अपने फ्री टाइम में ये 4 काम करे जिससे आपको जल्दी सफलता मिलेगी
क्या आप जानते हैं कि आज के दिन के मुताबिक दुनिया में टोटल 2775 लोग ही ऐसे हैं जो बिलियनर्स है। तो अपने फ्री टाइम में ये 4 काम करे जिससे आपको जल्दी सफलता मिलेगी
और बाकी 68.29 करोड़ लोग वह है जो गरीब या फिर मिडिल क्लास से आते हैं अब यह डाटा हो सकता है आपको बहुत शॉकिंग लगा होगा और हो सकता है आपको यह बात हजम भी न हो।
लेकिन यही डेटा ही सही है तो सबसे बड़ा क्वेश्चन अब यहां पर यही आता है कि आखिर इतना बड़ा डिफरेंस क्यों क्यों सिर्फ गिने-चुने लोग ही कामयाब बन पाते हैं तो इस चीज का एक बहुत ही सीधा सा जवाब है।
अपने मेन काम को छोड़कर जब किसी इंसान के पास उसका फ्री टाइम बचता है वह उस फ्री टाइम को कैसे यूज करता है यह बहुत ही बड़ा डिफरेंस है।
How do I spend my Free time
एक कामयाब और एक नाकाम इंसान में नाकाम इंसान हमेशा अपना फ्री टाइम उन चीजों में ही यूज करते हैं जो फ्यूचर में उनके किसी काम में नहीं आती।
वहीं कामयाब इंसान अपने फ्री टाइम को यूटिलाइज करते हैं अपने आने वाली फ्यूचर को और सिक्योर और बेहतर बनाने के लिए पर आखिर लोग ऐसा करते क्या हैं।
पहले इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे ही डिफरेंट कामों के बारे में बताऊंगा जो कामयाब लोग करते हैं अपने फ्री टाइम को यूटिलाइज करने के लिए जिससे उनको आगे चलकर उन्हे इसके पॉजिटिव रिजल्ट्स मिलते हैं।
तो अगर आप भी अपने फ्री टाइम को गेम और सोशल मीडिया जैसी चीजों में बीता रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम की हो सकती है इसलिए बिना किसी और चीज से डिस्ट्रिक्ट हुए आर्टिकल की एक–एक बात को ध्यान से पढ़ो और समझो हो सकता है आपको आपकी फ्यूचर का रास्ता यहीं से मिल जाए.
Free time Activities
- फोकस ऑन हेल्थ
हेल्थ के रिगार्डिंग एक बहुत ही फेमस लाइन है हेल्थ इज वेल्थ यानि कि सेहत ही दौलत है अमेरिकाऔर बाकी कई कंट्रीज में हेल्थ को बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट माना जाता है।
वहा लोग तो इसको पैसों से भी ज्यादा जरूरी समझते हैं बट इंडिया जैसी कंट्री की अगर हम बात करें तो हम जानते हैं कि पापुलेशन के मामले मैं इंडिया नंबर 2 पर आता है।
अब इतनी ज्यादा पापुलेशन में से सिर्फ तीस परसेंट ही ऐसे लोग हैं जो अपनी हेल्थ पर फोकस करते हैं और बाकि सारे इसकी कोई परवाह ही नहीं करते फिर जब उनसे इसके पीछे का रीजन पूछा जाता है तो मेजॉरिटी आफ पीपल यह कहते हैं कि हम फिट तो रहना चाहते हैं पर क्या करें।
हमारे पास टाइम ही नहीं बचता है बट यह एक बहुत बड़ा मिसकनसेप्शन है क्योंकि हेल्थ पर फोकस करने का यह मतलब नहीं है कि आपको जॉन सीना जैसी बॉडी और ऋतिक रोशन जैसे एब्स बनाने हैं बिल्कुल नहीं।
अगर आप थोड़ी बहुत भी एक्सर्साइज मेडिटेशन कर लेते हैं तो यह करना भी आपके लिए पर्याप्त होगा कम से कम इससे आपकी बॉडी एक्टिव रहेगी और लंबे टाइम तक अच्छे से काम करती रहेगी।
फेमस बुक एंटीफ्राजिल ने अपने बुक में फ्रेजिल और एंटी फ्रेजिल कॉन्सेप्ट एक्सप्लेन करते है और बताते हैं की दुनिया में दो तरह की चीजे होती हैं।
फ्रेजिल और antifragile : फ्रेजिल यानी कि वह चीज है जिस पर अगर आप कोई प्रेशर देते हैं तो वह फौरन टूट जाएगी बट वह चीज है जो प्रेशर देने के बाद भी और ज्यादा मजबूत हो जाती है वह antifragile हैं।
आप अपना फोन लेते हैं और उस पर जोरदार ठंडा मारते हैं तो वह फोन आपके एक शॉट में ही टूट कर चकनाचूर हो जाएगा बट वहीं अगर आप अपनी बॉडी पर डंडा मारते हैं तो यह चोट आपको उस वक्त बहुत दर्द होगा।
पर रोज-रोज अगर आप इसी सेम एक्टिविटी को रिपीट करते रहेंगे तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप पर उस मार का कोई भी असर नहीं होगा क्योंकि हमारी बॉडी antifragile है इस पर अगर आप प्रेशर डालने की कोशिश करोगे तो यह और मजबूत हो जाएगी।
अब इससे यह मतलब नहीं है कि आप अपनी बॉडी पर डंडे मारने शुरु कर दो यह तो एक कॉन्सेप्ट है जो यह बताता है कि अगर आप अपनी हेल्थ पर थोड़ा ही सही ध्यान देना शुरू कर देते हैं तो यह आगे चलकर हमारी बॉडी के लिए बहुत बेनेफिशियल साबित हो सकता है।
और जैसा कि मैंने अभी बताया इसके लिए आपको हेवी वर्कआउट करना होगा ऐसा जरूरी नहीं है सिर्फ 20 से 30 मिनट की एक्सरसाइज भी पर्याप्त होगी आपकी बॉडी को लंबे टाइम तक मेंटेन करके रखने के लिए।
No.2 लर्न न्यू स्किल्स: एक चीज स्मार्ट और एवरेज लोगों में बड़ा डिफरेंस क्रिएट करती है वह है नई स्किल्स को सीखना जो स्मार्ट लोग होते हैं वह जानते हैं कि न्यू स्किल्स को देखकर वह ना सिर्फ खुद को बेहतर बना सकते हैं बल्कि अपनी वैल्यू को भी नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।
क्योंकि टाइम के साथ अपने आप को इंप्रूव करते रहना बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है और न्यू स्किल्स सिख कर आप अपनी नॉलेज को ही नहीं बल्कि अपनी इनकम को भी कई गुना तक बढ़ा सकते हो।
अब वैसे तो मार्किट में बहुत सारी ऐसी स्किल्स है जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा है जैसे प्रोग्रामिंग,कोडिंग पब्लिक स्पीकिंग, कॉपी राइटिंग, और टेक सबसे इंपोर्टेंट इसके जो आपके अंदर कंपलसरी होनी ही चाहिए वह है financial Year एजुकेट होने की स्किल
क्योंकि यही स्किल आपको अपने पैसे को मैनेज करना और फ्यूचर मैं कामयाब होना सिखाएगी
No.3 Read Books: दुनिया में जितने भी सक्सेसफुल या अल्ट्रा सक्सेसफुल लोग है वह इसलिए इंटेलिजेंट नहीं है कि उन्होंने सारी चीजों पर खुद ही पता लगा लिया बल्कि वह इसलिए सक्सेसफुल है क्योंकि उन्होंने अपने कामयाब होने का रहस्य उन लोगों से सीखा जो ऑलरेडी उसको अचीव करके उस पर बुक लिख चुके हैं।
एग्जांपल वारेन बफेट को लोग इस दुनिया का सबसे अमीर इनवेस्टर कहते हैं पर क्या आप जानते हैं कि वह इन्वेस्टिंग से कमाई अपने सारे पैसों का क्रेडिट अपने आप को नहीं बल्कि बेंजामिन ग्राहम को देते हैं।
क्योंकि जिन-जिन टेक्निक्स का यूज वह पैसा इनवेस्ट करते वक्त करते हैं वह सभी टेक्निक्स एंड प्रिंसिपल्स उन्होंने बेंजामिन ग्राहम की लिखी हुई बुक द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर से सीखी है।
पर इस बात को अपने इंटरव्यू में मेंशन भी कर चुके हैं देखो यह बात हम अच्छी तरह से जानते हैं कि दुनिया में कोई भी आईडिया ऑफ बिजनस या इंवेंशन हो वह एक बार में ही कामयाब हो जाए इसकी पॉसिबिलिटीज कम होती है
और इस चीज के भी कम चांसेस है कि जो आईडिया आपको अच्छा लगता है बाकी लोगों को भी उतना ही अच्छा लगे इसलिए कामयाब लोग अपने हर एक चीज का सलूशन पाने के लिए रोज बुक पड़ते हैं और यह जानते हैं कि वह लोग जो ऑलरेडी उस गोल को पूरा कर चुके हैं।
उन्होंने क्या-क्या एडवाइस दी है फिर इन्हीं बातों को इंप्लीमेंट करके वह उन गलतियों से बच जाते हैं जो इन फ्यूचर उनके और उनके आइडिया के बीच में आ सकती थी तो अपनी नॉलेज को एडवांस करने के लिए आपको बुक जरूर पढ़नी चाहिए।
क्योंकि जब आप बुक्स पड़ते हैं तो उस वक्त आप लेखक की लाइफ को खुद स्टडी करते हैं जैसे उनकी प्रॉब्लम्स उनके आइडिया और उनकी अचीवमेंट्स को भी इसलिए अपने खाली समय में बुक्स पढ़ने का जरूर टाइम निकालें हैं
No.4 Start A Side Hustle: 9 To 5 से बाहर अगर आप यह चाहते हैं कि आप दूसरों के अंदर हमेशा सिर्फ काम न करते रहना पड़े तो आपको अपने फ्री टाइम में एक साइड बिजनेस सुरु कर देना चाहिए।
क्योंकि आज के टाइम में एक साइड बिज़नेस स्टार्ट करना बहुत ही इजी हो गया है स्मार्टफोन लैपटॉप पर एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ आप अपना साइड बिजनेस आराम से शुरू कर सकते हैं।
पर एक साइड बिजनेस के रूप में मैं सबसे ज्यादा रिकमेंड आपको YouTube ही करूंगा क्योंकि इसने मेरी लाइफ चेंज की और मैं चाहता हूं जिससे आप अपनी भी लाइफ इंप्रूव करो बस आपके पास यूनिक टॉपिक होना चाहिए।
जिस पर आप वीडियो बना सको और एक बार अगर आपका चैनल ग्रो कर गया तो आप यहां से इतनी अर्निंग कर सकते हैं जिसकी कोई हद नहीं मेरे को मुझे पर्सनली ऐसा लगता है कि ये एक ऐसा जरिया है जो आपको आपकी लाइफ क्विट जॉब से बहुत जल्दी छुटकारा दिला सकता है।
क्योंकि वीडियो प्लेटफार्म्स का फ्यूचर बहुत ही ज्यादा ब्राइट है और यह आगे चलकर भी बड़ा ही होगा इसलिए फ्री रहकर टाइम बेकार करने की बजाय YouTube पर As A साइड बिज़नेस काम करना शुरू कर दो।
आपका चैनल जल्दी ग्रो हो सकता है और हो सकता है इसमें थोड़ा टाइम लग जाए बट ग्रो हो जाने के बाद आपको यहां से नो डाउट बेनिफिट की होगा तो यह तो दोस्तो वह चार ऐसे काम जो आपको अपने फ्री टाइम में जरूर करने चाहिए इससे ना सिर्फ आपका फ्यूचर- बदलेगा बल्कि आपके ओवरऑल ग्रोथ भी बहुत तेजी से होगी।
धन्यवाद: