10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024
10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

मुझे नहीं पता की यह आर्टिकल आप कब पढ़ रहे हो 2024 के 6 महीने पहले या 2024 में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता 10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

नया साल आता है आएगा आता रहेगा कैलेंडर तो फटाफट बदल ही रहा है पर आप क्यों नहीं बादल रहे अब मुझे नहीं पता की आपका पिछला साल कैसा था पर आने वाले ये जो 6 महीने है मैं गारंटी के साथ कहता हूं आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हो सकते हैं क्योंकि आज मैं आपको जो बताने जा रहा हूं अगर वो आपने 6 महीने के लिए गायब होकर कर लिया तो आपको सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता।

फिर वो चाहे प्रियंका चोपड़ा का 18 की उमर में मिस वर्ल्ड बनना हो, सुंदर पिंचाई का 11 की उमर में गूगल का सीईओ अप्वॉइंट होना हो, सचिन का 16 साल की उमर  में डेब्यू करना हो या फिर अलोन मास्क का एस्ट्रोफिजिक्स का बैकग्राउंड ना होने के बावजूद भी सिर्फ 5 साल में अपना फर्स्ट स्पेस प्रोजेक्ट फाल्कन 1 लॉन्च करना हो।

 अगर ये सारे लोग अपने लॉन्ग टर्म गोल को शॉर्टेस्ट पीरियड ऑफ टाइम में अचीव कर सकते हैं तो आपको क्या रोक रहा है बस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना और जो भी स्टेप बाय स्टेप प्लेन डिस्कस हो रहे हैं अगर उन्हें अच्छे से फॉलो आपने कर लिया तो आप अपने पांच से 10 साल के गोल को 6 महीने में अचीव कर लोगे।

क्योंकि आपका आइडियल गोल हमेशा चांद तक पहुंचने का होना चाहिए (Aim For The Moon, If You Miss, you may hit A Star) आज की डेट को नोट कर लो और आर्टिकल सुरु से पहले अपने रूम में चले जाओ या ऐसी जगह पर चले जो जहां पर आपको कोई डिस्टर्ब ना कर सके चलिए शुरू करते हैं।

10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

Rule No.1. Disappear For 6 Months: तो पहला रूल कहता है की 6 महीने के लिए गायब हो जाओ आने वाले 6 महीने भूल जो की कोई आपका है भूल जो अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड को अपने बॉयफ्रेंड को कोई आपको छोड़ के नहीं जाने वाला जिसको रुकना होगा वो रुकेगा।

6 महीने के लिए बस अपने सारे दरवाजे बंद कर लो दूर चले जाओ इन सारे डिस्ट्रक्शन से यानी आपको अपने आप को दुनिया से छह महीने के लिए गायब कर लेना है जैसे की आप कभी एक्जिस्ट ही नहीं करते थे अपने आप को 6 महीने के लिए माइंड, बॉडी, गोल और परपज के साथ बंद कर लेना है 6 महीने कोई बड़ा टाइम नहीं है ये सुनने में बहुत बड़ा लग रहा होगा लेकिन आप ये भी तो देखो ये बलिदान आप किसके लिए कर रहे हो।

शर्मा जी के बेटे के लिए या अपने खुद के लिए ये छह महीने में आपके और आपके गोल्स के बीच अगर कोई आरहा हो भले कितने ही पैसे वाला हो कितना ही पावर वाला अगर फालतू की बातें कर रहा है तो वहां से गायब हो जाओ अगर आपके दोस्त अपने मतलब से घूमने बुला रहे हैं तो माना कर दो क्योंकि आपके जाने या ना जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

लेकिन आप अपनी लाइफ में 1 कदम पीछे हो जाओगे अनवांटेड ग्रुप से लेफ्ट हो जाओ टाइम बरबाद करने वाले लोगों को ब्लॉक कर दो और अपनी स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की लाइफ से बाहर आओ स्ट्रिक टूटती है तो टूटने दो स्ट्रीक्स टूटने से दुनिया खत्म नहीं हो रही है और 3:00 बजे तक जाग जागकर लड़की के साथ बात करना बंद करो अपनी नींद से कंप्रोमाइज करना बंद करो एकदम सेल्फिश बन जाओ सिर्फ अपने बारे में सोचो अपने गोल्, ड्रीम्स, एंबीशन, फैमिली जो भी चीजे आपको इनसे दूर ले जा रही है उन चीजों को अपने दिमाग में जला दो।

Rule No.2. Set Clear And Specific Goals:  क्या आपको पता है (J.k.Rowling वन ऑफ डी ग्रेटेस्ट ऑथर्स ऑफ ऑल टाइम) को (हैरी पोटर एण्ड The फिलॉस्फर स्टोन) का ड्राफ्ट लिखने के लिए सिर्फ और सिर्फ छह महीने लगे थे ये चीज उनके लिए इतनी आसन नहीं थी और उन्होंने अपने घर को छोड़कर एक होटल में रहकर अपने आप को आइसोलेट कर लिया और अपने गोल पर फोकस करना शुरू किया।

क्लियर और स्पेसिफिक गोल दिमाग में होने की वजह से j.k. Rowling ने डिसाइड कर लिया था की अगर उन्हें ये बुक 6 महीने में खत्म करनी है तो उन्हें हर रोज 2000 शब्द लिखने होंगे तब उन्होंने ये छोटा सा प्लान बनाया है की वो दिन के 2000 शब्द लिखेंगे और वो उसे प्लान पर चिपकी रही।

(हैरी पॉटर और The फिलॉस्फर स्टोन) को पहले काफी सारे पब्लिशर ने रिजेक्ट कर दिया था बट वो कहते हैं ना की यूनिवर्स में की हुई मेहनत कभी बेकार नहीं जाति जिसके बाद ड्रीम्स ब्यूटी नाम की एक पब्लिशिंग कंपनी ने जीके रोलिंस की बुक को 500 कॉपीज के एक छोटे नंबर से एक शॉट देने का चेस दिया जिसके बाद 2021 तक j.k. रोलिंस की बुक (हैरी पॉटर and the फिलॉस्फर स्टोन) ने करीब 50 करोड़ कॉपीज की सेल कर ली थी।

जैकी रोलिंस का गोल था की उन्हे 10 साल के अंदर एक सक्सेसफुल ऑथर बनना है वो गोल पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ छह महीने में (हैरी पॉटर एण्ड The फिलॉस्फर स्टोन) का ड्राफ्ट लिखकर अपना कमिटमेंट शो किया।

Rule No.3. Creating A Detailed Action Plan: एलन मास्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अपना पहले रॉकेट फाल्कन 28 सितंबर 2008 में सक्सेसफुली लॉन्च कर दिया था बट क्या आपको पता है की फेलकॉन वन सक्सेसफुली लॉन्च किए जाने से पहले एलोन मास्क की कंपनी स्पेस एक्स को एक लाइन से तीन फैलियर्स का सामना करना पड़ा था।

जिसके बाद ये फाल्कन वन जो की स्पेस एक्स का सबसे बड़ा प्राइवेट फंडेड प्रोजेक्ट था वो स्पेस के ऑर्बिट में पहुंच पाया स्पेस एक्स की टीम और अलोन मास्क का मानना है की इस चीज को सक्सेसफुल बनाने में सिस्टम और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस का सबसे बड़ा हाथ है कंपनी और एलन दोनों ने मिलकर में पहले सबसे ज़रूरी कामों को आईडेंटिफाई किया जैसे की डिजाइनिंग एण्ड बिल्डिंग, रॉकेट सिक्योरिटी, फंडिंग, कंडक्टिंग टेस्ट और ऑब्टेनिंग एप्रुवल्स।

इन कामों को मेनेजेबल स्मॉल टास्क में स्पेसिफिक डेडलाइंस के साथ ब्रेकडाउन कर लिया जिसकी वजह से ही वो लोग इतने कम टाइम में सक्सेसफुल हो गए अब आप भी इसी तरह अपने बड़े गोल्स को रोज के हिसाब से छोटे-छोटे टास्क में बाट लो और पक्का करो की आप उनको कंप्लीट कर रहे हो।

10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

Rule No.4. Embrace The Intense Focus and Discipline: अगर बात इंटेंस फोकस और डिसिप्लिन की हो तो सबसे पहला नाम आपके दिमाग में किसका आता है मुझे कमेंट करके बताओ अगर आप भी वही सोच रहे हो जो मैं सोच रहा हूं तो वो नाम है डेविड गॉगल्स आप में से अगर किसी ने इनका नाम नहीं सुना है तो इन्होंने सिर्फ तीन महीनो में 50 किलो वेट कम करके अपने आपको फिट बनाके अपनी लाइफ का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया।

इन्होंने दुनिया की सबसे मुश्किल रेस बैडवाटर अल्ट्रा मैराथन को पैर में चोट लगने के बावजूद भी कंप्लीट किया है (He Holds The World Record For Most Pull-ups In 24 hour) जो की अराउंड 4030 Pull – Ups  और गागिंस कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ह्यूमन नहीं है वो भी हमारी तरह एक नॉर्मल इंसान है लेकिन क्या आपको पता है की हमें उनसे क्या चीज अलग करती है।

उनका लगातार डिसिप्लिन और पावरफुल फोकस डेविड कहते हैं की अगर कुछ ठान लो तो बिना उसे पूरा किया हर मत मानो एक बार फेल हो गए दो बार फेल हो गए 10 बार फेल हो गए लेकिन 11वीं बार आप सक्सेसफुल हो जाओगे कहते हैं की वक्त है बीत जाएगा तू खड़े रह जीत जाएगा आपको भी अपने गोल के पीछे इंटेंस फोकस और डिसिप्लिन के साथ लग जाना है अगर आप ये दोनों चीजों को 100% फॉलो करोगे तो आपको और मुझको हम दोनों के ये बात पता है की आपको अपने गोल को अचीव करने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Rule No.5. Seek Accounatbility: क्या आपको पता है की ओपराह विन्फ्रियो वर्ल्ड का हाईएस्ट रेटेड शो बन गया है विद डी ऐस्टीमेटेड व्यूअर बेस ऑफ 4.2 मिलियन वीकली व्यूअर्स यानी करीब स्वा 4 करोड़ वीकली व्यूवर्स जिसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के अंदर प्रिविलेज लड़कियों के लिए स्कूल और कॉलेजेस शुरू करवाया ओपराह  कहती है की वो कांस्टेंट है।

अपने मेंटर्स से अकाउंटेबिलिटी और लाइक माइंडेड लोगों से अपने आपको सराउंड करती है ताकि जब भी वो अपने रास्ते से भटक जाएं या फिर अनमोटिबेटेड फील करें तब उनके मेंटर्स और लाइक माइंडेड लोग उन्हें सही रास्ते पर आने के लिए हेल्प कर सके

क्या आपने अभी तक कोई अपना मेंटर बनाया है जो आपको अपने गोल के और करीब ले जाए जो भी गोल आप के कर रहे हो इस गोल को देखो की किसी मेंटर ने ऑलरेडी अचीव किया है क्या अगर हां तो उनके पास जाओ और उनसे हेल्प मागों ।

Rule No.6. Continue Learning and Adoption:  आपको तो पता ही होगा की जेफ बेजोस ने 1994 में अपने छोटे से गैराज से अमेजॉन को एक ऑनलाइन बुक स्टोर की तरह लॉन्च किया था और आज देखिए की अमेजॉन पूरे वर्ल्ड में वन ऑफ दी लार्जेस्ट ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है विद The मार्केट कैपिटल ऑफ 1.28 ट्रिलियन डॉलर्स अमेजॉन एक लिमिटेड सिलेक्शन ऑफ बुक्स के साथ स्टार्ट हुआ था फिर उन्होंने क्लॉथिंग, इलेक्ट्रॉनिक, क्लाउड कंप्यूटिंग, और डिजिटल स्ट्रीमिंग जैसे डोमेंस में भी अपने आप को एस्टेब्लिश किया।

बेजोस हमेशा कस्टमर सेटिस्फेक्शन को हाईएस्ट प्रायोरिटी देते हैं जिस वजह से और बेहतर सर्विसेज ऑफर करने के लिए ही उन्होंने अमेजॉन प्राइम का आइडिया लाया जिसका रिस्पांस काफी पॉजिटिव था क्योंकि अमेजॉन प्राइम अब तक वर्ल्ड वाइड 20 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरा कर लिया है। 

10 साल के लक्ष्य को इस तरीके से 6 महीने में ही पूरा कर सकते हो। 2024

अमेजॉन के इवोल्यूशन और सक्सेस के पीछे जेफ बेजोश के कंटिन्यू लर्निंग और नई टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करने का बहुत बड़ा हाथ है अमेजॉन में हमेशा एक्सपेरिमेंट और रिस्क ट्रैकिंग कल्चर को लाने की कोशिश की है वो एंप्लाइज से हमेशा कहते हैं थिंक बिग लर्न from फेलियर।

और इटरेट रेपिडली और यही माइंडसेट ने अमेजॉन के एंपलॉयर्स को जैसे की वन क्लिक परचेज, पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन, और वॉइस एक्टिवेटेड वर्चुअल असिस्टेंट जैसे की अलेक्सा का पायनियर बना के मार्केट में सबसे पहले लॉन्च करने में हेल्प की।

बहुत सिंपल है Change The Low Of Nature ये 6 महीने के प्रोसेस में कंटिन्यूसली नया सीखो अपने पुराने बिलीव सिस्टम को तोड़ते जैसी और ट्रेंड के हिसाब से अडॉप्ट करते जाओ याद रखो इन्फॉर्मेशन में बहुत ताकत होती है और यहां तक अगर आर्टिकल पढ़ रहे हो तो लाइफ में आप कुछ बड़ा जरूर करोगे।।

शीर्फ 5 साल काम और जिंदगी भर आराम | 2024

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information