अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024 दोस्तों जापान देश के लोग किसी अलग मिट्टी के ही बने हैं जिस देश के लिए यह कहा जाता था कि वर्ल्ड वॉर ट के बाद यह देश कभी उठ नहीं पाएगा और यह पूरी तरह से तबाह हो गया क्योंकि इसके ऊपर दो एटॉमिक बम गिराए गए थे

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024
अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

 

लेकिन वही देश आज सबसे स्ट्रांगेस्ट इकोनॉमी में से एक है इसके लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ दुनिया में सबसे बेस्ट है और ये हर फील्ड में बाकी देशों से काफी ज्यादा एडवांस है ऐसे में ये लोग कौन सी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जो इन लोगों को बाकी देशों के लोगों से अलग बनाती है इस बारे में आज हम बात करने वाले हैं क्योंकि जापानी सक्सेस के चार प्रिंसिपल हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं और यह भी बताएंगे कि कैसे आप इसे अपने करियर में इस्तेमाल करके कामयाबी हासिल कर सकते हैं

नंबर वन इी गाई दोस्तों हर किसी को अपने जीवन में इकाई ढूंढना सबसे ज्यादा जरूरी है यह शब्द जापान के ओकीनावा आइलैंड से आया है अगर आपको ओकीनावा आइलैंड के बारे में जानकारी हो तो आपको पता होगा कि वहां के लोग दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों में से हैं सबसे लंबी उम्र के लोग भी उसी आइलैंड पर जीते हैं और एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां के लोग अपनी इकेगाई को फाइंड करके उसके मुताबिक ही अपनी लाइफ को जीते हैं ये जापानी शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना है

यानी इकी प्लस गाय इसका मतलब है टू लिव और गाय का मतलब है रीजन यानी कि रीजन टू लिव यानी जिंदगी जीने का कारण तो अगर आप भी जापान के इन लोगों की तरह हैप्पी हेल्दी और लॉन्ग लाइफ जीना चाहते हैं तो आपको भी इकाई जितना जल्दी हो सके ढूंढ लेना चाहिए अभी आप कैसे कर सकते हैं इस बारे में हम आपको बताते हैं आपको अपनी लाइफ का पर्पस ढूंढने के लिए चार सवालों के जवाब ढूंढने होते हैं पहला सवाल है कि कौन सा काम है जो आपको सबसे अच्छा लगता है

दूसरा यह कि आप क्या काम करने में अच्छे हो ऐसा कोई काम जो आपको लगता है कि आप दूसरों से बेहतर कर सकते हो तो चाहे वह सिंगिंग हो कुकिंग हो राइटिंग हो और तीसरा सवाल यह है कि आपको यह पता करना है कि आज के समय में दुनिया को किस चीज की जरूरत है और आखिरी सवाल है कि ऐसा कौन सा काम है जिसके बदले में आप पैसा कमा सकते हैं फिर इन चारों सवालों का जो इंटरसेक्शन होगा वही होगा इ गाय यानी ऐसा काम देखो जो करना आपको पसंद हो फिर यह देखो क्या आप उसमें एक्सपर्ट हो और फिर यह भी देखो कि क्या दुनिया को उसकी जरूरत है

और क्या आप उसके बदले पैसे कमा सकते हो अगर इन चारों सवालों का जवाब किसी चीज जिस के लिए हां है तो वही आपका इकी गाई है नंबर टू चलिए अब दूसरे सिद्धांत के बारे में जानते हैं जो है गाट यह जापानी का पैसे बनाने का मंत्र है जिसका मतलब जापानी में थैंक यू होता है आप सोचते होंगे कि थैंक यू से कैसे पैसे बनाए जा सकते हैं लेकिन जापानी लोगों का नजरिया हर चीज में अलग होता है उनका मानना है कि पैसों को थैंक यू बोलना और भी ज्यादा पैसों को अट्रैक्ट करता है और इससे आपका पैसों के साथ रिलेशन भी अच्छा बनता है

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

जैसे कि मान लो आप नौकरी करते हैं और आपकी साधारण सी सैलरी है लेकिन आप उसमें भी घर का खर्च करते हैं अपने परिवार के लिए कुछ करते हैं और अंदर से खुश रहते हो क्योंकि आप मानते हो कि धीरे-धीरे आप और ज्यादा मेहनत करते जाएंगे और पैसे कमाते रहेंगे लेकिन अभी जो आपके पास है उसमें भी आप खुश हो यानी आप अंदर से खुश हो और खुशी खरीदने की कोशिश नहीं करते जिस वजह से आप फालतू खर्चे में नहीं फंसते और आप पैसे बचा भी पाते हो लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसा इंसान है जिसकी सैलरी ज्यादा है लेकिन तब भी वह खुशी महसूस नहीं करता

और खुश रहने के लिए बाहर की चीजों पर अपना पैसा खर्च कर देता है जिसकी उसे जरूरत भी नहीं होती और इस वजह से वो हमेशा रेड ट्रेस में फंसा रहता है और ये सिर्फ थैंक यू ना कहने का नतीजा है यानी अपने पैसे की तरफ ग्रेटी डल करके उसने अपने पैसे के साथ अपने रिलेशन खराब कर लिए इसका मतलब यह है कि आप चाहे जितना भी पैसा कमा लो आप बिना एलगेटो यानी बिना थैंक यू कहे खुशी नहीं कमा सकते और एक नाखुश इंसान कभी भी सही फैसला नहीं ले सकता और जिंदगी भर स्ट्रगल करता रहता है इसलिए अपनी हर कामयाबी के लिए थैंक यू जरूर बोलो

नंबर थ्री नेक्स्ट जापानी टेक्निक है क कीबो ये एक ऐसा जापानी मेथड है जिसकी मदद से आप सही तरीके से पैसे खर्च करना सीखते हो और ज्यादा से ज्यादा सेव कर पाते हो एक समय ऐसा भी आया था जब जापान को सबसे गरीब देश माना जाने लगा था लेकिन जापान के लोगों ने अच्छा माइंडसेट अपनाया और कमबैक किया और उसके कमबैक के पीछे कई सारे कारण थे जिनमें उनकी स्मार्ट इन्वेस्टिंग तकनीक का बड़ा हाथ था तो आखिर ये क्या है क्या चलिए जानते हैं इसका आसान मतलब है हाउसहोल्ड फाइनेंशियल लेजर ये फाइनेंस को मैनेज करने की एक सिंगल अप्रोच है

अक्सर लोग बोर या स्ट्रेस फील करते हैं तो शॉपिंग करने लगते हैं और जब ज्यादा खुश होते हैं तब भी शॉपिंग करते हैं तो इन बैड फाइनेंशियल हैबिट्स को बदलना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस कांसेप्ट को अपनाने के लिए आपको बस एक कॉपी पेन की जरूरत है और एक महीने में जो कुछ भी आपके पास आता है और जो कुछ भी आप स्पेंड करते हैं उसके बारे में डिटेल में लिख लें इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके पास पैसे कहां-कहां से आ रहे हैं और आपके पैसे कहां जा रहे हैं उसके बाद अपने पैसों को संभाल के खर्च करने की बारी आती है

और ऐसा करने के लिए इस मेथड के अनुसार आपको कोई भी सामान खरीदने से पहले यह छह सवाल खुद से पूछने की जरूरत है क्या मैं इस चीज के बिना जी सकता हूं क्या मैं इसे अफोर्ड कर सकता हूं क्या मैं इसे इस्तेमाल करूंगा क्या मेरे पास इसके लिए स्पेस है परचेस करते समय मेंटल स्टेट कैसी है इसे खरीदने के बाद मैं कैसा महसूस करूंगा क्या मैं अच्छा महसूस करूंगा और मैं कितनी देर तक अच्छा महसूस करूंगा अगर आप यह सवाल खुद से पूछेंगे तो आपके फालतू खर्चों में काफी कमी आएगी और आप माइंडफुल होकर खर्च करने लगेंगे और जब आपके खर्च कम होंगे तब आपकी सेविंग्स भी अपने आप बढ़ती जाएंगी

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

क्योंकि आप ज्यादा सोच समझकर स्पेंड करने लगेंगे और यह आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने के लिए आपको मोटिवेट करेगा और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखो कि हमेशा आप कैश में ही पैसे स्पेंड करो क्योंकि जब आप कैश में पैसे स्पेंड करते हो तब आप सोच समझकर स्पेंड करते हो और बैंक से उतना ही पैसा निकालो जो आप एक हफ्ते में खर्च करने वाले हो ये छोटी-छोटी चीज है लेकिन अगर आप इन चीजों को फॉलो करेंगे तो ये आपके लिए वरदान साबित हो सकती है

नंबर फोर काइजन दोस्तों ये एक ऐसी तकनीक है जिससे आप लाइफ के सभी एस्पेक्ट्स में यूज कर सकते हैं जैसे कि बिजनेस स्टडीज हेल्थ जैसी चीजों में इसे इंप्रूवमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन क्योंकि हम पैसों की बात कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि इस टेक्नीक का इस्तेमाल करके कैसे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं कजन का सिंपली मतलब होता है कंटीन्यूअस इंप्रूवमेंट इस बात को समझने के लिए रोजाना सिर्फ एक छोटी सी इंप्रूवमेंट इस बात को समझने के लिए एक एग्जांपल देखते हैं

एक बार इस बात पर रिसर्च की गई कि काइजन हेल के लिए कितना जरूरी है इसके लिए हाई राइज बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों पर एक्सपेरिमेंट किया गया जब वो सेवंथ फ्लोर पर काम करने वाले लोगों से मिले तो ना उन्होंने कभी एक्सरसाइज की थी और ना वो हेल्थ को लेकर जागरूक थे फिर रिसर्चस ने उन्हें हेल्थ के बारे में बताया उसकी इंपॉर्टेंस के बारे में अवेयर किया और उन्हें कहा कि उन्हें हफ्ते में चार से 5 दिन 40 मिनट की एक्सरसाइज करनी चाहिए और उन्हें मोटिवेट करने के लिए रिसर्चस ने उन्हें फ्री में जिम मेंबरशिप दी इसके बाद वो फ्लो नंबर 11 पर गए वहां के लोग भी अनहेल्दी लाइफस्टाइल जी रहे थे

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

और एक्सरसाइज नहीं करते थे उनको भी उन्होंने हेल्थ के बेनिफिट समझाए लेकिन उनको कोई फ्री मेंबरशिप नहीं दी बस उनसे यह कहा गया कि रोज उन्हें लंच के बाद अपने ऊपर वाले फ्लोर पर सीढ़ियां चढ़कर जाना है और हर रोज उन्हें अपनी एक सीढ़ी को बढ़ाते जाना है और ऐसा उनको लगातार करने के लिए कहा गया यह कहकर रिसर्चस वहां से चले गए और फिर एक साल बाद जब वो वापस आए तो उन्होंने देखा कि जिन लोगों को रोजाना एक सीढ़ चढ़ने के लिए कहा गया था उनकी हेल्थ काफी बेटर थी

अगर दूसरे ग्रुप से कंपेयर करें तो और जब स्टडी को अलग-अलग जगह पर किया गया तो रिजल्ट हमेशा सेम रहा यानी अगर आपको बड़े रिजल्ट चाहिए तो स्मॉल स्टेप्स लेने शुरू कर दो यही चीज आप इन्वेस्टिंग में भी अप्लाई कर सकते हो और इन्वेस्टिंग में यह करना बहुत ही सिंपल है तो यह है कुछ जापानी तकनीक जिनकी वजह से आज पूरी दुनिया में जापानी लोगों का डंका बज रहा है

इसलिए अगर आप भी जापानी लोगों की तरह सक्सेसफुल बनना चाहते हो तो आज से ही इन चारों तकनीक को अपनी लाइफ में इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखनेसीखने को मिला होगा 

अंधा पैसा कमाना सीखो , 0 से करोड़पति बनाना है तो जरूर पढ़े । 2024

https://youtu.be/NH5qkuugKEE?si=YygX8okNiFAZk2aT

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information