खुद को इतना बदलो कि जिसने तुम्हें छोड़ा, वो पछताए | Life Changing Motivation 2025

खुद को इतना बदलो कि जिसने तुम्हें छोड़ा, वो पछताए | Life Changing Motivation 2025

 

दोस्त अगर तूने इस आर्टिकल को मिस कर दिया तो समझ ले तूने अपनी जिंदगी का सबसे जरूरी मौका खो दिया यह सिर्फ एक आर्टिकल नहीं तेरी किस्मत बदलने की चाबी है अगर वाकई तू अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहता है तो इस आर्टिकल को एक लाइन भी स्किप मत कर।

खुद को इतना बदलो कि जिसने तुम्हें छोड़ा, वो पछताए | Life Changing Motivation 2025
खुद को इतना बदलो कि जिसने तुम्हें छोड़ा, वो पछताए | Life Changing Motivation 2025

 


लेकिन अगर तू सिर्फ टाइम पास करने आया है तो अभी चला जा क्योंकि यह आर्टिकल सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अपनी जिंदगी में सच में कुछ बड़ा करना चाहते हैं अगर तू भी उनमें से एक है तो पूरा पढ़ यह आर्टिकल तेरी लाइफ बदल सकता है तैयार है खुद को लेवल अप करने के लिए तो चल शुरू करते हैं।

दोस्त हमारे जीवन में एक समय ऐसा भी आता है वह व्यक्ति जो हमारे सबसे करीब था अचानक हमें छोड़कर चला जाता है किसी और के लिए या किसी सफल इंसान के लिए वो कोई भी हो सकता है तुम्हारी पत्नी तुम्हारी प्रेमिका तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और तब हम गहरे डिप्रेशन में चले जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं जब कोई तुम्हें छोड़कर चला जाता है।

जब कोई तुम्हारे दर्द को नहीं समझता जब तुम्हारी गरीबी तुम्हारी नाकामी तुम्हारी कमजोरियां लोगों के लिए एक मजाक बन जाती है उस वक्त तुम्हारे पास सिर्फ दो रास्ते होते हैं या तो खुद को कमजोर मानकर रोते रहो या फिर अपने अंदर ऐसी आग जला दो कि पूरी दुनिया दंग रह जाए दोस्त तुम्हारी कमजोरी ही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है बस उसे अपनी ताकत में बदलने का जुनून रखो खुद को इतना निखारो कि दुनिया तुम्हारा मिसाल दे।

दोस्त लाइफ इज नॉट फेयर या तुम्हारे लाइफ में बहुत सारी प्रॉब्लम्स चल रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तुम खुद को हारने दो खुद को इतना मजबूत बना लो कि जिसने तुम्हें छोड़ा वह इतना पछताए कि तुम्हें वापस पाने को तरस से तुम्हारी प्रेमिका ने तुम्हें छोड़ दिया कोई बात नहीं अब खुद को इतना बदलो कि वो सिर्फ तुम्हें हमेशा याद रखे।

हम अक्सर अपने लक्ष्य के करीब जाने के बजाय उससे दूर चले जाते हैं हमारा दिमाग बार-बार यही सोचता रहता है कि जिसे हमने दिल से चाहा वही हमें छोड़कर क्यों चला गया हम खुद से सवाल पूछते रहते हैं कि आखिर मुझ में ऐसी क्या कमी थी बस यही सोच डिप्रेशन को जन्म देती है और हम अपने सपनों से भटक जाते हैं हम यह भी नहीं समझ पाते कि हम क्या कर रहे हैं कहां जा रहे हैं और धीरे-धीरे बुरी आदतों को अपना लेते हैं जो हमें और भी कमजोर बना देती है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा क्या यही तुम्हारी जिंदगी का मकसद है अगर तुम्हें भी ऐसा लगता है तो अब जागो और अपने सपनों के लिए लड़ो मेरे दोस्त मैं तुम्हें कुछ एग्जांपल्स के माध्यम से बताना चाहूंगा सुनो ये सिर्फ बातें नहीं है यह हकीकत है रतन टाटा को एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो गरीब थे लेकिन आज वो उस लेवल पर है कि वो लड़की उनकी कंपनी में एक जॉब के लिए अप्लाई भी नहीं कर सकती।

इलन मस्क को लोग पागल कहते थे लेकिन आज वही लोग उसकी कंपनी में नौकरी पाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं विराट कोहली को लोग सिर्फ एक आम क्रिकेटर मानते थे लेकिन उसने खुद को इतना बदला कि आज वही लोग उसे किंग कोहली कहते हैं सुन मेरे भाई अब वक्त आ गया है खुद को साबित करने का जिसने तुझे छोड़ा जिसने तुझे ठुकराया जिसने तुझे कमजोर समझा अब उसे इस कदर पछताना चाहिए कि व अपनी ही जिंदगी से नफरत करने लगे।

दोस्त एक बात सोच क्या रतन टाटा किसी और दुनिया से आए थे आखिर वह भी तो एक इंसान ही थे उनमें भी इमोशंस थे क्या एलन मस्क पर लोगों ने शक या ताने नहीं मारे क्या विराट कोहली को लोगों के ताने सुनकर दर्द नहीं होता था हां उन्हें भी ठुकराया गया उन्हें भी गिराया गया उन्होंने भी तकलीफें सही लेकिन उन्होंने क्या किया उन्होंने दुनिया को झुकने पर मजबूर कर दिया उन्होंने दर्द को अपनी ढाल बना ली।

उन्होंने नफरत को अपनी ताकत बना ली उन्होंने खुद को इस काबिल बना लिया कि जो कभी उनकी हंसी उड़ाते थे वही लोग आज उनके लिए पागल हैं दोस्त आज वे केवल सफल नहीं है वे इस दुनिया के लीजेंड हैं मेरे दोस्त तू याद रख जो दुनिया के धोखे में रोता रह जाता है वो अंधेरे में गुम हो जाता है लेकिन जो अपने आंसुओं को हथियार बना लेता है वही इतिहास लिखता है।

अब समय आ गया है खुद से वादा कर जिसने तुझे ठुकराया जिसने तुझे कमजोर समझा जिसने तुझ पर भरोसा नहीं किया अब तुझे अपनी सफलता से ऐसा तमाचा मारना है कि उनकी जिंदगी हिल जाए इतना ऊंचा उड़ कि तुझे गिराने वाले तेरा नाम लेने से भी कांप उठे इतना सफल बन कि तुझे खोने वालों की पूरी जिंदगी पछतावे में जल जाए इतनी ऊंचाई पर पहुंच कि जिन लोगों ने तुझे ना काबिल समझकर छोड़ा था वो शर्म से अपनी ही नजरों में डूबकर मर जाए।

अब तुझे खुद को इस काबिल बनाना है कि दुनिया तुझे देखने के लिए तड़पे लेकिन तुझे छूने की औकात किसी की ना हो अब वक्त आ गया है उठ जलाकर भस्म कर वो सारी नकारात्मक सोच और अपनी तकदीर खुद लिख इतिहास रच और इस दुनिया पर राज कर लेकिन दोस्त अगर तुझे सफल होना है तो यह पांच नियमों को अपने जीवन में अभी जोड़ दे।

No.1. विजन सेट करो:  सेट योर विजन अगर तुम्हारा सपना तुम्हें डराता नहीं तो वह बहुत छोटा है हर दिन अपनी मंजिल को सोचो उसे महसूस करो उसे जियो लिखो क्या चाहिए कब चाहिए कैसे पाओगे जिसने अपने भविष्य की तस्वीर दिमाग में बना ली उसकी जीत तय है याद रखो मनुष्य की सोच जितनी बड़ी होती है उसकी जीत भी उतनी बड़ी होती है।

परंतु हम ऐसा नहीं करते हम बस यह सोचते हैं मैं भी कुछ बड़ा करना चाहता हूं लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करो समस्या यह नहीं कि तुम्हें रास्ता नहीं पता समस्या यह है कि तुमने खुद को खोजने की मेहनत ही नहीं की

इन तरीकों को फॉलो कर के 2025 में आसानी से सफलता पा सकते हो

No.2. सोचो मत सीधा एक्शन लो: सोचने से कुछ नहीं बदलता करने से बदलता है हर दिन एक छोटा कदम तुम्हें सफलता के बहुत करीब ले जाएगा विजेता और हारे हुए इंसान में बस एक फर्क होता है एक्शन खुद से कहो मैं सोचने वालों में से नहीं करने वालों में से हूं।

No.3. सही संगत चुनो:  सराउंड योरसेल्फ विद विनर्स तुम्हारी संगत तय करेगी कि तुम कौन बनोगे अगर तुम महान बनना चाहते हो तो खुद को महान लोगों से घेर लो टॉक्सिक लोगों से दूर भागो क्योंकि वो तुम्हारी एनर्जी चूस लेंगे चैंपियन बनना है तो चैंपियंस के साथ उठो बैठो अपने आसपास सिर्फ उन्हीं लोगों को रखो जो तुम्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें ना कि तुम्हें वापस पीछे ले जाए।

एक बात याद रखना संगत का असर सच में पड़ता है जैसी सोच मनुष्य वैसा ही बन जाता है इसीलिए अगर तुम्हें सफल होना है तो बुरी संगत से दूर रहो।

No.4. डिसिप्लिन को अपना हथियार बनाओ दोस्त जो आलसी हैं वो किस्मत को कोसते हैं जो डिसिप्लिन हैं वो अपनी तकदीर खुद लिखते हैं सुबह उठते ही खुद को याद दिलाओ मैं जो चाहता हूं वह हासिल करके ही रहूंगा और हर दिन 1 प्रतिशत बेहतर बनूंगा सोचो 1 साल में 365% ग्रोथ और खुद में इतना इंप्रूवमेंट कर लोगे।

मेरे दोस्त बहाने बनाना आज से छोड़ दे मैं कल से जल्दी उठूंगा लेकिन फिर अलार्म बंद करके फिर से सो जाता है तू बस सोता रहेगा तो सफल कैसे बनेगा तुम बस मेहनत करो नहीं तो एक्सक्यूज तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे।

No.5.कभी हार मत मानो:  नेवर गिव अप दोस्त यह दुनिया सिर्फ दो तरह के लोगों को याद रखती है

  1. एक जो अपनी हार को एक्सक्यूज बना लेते हैं।      2.जो  गिरते हैं उठते हैं लड़ते हैं और आखिर में दुनिया फतह कर लेते हैं जब हालात मुश्किल लगे तो समझो कि तुम सही रास्ते पर हो अपने डर को अपनी ढाल बनाओ अपने दर्द को अपनी ताकत बनाओ खुद से वादा करो मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मेरी जीत पूरी दुनिया ना देख ले।

बस एक बात याद रख ऐसे बहाने खुद से कभी ना करना यार मैंने बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ अभी टाइम खराब चल रहा है जब ऐसा लगे तब खुद से यह कहो दोस्त तेरा टाइम खराब नहीं तुमने कोशिश ही नहीं की सिर्फ बहाने बनाए मेरे दोस्त तुम्हारा टाइम या तुम्हारी किस्मत खराब नहीं बस तुम्हारी मेहनत अधूरी है मेरे दोस्त बस यह जान लो अगर गिरो तो फिर से उठो।

सफल होना है तो जिंदगी में सीरियस होना बहुत जरूरी है

ऐसे तब तक करते रहो जब तक तुम्हें सफलता प्राप्त नहीं होती क्योंकि दोस्त किसी महापुरुष ने कहा है बार-बार प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती मेरे दोस्त जो तुम्हें छोड़कर गया है वो तभी पछताएगा जब तुम जीतोगे जो तुम्हारी हंसी उड़ाते थे वो तभी सर झुकाएगा जब तुम्हारी कामयाबी की आवाज पूरी दुनिया सुनेगी खुद को इतना स्ट्रांग बनाओ कि जो तुमसे दूर गया है वह सिर्फ तुम्हारी तस्वीर देखकर रोता रहे।

अब वक्त आ गया है खुद को साबित करने का अब कोई बहाने नहीं सिर्फ जितना है दुनिया को दिखा दो कि तुम पैदा ही हुए हो दुनिया पर राज करने के लिए तो अब बस एक्शन लो नाउ स्टॉप क्राइंग स्टॉप फीलिंग वीक और दुनिया को दिखा दो कि अब तुम्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता अगर यह आर्टिकल तुझे अंदर से झकझोर गया।

अगर तुझे अपने सपनों को हकीकत में बदलना है तो इसे अपने उन दोस्तों तक पहुंचा जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।।

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

सोच बदलो – जिंदगी खुद बदल जाएगी – The Story Of The Beggar || Motivational Story 2025

https://youtu.be/wHfUSy62gs8?si=4q1qooHsisWjQ5i2

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information