अपने पैसे को मैनेजमेंट केसे करे । 2024
दोस्तों अपने विश्वास को कभी खोने मत दो क्योंकि विश्वास ही तो वह शक्ति है जो तुम्हें अपने सपनों की ऊंचाइयों तक पहुंचाती है हार के बावजूद खड़ा रहना सच्ची जीत है कभी-कभी हार मनुष्य को सच्ची जीत की राह दिखाती है
अपने सपनों को पूरा करने के लिए ताकतवर नहीं बल्कि समर्थ होना जरूरी है जितना बड़ा सपना उतना ही बड़ा यत्न असफलता एक दिशा सिखाती है सफलता उस दिशा में ले जाती है हर दिन एक नया मौका है इसे हाथ में लेकर अपने सपनों की ओर बढ़ो जिंदगी एक संघर्ष है उसे जीतने की जिद करो जब तक आप अपने सपनों को पूरी ताकत के साथ पीछा नहीं करोगे
तब तक आपके सपने आपके पकड़ में नहीं आएंगे आज मैं आपको बताऊंगा अपने पैसे का बेहतर मैनेजमेंट कैसे करें आमतौर पर हम पैसों के बारे में बात नहीं करते क्योंकि इससे सामने वाले को अजीब लग सकता है या बुरा लग सकता है लेकिन हर बार पैसे के मामले को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है और जब पैसों को लेकर बहस होती है
तो उसका अंत बहुत बुरा होता है रिश्तों के बीच तनाव का पैसा एक बड़ा कारण हो सकता है ब्रिटेन में हुए एक हालिया सर्वे के मुताबिक पैसों के कारण हुए झगड़ों की वजह से सबसे ज्यादा रिश्ते टूटे हैं यह सर्वे चैरिटीज रिलेट रिलेशनशिप्स स्कॉटलैंड एंड मैरिज केयर की ओर से कराया गया था इससे पहले नेशनल ऑफिस ऑफ स्टेटिस्टिक्स की ओर से किए गए सर्वे में भी यह बात सामने आई है
और यह सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते पर ही असर नहीं डालता बल्कि परिवार और दोस्तों के बीच अनबन का भी यह आम कारण है इन सारी समस्याओं का हल है कि पैसों को लेकर किसी भी तरह की बात साफ तौर पर हो यानी पैसों पर दोनों पक्षों के बीच ईमानदार और खुले तौर पर बातचीत होनी चाहिए लेकिन इस मामले में झगड़े के मुख्य कारण क्या होते हैं
अपने पैसे को मैनेजमेंट केसे करे । 2024
अगर बचपन से ही आपको पैसे सोच समझकर खर्च करने की शिक्षा दी गई है तो आगे चलकर किसी खर्ची व्यक्ति के साथ रहना मुश्किल हो सकता है आप पैसे बचाने वाले इंसान हैं या पैसे उड़ाने वाले हैं पैसों पर अक्सर बहस इसलिए होती है क्योंकि पैसों को लेकर अलग-अलग लोगों का रवैया अलग होता है आप खर्ची हैं या पैसे बचाने वाले यह आपकी शुरुआती जिंदगी के अनुभवों या घर के माहौल पर भी निर्भर करता है
यानी यह आदतें बचपन से बनती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस मामले में एकदम अपने मां-बाप की तरह होंगे कई बार यह भी हो सकता है कि आपने बचपन में पैसे की तंगी देखी लेकिन आगे चलकर आप बहुत खर्ची हो गए क्योंकि अब आपके पास पैसा है और अब आप जिंदगी अच्छे से जी सकते हैं और आप बेहद खर्च करने लगते हैं कुछ लोगों के लिए पैसा जिंदगी को सुरक्षित बनाने का तरीका है तो कुछ लोगों के लिए यह आजादी है
जबकि किसी के लिए यह प्यार दिखाने का तरीका हो सकता है और कुछ के लिए यह ताकत और स्टेट्स का एहसास हो सकता है इसलिए पैसों के साथ हमारा रिश्ता काफी पेचीदा और गहरा होता है और जब हम उन लोगों से मिलते हैं जिनकी पैसों को लेकर सोच हमसे अलग है तो दोनों के बीच गलतफहमी और तनाव होने की संभावना होती है हो सकता है कि आप पैसों को बहुत सावधानी से खर्च करते हो लेकिन आपका साथी नए कपड़ों और पार्टी करने में खूब उड़ाते हो तो उनको लग सकता है
कि आपको यह कंजूसी करना बंद करना चाहिए और कभी-कभार कुछ चीजों पर खर्च कर लेना चाहिए किसके पास ज्यादा पैसा और किसके पास कम अगर आपने एक नया रिश्ता शुरू किया है और मेरे पैसे और तुम्हारे पैसे को हमारे पैसे में बदल दिया है तो आगे चलकर कुछ चीजें हो सकती हैं इसके बाद जब आप उस पैसे को खर्च करने के बारे में सोच तो मतभेद हो सकते हैं ऐसा कहना कि यह पैसा दोनों का आधा आधा है
अपने पैसे को मैनेजमेंट केसे करे । 2024
यह भी सही नहीं होगा लेकिन फिर वह कौन सा तरीका है जिससे दोनों लोगों के बीच सब कुछ ठीक रहे और अगर कल को हालात बदलते हैं तो आप क्या करेंगे जैसे बच्चा हो जाता है या आप अलग होने का फैसला कर लेते हैं तो फिर क्या करना चाहिए या आपका बहुत सा पुश्तैनी पैसा भी उन पैसों में शामिल है तो क्या आप उसे भी आपस में बांटेंगे अगर आपका पैसा आपके साथी के पैसे से कम है तो इससे रिश्ते में दिक्कत आ सकती है इससे आप बुरा महसूस कर सकते हैं
आपको लग सकता है कि आप किसी और पर निर्भर हैं अविश्वास ऑनम को जब पता चला कि उनकी पत्नी उन्हें बताए बगैर एक क्रेडिट कार्ड से हजारों पाउंड खर्च कर चुकी है तो उन्हें बहुत धक्का लगा उन्हें लग रहा था कि उन्हें साथ विश्वासघात हुआ है जब आप कोई रिश्ता शुरू करते हैं तो उसमें विश्वास का स्तर बहुत ज्यादा होता है आप अपने साथी पर विश्वास करते हैं और आपको लगता है कि वह आपका ख्याल करेंगे लेकिन अगर पैसों को लेकर आप दोनों की सोच में अंतर है
तो दोनों के बीच का विश्वास बुरी तरह टूट सकता है इसलिए आपको अपने खर्च करने की आदतों के बारे में ईमानदार रहना होगा और जो खर्च आप करते हैं उसके बारे में खुलकर बात करनी होगी ना पैसे उधार ले ना दें अगर आपसे कोई पैसे मांगता है तो आप क्या करते हैं पैसे मांगने वाला कोई बहुत अच्छा दोस्त हो सकता है या कोई रिश्तेदार हो सकता है जिसे घर का कुछ काम कराने या नई कार खरीदने के लिए पैसा चाहिए हो आप उन्हें खुशी खुशी पैसे उधार दे देते हैं
लेकिन क्या हो अगर वह उसे तोहफे की तरह ले ले और कभी पैसे लौटाए ही ना इसलिए अगर आप पैसे उधार देते भी हैं तो पहले साफसाफ बात कर ले ताकि आगे जाकर कोई गलत फहमी ना हो इन सभी स्थितियों में जरूरी है कि पूरी बात ईमानदारी और खुले तौर पर हो आर्थिक विशेषज्ञ जीन थूर छह टिप्स बताते हैं जिन्हे अपनाकर आप पैसों की वजह से होने वाली बहस को टाल सकते हैं
सही वक्त पर पैसों के बारे में बात करें एक दूसरे को सुनाए ना और सवाल जवाब करके लड़ाई ना छेड़े सही वक्त पर बात करें अपने साथी को नीचा ना दिखाएं खुद के लिए खड़े हो लेकिन अपने साथी पर आरोप लगाने से बचे अपने बजट को लेकर बात करते रहे बजट को लेकर आप दोनों के बीच सहमति होनी चाहिए इसके लिए हफ्ते में महीने में या तीन महीने में बात करते रहे
अपने पैसे को मैनेजमेंट केसे करे । 2024
आप देखते रहे कि क्या सब कुछ बजट के हिसाब से हो रहा है या आपको इस पर फिर से काम करने की जरूरत है खुलकर बात करें अगर आप चाहते हैं कि आपका साथी ही आपको समझे तो आपको ईमानदार रहना होगा एक दूसरे को सुने जो आपका साथी बोल रहा है उसे ध्यान से सुने और समझने की कोशिश करें सम्मान करें विश्वास सहयोग और सम्मान का माहौल बनाएं ताकि आप दोनों बिना किसी डर के एक दूसरे से बात कर सकें
अपने पैसे को बढ़ाने के लिए क्या करें किसी स्पेशल ऑन फर या सेल के लालच में ना आए वही खरीदें जिसकी आपको जरूरत है याद रखें कि अगर कोई कोट आपको आधे दाम में 1000 में मिल रहा है तो आपने 500 बचाए नहीं बल्कि 500 खर्च कर दिए प्रलोभन देने वाली चीजों से दूर रहे उन मेलिंग लिस्ट को अनसब्सक्राइब कर दें जो रिटेलर के स्पेशल प्रमोशन और सेल के बारे में पिंन करती हैं
अपने खाने और पीने का बजट ध्यान रखें वही खरीदें जो आपको खाना हो कोशिश करें कि कैश दें जब आप असली नोट और सिक्के देते हैं तो आपको ज्यादा बुरा लगता है बजाय कार्ड से देने से सेकंड हैंड खरीदें यह आपके लिए सस्ता भी होगा और पर्यावरण के लिए अच्छा भी जिस चीज की जरूरत नहीं है
उसे बेच दें ब्रांडेड चीजें लेने के बजाय अनब्रांडेड चुने साथियों उम्मीद करता हूं मेरे बताए गए टिप्स आपको पसंद आए होंगे तो इसे अपने दोस्त और परिवार के साथ शेयरशेयर जरूर करें
अपने पैसे को मैनेजमेंट केसे करे । 2024
https://youtu.be/vzThXIFoSN4?si=elEVkoQoGICYxg0i