Site icon untoldvichar

एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो

एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो

जनरली जब आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना या फिर उसकी मैन्युफैक्चरिंग करनी होती है एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो ये भी ठीक है अगर आपके पास पैसा है।

एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो

 

आपने यह कर लिया लेकिन इससे कहीं बड़ा चैलेंज होता है उस प्रोडक्ट को सेल करना और यह बात आप भी बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन कैसा हो अगर आपका बिजनेस ही ऐसा हो जिसमें आपको ना तो कोई प्रोडक्ट खरीदना हो ना ही कुछ बेचना हो।

ऐसे बिजनेसेस सर्विस बेस बिजनेस होते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए भी तो किसी प्राइम लोकेशन पर अपनी ऑफिस होनी चाहिए ढेर सारे एंप्लॉयज एंड ऑल ऐसे बहुत सारे खर्चे होंगे

लेकिन मैं बता दूं कि ऐसा बिल्कुल ही नहीं है आज मैं आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं उसमें आप पब्लिक की एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम का सलूशन देने जा रहे हैं और जब भी कोई बिजनेस किसी प्रॉब्लम के सॉल्यूशन से रिलेटेड होता है तो बहुत जल्दी बूम करता है।

एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो

अपने इस बिजनेस की एक खास बात यह भी है कि इसमें अभी तक कोई कंपटीशन भी नहीं है आप मार्केट में बिल्कुल नया कांसेप्ट लेकर आ रहे होंगे एक बड़ी प्रॉब्लम का तगड़ा सलूशन लेकर आ रहे होंगे जिसके लिए अभी तक जैसे-तैसे ही लोगों का काम चल रहा है।

ऐसे में इस बिजनेस में आपकी सफलता काफी हद तक सुनिश्चित है तो आइए अब जान लेते हैं कि क्या है हमारा आज का ये यूनिक और जबरदस्त बिजनेसआइडिया  देखिए अपना देश भारत बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है गांव हो या फिर शहर हर तरफ कंस्ट्रक्शन के काम जोरों से चल रहे हैं आपको भी पता है कि कंस्ट्रक्शन का काम बहुत ही खर्चीला होता है।

इसीलिए इसमें हर चीज का ध्यान रखा जाना और ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है लोग अच्छी क्वालिटी का सीमेंट और सरिया तो ले आते हैं लेकिन कारीगर और मजदूरों के मामलों में आंखें बंद कर लेनी पड़ती है एक तो पता भी नहीं होता कि किसे कितना एक्सपीरियंस है और कौन अपना काम अच्छे से नहीं कर पाता

एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो

दूसरी चीज टाइम पर वर्कर्स ना मिल पाने से भी इन चीजों को नजरअंदाज करना पड़ता है बेसिकली इसमें हमारा यही काम होगा कंस्ट्रक्शन कराने वालों को उनकी रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से परफेक्ट मैन पावर दिलाना और कारीगर और मजदूरों को उनकी स्किल्स के मुताबिक काम दिलवाना सोसाइटी में एक बड़ी प्रॉब्लम है।

और इसे सॉल्व करके आप अपने लिए एक बड़ा बिजनेस बना सकते हैं इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने का हमारा तरीका भी बहुत ही इफेक्टिव और इजी होने वाला है हमें ना तो कारीगर और मजदूरों को ढूंढने जाना है ना ही कंस्ट्रक्शन ओनर्स को एक ही जगह से बैठे-बैठे ही आप यह सब मैनेज कर पाएंगे

हमारे इस बिजनेस में एक सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते हैं चाहे आप कोई और बिजनेस कर रहे हो या फिर कोई जॉब ही क्यों ना कर रहे हो

एक ऐसा बिजनेस जो अभी 2024 तक कोई कर नही रहा रिलायंस से भी बड़ी कंपनी बना सकते हो

और जॉब छोड़ने का रिस्क नहीं लेना चाहते तो भी आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं अच्छा आप में से कुछ लोग बोलते हैं कि सर आप लगभग हर आर्टिकल में यह बोलते हैं कि अगर आप कोई जॉब भी कर रहे हैं तो भी आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम में शुरू कर सकते हैं।

लेकिन हम तो बेरोजगार ही हैं जॉब भी कहां मिल रही इतनी आसानी से आजकल तो भाई एआई का जमाना है मैं कई बार आपको नेक्स्ट लेवल ऐप के बारे में बता चुका हूं यहां पर हर किसी के लिए कोई ना कोई जॉब जरूर है चाहे आपके पास कोई टेक्निकल स्किल हो या फिर ना हो।

सबसे अच्छी बात है कि यह प्लेटफार्म पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए आपको कहीं आने जाने की भी जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से एआई इंटरव्यू दे कर के paytm और reliance से भी ज्यादा बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपने मन मुताबिक जॉब हफ्ते 10 दिन के अंदर ही पा सकते हैं।

बस तीन सिंपल से स्टेप्स हैं सबसे पहले आपको दिए गए लिंक

https://next-level.onelink.me/vJGp/03cuq6mp

से नेक्स्ट लेवल ऐप को इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल्स और क्वालीफिकेशंस को फिल कर देना है फिर अपने अकॉर्डिंग जॉब को सेलेक्ट करके अप्लाई कर देना है यहां पर बहुत हाई पेइंग जॉब्स भी हैं।

जिनमें आपको  लाख तक की सैलरी मिल सकती है कोई लिमिटेशन भी नहीं है आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स के मुताबिक कितनी भी जॉब्स में अप्लाई कर सकते हैं यहां पर आप अपनी विजुअल अपीलिंग और अमेजिंग प्रोफाइल बना सकते हैं।

सबसे अच्छी बात है कि नेक्स्ट लेवल प्लेटफॉर्म कैंडिडेट की परफेक्ट फिट जॉब पाने के लिए एआई का यूज़ करता है जिससे रिक्रूटर के लिए कैंडिडेट की विजिबिलिटी 10 गुना तक बढ़ जाती है।

और तो और यहां पर आप डायरेक्टली रिक्रूटर से ही चैट या फिर कॉल पर भी बात कर सकते हैं मैंने अभी खुद भी चेक किया है यहां पर करेंटली 2000 से भी ज्यादा एक्टिव कंपनीज हैं जो हायरिंग कर रही हैं।

 यहां पर आपको एक अच्छी जॉब मिलने का बहुत ज्यादा चांस होता है तो कुल मिलाकर आप सभी के लिए यह एक जबरदस्त अपॉर्चुनिटी है।

टॉपिक पर वापस आते हैं देखिए आपको अपनी एक वेबसाइट और ऐप बनवानी है जैसे manpower.com डेली workers.com या ऐसे ही एक अच्छे से ब्रांड नेम के साथ हमारा यह बिजनेस भी कुछ ऐसा ही होगा जैसे ओला उबेर और प्रैक्टो के बिजनेसेस हैं।

देखिए प्रैक्टो में डॉक्टर का डाटा फीड किया गया है ठीक ऐसे ही आपके ऐप में कारीगरों और मजदूरों का डाटा फीड किया जाएगा इससे लोगों को पता चल पाएगा कि कौन सा कारीगर किस काम में स्पेशलिस्ट है प्रैक्टो और अपने बिजनेस में एक बड़ा अंतर यह होगा कि डॉक्टर अपने क्लीनिक पर बैठा होता है और प्रैक्टो उसके लिए बुकिंग का काम करता है।

लेकिन अपने बिजनेस में अपना मोबाइल ऐप बुकिंग का काम करेगा और कारीगरों को आराम करने की जगह आपको देनी होगी अब इस आराम करने की जगह से यह मतलब नहीं है कि आपको किसी प्राइम लोकेशन में अपनी कोई ऑफिस बनवानी है।

किसी आउटर एरिया में सस्ता सा टिन शेड भी काफी होगा क्योंकि जनरली कारीगरों और वर्कर्स को तपती धूप में चौराहों पर खड़ा होना पड़ता है उन्हें छांव देने के लिए एक टिन शेड ही काफी होगा जैसे ही किसी कारीगर की बुकिंग होगी वह आपके टिन शेड से ग्राहक की लोकेशन की ओर रवाना हो जाएगा।

आप अपने ऐप में सिर्फ कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को ही नहीं इलेक्ट्रिशियंस कार्पेंटर्स प्लंबर्स मैकेनिक्स सभी को ऐड कर सकते हैं जरूरी नहीं कि यह सभी भी आपके टिन शेड में आए ही जिनके पास अपना स्मार्टफोन है वे खुद अपनी बुकिंग्स देख पाएंगे।

और जहां भी हैं वहीं से बुकिंग की लोकेशन पर चले जाएंगे इस सिस्टम से मार्केट  में आपकी मजबूत पकड़ बन जाएगी गरीब मजदूरों को तपती धूप में चौराहों पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा और उन्हें नियमित रूप से उनकी विशेषता के अनुसार काम भी मिलता रहेगा

प्लंबर्स इलेक्ट्रिशियंस और कार्पेंटर्स जैसे स्किल्ड वर्कर के लिए भी आपका ऐप वन स्टॉप सोल्यूशन होगा कस्टमर ऐप पर उनके काम की रिव्यू और रेटिंग्स भी देख पाएंगे जिससे आगे बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को पता चल पाएगा कि कौन सा कारीगर कैसा काम करता है।

अब तक शायद आप यह जरूर समझ गए होंगे कि इस काम में स्कोप कितना है आप बहुत जल्दी ही इस काम को पूरे देश में बढ़ा सकते हैं और अब शायद मुझे यह बताने की भी जरूरत नहीं है कि आप इस बिजनेस में कितनी कमाई कर सकते हैं। 

इन्वेस्टमेंट के नाम पर आपका सिर्फ एक बार का वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन और टिन शेड का खर्चा है इसके बाद हर बुकिंग पर आपको जीवन भर कमीशन मिलता रहेगा बस आपको मैनेजमेंट देखना है।

और अपने काम को बढ़ाते रहना है तो कुल मिलाकर एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस कांसेप्ट है इस पर विचार जरूर कीजिएगा और हां अगर जॉब की तलाश में है तो नेक्स्ट लेवल ऐप को जरूर ट्राई कीजिएगा।

धन्याबाद।।

Please follow and like us:
Exit mobile version