2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024

2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024

अगर जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो या फिर जल्दी सफलता पाना चाहते हो तो हमने इन 2 बिजनेसेज में जैसे जैसे बोला है उन स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आगे निकल सकते हैं। 2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024

समय पहले नागपुर में महाराष्ट्र के ब्रोकर्स का एक कॉन्क्लेव हुआ उस ऑर्गेनाइजेशन ने मुझे केयनोट स्पीच के लिए बुलाया मैंने वहां जाकर कहा यदि दुनिया में हींग लगेना फिटकरी टाइप का कोई जबरदस्त व्यापार है जिसमें महीने में दो-तीन डील करके मजे से लाखों कूटा जा सकता है।

2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024
2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024

 

जो चाहे तो पूरा दिन फ्री है चाहे तो पूरा दिन बिजी है जिसका बिजनेस कभी भी एंड नहीं होगा क्योंकि खासकर इंडिया की ग्रोथ स्टोरी के साथ कोई बिजनेस सबसे ज्यादा ग्रो कर रहा है तो वह रियल स्टेट का बिजनेस है।

दोस्तों मैं बात कर रहा हूं रियल स्टेट ब्रोकर की

Business no.1: Real estate Broker: जिसको हम रियल स्टेट कंसल्टेंट भी कहते हैं रियल स्टेट एडवाइजर भी कहते हैं दलाल भी कहते हैं क्या बिजनेस के लिए ऑफिस की जरूरत है हो तो बहुत अच्छा नहीं तो शुरुआत एक फोन से की जा सकती है क्या स्टाफ की जरूरत है एक छोटा स्टाफ अच्छा है डॉक्यूमेंटेशन कर लेगा फोन कॉल्स कर लेगा किसी क्लाइंट को प्रॉपर्टीज दिखानी तो वह दिखा लेगा।

लेकिन यदि कुछ नहीं करना हो आप जीरो से शुरू कर सकते हो और भाई इस बिजनेस को छोटा मत समझना 2021 में दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किस व्यापार को किया गया था हाउ टू बिकम अ रियल स्टेट एजेंट क्योंकि इसका जो दायरा है ना वो बहुत बड़ा हो गया है रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज के ब्रोकर हो गए हैं कमर्शियल प्रॉपर्टीज के ब्रोकर हो गए लग्जरी प्रॉपर्टीज जैसे कि फार्म हाउसेस के अलग ब्रोकर हो गए रेंटल प्रॉपर्टीज के रेंटल ब्रोकर हो गए और लीज पर दिलाने वालों के लीजिंग वाले ब्रोकर हो गए।

बहुत आसानी से आज आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं शुरू में आपको नेटवर्क बनाना है इसके लिए अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशंस को जवाइन करिए अपने पुराने से लेके आज तक के जितने परिचय उन सबको खंगालिए उन सबको मैसेज करिए कि यदि आपको कोई भी प्रॉपर्टी लेना बेचना है तो आप मेरे से संपर्क करो शहर में चार-पांच ब्रोकर से मिलने जाओ उनसे बात करो कि सर मैं आपकी प्रॉपर्टीज को अपने क्लाइंट्स को बेचने में मदद कर सकता हूं।

2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024

जबजब आपके पास कोई भी प्रॉपर्टी आए आप मेरे को भी बताएं तो एजिस्टिफाई आपको कौन बताएगा तो आपको शुरू में करना यह कि कुछ ब्रोकर से कांटेक्ट में आइए उनके पास जितनी भी प्रॉपर्टीज की अवेलेबिलिटी है उसको अपने पास डॉक्यूमेंट करिए।

 उसे whatsapp पर लोगो को वो भेजिए वहां से जिसकी भी इंक्वायरी आई आप यहां से उसको दिलवाइन हो जाएगा छ महीने 1 साल डेढ़ साल के भीतर आपके पास अपनी खुद की प्रॉपर्टीज की इन्वेंटरी पैदा हो जाएगी लोग डायरेक्टली आपके पास बाइंग और सेलिंग के लिए कांटेक्ट करेंगे थोड़ी सी बोलने की कला हो भीतर में ईमानदारी और पारदर्शिता हो  क्योंकि इस बिजनेस में बहुत सारी नेगेटिव धारणा है।

यह शेडी बिजनेस माना जाता है लोगों को लगता है प्रॉपर्टी में फसवा न दे पारदर्शिता के साथ डंके की चोट पर व्यापार करते हैं ना लोग आपको थोड़ा एक्स्ट्रा पे करने को तैयार होंगे क्योंकि प्रॉपर्टी में इंसान की जिंदगी भर की कमाई फस जाती है और व यह चाहता है कि मैं जिसके साथ काम कर रहा हूं वो ट्रस्टेबल हो वो रिलायबल हो और इसीलिए अक्सर प्रॉपर्टी ब्रोकर सक्षम लोगों के लॉन्ग टर्म पार्टनर होते हैं।

मजे की बात जिसको आप प्रॉपर्टी दिलाते हैं वोह लेते साथ क्या बोलता है सुनना यार कुछ अच्छा रेट मिलेगा ना इसको अपने को बेचना है तो उसी को प्रॉपर्टी खरीद वाना है और उसी की प्रॉपर्टी बिकवाना भी है कुछ परसेंट लोग ऐसे होते हैं जो सेल्फ यूज के लिए खरीदते हैं और बहुत बड़ा परसेंटेज ऐसा है जो इन्वेस्ट करने के लिए खरीदता है।

तुरंत शुरू होने वाला बिजनेस न्यूनतम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस चारों तरफ खूब भीड़ दिखती है उसके बावजूद थोड़ी सी मेहनत से आप अपने लिए जगह बना सकते हैं शहर से शुरू करिए बाद में अपने पूरे राज्य की प्रॉपर्टी बेचिए धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में नेटवर्क खड़ा कर लीजिए 

2 ऐसे बिजनेस जिन्हे आप जुगाड लगाकर कर सकते हो और लाखो छाप सकते हो। 2024

No.2 Birthday party Organisers: जिस भी घर में बच्चे हैं और घर जरा भी ठीक-ठाक है या मां-बाप बच्चों से जरा भी प्यार करते हैं तो एक फंक्शन पक्का होगा वह है बर्थडे सेलिब्रेशन केजी वन से शुरू करके यहां तक कि स्कूल में एडमिशन से पहले क्लास नाइंथ 10थ तक बच्चों के बर्थडे मनाए जाते हैं मतलब एक बच्चा 14 साल तक लगभग आपको व्यापार देता है।

अब यहां पे मल्टीपल बिजनेसेस पैदा हो जाते हैं फर्स्ट गेम ऑर्गेनाइजर का बिजनेस यदि बर्थडे पार्टी होगी तो वहां पर गेम्स होंगे आजकल लोग बाहर से गेम खिलाने वाले को हायर कर लेते कि भाई तुम आओ तुम अपनी थीम प्लान करो अपना गेम ऑर्गेनाइज करो अपने हिसाब से इनाम बांटो यह हमारा तुम्हारा बीच का फिक्स कांट्रैक्ट है और चले जाओ जनरली पार्टी कितनी देर की होती है दो से तीन घंटे की पार्टी होती है।

एक दिन में एक पार्टी भी की जा सकती है दो पार्टी भी की जा सकती है इसी बिजनेस को एक लेवल और आगे लेके चलते हैं रेंटल टॉय प्रोवाइडर आपने गेम्स का एक सेट बना लिया जिसको बनाने में आपको 25 से 50000 मैक्सिमम लगेगा उसमें 10 से 15 गेम आपके पास आ जाएंगे।

आप अपने एक ऑटो में गेम्स को लोड करके के वहां पे लेके जाते हैं वहां पे 3 घंटे के लिए आपके टॉयज पड़े रहते हैं बच्चे उन टॉयज से खूब एंजॉय करते हैं टॉयज प्लास्टिक के होते हैं फाइबर के होते हैं फोम के होते हैं वुड के होते हैं और अक्सर उनकी लाइफ सालों साल होती है कुछ नहीं होता उनको और हर जगह से आप उस टॉय का रेंटल अलग से लेते हैं।

अब ध्यान से आप एक तरफ पार्टी को ऑर्गेनाइज करने की फीस कमा रहे हैं दूसरी तरफ आप टॉय को रेंट करने की भी फीस कमा रहे हैं और यदि इसी बिजनेस को थोड़ा और सीरियस रूप में करना है तो आप जंपिंग जैक जैसी चीजें खरीद लीजिए उनको ले जाओ हवा भरो लगा दो बच्चे उसमें चार-पांच घंटे खेलते रहते हैं मुश्किल से सात आठ जगह लगाते साथ उसकी कॉस्ट वसूल हो जाती है।

उसके पास जो कुछ है सब नेट प्रॉफिट है और यदि आप शहर की जितनी भी होटलें हैं जहां पर हॉल है जहां पर लगातार ऐसी पार्टीज होती हैं आप उन होटल्स के साथ टाई अप कर लीजिए आप थोड़ा सा रेवेन्यू शेयरिंग कर लीजिए देसी भाषा में जिसको कमीशन कहते हैं और आप देखिए हर दिन आपके पास होटल से कॉल आएगा और आपको एक नहीं अपने टॉयज के चार-चार पांच-पांच सेट रखने पड़ जाएंगे असिस्टेंट रखने पड़ जाएंगे।

यहीं से अपनी गरीबी को अपने बहानेबाजी को अपने टालमटोल को अपनी अपॉर्चुनिटी की कमी जैसे डायलॉग्स को आग लगा दो आज अभी यहीं इसी पल अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी लो मैं तैयार हूं मैं तैयार हूं मैं तैयार हूं मैं तैयार हूं।।।

7 तरीके जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बिना इंवेस्टमेंट के जल्दी सुरु करो।

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information