5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

­5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

5 साल कम और जिंदगी भर आराम सुन के थोड़ा अजीब लग रहा होगा है ना लेकिन बिल्कुल सही सुना आपने ऐसा पॉसिबल है बताता हूं कैसे बात है तीन दोस्तों की सत्यम दीपक और नितिन ये तीनों ही बड़े अच्छे दोस्त हैं और करेंटली इनकी आगे 20 साल है और जस्ट अभी अभी तीनों की काम लगी है

5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024
5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

 

सत्यम एक मार्केटिंग कंपनी में सेल्स डिपार्मेंट में कम करता है और उसकी सैलरी 20000 है दीपक एक आईटी कंपनी में एम्पलाई है और उसकी सैलरी ₹15000 है जबकि नितिन अपने फादर का बिजनेस हैंडल करता है जो की एक छोटी सी राशन की दुकान है महीने का 30 से ₹40000 तक उसे अपने बिजनेस से प्रॉफिट हो जाता है

अब इन सभी में सबसे ज्यादा मेहनत का कम सत्यम का होता है क्योंकि वो सेल्स का काम हैंडल करता है तो उसे दिन भर अलग-अलग क्लाइंट से बात करनी पड़ती है और बॉस का दिया हुआ टारगेट कंप्लीट करना पड़ता है कई बार काम इतना ज्यादा हो जाता था की बहुत से बहस भी हो जाति थी और सत्यम इस रोज की चिक चिक से परेशान हो गया था

सत्यम के पापा एक इन्वेस्टर है और इसलिए कई बार उसके फादर से उसके इन्वेस्टर दोस्त मिलने आया करते थे और कभी-कभी ऐसा होता था की जब सत्यम घर पे होता था उसी टाइम आ जाते थे उसने काफी बार अपने फादर और उनके दोस्तों को इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बातें करते हुए सुना था और एक दिन सीरियस होकर उसने इस बारे में अपने फादर से पूछ ही लिया

5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

की पापा मुझे भी इन्वेस्टमेंट करना है क्योंकि इस वर्क लाइफ से मैं समझ गया हूं की कोई भी अमीर नहीं बन सकता इस पर उसके पापा खुश होते हैं और अपनी इन्वेस्टमेंट की सारी नॉलेज वो अपने बेटे को ट्रांसफर कर देते हैं और उसे कुछ बुक्स के नाम बताते हैं

की अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी शुरू करने से पहले इन सभी बुक्स को पढ़ लेना और ठीक वैसा ही सत्यम करता है लेकिन वो अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू करने से पहले वो ये बात अपने दोस्तों को भी बताता है तो उसकी बात सुनकर दोनों दोस्त बोलते हैं की 10 साल बाद हम होंगे या नहीं इस बात की क्या गारंटी तो इन सब चक्रों मैं पढ़ने से अच्छा अभी प्रेजेंट लाइफ में ध्यान दें और पैसा कमा सत्यम को थोड़ी निराशा होती है उनकी बातें सुनकर लेकिन वो अपना मन नहीं बदलते और इन्वेस्टमेंट की जर्नी को शुरू करता है

इसके लिए वो एक इंडेक्स फंड सिलेक्ट करता है और उसमें एक ₹3000 की एसआईपी करना शुरू करता है और लगातार कल तक वह अपनी इन्वेस्टमेंट को जारी रखता है अब दोस्तों हम सीधा चलते हैं 5 साल आगे जब तीनों दोस्त की आगे 25 साल हो चुकी है अब सत्यम ने इन्वेस्टमेंट करना बंद कर दिया है

अब वो अपनी कंपनी में सेल एम्पलाई से सेल्स मैनेजर बन चुका है उसकी सैलरी भी बाढ़ चुकी है सत्यम कोई भी सेविंग नहीं करता अब वो अपने सारे पैसे अपने इंजॉयमेंट और अपने हेल्दी लाइफस्टाइल के ऊपर खर्च करता है दीपक और नितिन की कमाई में भी इजाफा हुआ था लेकिन वो अपने फैमिली के खर्च और सेविंग करने में इतने बीजी हो चुके हैं

की उनके पास मंथ के एंड में सिर्फ 500 से ₹1000 बचते थे उधर सत्यम कोई सेविंग नहीं करता और सिर्फ इंजॉय करता है दोनों को यह बात बड़ी अजीब लगती है दीपक नितिन से बोलता है की यार मुझे लगता है हमें भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए थी सत्यम के साथ तो आज हम भी सत्यम की तरह मौज कर रहे होते तो इस पर नितिन थोड़ा भड़कते हुए बोलता है

तो वो भी इस चक्कर में पड़ रहा है यह सब फालतू है सत्यम के पापा के पास बहुत पैसे हैं जरूर वही देते होंगे उसे इतने उड़ने के लिए यह बोलकर नितिन चला जाता है लेकिन अब दीपक को भी समझ आ गया था की इन्वेस्टमेंट की पावर क्या है और वह भी सोच लेता है की सत्यम ने तो सिर्फ 5 साल ही इन्वेस्ट किया है मैं 7 साल तक करूंगा और वह भी अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू करता है अब दोस्तों सीधा चलते हैं 7 साल बाद

5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

जब तीनों की आगे 32 साल हो गई है अब सत्यम और दीपक दोनों ही इन्वेस्टमेंट से फ्री हो चुके हैं और अपनी लाइफ को पुरी तरह एंजॉय करते हैं लेकिन नितिन आज भी इस सेविंग और खर्चो के दाल में फंसा हुआ है सत्यम और दीपक दोनों को देखने के बाद नितिन को समझ आया की उसने कितनी बड़ी गलती की है

नितिन अगले दिन सत्यम के घर जाता है और उससे कहता है की यार तू सही था मुझे भी तुम लोगों के साथ अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए थी मुझे लगता था की मेरी मंथली इनकम इतनी अच्छी है तो मुझे इन्वेस्टमेंट करने की क्या जरूर है लेकिन मैं गलत था आज महीने के ₹50000 से ज्यादा कमाने के बाद भी मेरे पास अपने फ्यूचर के लिए ₹1 की सेविंग नहीं है क्योंकि सारे पैसे फैमिली की नीड्स और लोन में चले जाते हैं और महीने की आखिर में आज भी वही दो से 4000 ही बचते हैं

लेकिन शायद अब तो मैं इन्वेस्टमेंट के लिए लेट हो चुका हूं अब मुझे क्या करना चाहिए तो उसी पर सत्यम मुस्कुराता है और बोलना है की चलो तुझे समझ तो आया की तूने गलती किया कई लोगों को तो पुरी जिंदगी में इस बारे में पता नहीं चल पता इन्वेस्टमेंट करने के लिए कोई राइट टाइम नहीं होता

बल्कि प्रेजेंट ही हमारा राइट टाइम है तो तू आज से ही अपनी इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट कर और मैं तुझे गाइड करूंगा जब भी तुझे कोई हेल्प चाहिए होगी लेकिन क्योंकि तुमने इन्वेस्टमेंट लेट स्टार्ट की है तो तुम्हें बाकी लोगों के कंपैरिजन में ज्यादा टाइम के लिए इन्वेस्ट करना होगा सत्यम के समझने पर नितिन को थोड़ा अच्छा फील होता है और वो सत्यम के बताए अनुसार नितिन भी अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी शुरू करता है

और पूरे 33 साल तक इन्वेस्टमेंट करता है अब दोस्तों सीधा चलते हैं 33 साल बाद जब तीनों की एज 65 साल हो चुकी है और तीनों की इन्वेस्टमेंट पुरी हो चुकी है और देखते हैं की सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट में फायदा किसको मिला है इसे एक टेबल के जारी समझते हैं

जिसमें सत्यम की 5 साल की इन्वेस्टमेंट दीपक के 7 साल की इन्वेस्टमेंट और नितिन की 33 साल की इन्वेस्टमेंट को कंपेयर करते हैं अब यहां मैं आप लोगों से एक सवाल पूछता हूं की इन तीनों में से सबसे ज्यादा रिटर्न अपनी इन्वेस्टमेंट पर किसको मिला होगा आप में से ज्यादातर लोगों को लग रहा होगा की ऑफ कोर्स नितिन ने सबसे लंबे समय के लिए इन्वेस्ट किया है

तो उसे ही सबसे ज्यादा प्रॉफिट हुआ होगा लेकिन दोस्तों सच आपकी सोच से कुछ अलग होने वाला है हम मान के चलते हैं की तीनों ने एक ही टाइप के फंड में और से अमाउंट की शिप के जारी अपना इन्वेस्टमेंट किया और तीनों को रिटर्न भी सेम 15% ही मिलेगा तो इस हिसाब से जब हम नितिन की 33 साल की इन्वेस्टमेंट को देखते हैं तो दोस्तों नितिन ने इन 33 सालों में टोटल 1188000 इन्वेस्ट किया हैं

और उसके रिटर्न में नितिन को मिले हैं 3 करोड़ 13 लाख अब बात करते हैं दीपक की तो दीपक ने अपने इन्वेस्टमेंट के 7 सालों में टोटल 2 लाख 52000 इन्वेस्ट किया और उसे पर दीपक को रिटर्न मिले हैं 446000 लेकिन क्योंकि दीपक ने भले ही अपनी इन्वेस्टमेंट को रॉक दिया था लेकिन उसके इन्वेस्ट किया हुए पैसे पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता रहा जिससे उसके पैसे सालदार साल बढ़ते ही रहे

5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

और जब दीपक 65 साल का हुआ तो उसके यही इन्वेस्ट किया हुए पैसे कर 4 करोड़ 50 लाख बन गए जो नितिन के रिटर्न से सीधा सीधा 1 करोड़ से भी ज्यादा का फायदा है चलो जरा सत्यम का भी हिसाब लगा लेते हैं सत्यम ने सिर्फ 5 साल इन्वेस्टमेंट की थी और उसने टोटल ₹180000 इन्वेस्ट किया थे जी पर उसे इन पांच सालों के दौरान 2 लाख 70000 रुपए का रिटर्न मिला है

लेकिन सत्यम ने भी अपनी इन्वेस्टमेंट को बंद जरूर किया था लेकिन अपने पैसे विड्रॉ नहीं किया थे जिससे जब वह 65 साल का हुआ तो उसका टोटल रिटर्न हुआ 7 करोड़ 23 लाख रुपए का है ना दोस्तों कितने कमाल की बात जिसने सबसे कम पैसे इन्वेस्ट किया उसे सबसे ज्यादा रिटर्न मिले हैं अब दोस्तों अगर आप यहां पे गौर करोगे तो आपको पता चलेगा की नितिन ने सबसे ज्यादा टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट किया और से फंड में ही इन्वेस्ट किया लेकिन उसे बाकी दोनों से कम रिटर्न मिले हैं

इसका क्या करण है इसका रीजन है टाइम नितिन ने क्योंकि लेट इन्वेस्टमेंट शुरू की इसलिए उसे अपनी इन्वेस्टमेंट पर कंपाउंडिंग का फायदा बहुत कम मिला हालांकि रिटर्न उसे भी बाकी दोनों की तरह 15% का ही मिला लेकिन यहां पर सत्यम ने पूरा गेम चेंज कर दिया क्योंकि उसने इन्वेस्ट भी सबसे कम पैसे किया और रिटर्न भी उसे दीपक से लगभग 3 करोड़ ज्यादा और नितिन से 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का मिला

क्योंकि टाइम एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है आपके पैसे को कंपाउंड होने में और जो इसे जल्दी समझता है उसके लिए पैसे उसके गुलाम बन के काम करते हैं और जो इसे लेट समझता है उन्हें मजबूरन पैसे का गुलाम बन के कम करना पड़ता है दोस्तों इस स्टोरी से हमें कुछ लर्निंग मिलती हैं जिसे एक अच्छा इन्वेस्टर बने के लिए समझना बेहद जरूरी है

सबसे पहले की जितना जल्दी हो सके इन्वेस्ट करना शुरू कर देना चाहिए एक इंसान जिसने भले ही कम अमाउंट के साथ इन्वेस्ट करना शुरू किया है वो हमेशा दो कम आगे ही रहेगा उसे इंसान से जिसने लेट इन्वेस्टमेंट शुरू की और भले ही उसने ज्यादा अमाउंट के साथ इन्वेस्टमेंट शुरू किया दूसरी लर्निंग यह की अपने इन्वेस्टमेंट की प्रोसेस को ऑटोमेटिक कीजिए और कंपाउंडिंग की पावर को समझिए सत्यम यह बात अच्छी तरह जानता था और इसलिए उसने शुरू के 5 साल ही इन्वेस्ट किया और बाकी का कम कंपाउंडिंग पर छोड़ दिया

लेकिन बहुत से लोग 5 साल भी डिसिप्लिन के साथ इन्वेस्ट नहीं कर पाते क्योंकि 5 साल भी एक लंबा टाइम ही होता है और इस दौरान हमारी लाइफ में काफी सारे उतार-चढ़ाव आते हैं जो हमारे डिसीजंस को कमजोर बना देते हैं और बहुत से लोग अपनी इन्वेस्टमेंट को बीच में ही छोड़ देते हैं इसलिए सत्यम ने एसआईपी की हेल्प से अपनी इन्वेस्टमेंट को ऑटोमेटेड कर दिया

क्योंकि मसिंस और सॉफ्टवेयर्स नहीं समझते की हम कैसा फील कर रहे हैं वो सिर्फ हमारे दिए हुए कमांड को फॉलो करते हैं जबकि इंसानी दिमाग पल भर में अपने डिसीजंस बादल लेते है तो एसआईपी जैसे बेहतरीन टूल्स का फायदा उठाया और तीसरा है लर्न करना दोस्तों हमें भी फील्ड में सक्सेस चाहिए होती है उसके लिए हमें उस चीज के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है और वो हमें लर्न करने से ही मिलती है

और दोस्तों नॉलेज भी टाइम के साथ कंपाउंड होती है सत्यम के फादर ने उसे कुछ बुक्स रीड करने के बाद ही इन्वेस्ट करने के लिए कहा था और तभी सत्यम सही डिसीजन ले पाया तो दोस्तों अगर आप भी चाहते हो की आपको फाइनेंस से रिलेटेड लर्निंग मिलती रहे उन लोगो के साथ जरूर शेयर करें जो बोलते हैं दो 4000 रुपए से कोई क्या ही करोड़पति बनेगा

https://youtu.be/2Jx1hDJIaw8?si=mJYVxC7hWGUEngV_

5 साल काम जिंदगी भर आराम | 2024

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information