आप जानकर हैरान हो जाओगे नार्थ कोरिया के लोगो के बारे में कितना दर्द भरा हैं उनका जीवन चलो जानते है।
साल 2021 नॉर्थ कोरिया के एक बड़े से स्टेडियम में 10000 लोगों के बीच एक 17 साल के लड़के को लाया गया जो कि व्हील चेयर पर था
लड़के की मां स्टेडियम में मौजूद उस क्राउड में बैठकर रो रही थी कि तभी तीन नॉर्थ कोरियन सोल्जर्स ने उस व्हील चेयर पर बैठे लड़के पर मशीन गर से नौ राउंड फायर किए एज एक्सपेक्टेड लड़के की वहीं पर जान चली गई
कुछ देर के लिए पूरा ग्राउंड शांत हो गया लेकिन उसके बाद क्राउड में बैठा हर एक इंसान तेजी से क्लैप करने लगा जिसमें से एक उस लड़के की मां भी थी जो रोते हुए लगातार क्लैप कर रही थी सो गाइ वेलकम टू नॉर्थ कोरिया और क्या आप जानते हो कि उस लड़के की गलती क्या थी
साउथ कोरियन यानी कि के पॉप म्यूजिक को सुनना करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाला दुनिया की सबसे आइसोलेटेड कंट्री जिसमें मौत की सजा देना काफी आम बात है नॉर्थ कोरिया की बाउंड्रीज तीन अलग-अलग देशों से मिलती है
रशिया चाइना और साउथ कोरिया इसीलिए कई बार यहां के लोग इन बाउंड्रीज के जरिए नॉर्थ कोरिया से निकलने की कोशिश भी करते हैं साल 2017 में 24 साल की एक महिला अपने बेटे के साथ नॉर्थ कोरिया से भागते हुए चीन के बॉर्डर तक जा पहुंची उसे लगा कि शायद अब वह नॉर्थ कोरिया के जहन्नम जैसी जिंदगी से अपने और अपने बेटे को आजाद कर चुकी है
पर उसकी खुशी एक पल में चली गई क्योंकि चाइना में एंटर करने के बाद वहां की अथॉरिटी द्वारा उसे दोबारा से नॉर्थ कोरियन सोल्जर को सौंप दिया गया जहां उसे भागने की सजा के तौर पर टॉर्चर एंड फाइनली मौत सजा दी गई अब काफी आइसोलेटेड होने के कारण इस देश के खबरों का बाहर आना काफी मुश्किल है
लेकिन जो खबरें बाहर आती है वो काफी दिल दहला देने वाली होती है जैसे रिसेंटली नॉर्थ कोरिया में 200 लोगों के एग्जीक्यूशन रिपोर्ट सामने आई जिसमें एक बड़ा नंबर टीनेजर्स का था जिनमें उनके क्राइम थे के पॉप म्यूजिक को सुनना एंड फॉरेन मूवीज को देखना क्योंकि दोस्तों यहां के सुप्रीम लीडर किम जंग उनके मुताबिक फॉरेन म्यूजिक सुनना या फिर मूवीज को देखना ये एक्टिविटी नॉर्थ कोरिया कंट्री के लिए एक बड़े वायरस की तरह है
जो उनकी सिविलाइजेशन को डिस्ट्रॉय कर सकती है नॉर्थ कोरिया से भाग कर आए एक डिफेक्टर जिनका नाम ओ से हायकन के मुताबिक कई बार अथॉरिटीज एग्जीक्यूशन के बाद लोगों की बॉडी क्राउडेड प्लेस लाइक मार्केट एंड स्टेडियम में लटका देती है
ताकि उन बॉडीज को देखकर लोगों के मन में डर बैठ सके कि आखिर रूल्स तोड़ने वालों का कितना घातक अंजाम होता है अब इन सब के बावजूद ना नॉर्थ कोरिया के टीवीज और रेडियो पर यह प्रोपेगेंडा लगातार लोगों को सुनाया जाता है कि वो दुनिया के सबसे बेस्ट कंट्री में जी रहे हैं
और उन्हें उस जिंदगी के लिए अपने सुप्रीम लीडर्स का शुक्र गुजार होना चाहिए दोस्तों नॉर्थ कोरिया में यहां के सुप्रीम लीडर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है जहां आपको उनकी नहीं बल्कि उनकी फोटो का भी सम्मान करना होता है फॉर एग्जांपल साल 2020 में नॉर्थ कोरिया के ओन सोंग टाउन में रहने वाली एक महिला के घर में आग लग गई थी
महिला ने किसी तरह से अपनी जान पर खेलकर आग में फंसे अपने बच्चों की जान बचा ली पर इस घटना के बाद पूरी कोरियन मीडिया में उस औरत के खिलाफ काफी ने नेगेटिव प्रोपेगेंडा चलाया गया और उसे सजा देने की मांग की गई पर सवाल यह है कि आखिर उसकी गलती क्या थी वेल उसकी गलती थी कि उसके घर में लगी आग में उसने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई ना कि अपने घर में लगी इन कोरियन सुप्रीम लीडर्स की फोटो को मतलब बाप रे बाप कितना बड़ा क्राइम है
हद तो तब हो गई जब उस आग के दौरान एक पड़ोसी किसान ने अपनी जान पर खेलकर इन सुप्रीम लीडर्स की फोटो को बचाया और उसकी पूरी नॉर्थ कोरियन मीडिया पर काफी तारीफ की गई वैसे दोस्तों आपको नॉर्थ कोरिया के बारे में यह जानकर हैरानी होगी कि यूनेस्को के मुताबिक इस कंट्री का लिटरेसी रेट 100% है यानी यहां की पूरी आबादी पढ़ी लिखी है
नॉर्थ कोरिया की खास बात यह है कि यहां पर पूरी एजुकेशन गवर्नमेंट फंडेड होती है और यह कहीं ना कहीं नॉर्थ कोरिया की जरूरत भी है खास करके उनके लीडर्स की क्योंकि इनकी पूरी स्टडीज के दौरान बच्चे से बड़े होने तक इन्हें लगातार तार ब्रेन वॉश किया जाता है
इन्हें नॉर्थ कोरिया की झूठी हिस्ट्री पढ़ाई जाती है कि कैसे उनके सुप्रीम लीडर्स गॉड के अवतार हैं जिन्होंने नॉर्थ कोरिया को जापान साउथ कोरिया और अमेरिका जैसे अत्याचारी देशों से अकेले ही बचाया है
यहां तक कि चाहे साइंस हो या मैथमेटिक्स हर सब्जेक्ट में यहां सुप्रीम लीडर की एक गॉड की तरह तारीफ करना कंपलसरी है यूनिवर्सिटी में साइंटिफिक स्टडीज करने वाले स्टूडेंट्स एंड साइंटिस्ट को भी अपने आर्टिकल्स में इस तरह के कोट ऐड करने पड़ते हैं
महान नेता सम्मानीय किम इल सुंग ने मुझे यह सिखाया महान मार्गदर्शक सम्माननीय किम जंग इल ने मुझे यह नॉलेज दी 17 साल तक पूरी तरह से ब्रेन वॉश किए जाने के बाद अब नॉर्थ कोरिया के हर एक स्टूडेंट्स को कंपलसरी मिलिट्री में सर्विस करने के लिए जाना पड़ता है
लड़कियों के लिए ये ऐज 23 साल का है वैसे आर्मी में सिलेक्ट हुई ज्यादातर लड़कियों में से कुछ लड़कियों को एक स्पेशल स्क्वाड भी भेजा जाता है जिसे कोरियन में किम जो और इंग्लिश में प्लेजर स्क्वाड कहा जाता है वैसे इनके नाम से आपने इनका काम का अंदाजा लगा ही लिया होगा क्योंकि इनका काम केवल नॉर्थ कोरिया के टॉप ऑफिशियल एंड किम जंग उन को खुश करने का होता है
नॉर्थ कोरिया में मिलिट्री सर्विस से बचा नहीं जा सकता अनटिल आप स्टडीज में एक जीनियस है या फिर किसी स्पेशल रैंक ऑफिसर या लीडर के परिवार में जन्मे हैं नॉर्थ कोरिया के बारे में एक बात काफी हैरान करने वाली है यहां की औरतें आदमियों से ज्यादा कमाती है
जिस कमाई से यहां के परिवार का 70 पर खर्च चलता है अब यह इनकम यह महिलाएं कैसे कमाती है उसकी डिटेल में तो हम ज्यादा नहीं जाएंगे बट मोस्टली वर्क इलीगल ही होता है देखो लड़कों की बात करें तो उनके लिए सबसे अच्छी जॉब मिलिट्री में एक परमानेंट सोल्जर्स बनने या फिर किसी गवर्नमेंट पोस्ट पर काम करने का ही होता है
नॉर्थ कोरिया में 1 किलो चावल के दाम भी ऑलमोस्ट 200 से 300 के बीच ही है यानी कि पूरे महीने काम करने के बावजूद एक गवर्नमेंट एंप्लॉई भी पूरे मंथ का राशन नहीं खरीद पाते लेकिन ज्यादातर लोग जो फैक्ट्रीज में और खेतों में काम करते हैं ना उनकी हालत तो इससे भी गई गुजरी है जहां इन्हें पूरे महीने काम करने के बाद केवल $ या फिर 50 सेंट्स दिए जाते हैं यानी केवल 80 से 040 नाउ जस्ट इमेजिन कि एक एवरेज इंसान वहां पर कैसे जीता होगा
नॉर्थ कोरिया के लेबर लॉ आर्टिकल 22 के मुताबिक लोगों को हफ्ते में 6 दिन और दिन में 8 घंटे का काम करना है और उन्हें हॉलीडे और वीक सेकंड ऑफ मिलना चाहिए वैसे देखो ये सिर्फ एक नियम है एंड एज ए कम्युनिस्ट कंट्री नॉर्थ कोरिया भी अपने खुद के नियमों का पालन नहीं करता इसलिए कंपनी या फिर फर्म पर काम करने वाले लोगों को दिन में 12 या उससे ज्यादा घंटे काम करना होता है
और वीकेंड ऑफ मिलेंगे या नहीं उसकी भी कोई गारंटी नहीं है नॉर्थ कोरिया से भागे एक सोल्जर का कहना था कि मुझे आज भी याद है कि वहां पर हमें हर रोज एक बाउल में 30 पर चावल 70 पर मक्के का आटा एक कटोरी सलाद सोयाबीन सूप के साथ मूली दी जाती थी
जो ऑफकोर्स लोगों को पसंद नहीं आती थी इसलिए वह भी ब्लैक मार्केट में चीजें बेचकर अपने लिए दूसरा खाना खरीदकर उसे खाते थे नॉर्थ कोरिया में गवर्नमेंट जॉब और मिलिट्री में लंबे वक्त तक काम करने वाले लोगों को सरकार एक एज के बाद रिटायर भी करती है
आदमियों के लिए यह ऐज 60 साल का है और औरतों के लिए 55 साल का इसके बाद उन्हें नॉर्थ कोरिया गवर्नमेंट द्वारा उनकी लास्ट सैलरी का 30 पर दिया जाता है तो यूनाइटेड नेशन के मुताबिक किसी भी इंसान को सर्वाइवल के लिए मिनिमम 600 ग्र पर एवरेज डेली फूड की जरूरत होती है
लेकिन नॉर्थ कोरिया में राशन कार्ड पर लोगों को एवरेज 400 ग्राम पर परसेंट डेली फूड दिया जाता है जिसे साल 2019 में फसल की कमी के कारण घटाकर एवरेज 300 ग्राम पर परसन तक कर दिया गया इस कम फूड के कारण वहां पर मौजूद मेजॉरिटी गरीब लोग कीड़े मकोड़े यहां तक कि पेड़ों की जड़ों को भी खाते हैं
साल 2014 के डेटा के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में 45 69000 एडल्ट्स एंड 167000 चिल्ड्रन डेली तंबाकू कंज्यूम करते हैं और यहां के 50 पर से ज्यादा लोग मेल स्मोकिंग एंड अल्कोहल के एडिक्शन से जूझ रहे हैं जिसका कारण है
जहां पर इन चीजों का काफी सस्ता होना एंड लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल और स्ट्रेसफुल होना नॉर्थ कोरिया में सिगरेट का एक पैकेट 0.08 यानी कि इंडियन र में केवल ₹ में मिल जाता है और यहां पर सबसे ज्यादा चाइनीज अल्कोहल कोवा लियांग लिकर बिकती है
जो सस्ती होने के साथ-साथ काफी स्ट्रांग भी होती है क्योंकि बाय वॉल्यूम इसमें 38 से लेकर 63 पर अल्कोहल होता है लेकिन मोस्टली नॉर्थ कोरियन इसे भी अफोर्ड नहीं कर पाते और वो अपने घर में ही पोटैटो एंड कॉर्न से इलीगल तरीके से अल्कोहल को बनाते हैं
जिसे बच्चे बूढ़े सब सॉफ्ट ड्रिंक की तरह पीते हैं वैसे नॉर्थ कोरिया में भी अल्कोहल पीने की 18 प्लस एज लिमिट है लेकिन क्योंकि नॉर्थ कोरियन गवर्नमेंट के लिए एज से पहले अल्कोहल पीने की बजाय बीटीएस एंड ब्लैक पिंक के पॉप सुनना ज्यादा बड़ा क्राइम है
इसलिए यहां उम्र से पहले अल्कोहल या स्मोकिंग कर रहे बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता वैसे दोस्तों अगर बीटीएस सॉन्ग सुनने अमेरिकन मूवी देखने भागने की कोशिश करने या फिर आग में सुप्रीम लीडर की तस्वीरों को छोड़कर अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने जैसे बड़े क्राइम पर भी आपको अगर मौत की सजा नहीं सुनाई गई तो इसमें खुश होने की जरूरत नहीं है
क्योंकि इसके बाद शायद आपको अपनी पूरी जिंदगी कंट्री में अलग-अलग रिमोट प्लेसेस में बने प्रिजन कैंप्स में गुजारनी पड़ेंगी जो कैंप्स इस आइसोलेटेड कंट्री में मौजूद एक और आइसोलेटेड जगह है
जहां के लोग बाकी कंट्री से भी कटे होते हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया के अलग-अलग प्रिजन कैंप्स में ऑलमोस्ट 5 लाख से 2 लाख लोग बंद हैं जिन्हें सुबह 5:00 बजे से लेकर रात तक माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काफी ज्यादा काम करना होता है
और इन सब के बावजूद इन्हें काफी कम खाना दिया जाता है जिसके चलते इन कैंप्स के की हालत इतनी बेकार है कि करीब 40% लोग न्यूट्रिशंस की कमी से मर जाते हैं यहां रूल्स एंड रेगुलेशंस ना होने के चलते औरतों और बच्चों के साथ फिजिकल और मेंटल टॉर्चर होना तो काफी आम बात है
क्योंकि यहां पर प्रिजनर्स के अपने कोई अधिकार नहीं होते बल्कि यहां के अपने नियम हैं जो यहां रहने वाले प्रिजनर्स को मानने होते हैं जिनको तोड़ने पर मोस्टली केवल एक ही सजा दी जाती है और वो है जी हां यू गेस्ट डेट राइट मौत की सजा आपने कुछ चुराया भागने की कोशिश की या तीन से ज्यादा लोगों के ग्रुप में बात की या फिर किसी के भागने की प्लानिंग को रिपोर्ट नहीं किया इन सब केसेस में आपको यही एक सजा दी जाएगी नॉर्थ कोरिया से भागकर अमेरिका पहुंचे शिन डोंग युग बताते हैंकि मेरा जन्म इसी तरह के कैंप में हुआ था
और बचपन से ही इसी कैंप में रहने के कारण उन्हें बाहर की दुनिया के बारे में कुछ पता ही नहीं था उन्हें यह भी नहीं पता था कि नॉर्थ कोरिया के अलावा भी कोई दूसरा देश मौजूद है उन्हें बस भूख और दर्द समझ में आता था उनके मुताबिक कैंप में रहने वाले लोगों के लिए प्यार और परिवार जैसा भी कोई कांसेप्ट नहीं नहीं था वो इसका एग्जांपल देते हुए अपनी एक स्टोरी भी शेयर करते हैं वो कहते हैं कि एक बार मेरी आंखों के सामने एक लड़की को पीट पीट कर मार दिया गया
क्योंकि उसने खाना चुराया था और उसे देखकर मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ इसके अलावा एक बार तो मुझे और मेरी पूरी फैमिली को खींचते हुए बाहर लाया गया और मेरी आंखों के सामने मेरी मां और भाई को गोली मार दी गई
लेकिन उस दौरान भी मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ मुझे बस इतना पता था कि इन्होंने नियम तोड़े हैं जिसकी इन्हें सजा दी गई है इन कैंप्स की एक और खास बात है जो कि है यहां होने वाली शादियां तो देखो इन कैंप्स में ना वर्कफोर्स का काउंट लगातार बनाए रखने के लिए बच्चे होते रहे इस बात को इंश्योर करने का काम इन कैंप्स को हैंडल करने वाले गार्ड्स का होता है
और यहां किसी को भी अपने पार्टनर चुनने की आजादी नहीं होती बल्कि मैच मेकिंग कुछ इस तरह होती है कि तुम दोनों अब से पति-पत्नी हो और बस हो गई शादी 2019 में नॉर्थ कोरियन स्टेट स्पंस टीवी चैनल में ये अनाउंस किया गया कि जो भी अपने एरिया में हो रही इल्लीगल एक्टिविटीज की जानकारी देगा उसे गवर्नमेंट $6 का का इनाम देगी अब चूंकि नॉर्थ कोरियन लोगों के लिए वो काफी बड़ी रकम है तो आपको क्या लगता है लोगों ने क्या किया होगा रिपोर्ट किया होगा वेल नहीं ऐसा नहीं है
कि उनके एरिया में इल्लीगल एक्टिविटीज नहीं होती बल्कि नॉर्थ कोरिया में हर कोई इस तरह की अलग-अलग इलीगल एक्टिविटीज में शामिल रहता है अब इसके बिना लोगों का अपना पेट पालना भी पॉसिबल नहीं है और इस तरह की एक्टिविटीज के बिना लोगों का अपना घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है और लगभग हर कोई इन एक्टिविटी में शामिल होता ही है इसलिए कोई भी एक दूसरे की रिपोर्ट नहीं करता जहां लोगों की जिंदगी इतनी मुश्किल होती है कि ज्यादातर पूरी जिंदगी ये लोग डिप्रेशन और ट्रामा से गुजारते हैं
अपनी आंखों के सामने अपने पूरे परिवार को भूख प्यास से मरता हुआ देखते हैं या गवर्नमेंट के अत्याचार को झेलते हैं यह सब इतना मुश्किल होता है कि नॉर्थ कोरिया से भागने में कामयाब हुए खुशकिस्मत लोगों के अंदर वो भयानक याद हमेशा बनी रहती है
जो वो दुनिया के साथ शेयर करती है और उन्हीं की स्टोरीज मैंने आज आपको सुनाया तो दोस्तों मेरे पिछले नॉर्थ कोरिया वाले पोस्ट में काफी सारे व्यूवर्स ने कमेंट किया था कि नॉर्थ कोरिया इज द बेस्ट कंट्री और मुझे वहां पर जाना है
अब आप मुझे नीचे कमेंट में बताओ कि क्या आप वाकई में नॉर्थ कोरिया में रहना चाहेंगे वैसे यार मैं तो यह गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं भारतीय हूं और एक लोकतांत्रिक देश में रहता हूं जहां मुझे पूरी आजादी है कुछ भी करने की मतलब इल्लीगल काम नहीं लेकिन आप आजादी से घूम सकते हो तो इसी बात पर इस पोस्ट को लाइक कर देना और अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करना।
खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्की है । 2024