जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024

जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024

जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024 इस कहानी को जरूर पढ़े यह कहानी आपके जिंदगी को बदलने वाली है  एक गांव में किसान रहता था जिसका नाम मोहन था वो हमेशा मस्त रहता था उसके चेहरे पर कभी किसी बात की उदासी नहीं होती थी और ना वह कभी चिंतित दिखाता

जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024
जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024

 

एक बार गांव मैं भयंकर तूफान आया सबकी फैसले खराब हो गए गांव के सभी लोग बहुत चिंतित हो गए सब अपनी फसलों को देखकर मायूस हो रहे थे तब तक सबने देखा कि वह किसान अब भी बहुत खुश था उसे कोई भी कोई चिंता नहीं थी गांव के लोगों ने मोहन से पूछा क्या बात है मोहन तेरी सारी फसलें खराब हो गई तुझे अभी भी चिंता नहीं है तू इतना खुश कैसे है

उसने कहा इसमें उदास होने वाली क्या बात है उसने कहा चिंता छोड़ दो भाई हमेशा मस्त रहना सीखो हंसते रहना सीखो गांव वाले बोले इस में भला मस्त रहने जैसा क्या है कैसे हम मस्त रह सकते हैं हमारे तो नुकसान हो गया फसलें खराब हो गई अब हम क्या खाएंगे अपना जीविका कैसे चलाएंगे और इसमें भला हम कैसे मस्त रहे अब तू ही बता क्या तुझे कभी किसी बात की चिंता नहीं होती तू हमेशा खुश कैसे रह लेता है

उसने कहा अरे भाई चिंता छोड़ो मस्त रहना सीखो उसने कहा ठीक है लेकिन मस्त रहने के पीछे वजह भी तो होनी चाहिए हमें तो चिंताएं हो जाती है उसने कहा हर चीज की चिंता जिम्मेदारियों को चिंता हम बच्चे थोड़ी हैं कि हमेशा खुश रहे 15 साल के बाद उनको भी चिंताएं घेर लेती है अब तो चिंता ही चिंता है मेरे बच्चों को पढ़ाई की चिंता है उनके करियर की चिंता है उनके फ्यूचर की चिंता है

मुझे उन बच्चों की खाना पीना और बाकी सारी घरेलू चीजों की चिंता है तो भला इंसान को कैसे खुश रहे उसने कहा खुश रहना एक कला है और मस्त रहना अपने आप में यह सोच है गांव वालों ने बोला तो क्या तुम हमें यह कला सिखा सकते हो कि हम भी हमेशा खुश और मस्त कैसे रह सकते हैं उसने कहा हां मैं तुम्हें एक मजेदार कहानी सुनाता हूं ध्यान से सुनो बचपन की बात है मैं अपने पिता के साथ एक बार जंगल के रास्ते से शहर जा रहा था क्योंकि हमें फसलों को बेचने थी

क्योंकि उस समय मेरे पिताजी काफी परेशान रहते थे घर में बिल्कुल भी धन नहीं बचा  था अब तो फसलों को बेचना ही आखिरी हल था जंगल जाते-जाते शाम हो गई और जंगल में काफी अंधेरा हो गया रास्ता तो दिख नहीं रहा था उस दिन भी ऐसे ही आंधी आई थी तब तक हमारी बैलगाड़ी का पहिया जमीन में धस गया और हम वाही फस गए पापा ने पहिया बहुत निकालने की कोशिश करी लेकिन वह निकला ही नहीं अंत में थक गए हम हार गए हमें कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया

जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024

अब हम भूख प्यास से परेशान होने लगे और हमें डर लगने लगा मैंने पापा से कहा पापा मुझे बहुत डर लग रहा है पापा ने कहा चिंता की कोई बात नहीं मैं तेरे साथ हूं तू क्यों चिंता कर रहा है लेकिन उनके कहने से मुझे कोई असर नहीं हुआ और मैं डरने लगा क्योंकि जंगल के बहुत आवाज आ रही थी और वह जंगल बहुत ही वीरान था पापा ने कहा डरते नहीं है काफी प्रयास करने बाद हमने फैसला किया कि आज रात हम यहीं बिताएंगे सुबह जैसी होती है 

फिर हम बैलगाड़ी को निकालने की कोशिश करेंगे फिर देखते हैं क्या कैसे करना है लेकिन बात सुबह की नहीं थी बात यह थी कि आखिर अब रात को खाएंगे क्या क्योंकि हमारे पास जितना भोजन था हमने रास्ते में खत्म कर दिया था हम दोनों बैठकर कुछ सोच ही रहे थे तभी एक कुटिया दिखाई दी जिसमें से प्रकाश की रोशनी आ रही थी पापा ने बोला तुम यहीं पर रुककर आराम करो मैं अभी कुछ देखता हूं शायद कोई मदद के लिए उपाय मिल जाए पापा फिर चले गए और मैं वहीं पर बैठ के डर के मारे रोने लगा

काफी देर बाद बाद पापा एक महात्मा के साथ आते हुए दिखाई देते हैं वह महात्मा बड़े ही दिव्य दिख रहे थे फिर हम तीनों ने मिलकर जोर लगाया और बैलगाड़ी का पहिया उस गड्ढे से बाहर निकाल दिया और हमारी बैलगाड़ी बाहर निकल गई पापा ने उस महात्मा का धन्यवाद किया और हम लोग आगे चल पड़े उस महात्मा ने हमें कुछ खाने को भी दिया था मैंने पापा के हाथ में एक कागज देखा मैंने पूछा वह क्या है लेकिन पापा ने उसके बारे में कुछ भी नहीं बताया अब हम आगे बढ़ते चले पापा ने बताया नहीं कि महात्मा ने हाथों में क्या दिया था

मैंने उनसे फिर पूछा कि पापा हाथ में क्या है उन्होंने बोला कुछ नहीं है यह तेरे काम की चीज नहीं है धीरे-धीरे काफी समय गुजर गया और हम निकल गए काफी वक्त गुजर जाने के बाद मैंने पापा से पूछा पापा उस पत्र में ऐसा क्या था कि जो आप मुझे बताते नहीं हो तब पिताजी ने कहा जब मैं इस दुनिया में नहीं रहूं तो मेरे मरने के बाद तुम उस पर्चे को खोलना लेकिन एक बात और याद रखना उस पर लिखी बातों को तुम जीवन भर याद रखना और कभी भी भूलना मत उसने कहा ठीक है

पापा अब काफी समय गुजर गया गांव के लोगों ने मोहन से पूछा वह सब तो ठीक है लेकिन हमें चिंता क्यों ना हो हमें तो चिंता होगी ना हमारी फसलें खराब हो गई मोहन ने कहा क्या क्या तुम फसलों को ठीक कर सकते हो उसने कहा नहीं मोहन ने पूछा क्या तुम दिन को रात बना सकते हो उसने कहा नहीं उसने पूछा क्या तुम हवाओं को रोक सकते हो उन्होंने कहा नहीं उसने फिर पूछा क्या तुम बारिश करवा सकते हो सबने कहा नहीं भाई नहीं हम कुछ नहीं करवा सकते हम भगवान नहीं है

तो उसने कहा जब तुम्हारे हाथ में कुछ है ही नहीं तो तुम भला चिंता करके क्या पाओगे सारे किसान सोच में पर गए कि यार बात तो सही कह रहा है इसमें भला ज्यादा चिंता करके क्या होगा तब मोहन ने कहा जब हमारे हाथ में कुछ है नहीं तो फिर हम चिंता कर क्या करेंगे इसीलिए मस्त रहना सीखो और मस्त रहने की आदत डालो तभी तुम्हारे जीवन में खुशियां आएंगी तब सब किसान ने कहा लेकिन उस पत्र में ऐसा क्या लिखा था क्या तुमने पिता के जाने के बाद उसे खोलकर नहीं देखा उसने कहा हां पिता के मरने के बाद मैं बहुत अनाथ हो गया था कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था

मुझे कोई रास्ता नहीं दिख रहा था कि अब मैं क्या करूं क्योंकि उस टाइम मेरे पास कोई रोजगार नहीं था और मुझे यह खेती काम इतने अच्छे से आता नहीं था तभी मेरे दिमाग में आया कि उस पत्र को मैं खोलकर देखूं कि इसमें ऐसा क्या लिखा है फिर मैंने जब उस पत्र खोला तो मेरी आंखें खुली की खुली रह गई सबने पूछा ऐसा क्या था उस परचे में हमें भी बताओ किसान ने कहा उस पत्र में लिखा था कि यह वक्त भी गुजर जाएगा

जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024

मुझे इसका मतलब समझ में नहीं आया और उसका मतलब जानने के लिए मैं उस महात्मा के पास गया तो महात्मा ने बताया यह समय भी गुजर जाएगा मैंने कहा यह तो ठीक है आप तो वही बता रहे हैं जो इस पर्चे पर लिखा है लेकिन इसका मतलब क्या है महात्मा ने फिर कहा यह समय गुजर जाएगा अब मुझे गुस्सा आया मैंने फिर से पूछा है यह क्या मजाक है मैं इसका मतलब पूछ रहा हूं और आप इस पर लिखी बातों को बार-बार मुझे सुना रहे हैं

तब महात्मा ने कहा तुम अभी परेशान हो उदास हो तुम्हें नहीं पता कि यह वक्त है और वक्त गुजर जाता है यह हालात ऐसे ही नहीं रहेंगे कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा सब कुछ बदल जाएगा और यह परेशानियों के बादल हट जाएंगे इसीलिए इस बातों को याद रखो यह वक्त गुजर जाएगा वक्त कभी नहीं रुकता अच्छा बुरा जैसा भी हो वक्त गुजर जाता है तुमको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है

तुम बस खुद को देखो अपने हाथ को देखो और बस मेहनत करते रहो धीरे-धीरे वक्त जैसा भी हो समय बदल जाता है गौर से देखो तुम्हारे हाथ में कुछ भी नहीं तुम बेमतलब में फालतू की चिंताएं कर रहे हो फालतू की मुश्किलों को और बड़ा बना रहे हो जो किसी भी तरह से हल नहीं होने वाली वक्त अपने आप गुजर जाता है इसीलिए जो तुम्हारे हाथ में है ही नहीं उससे भला चिंता करके क्या मिलने वाला इंसान को चाहिए कि वह सब्र रखें हर वक्त में हर परिस्थिति में क्योंकि जिसके पास सब्र नहीं वह कभी भी चैन से जीवन जी ही नहीं सकता

चैन से जीवन जीने के लिए इंसान के अंदर सब्र का होना जरूरी है और सब्र तभी आता है जब इंसान इस बात को याद रखेगा कि वक्त गुजर जाएगा तब से मेरी जिंदगी बदल गई और मैं इस बातों को जीवन भर के लिए याद करके रख लिया अब जो कुछ भी होता है मैं चिंता नहीं करता बस मेहनत करता रहता हूं कोशिश करता हूं

चीजों को ठीक कर सको लेकिन जो मेरे हाथ में है ही नहीं मैं उसको चिंता करके भला क्या करूं इसीलिए मैं अब मस्त रहता हूं और लोगों से यही कहता हूं कि मस्त रहो ज्यादा चिंता मत करो और ज्यादा सोचो मत जीवन चल रहा है जीवन गुजर रहा है और जीवन गुजर जाएगाजाएगा धन्यवाद

जिंदगी में हमेशा खुश रहना है तो जरूर पढ़े। 2024

https://youtu.be/jSufVm7UDAw?si=H9oD6mvw26fLvyYe

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information