Site icon untoldvichar

चालाकी के 21 बेहतरीन नियम Communication Skill 2025


चालाकी के 21 बेहतरीन नियम Communication Skill 2025

चालक इंसान लोगों के दिमाग के साथ खेलना बहुत अच्छे से जानता है मोहम्मद अली एक जबरदस्त बॉक्सर होने के साथ-साथ दिमाग से बहुत ज्यादा चालक और चतुर भी थे जब भी उनकी फाइट किसी से होती तब सामने वाले को कहते तेरी हाइट क्या है क्योंकि मैं तुझे जब नीचे गिराऊंगा तब मुझे ये पता होना चाहिए की मुझे कितना पीछे हटाना है। चालाकी के 21 बेहतरीन नियम Communication Skill 2025

चालाकी के 21 बेहतरीन नियम Communication Skill 2025

 

मोहम्मद अली अगले की दिमाग में बड़ी चालाकी से ये बात को डाल देते हैं की विनर तो मैं हूं मोहम्मद अली के पावरफुल शब्दों के चलते सामने वाला खुल के लड ही नहीं पाता।

बात करने की कला किसी जादू से कम नहीं है बातों से दुनिया जीती जा सकती है ज्ञान से नहीं बातों से खेलने वाला इंसान ज्ञानी को भी बोतल में उतार के अपना काम बड़ी आसानी से करवा लेता है आज इस दुनिया में हर इंसान सिर्फ अपने मतलब को रोता है और ऐसे लोग अपनी चालाकी से अपनी बात मनवाकर खुद का काम बड़ी आसानी से निकाल लेते हैं।

आज हम चालाकी की 16 नियमों पर बात करेंगे जो आपकी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा कम आएंगे आपको अगर ट्रस्ट नहीं तो सिर्फ पॉइंट नंबर तीन तक ही पढ़ लो गारंटी मेरी उसके बाद आप बीच में नहीं छोड़ोगे तो चलिए शुरू करते हैं।

No.1 कमजोरी: मर जाना लेकिन अपनी कमजोरी कभी किसी को मत बताना हमारी जिंदगी में बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन पे हम खुद से ज्यादा भरोसा करके अपनी कमजोरी अपने सीक्रेट सब कुछ बता देते हैं अगर आप भी ऐसा करते हो तो आप कभी भी बुरी तरह से फंस सकते हो क्योंकि अगर वह इंसान कभी दुश्मन बना तो आपकी उन्हीं कमजोरियों का फायदा उठा सकता है।

आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अपनी कमजोरी सिर्फ अपने तक रखो खुले में लोगों को अपनी कमजोरी बताना बेवकूफी की आखिरी हद होती है।

No.2 सेल्फ रेस्पेक्ट: अगर आप किसी के आगे खुद की इज्जत भूल जाते हो तो आप खुद के लिए बहुत गलत कर रहे हो क्योंकि एक टाइम बाद लोग आपको वहां भी दबाने की कोशिश करेंगे जहां आपका अधिकार होगा इसलिए भाड़ में जाए दुनिया अपनी इज्जत सबसे पहले करो जरूरत से ज्यादा किसी के आगे झुकना आपको गुलाम बना सकता है जैसे एक चालाक भेड़िया कभी किसी का गुलाम नहीं बनता है ठीक इस तरह खुल के जियो आजादी से जियो।

No.3 सही शब्द: इस दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार है आपके शब्द फिर चाहे वो लिखे हुए हो या आपकी जुबान से निकले हुए, सही समय पर सही शब्द का अगर आपने इस्तेमाल किया तो आप यह बात जान लो आपका काफी काम आसन हो जाएगा।

सही शब्द का इस्तेमाल उस इंसान से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता जिसको बहुत ही कम शब्दों में एडवरटाइजमेंट लखनी हो विज्ञापन लिखना हो किसी कंपनी के लिए जो पुरी दुनिया को दिखेगा कम शब्दों में और आसन शब्दों में बोलना सीखो शब्दों के अलावा आपके वाक्य भी काफी आसन होने चाहिए।

अगर आप किसी से बात करते हो तो शब्द ऐसे इस्तेमाल करो की सामने वाले को समझ में भी आए बहुत से लोग स्मार्ट बनने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते है जो सामने वाले को समझ में भी नहीं आ रहे होते है फिर भी वो बोलते ही जाते है याद रहे आपको स्मार्ट बनना है ना की ओवर स्मार्ट।

बात करो राजा की तरह कम करो गुलाम की तरह मेहनत करो मजदूर वाली और तेवर को बादशाह वाले।

No.4. खुदगर्ज:  इस घोर कलयुग में आप इस बात को अपने दिमाग से निकाल दो की कोई भी इंसान आपके साथ बिना मतलब के है एक चालाक इंसान इस बात को बहुत जल्दी समझ लेता है वे लोग इसी चीज का फायदा उठाके अपना काम बड़ी चालाकी से निकाल लेते हैं आप जब भी किसी इंसान से काम करवाते हो बिना उसके फायदे के तो बहुत कम चांस होगा की वो आपका काम करेगा।

लेकिन अगर वहीं आपने अगले को सपना दिखाकर उसका मतलब का दिखाकर कम दिया तो इस बात की गारंटी है की वो काम बिना कोई दिक्कत के आराम से कर लेगा इस दुनिया में सिर्फ अपनी फैमिली को छोड़ के हर इंसान का आपसे कोई ना कोई मतलब जरूर होता है ये बात आप जितना जल्दी समझ लोग उतना आपके लिए अच्छा है। नहीं मानते यह बात आपकी मर्जी है।

No.5 Negative Questions: अगर आपसे कोई नेगेटिव क्वेश्चंस करें तो आपको गुस्से में अगले के ऊपर चढ़ना नहीं है आप शाहरुख खान का कोई भी इंटरव्यू उठा कर देख लो जिसमें न्यूज़ रिपोर्टर के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब शाहरुख खान बड़ी चालाकी से जवाब दे के सामने वाले का मुंह बंद कर देते हैं जिससे अगला दूसरा कोई नेगेटिव क्वेश्चन पूछने की हिम्मत ही नहीं करता है।

गुस्सा करने से ये शो होता है की आपके पास उस चीज का जवाब नहीं है आप गुस्सा करके सवालों को दबाने की कोशिश कर रहे हो ठंडा दिमाग से चलाके इसका जवाब देना आपको सीखना होगा ताकि लोग आपका मजाक बनाने से पहले या उल्टे सीधे सवाल करने से पहले 100 बार सोचें।

चालाकी के 21 बेहतरीन नियम Communication Skill 2025

No.6 Patience:  जिस इंसान में पेशेंस नहीं (सबर) नहीं उस इंसान को हर जगह नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए किसी भी काम को करने से पहले उस काम का प्रॉफिट लॉस अच्छे से देख के फिर अपना निर्णय ले वरना ना ले आपने बहुत से चालक लोगों को देखा होगा जल्दी निर्णय लेने के लिए आपके ऊपर प्रेशर बनाते हैं और उसी दबाव के चलते आप गलत निर्णय ले लेते हो।

जिससे आपका बाद में नुकसान हो जाता है इसीलिए ठहर कर डिसीजन लेना सीखो क्योंकि जल्दबाजी इंसान को हमेशा मरवाती है।

No.7 टॉपिक जोन: किसी भी टॉपिक पर बात करो तो सबसे पहले आप सामने वाले इंसान को स्टडी करो और उस स्थिति को अच्छे से समझ के पहले उस जोन में आओ फिर बोलो कुछ भी बोलने से पहले आपको इस टॉपिक पर फोकस करना होगा उसके बाद ही आप वो बातें बोल पाओगे जो काम की है काम की बात इंसान तभी बोल सकता है जब उसका पूरा ध्यान उसे टॉपिक पर होगा।

No.8 Confidence: अगर आप झूठ भी कॉन्फिडेंस के साथ बोलते हो तो वो झूठ भी सामने वाले को सच लगेगा लेकिन अगर आप बिना कॉन्फिडेंस के सच भी बोलते हो तो वो सच बात भी सामने वाले को झूठ लगेगी अपनी बातों में कॉन्फिडेंस बढ़ाओ ताकि लोग आपकी बातों पर भरोसा कर सकें।

No.9 कम बोलना:  जरूरत से ज्यादा बोलना मतलब अपनी शब्दों की वैल्यू कम करवा बैठना अगर हम किसी केमिकल में जितना पानी मिलाते हैं वो उतना ही पतला और कम सरदार होता है लोगों को अपने शब्दों से जितने की कोशिश मत करो ज्यादा बोलने से आप लोगों की नजरों में हल्के दिखते हो आपकी चुप्पी से लोग परेशान होकर यह जानने की फिराक में रहेंगे की आप क्या सोच रहे हो।

और आपके दिमाग में क्या चल रहा है जब भी आप सोच समझकर या नापतोल कर बोलोगे तो लोग आपकी इरादे और आपकी मंशा कभी भाप नहीं सकेंगे इसीलिए कम बोलो लेकिन काम का बोलो।

No.10 Eye Contact: बहुत से लोग किसी से बात करते समय Eye Contact की जगह यहां वहां देखते रहते हैं इससे अगले बंदे को ये लगता है की आप उनकी बातों को और उनको ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहे हो जब भी किसी से बात करो अगले की आंखों में देखकर बात करो आपको बीच-बीच में आंखों को लेफ्ट या राइट घुमा कर फिर से उनकी आंखों में देखकर बात करनी है और सुननी है।

No.11 मुंह के तीखे दिल के साफ और मुंह के मीठे दिल के सांप:  मीठा बोलने वालों से हमेशा दूर रहो ऐसे लोग सिर्फ आपका नुकसान करेंगे जैसे बहुत से लोग बोलते हैं अरे मैं तो ऐसा कर दूंगा अरे मैं वैसा कर दूंगा मुझे सब पता है तू कमल है तू धमाल है मतलबी लोग आपकी झूठी तारीफ करके सिर्फ अपने मतलब को रोएंगे क्योंकि उनको सिर्फ अपने मतलब से मतलब है।

No.12 तेज और स्थिर सोच: एक राजा ने अपने सभी सलाहकारों को एक–एक हजार सोने के सिक्के दिए और कहा आप सभी इन सिक्कों को अपनी मर्जी से कही भी खर्च कर सकते हो लेकिन मेरी दो शर्त है जब यह सिक्के खर्च करो तो मेरी शक्ल देखकर फिर खर्च करना होगा और दूसरी शर्त है मुझे 7 दिन तक कोई नहीं मिल सकता और 7 दिन बाद जब मैं मिलूंगा तो जिसने भी सोने के सिक्के खर्च कर दिए तो मैं उसे राज्य की सबसे अच्छी पोस्ट और 5000 सोने के सिक्के दूंगा।

सब परेशान हो गए अब कैसे खर्च करें और जब 8वे दिन सबको बुला के पूछा तो सब ने यही कहा राजा आपको बिना देखें कैसे खर्च कर सकते हैं शर्त ही ऐसी राखी थी और आपने तो मिलने से भी माना कर दिया तो कैसे खर्च करते तब एक चालक सलाहकार बोला राजा मैंने सारे सिक्के आपकी शर्ट के अकॉर्डिंग खर्च कर दिया है राजा ने हैरानी से बोला कैसे।

सलाहकार ने बताया महाराज में जब-जब सोने के सिक्के खर्च करता तो मैं सिक्के को देखता और फिर उसे देता क्योंकि इस राज्य के सभी सिक्कों में आपकी तस्वीर छुपी हुई है सवाल ये नहीं है की आप किस कंडीशन में कितना और कैसे सोचते हो सवाल यह है की आप कितना साफ और तेज हो सकते हो कभी-कभी हम ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जिससे निकलना हमें बहुत मुश्किल लगता है और जब निकाल जाते हैं तब हमें वही मुश्किल है बहुत आसन लगती है।

चालाकी के 21 बेहतरीन नियम Communication Skill 2025

No.13 पैर में लगी चोट संभालना सिखाती है और मन में लगी चोट समझदारी से जीना सिखाती है: लेकिन कई बार लोग इसके बाद भी नहीं समझते हैं इसलिए आपका जो एक बार काट दे तो संभल जाओ दूसरी बार मौका दो ही मत एक चालाक इंसान दूसरी बार मौका हरगिज़ नहीं देता है एक ही गलती हर बार दोहराना मूर्ख इंसान की निशानी होती है।

No.14. मतलबी: इस दुनिया में यह मतलब शब्द बहुत वजनदार होता है एक बार निकल जाने के बाद अच्छे से अच्छा रिश्ता हल्का कर देता है लोगों को चालाकी से उनके मतलब दिखाते रहो जबतक लोगों का मतलब आपसे जुड़ा हुआ है तो ये समझो की वे लोग आपके कब्जे में है समझदारी इसी में है की लोगों का आपसे मतलब कभी कम होना ही नहीं चाहिए वो मतलब कोई भी हो सकता है।

जैसे पैसा कार टाइम कुछ भी लोगों को उनका मतलब दिखा के अपने ऊपर निर्भर करना सीखो इससे लोग आपके कभी खिलाफ जाएंगे नहीं अब यही पे मैं आपको एक स्टोरी सुनता हूं एक बार ज्योतिष ने राजा को कहा 10 दिन बाद रानी मर जाएगी और हुआ भी वैसे ही ठीक 10 दिन बाद रानी मर गई राजा को शक हुआ की इसने अपनी भविष्यवाणी को सच करने के लिए रानी को मारा तो नहीं है।

राजा ज्योतिष से डरने लगता है कही ये ज्योतिष मुझ पर हावी ना हो जाए इसलिए राजा ज्योतिष को मारने ही वाला होता है तो राजा आखिरी बार ज्योतिष से पूछता है तू ज्योतिष है ना तो चल बता तेरी मौत कब होगी ज्योतिष बड़ी चालाकी से जवाब देता है

महाराज आपकी मौत के ठीक 2 दिन पहले मेरी मौत है राजा ये सुन के डर गया अगर मैं इसे आज मारता हूं तो ठीक 2 दिन बाद मैं मर जाऊंगा तो इसे छोड़ने में ही भलाई है। लोगों को ऐसे निर्भर कर दो की आपके साथ कभी बुरा कर ही न सके।

No.15. अब मैं आपको बहुत कड़वी बात बताने जा रहा हूं जो शायद आपको बुरी लग सकती है ऐसे लोगों के साथ हरगिज़ मत बैठो जिनका कोई गोल नहीं है। किसी ने सही कहा है अगर आप एक चोर के साथ रहते हो तो दूसरे चोर आप होंगे ठीक इस तरह जीस इंसान का कोई लक्ष्य नहीं कुछ सपना नहीं ऐसे इंसान के साथ रहने से आपके लक्ष्य कभी पूरे नहीं होंगे।

ऐसे लोगों के साथ रहो जिससे आप हमेशा कुछ ना कुछ सीख सको।

No.16. जो इंसान हद से ज्यादा इमोशनल होता है या फिर अपना फैसला दिमाग से कम और दिल से ज्यादा लेता है उस इंसान को इमोशनल करके लोग बड़ी चालाकी से अपना काम करवा लेते हैं इसलिए अपना फैसला दिल से कम और दिमाग से ज्यादा लिया करो।

खुद को इतना बदल दो की दुनिया हयरान हो जाए, सफलता पक्की है । 2024

 

 

Please follow and like us:
Exit mobile version