7 तरीके जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बिना इंवेस्टमेंट के जल्दी सुरु करो।
इस न्यूज़ आर्टिकल को ध्यान से पढ़ो 7 तरीके जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बिना इंवेस्टमेंट के जल्दी सुरु करो। जगदीश पाल जो कि कानपुर की कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करते हैं और फिर वहां से वो तुरंत ही जॉब की तलाश में निकल पड़ते हैं लेकिन जब मार्केट में उन्हें कोई भी जॉब नहीं मिलती है तब भाई मजबूरी में उन्हें लो लेवल के गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई करना पड़ता है।
लेकिन इतने छोटे से पोस्ट के लिए भी जगदीश को भारी कंपटीशन का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां जगदीश भी 75000 लोगों की भीड़ का एक हिस्सा बन जाता है जो कि मजबूरी में अब सालों से मेहनत करके एक ठीक-ठाक सी जॉब हासिल करने में लगा हुआ है और अगर इस बीच में पैसे की दिक्कत हुई तब ना चाहते हुए भी जगदीश को दिहाड़ी मजदूरी करने जाना पड़ता है।
और यह कहानी सिर्फ जगदीश की नहीं है बल्कि आज भारत के हर एक दूसरे स्टूडेंट की यही कहानी है जो इतनी सारी पढ़ाई करने के बाद भी मुस्किल से ₹10000 महीना ही कमा नहीं पाते है लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू ये भी है जिसे शायद आपने सुना भी नहीं होगा क्योंकि कुछ लोग छुपे रुस्तम हैं जो हर साल घर पे बैठे बैठ 20 से ₹30 लाख कमा लेते हैं वो भी बिना कोई डिग्री के घर पे बैठे-बैठे आराम से।
और यह बात कोई मैं अपने मन से नहीं बता रहा हूं बल्कि आप खुद यहां पे देख सकते हो
कि इस वेबसाइट पर साफ-साफ होस्ट किया गया है कि कैसे भारत पूरी दुनिया में फ्रीलांसिंग की कैटेगरी में दूसरे नंबर पे आता है और अगर हम डाटा की बात करें तो अभी कुछ साल पहले paypal ने 500 फ्रीलांसर्स को एनालाइज करके ये पता लगाया की भारत में 100 में से 37% फ्रीलांसर 20 से 30 लाख रूपये साल का कमा रहे हैं।
7 तरीके जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बिना इंवेस्टमेंट के जल्दी सुरु करो।
और भाई instagram और YouTube जैसे प्लेटफार्म से तो लोग अंधा पैसा छाप रहे हैं यहां तक कि आजकल के स्टूडेंट रातों-रात ब्रांड बना रहे है कंपनी पर कंपनी खोले जा रहे हैं और सालाना नहीं बल्कि भाई ये लोग महीने के करोड़ों रुपए छाप रहे हैं।
तो अगर मुद्दे की बात करें तो आखिर हम कैसे घर बैठे-बैठे ये ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और ये सब करने में भाई तकरीबन समय कितना लगता है और इसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है तो भाई इन सारे सवालों के जवाब आज मैं आपको ना प्रूफ एंड एविडेंस के साथ बताने वाला हूं।
जैसे कि आप भी घर बैठे-बैठे पढ़ाई करते-करते अंधा पैसा छाप सकते हो बस आप लोग इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना
अगर आप घर बैठे-बैठे पढ़ाई करते हुए भी अंधा पैसा छापना चाहते हो तो ऑनलाइन वेबसाइट डेवलपमेंट करना सीख लो और ये स्किल सीखना कोई बड़ी बात नहीं है आप youtube में इसे सीख सकते हो जिसमें दिन का ज्यादा से ज्यादा दो से तीन घंटा मेहनत करके आप अंधा पैसा छाप सकते हो लेकिन अगर आपको किसी क्लाइंट के लिए काम नहीं करना और अपना खुद का बॉस बनकर काम करना पसंद है तो ऐसे में आपके लिए ट्रेडिंग एक बेस्ट ऑप्शन है।
अब 2024 में सबसे ज्यादा पॉपुलर है ट्रेडिंग अब मैं समझ सकता हूं कि आप में से कुछ लोगों को ट्रेडिंग का नाम सुनकर ही ऐसा लगा होगा कि मानो पता नहीं भाई ने क्या ही बोल दिए ये ट्रेडिंग जैसा काफी मुश्किल होता है ये ट्रेड करना लेकिन दोस्त ऐसा बिल्कुल नहीं है ट्रेडिंग के माध्यम से हम अपने पैसों को अलग-अलग एसेट क्लास में इन्वेस्ट करके अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई बनाकर एक अच्छी खासी पैसिव इनकम घर बैठे-बैठे जनरेट कर सकते हैं।
बस हमें जरूरत रहती है सही स्ट्रेटेजी की और आजकल तो मार्केट में जो न्यूज़ चल रही है उसके हिसाब से ये काफी अच्छा टाइम है ट्रेडिंग स्टार्ट करने का
7 तरीके जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बिना इंवेस्टमेंट के जल्दी सुरु करो।
मैं तो हर दिन इतनी ज्यादा मेहनत नहीं कर सकता मैं तो बस छुट्टी वाले दिन ही टाइम निकाल सकता हूं तो दोस्त ऐसे में आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग एंड ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बना करके भी अंधा पैसा छाप सकते हो इसके लिए आपको बस एक बार वायरल डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएट करना होगा जिससे फिर आप मार्केटिंग करके मोटा पैसा छाप सकते हो।
अब ये सुनने में आपको बड़ा ही रॉकेट साइंस जैसा लग रहा होगा लेकिन ये काम एकदम हलवा है बस इसके लिए आपके पास एक डिजिटल प्रोडक्ट होना चाहिए जैसे कि कोई पीडीएफ बुक ऑनलाइन वीडियो कोर्स टेंप्लेट या फिर कोई सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लीकेशन अब अगर आपके पास कोई स्किल मौजूद है तब तो आप ये प्रोडक्ट खुद भी बना सकते हो नहीं तो ऑनलाइन जो ऑलरेडी वायरल डिजिटल प्रोडक्ट है।
उनके आप एफिलिएट बन जाओ और उसे बेचकर आप अंदा पैसा छाप सकते हो
अब ये है अविरल श्रीवास्तव जो कि ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके लाखों करोड़ों रुपए छाप रहा है अब अगर आप ये सोच रहे हो कि भाई हम लोगों ने प्रोडक्ट तो बना लिया या फिर कहीं से एफलिएट से प्रोडक्ट ले भी लिया तो फिर हम उसे बेचेंगे कहां पे तो इसके लिए Etsy.com और Gumroad.com जैसे प्लेटफॉर्म तो बैठे ही आपके लिए है मार्केट में।
प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको बस इनके प्लेटफॉर्म पर जाना है और अपना डिजिटल प्रोडक्ट यहां पे सबमिट करना है और ये वेबसाइट वाले आपके प्रोडक्ट को सामने से बेचने लगेंगे और जैसे-जैसे आपके प्रोडक्ट बिकने लगेंगे वैसे-वैसे पैसे आपके जेब में आते जाएंगे बस इसके लिए आपके प्रोडक्ट में दम होना चाहिए बस इतना ही वहीं अगर आप अपने नॉलेज के दम पर पैसा कमाना चाहते हो और आप चाहते हो कि पैसे कमाते हुए आपकी पढ़ाई और रिवीजन भी हो जाए तो उसके लिए भी हमारे पास एक सॉलिड सॉल्यूशन मौजूद है।
आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको बस ऑनलाइन check.com या study.com जैसे वेबसाइट पर जाना है जहां दुनिया के कई सारे बच्चों ने अपने होमवर्क के क्वेश्चन अपलोड किए होते हैं और जब आप अपने नॉलेज और सूझबूझ के दम पर इनके होमवर्क के क्वेश्चन को सॉल्व करोगे तो उसके बदले में ये वेबसाइट आपको सामने से पैसे देगी और आप यकीन नहीं करोगे लेकिन कई सारे स्टूडेंट इन वेबसाइट से हर महीने कम से कम ₹1 लाख महीना कमा रहे हैं।
और अगर आप पढ़ाई में अच्छे हो तो यह काम आप हंसते-हंसते कर लोगे गारंटी के साथ कह सकता हूं क्योंकि मैंने खुद भी किया हुआ है लेकिन अब कुछ लोगों के दिमाग में पढ़ाई नहीं घुसती और वो पूरा पूरा दिन ऑनलाइन स्क्रोलिंग करते रहते हैं तो भाई वो लोग भी अपनी इसी हैबिट से अंधा पैसा छाप सकते हैं।
इसमें आपके लिए दो सॉल्यूशन मौजूद है और सेकंड वाला तो आपको करोड़पति बना सकता है इसलिए इस प्लान को ना ध्यान से पढ़ना और सेकंड वाले प्लान को गलती से भी मिस मत करना क्योंकि हमने इसे जानबूझकर आर्टिकल के लास्ट में रखा है ताकि सिर्फ वही लोग इसका फायदा उठा पाए जिनके अंदर सच में पैसा कमाने की भूख हो।
तो इसमें सॉल्यूशन नंबर वन है ऑनलाइन एफिलिएट प्रोग्राम अब ऑनलाइन बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि होस्टटिंगर एलिमेंटो और amazon जैसे वेबसाइट में एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हो ना और उसके लिए आप नए कस्टमर लेकर आते हो तब ये आपको टोटल परचेस वैल्यू पर %50 का कमीशन देती है यानी कि अगर आपने $200 का कोई प्रोडक्ट भेजा तो $100 यानी कि भाई 8000 सीधे वो आपको दे देती है।
बिना कोई क्वेश्चन के सिमिलरली एक गेट रिस्पांस नाम की भी वेबसाइट है वो भी आपको हर सेल पर $100 दे रही है बस जरूरत है कि उनके प्रोडक्ट के लिंक को मार्केट करने की अब अगर आपको यकीन ना हो तो आप यहां पे खुद देख लो एलिमेंटो वालों ने बकायदा अपनी वेबसाइट पर होस्ट करके रखा हुआ है कि लोगों ने सिर्फ उन के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके हर महीने $10000 हर महीने कमा रहे हैं यानी कि भाई इंडियन रुपीज में करीब-करीब 8 लाख महीने होते हैं।
जीवन में सफलता कैसे पाएं ? ये स्टेप्स फॉलो करो बहाने बनाना बंद करो। 2024