Site icon untoldvichar

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024

 

दोस्तों गौतम बुद्ध की शिक्षा हर किसी के जीवन को नई दिशा दे सकती है।

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024 एक समय की बात है नगर में एक व्यापारी रहता था अपने और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वह नमक का व्यापार करता था उसके परिवार में पत्नी और दो पुत्र थे व्यापारी के दोनों पुत्रों का स्वभाव बिल्कुल अलग अलग था जहां एक ओर बड़ा पुत्र बहुत ही संकोची और शर्मीले स्वभाव का था उसे किसी से बात करने में भी शर्म आती थी वही उसका छोटा पुत्र बहुत चंचल स्वभाव वाला व्यक्ति था वह किसी से भी अपनी बात कहने में कभी संकोच नहीं रखता था।

लोग अक्सर बड़े पुत्र को भोला और बेवकूफ समझते थे कई बार लोग उसके भोलेपन का फायदा भी उठा लेते थे और वह पलटकर कभी किसी को कुछ नहीं कहता था व्यापारी अपने पुत्र के इस स्वभाव के कारण बहुत अधिक नाराज होता था बात चीत ना कर पाने और शर्मीले स्वभाव के कारण व्यापारी ने कई बार अपने पुत्र की पिटाई भी कर दी थी।

हालांकि इस वजह से उसके पुत्र का स्वभाव सुधरने के बजाय और भी खराब हो गया बचपन से ही बड़ा पुत्र बेहद परेशान रहने लगा था उसके अंदर आत्मविश्वास की कमी हो गई थी परीक्षा में आए  हुए प्रश्नों के उत्तर भी अपने डर के कारण नहीं लिख पाता था इस कारण उसकी शिक्षा भी ठीक ढंग से नहीं हो पाई।

बड़ा पुत्र जब युवावस्था को प्राप्त हुआ तब व्यापारी ने उसे अपने साथ व्यापार में हाथ बटाने को कहा अपने पिता से डर के कारण वह व्यापार करने को तैयार हो गया किंतु वह कई बार ऐसी गलतियां कर देता था जिससे व्यापारी बहुत अधिक नाराज हो जाता था।

एक दिन व्यापारी किसी दूसरे काम के कारण शहर गया हुआ था उस समय उसकी दुकान पर बड़ा पुत्र बैठा हुआ था तभी कुछ लोग आए और उन्होंने बड़े पुत्र से कहा कि हमें तुम्हारे पिता ने भेजा है उनका यह संदेश है कि इस समय दुकान में नमक की जितनी बोरियां रखी हुई है वह सब हमें दे दो उन्होंने नमक की सभी बोरियों को शहर मंगवाया है।

व्यापारी का पुत्र उनसे प्रश्न पूछने की हिम्मत जुटा ही रहा था कि वे दोनों आदमी दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में जितनी भी नमक की बोरियां रखी थी सबको तांगे में रखा और लेकर चले गए व्यापारी के पुत्र ने उन्हें रोकने का प्रयास किया किंतु संकोच और शर्मीले पन के कारण वह उन्हें कुछ कह नहीं पाया उसने मन ही मन सोचा कि यदि मैं इन्हें नमक ले जाने से रोकूं तो पिताजी मुझ पर नाराज होंगे।

कुछ समय बाद जब व्यापारी शहर से वापस आया तो खाली दुकान देखकर उसने अपने पुत्र से प्रश्न किया कि नमक की बोरियां कहां गई यह दुकान इतना खाली खाली क्यों है तब बड़े पुत्र ने धीमे स्वर में कहा कि कुछ लोग दुकान पर आए थे और उन्होंने मुझसे कहा कि आपने नमक की बोरियों को शहर मंगवाया है।

और दुकान में से सारी बोरियों को निकाल कर लेकर चले गए व्यापारी ने अपना सिर पीट लिया उसने अपने पुत्र को दुकान से धक्का देते हुए कहा कि तू मूर्ख का मूर्ख ही रह जाएगा वे लोग तुझे बेवकूफ बनाकर सारा सामान ले गए तुमने मेरा बहुत भारी नुकसान करवा दिया यहां से दूर भाग जाओ और घर वापस मत आना यदि तुम वापस आए तो मैं तुम्हें पीट पीट कर सीधा कर दूंगा।

व्यापारी का बड़ा पुत्र इस बात से बेहद दुखी हुआ एक बार फिर उसके शर्मीले स्वभाव के कारण उसके पिता उससे और अधिक नाराज हो गए साथ ही व्यापार में भी इतना नुकसान हो गया उस समय नगर के सभी लोग व्यापारी के पुत्र पर हंस रहे थे और उसका मजाक बना रहे थे उसे बहुत अधिक शर्मिंदगी महसूस हो रही थी यही वह समय था जब उसने सोच लिया कि अब उसके जीवन में कुछ भी ठीक नहीं हो सकता है वह सदैव मूर्ख का मूर्ख ही रह जाएगा और इस समाज में रह रहे लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर कभी नहीं चल पाएगा।

व्यापारी का पुत्र नगर से बाहर आ गया और एक नदी के किनारे बैठकर खूब रोया गहरे पानी को देखकर उसके मन में विचार आया कि अब उसके जीवित रहने का कोई फायदा नहीं है उसने सोच लिया कि आज वह इस नदी में डूबकर अपने आप को समाप्त कर लेगा असफल जीवन जीने से अच्छा है कि वह स्वयं को समाप्त कर ले।

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024

उसने जैसे ही नदी में छलांग लगाई एक बौद्ध भिक्षु ने उसे बचा लिया और नदी से बाहर निकाल कर ले आए व्यापारी का पुत्र बौद्ध भिक्षु पर नाराज होने लगा और कहने लगा कि तुमने मुझे क्यों बचाया मैं इस असफल जीवन को जीना नहीं चाहता।

बौद्ध भिक्षु ने उसे समझाया कि जीवन एक ही बार मिला है और यदि तुम जीवित ही नहीं रहोगे तो असफलता को खत्म करके सफल कैसे बनोगे तब व्यापारी के पुत्र ने कहा कि मेरे जीवन में बहुत अधिक समस्याएं हैं यह सभी समस्याएं मेरे संकोची और शर्मीले स्वभाव के कारण हुई है मैंने अपने पिता का नुकसान करवा दिया मैं एक अच्छा पुत्र नहीं हूं।

अपने स्वभाव के कारण मैं शिक्षा ग्रहण भी नहीं कर सका यह सारा संसार मुझे मूर्ख समझता है क्या किसी मूर्ख को इस संसार में जीने का अधिकार है तब बौद्ध भिक्षु ने कहा कि तुम्हारे इस प्रश्न का उत्तर तो मेरे गुरु ही देंगे चलो मैं तुम्हें मेरे गुरु से मिलवाता हूं व्यापारी के पुत्र ने कहा कि वह किसी से बात नहीं करना चाहता आज वह अपना जीवन समाप्त कर लेगा किंतु बौद्ध भिक्षु के बार-बार समझाने के बाद वह उनके साथ जाने और उनके गुरु से मिलने के लिए तैयार हो गया।

बौद्ध भिक्षु व्यापारी के पुत्र को आश्रम की ओर लेकर गए वहां पर व्यापारी के पुत्र ने देखा कि एक व्यक्ति पेड़ के नीचे ध्यान मग्न बैठे हुए हैं तभी बौद्ध भिक्षु ने कहा कि यह हमारे गुरु गौतम बुद्ध हैं दोनों ने गौतम बुद्ध को प्रणाम किया वह युवक वहीं पर बैठ गया और गौतम बुद्ध को देखकर रोने लगा गौतम बुद्ध ने उससे उसके रोने का कारण पूछा तब उसने कहा कि अब आप ही मेरी आखिरी उम्मीद है।

यदि आप मेरी समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो मेरा यह जीवन समाप्त हो जाएगा गौतम बुद्ध ने व्यापारी के पुत्र से उसकी समस्या के बारे में पूछा तब उसने बताया कि किस प्रकार वह बचपन से ही शर्मीले और अंतर्मुखी स्वभाव का है इस कारण लोग उसे मूर्ख समझ लेते हैं और उसके पिता भी उससे प्रेम नहीं करते तब गौतम बुद्ध ने युवक को शांत कराते हुए कहा कि मेरे पास तुम्हारी समस्या का समाधान है तुम्हारा जीवन बहुत ही आसान हो सकता है।

तब युवक ने कहा कि क्या सचमुच ऐसा हो सकता है आप बहुत ही महान व्यक्तित्व प्रतीत होते हैं आपके तो कई शिष्य हैं हे गुरुदेव मैं भी आपका शिष्य बनना चाहता हूं क्या आप मुझे अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करेंगे गौतम बुद्ध ने कहा कि हां अवश्य युवक ने कहा कि ठीक है गुरुदेव अब मुझे वह उपाय बताइए जिससे कि मेरा जीवन बदल जाए गौतम बुद्ध बोले किंतु उससे पहले तुम्हें मेरे कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य करने होंगे यदि तुम मेरा यह कार्य करो तब मैं तुम्हें कुछ ऐसे उपाय बताऊंगा जिनके कारण तुम्हारे जीवन में सब कुछ ठीक हो जाएगा।

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024

और तुम्हारे पिता भी तुमसे प्रसन्न रहेंगे गौतम बुद्ध ने उस युवक को कहा कि आज से तीन दिन बाद मैं तुम्हें ऐसे उपाय बताऊंगा जिससे तुम्हारा जीवन बदल जाएगा किंतु तीन दिनों तक तुम्हें मेरे सभी कार्य करने होंगे मैं जैसा जैसा कहूंगा यदि तुम वह कार्य को करने में सफल रहे तो तीसरे दिन के बाद तुम्हारा जीवन बदल जाएगा तुम्हारा पहला दिन कल से शुरू होगा अभी जाओ और आश्रम में ही आराम करो।

अगले दिन दिन व्यापारी का पुत्र गौतम बुद्ध के पास पहुंचा और कहा कि हे गुरुदेव मुझे पहले दिन का कार्य बताइए तब गौतम बुद्ध ने कहा कि आज तुम्हें 10 अजनबी व्यक्तियों से बातचीत करनी है और उनका हाल जानना है इसका लेखा जोखा शाम तक लेकर आना व्यापारी के पुत्र को बड़ा ही संकोच महसूस हुआ किंतु उसने गौतम बुद्ध को हां कह दिया वह निकल पड़ा 10 अजनबी लोगों से बातचीत करने शुरू में उसे बहुत अधिक संकोच हुआ।

कई लोग तो डांट कर भगा देते थे उसके सामने अपना जीवन बदलने का यही एक उपाय था आखिरकार कोशिश करते हुए उसने 10 अजनबी लोगों के नाम और उनके व्यापार का लेखा जोखा प्राप्त कर लिया शाम को जब वह गौतम बुद्ध के पास पहुंचा तो प्रसन्नता के साथ उसने गौतम बुद्ध को बताया कि आज का कार्य उसने सही ढंग से पूरा कर लिया है कुछ लोग तो उसके मित्र भी बन गए हैं।

दूसरे दिन फिर वह युवक गौतम बुद्ध के पास पहुंचा तब गौतम बुद्ध ने कहा कि आज का कार्य है तुम आश्रम में रह रहे 10 शिष्यों को संबोधित करते हुए उन्हें जल के उपयोग के विषय में पढ़ाओ गौतम बुद्ध की बात सुनकर व्यापारी का पुत्र हक्का बक्का रह गया उसने कहा कि आप मुझसे किस प्रकार का कार्य करवा रहे हैं मैं अपनी शिक्षा ठीक से पूरी नहीं कर पाया हूं मैं यह कार्य नहीं कर पाऊंगा तब गौतम बुद्ध ने कहा कि ठीक है तब मैं तुम्हें उपाय भी नहीं बताऊंगा।

व्यापारी के पुत्र ने प्रार्थना करते हुए कहा कि आप जानते हैं मेरी शिक्षा अधूरी है फिर मैं किस प्रकार बालकों को शिक्षा दे सकता हूं गौतम बुद्ध ने मुस्कुराते हुए कहा कि यहां सिर्फ मैं जानता हूं कि तुम्हारी शिक्षा अधूरी है वे बालक नहीं जानते तुम रोज अपने जीवन में जल का उपयोग करते हो यही सब बातें जाकर उन बालकों को बतानी है।

आखिरकार व्यापारी के पुत्र के पास कोई रास्ता नहीं बचा हिम्मत जुटाकर वह उन बालकों के पास पहुंच गया शुरू में तो उसके हाथ पैर कांप पर रहे थे किंतु आखिरकार उसने जल की विशेषताओं के बारे में बताना प्रारंभ कर दिया उसने बालकों को जल की पांच विशेषताएं बताइ और जल्दी से वहां से भाग आया गौतम बुद्ध के पास आकर उसने कहा कि बहुत अधिक डर लग रहा था किंतु मैंने बालकों को जल की पांच विशेषताएं बता दी हैं।

गौतम बुद्ध ने कहा कि जो एक बार फिर कोशिश करके आओ व्यापारी का पुत्र ने एक बार फिर हिम्मत जुटाई और बालकों को जल के विषय में पढ़ाना शुरू किया इस बार व्यापारी के पुत्र को बिल्कुल डर नहीं लग रहा था पूरे आत्मविश्वास के साथ बालकों को शिक्षा दी तब गौतम बुद्ध ने युवक की प्रशंसा करते हुए कहा कि तुम अवश्य ही साहसी हो गौतम बुद्ध से शाबाशी सुनकर वह युवक बहुत अधिक प्रसन्न हुआ।

युवक तीसरे दिन जब गौतम बुद्ध के पास आया तो गौतम बुद्ध ने उससे कहा कि आज का कार्य तुम्हें थोड़ा अजीब लग सकता है किंतु आज तुम्हें अपने पिता से मिलने जाना है गौतम बुद्ध की यह बात सुनकर वह युवक बहुत अधिक डर गया उसने कहा कि नहीं नहीं मैं अपने पिता के सामने नहीं जाऊंगा गौतम बुद्ध ने कहा कि ठीक है तब मैं तुम्हें उपाय भी नहीं बताऊंगा।

आखिरकार उस युवक को गौतम बुद्ध की बात माननी पड़ी गौतम बुद्ध ने उसे समझाया कि अपने पिता के पास जाकर उनसे क्षमा मांगना और कहना कि तुम्हें एक और अवसर दे ताकि तुम स्वयं को बुद्धिमान साबित कर सको उसे युवक ने बड़ी हिम्मत के साथ अपने पिता का सामना किया और उनसे क्षमा मांगी आखिरकार व्यापारी ने अपने पुत्र को क्षमा कर दिया और उसे दूसरा अवसर देने के लिए तैयार हो गए।

व्यापारी का पुत्र गौतम बुद्ध के पास आया और उसने जब उपाय के बारे में जानना चाहा तब गौतम बुद्ध ने कहा कि कि तुमने स्वयं ही अपना उपाय खोज लिया है तुम किसी से बात नहीं कर पाते थे शर्मीले थे सब कुछ तुम्हारे मन में बैठा हुआ डर था।

हम कितने आत्मविश्वास हैं कितने शर्मीले हैं और हमारे अंदर कितना डर है यह सिर्फ हमें पता होता है बाहरी दुनिया में किसी को नहीं पता होता है बाहरी दुनिया में हम स्वयं को जिस प्रकार का दिखाते हैं लोग हमें इस प्रकार का समझते हैं अगर तुम आत्म विश्वासी नहीं हो तो भी अनजान व्यक्तियों के सामने यदि आत्मविश्वास होने का अभिनय करो तो किसी को पता ही नहीं चलेगा कि तुम कौन हो।

शर्म और डर ये दोनो खतम हो जायेगा बस 3 दिन ये अभ्यास करो। 2024

वह युवक समझ चुका था कि गौतम बुद्ध उसे क्या बताना चाह रहे हैं गौतम बुद्ध को धन्यवाद किया और उनसे वादा किया कि वह जीवन में सफल होकर दिखाएगा।

कर्मों का फल एक दिन सबको मिलता है जैसी करनी वैसी भरनी । 2024Everyone gets the fruits of their deeds one day. 2024

 

Please follow and like us:
Exit mobile version