हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी । 2024

हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी । 2024

हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी । 2024 एक बार एक छोटे से गांव में एक मूर्तिकार रहता था जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक मूर्तियां बनाता था लेकिन अब वह आदमी थोड़ा बूढ़ा हो गया था उस आदमी ने सोचा कि क्यों ना अब मैं अपने बेटे को मूर्तियां बनाना सिखा दूं तो मेरा बेटा भी इस गांव में मशहूर हो जाएगा

हमेशा हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी ।
हमेशा हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी ।

 

आदमी ने जब अपने बेटे से इस बारे में बात की तब बेटा भी मान गया अगले ही दिन बेटे ने मूर्तियां कैसे बनाते हैं यह सीखना शुरू कर दिया कुछ वक्त बाद बेटा भी अच्छी मूर्तियां बनाने लगा क्योंकि जब बेटा मूर्तियां बनाता तब उसके पिता उसके पास खड़े रहते और उसे समझाते रहते कि क्या गलती तुम कर रहे हो कुछ वक्त बाद बेटा अपने पिता से भी अच्छी मूर्तियां बनाने लगा

गांव वाले लोगों ने भी बेटे की मूर्तियों को पिता की मूर्तियों से ज्यादा अच्छा बोलना शुरू कर दिया बेटा यह सब सुनकर काफी खुश हुआ बेटे की इतनी तारीफ सुनकर पिता बेटे से भी ज्यादा खुश हुए लेकिन अब बेटे की बनाई हुई मूर्तियों में पिता ने जब को उसकी गलती बताई तब बेटे अपने पिता से कहा मैं आपसे कहीं ज्यादा अच्छी मूर्तियां बनाना जानता हूं

हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी । 2024

और मेरी मूर्तियां की कीमत तो आपकी बनाई हुई मूर्तियों से ज्यादा है अब आपको मुझे सलाह देने की कोई जरूरत नहीं बेटे की यह बात सुनकर पिता चुप हो गए और वहां से चले गए फिर कुछ दिन बाद बेटे ने अपने पिता से कहा कि मुझे लगता है कि मेरी बनाई हुई मूर्तियों की कीमत उतनी नहीं होनी चाहिए

जितनी अभी है मुझे लगता है कि मुझे दूसरी दुकान में अपनी मूर्तियां बेचनी चाहिए इससे मेरा ज्यादा मुनाफा होगा पिता ने कहा ठीक है तुम अपनी अलग दुकान खोल लो बेटे ने अपनी अलग दुकान खोल दी और अपनी मूर्तियों का दाम अपने पिता की मूर्तियों से ज्यादा रखा अब जो लोग पिता की मूर्तियां ज्यादा खरीदते थे उन्होंने बेटे की मूर्तियां जिनका दाम भी ज्यादा था

उनको खरीदना शुरू कर दिया बेटा बहुत खुश था कि मैं अपने पिता से ज्यादा अच्छा मूर्तिकार ब गया कुछ वक्त तक तो सब कुछ ऐसे ही चलता रहा लेकिन कुछ वक्त बाद लोगों ने बेटे की मूर्तियों को देखना भी बंद कर दिया अब लोग पिता की दुकान पर ज्यादा जाते और वहीं से मूर्तियां खरीदते बेटे ने अपनी मूर्तियों को और अच्छे से बनाने की कोशिश की ताकि लोगों को उसकी बनाई हुई मूर्तियां पसंद आए

हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी । 2024

लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ बेटा कोशिश करते-करते थक गया अपने पिता की दुकान पर इतने लोगों की भीड़ देखकर बेटे को काफी गुस्सा आया बेटा अपने पिता के पास गया और बो आपने अपनी मूर्तियों में ऐसा क्या किया कि लोग आपकी ही दुकान से मूर्ति खरीद रहे हैं मेरी मूर्तियों को तो कोई देखना भी नहीं चाहता

पिता यह सुनकर मुस्कुराए और कहा ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तुमने यह सीखना ही छोड़ दिया कि अच्छी मूर्ति बनाते कैसे हैं यह सुनकर बेटे ने कहा लेकिन मैंने अपनी मूर्तियों को अच्छा बने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ यह सुनकर पिता बोले ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तुम्हें पता ही नहीं है कि तुम कहां गलती कर रहे हो

तुम्हें पता ही नहीं मैं तुम्हें जैसा मूर्तिकार बनाना चाहता था वैसे तुम बने ही नहीं बल्कि थोड़ी सी तारीफ लोगों से सुन लेने पर तुम्हारे अंदर इतना घमंड आ गया कि तुमने अच्छी मूर्ति बनाना सीखा ही नहीं तुम थोड़े में ही इतना ज्यादा खुश हो गए यह सुनकर बेटे को अपनी गलती का एहसास हुआ बेटा अपने पिता के पास वापस लौट आया और अच्छी मूर्ति कैसे बनाते हैं

यह सीखना उसने फिर से शुरू कर दिया दोस्तों इस छोटी सी कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हम जो भी काम करते हैं हमें उस काम को हमेशा सीखते रहना चाहिए फिर भले ही गलतियों से सीखो या फिर अनुभव से सीखो लेकिन कभी भी अपने आप पर या अपने काम पर घमंडघमंड मत करो धन्यवाद

हमेशा शिखते रहना चाहिए। प्रेरणादायक कहानी । 2024

https://youtu.be/6vt6SzPnHmk?si=ioumOdM0g6Htsn_q

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information