Site icon untoldvichar

ये 5 ट्रिक्स सीख लो सब आपकी RESPECT करेंगे | 5 Tips To Make Anyone Respect You 2024

ये 5 ट्रिक्स सीख लो सब आपकी RESPECT करेंगे | 5 Tips To Make Anyone Respect You 2024

इज्जत आदर और सम्मान किसी से मांगा नहीं जाता है बल्कि खुद कमाया जाता है बिना वैल्यू और बिना रिस्पेक्ट के इस सोसाइटी या समाज में जीना बिल्कुल ऐसा ही है जैसे रोड के साइड में बैठा एक इंसान अपने आसपास लोगों से तो घिरा हुआ है।

ये 5 ट्रिक्स सीख लो सब आपकी RESPECT करेंगे | 5 Tips To Make Anyone Respect You 2024

 

 

लेकिन कोई भी उस पर ध्यान तक नहीं दे रहा हमारे पेरेंट्स फ्रेंड्स फैमिली मेंबर्स रिलेटिव्स गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हमारा पार्टनर इवन जॉब स्कूल या कॉलेज में जब सामने से आपको कोई इग्नोर करता जाए आपकी बातों की रिस्पेक्ट नहीं करता आपको हल्के में लेता है आपकी वैल्यू नहीं करता तो यह चीज किसी भी इंसान को अंदर ही अंदर बहुत दर्द देती है।

फिर चाहे वो कितना भी इस चीज को छुपाना चाहे लेकिन सेल्फ एस्टीम और कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ जाती है जिन लोगों की हाई वैल्यू होती है उनके पार्टनर फैमिली फ्रेंड्स रिलेटिव्स और को वर्कर्स या पार्टनर सिर्फ उनके सामने ही नहीं बल्कि पीठ पीछे भी उनकी रिस्पेक्ट और वैल्यू करते हैं।

तो अगर आप भी इन पांच पावरफुल साइकोलॉजिकल ट्रिक्स को अपने कैरेक्टर में ऐड कर लो तो फिर चाहे आपके घर वाले हो या दोस्त आपका लाइफ पार्टनर हो या साथ में काम कर रहा कलीग सब आपकी वैल्यू बहुत ज्यादा हाई लेवल पर करने लगेंगे जिसके के लिए आपको शुरुआत करनी है इससे।

No.1. Become A Person Of Value: आपकी कितनी वैल्यू करेंगे यह आपकी सेल्फ एस्टीम से तय होता है सेल्फ एस्टीम का मतलब यह होता है कि हम खुद को कैसे देखते हैं हम खुद की कितनी वैल्यू करते हैं ये हमारे खुद को लेकर ओपिनियन और बिलीव्स पे बेस्ड होता है।

आपकी जितनी ज्यादा सेल्फ एस्टीम होगी अपने आसपास के लोगों के बीच आपकी उतनी ही ज्यादा अपने आप रिस्पेक्ट और हाई वैल्यू होगी आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं होगी लेकिन अफसोस हम में से अधिकतर लोगों को बचपन से लेकर बड़े होने तक इतनी बातें सुनने को मिलती है कि बड़े होते-होते तो हमारी सेल्फ एस्टीम और कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ चुकी होती है।

तो फिर दूसरे हमारी क्या वैल्यू करेंगे जब हम खुद की ही हाई वैल्यू नहीं करते दूसरों से पहले शुरुआत खुद से करो क्योंकि जिसकी सेल्फ एस्टीम बहुत लो होती है वो लोग अपनी ही वैल्यू नहीं करते वो कभी खुद से किए वादे पूरे नहीं करते वो बोलते तो हैं कि मैं यह करूंगा मैं वो करूंगा लेकिन करते कुछ नहीं और फिर पूरी फैमिली में या उनके आसपास के लोगों में उनका मजाक बनके रह जाता है।

ये मेहनत नहीं करते ये हमेशा दूसरों के लिए हाजिर और अवेलेबल रहते हैं ऐसा दिखाते हैं सामने वाले को कि इन्हें उनकी बहुत ज्यादा जरूरत है सामने वाले को इनकी नहीं ये उसे इंप्रेस करना चाहते हैं खुश रखना चाहते हैं उनकी लिस्ट में ये टॉप पे रहना चाहते हैं तो बताओ कोई क्यों इनकी वैल्यू करेगा जब ये खुद की डेली लाइफ या खुद के टाइम की वैल्यू ही नहीं करते।

ये 5 ट्रिक्स सीख लो सब आपकी RESPECT करेंगे | 5 Tips To Make Anyone Respect You 2024

कोई इन्हें कितना भी नीचा दिखा दे कुछ भी उल्टा सीधा बोल दे ये फिर भी नहीं सुधरेंगे और उम्मीद करते हैं कि वो पर्सन मुझे रिस्पेक्ट या वैल्यू करें इनके दोस्त इनका खूब मजाक उड़ाते हैं इनके ग्रुप में होने या ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता इन्हें बस सबसे कूल और मजाकिया दिखना होता है लोगों को इंप्रेस करने के लिए ऐसा इसीलिए क्योंकि ये लोग खुद को बाकियों से कम समझते हैं।

इनके अंदर इनसिक्योरिटीज होती हैं अमेरिकन पॉलिटिशियन (एनर रूजवेल्ट ने कहा था कि नो वन कैन मेक यू फील इनफीरियर विदाउट योर कंसेंट) यानी आपकी मर्जी के बिना कोई आपकी वैल्यू नहीं गिरा सकता अगर आपको अब तक ये लगता आ रहा है कि लोग आपकी वैल्यू नहीं करते ऐसा इसीलिए क्योंकि आपने उन लोगों को वो सारे रीजंस दिए हैं जिसने आपकी वैल्यू को कम कर दिया है उनकी नजरों में इसलिए।

अपनी वैल्यू बढ़ाने का जो सबसे पहला स्टेप है वो है कि अपनी सेल्फ एस्टीम को बढ़ाओ इसे करने के लिए आपको कुछ बहुत बड़ा नहीं करना है बल्कि अपने आप से सच बोलना है अपनी कही हुई बात पर अमल करना है अपने आप से किए वादों को पूरा करना है हमेशा अवेलेबल या हाजिर नहीं रहना है परफेक्ट या अच्छा बनने की कोशिश नहीं करनी अपनी छोटी-छोटी चीजों का खास ख्याल रखना है और लोगों को ऐसा दिखाना है कि आप अपने में पूरे हो आपको किसी की जरूरत नहीं है और आप किसी और पर डिपेंड नहीं हो।

बल्कि ऐसा बनो कि लोगों को आपकी जरूरत हो आपको उनकी नहीं ये छोटे-छोटे डिसीजंस आपकी सेल्फ एस्टीम को बढ़ाएंगे जो डायरेक्टली आपकी पर्सनैलिटी पे दिख के आएगा और लोग आपकी वैल्यू करना शुरू कर देंगे।

No.2. Dont Allow Yourself To Be Cut Off:  एक सबसे इंपॉर्टेंट चीज जो आपकी पर्सीवड वैल्यू को शो करती है वो यह है कि आप कैसे अपनी बात को प्रेजेंट करते हो बहुत से लोग ये सोचते हैं कि बात करते टाइम अगर कोई और बोलने लगे तो पोलाइट चुप होकर सामने वाले की बात सुनना एक अच्छा बिहेवियर है।

तब लोगों को (listen more talk less) वाले कोड्स याद आने लगते हैं जो कि In A Way सही है लेकिन वो चीज यहां काम नहीं आती क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि उनकी वैल्यू को कम करता है इससे वह ज्यादा अच्छे दिख के नहीं आते जब लोग आपकी बात काटकर अपनी बात बोलने लगते हैं और आप चुपचाप सुनते रहते हो तो यह दिखाता है कि आपको अपनी बात की वैल्यू कम और सामने वाले की ज्यादा है।

और सामने वाला भी आपको वैसे ही ट्रीट करता है अगली बार अगर कोई बीच कन्वर्सेशन में आपकी बात काट कर कुछ कहने लगे तो कुछ मत करो एकदम रहो एक सेकंड का स्टॉप लो और फिर कहो मैं आई फिनिश क्या मैं पहले अपनी बात पूरी खत्म कर लूं ये इंस्टेंट एक हाई रिस्पेक्ट कमांड करेगा और आपकी पर्सीवड वैल्यू एक ग्राउंड कन्वर्सेशन में बढ़ जाएगी।

No.3. Openly Share Your Shortcomings: आपको 12th फेल मूवी का लास्ट इंटरव्यू वाला सीन याद है जब मनोज से कहा जाता है कि इंटरव्यूअर के सामने अपने फेल होने का कोई झूठा बहाना बता देना सच मत बोलना लेकिन वो अंदर जाकर सब कुछ साफ-साफ सच-सच बता देता है कि वो 12th में इसलिए फेल हुआ था क्योंकि उस साल चीटिंग नहीं हुई। 

गांव में एक नए डीएसपी सर आए थे दुष्यंत सिंह सर उन्होंने चीटिंग रोक दी थी और सारा स्कूल फेल हो गया था अगर मनोज ने यह बात छुपा ली होती तो वो शायद कभी आईपीएस नहीं बन पाते अगर आप इस फेक इट टिल यू मेक इट वाले कांसेप्ट में बिलीव करते हो तो आप अपनी वैल्यू गिरवा रहे हो लोगों को लगता है कि अगर वो अपनी कमियां छुपाए तो वो ज्यादा अच्छे दिख के आएंगे ऐसा नहीं है।

जब भी आप अपनी कमियां छुपा रहे होते हो सामने ने वाला उसे बहुत आसानी से पकड़ लेता है लोगों को परफेक्शन नहीं चाहिए कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता और हर इंसान इस बात को बखूबी समझता है लोग आपकी कमियों से आपको जज नहीं करते वो आपको इस बात पर जज करते हैं कि आप अपनी कमियों को खुद कैसे देखते हो इसका सबसे बड़ा एग्जांपल आपको गली बॉय मूवी के फाइनल रैप बैटल में बहुत क्लीयरली देखने को मिलता है कैसे सामने वाला उसकी गरीबी उसके कपड़े उसकी फाइनेंशियल कंडीशन की सच्चाई दिखा रहा होता है।

 लेकिन रणवीर सिंह का कैरेक्टर अपनी इन कमियों को छुपाता नहीं बल्कि उसे प्राउडली एक्सेप्ट करता है अपने सच को एक्सेप्ट करना बहुत ही हिम्मत वाला काम है और वैल्यू उन्हीं की करी जाती है जिनमें सच एक्सेप्ट करने की हिम्मत होती है।

ये 5 ट्रिक्स सीख लो सब आपकी RESPECT करेंगे | 5 Tips To Make Anyone Respect You 2024

No.4. Don’t Apologize Just To Avoid Conflict: आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा या हो सकता है कि आप खुद भी ऐसे ही पर्सन हो जिसको बहस करना पसंद नहीं जो ज्यादा किसी से लड़ता नहीं और जहां बात आगे बढ़ रही होती है तो आप अच्छा अच्छा ठीक है मेरी गलती है तुम सही हो अब बात को खत्म करते हैं ये बोल के लड़ाई खत्म करने की कोशिश करते हो।

आपको क्या लगता है इससे क्या होता है सामने वाले की नजर में आपकी रिस्पेक्ट बढ़ जाती है वो ये सोचते हैं कि वाह ये कितना अच्छा पर्सन है इसने लड़ाई नहीं करी इससे आपकी वैल्यू बढ़ गई ऐसा कुछ नहीं होता इनफैक्ट सामने वाला आपको और नीची नजरों से देखने लगता है जिसके अंदर फाइटिंग स्पिरिट नहीं है जो डरपोक है कुछ भी कर दो और थोड़ी सी बहस क्या हो गई यह खुद अपनी गलती मानने लगेगा जिसका लोग बहुत गलत फायदा उठाते हैं बात बहस जीतने की नहीं है अपने आप को सही साबित करने की भी नहीं है बल्कि अपनी बात की वैल्यू को होल्ड करके रखने की है।

सामने वाला आपसे अग्री नहीं कर रहा तो कोई बात नहीं अपनी बात की वैल्यू कम मत करो अगर आप बार-बार यह करते रहे तो आपकी किसी बात की कोई वैल्यू नहीं करी जाएगी।

No.5. Compliment Your Competition:  साइकोलॉजी में एक टर्म है स्पॉन्टेनियस ट्रेड ट्रांसफरेंस जिसका मतलब यह होता है कि आप जिन वर्ड्स का यूज करके सामने वाले को डिस्क्राइब करते हो वो उन्हीं वर्ड्स से आपको भी जज करता है एक तरफ जब आप किसी के बारे में बुरा भला बोलते हो यह साबित करने के लिए कि आप उनसे बेहतर हो तो होता यह है कि आप खुद के लिए एक नेगेटिव इमेज बना देते हो।

इसीलिए लोग ऐसे लोगों की वैल्यू नहीं करते जो किसी वेटर या ड्राइवर से बदतमीजी से बात करते हैं क्योंकि आपके उस बिहेवियर से आपकी ही पर्सनालिटी दिख के आ रही होती है जब भी आपके सामने कोई आपको किसी से कंपेयर करे तो अपने आप को उससे अलग मत दिखाओ ना ही सामने वाले में कोई कमियां गिनवाओ।

आपकी फैमिली में आपके ही किसी कजन की अच्छी जॉब लग गई या पढ़ाई में वो अच्छा है जिससे इनडायरेक्टली आपको कंपेयर करा जा रहा हो तो ऐसे टाइम जब आप उसकी तारीफ करोगे कि हां वो मेहनत करता है अच्छी बात है आई एम वेरी हैप्पी फॉर हिम ये आपकी वैल्यू को और बढ़ाएगा और आपके इन्हीं वर्ड से लोग आपको भी हार्ड वर्किंग पर्सन की तरह देखने लगेंगे।

जो कि एक इनसिक्योर पर्सन नहीं है जिसका कोई भी कॉन्फिडेंस या वैल्यू गिरा नहीं सकता है उसको किसी और से कंपेयर करके।।

5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

Please follow and like us:
Exit mobile version