकि आप सही जगह से अपना सारा सामान खरीद सकें और अपने पैसों की बचत कर सकें तो दोस्तों यह थे वो तीन पॉइंट जो हमने आपको बताए और ये तीनों नए पॉइंट हैं तो आपको इन तीनों पॉइंट्स को ध्यान से देखना है कि कहीं आपके भी ज्यादातर पैसे इन जगहों पर तो खर्च नहीं हो रहे क्योंकि हमारा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा पैसों की बचत करना और अगर इन तीनों पॉइंट्स को ध्यान में रखेंगे

जो आज इस वीडियो में बताए गए हैं तो हम अपने ज्यादा से ज्यादा पैसों को बचा पाएंगे और पैसों का अच्छे से इस्तेमाल भी कर पाएंगे हो सकता है कि आपको ये पॉइंट सुनने में काफी आसान लग रहे हो

या शायद सुनकर ऐसा लग रहा हो कि इनकी मदद से आप ज्यादा पैसे ना बचा पाएं लेकिन यकीन मानिए ये पॉइंट्स काफी जरूरी हैं और अगर आप इन चीजों को ध्यान में रखते हैं तो आप जरूर अपने अच्छे खासे पैसे बचा पाएंगे तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखनेसीखने को मिला होगा । धन्यवाद

पैसा बर्बाद हो जाएंगे, इन तीन चीज पर पैसा खर्च मत करना । 2024

https://youtu.be/qcEvHi0wmP4?si=5lwiDVrk65b9SzI3

Please follow and like us:
Exit mobile version