शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है (intraday Trading) कैसे करते है A to Z जानकारी

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है (intraday Trading) कैसे करते है A to Z जानकारी

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है (intraday Trading) कैसे करते है A to Z जानकारी
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है (intraday Trading) कैसे करते है A to Z जानकारी

 

शेयर मार्केट की बाते सुनना आजकल आम बात हो गया है लेकिन कही पर भी इसके बारे में सही या पूरी जानकारी नहीं मिलती है।शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है (intraday Trading) कैसे करते है A to Z जानकारी

आज मैं आप सभी को शेयर मार्केट के सारी चीजे एक एक कर के बताऊंगा आपके सारे डाउट्स को क्लियर कर दूंगा।

सबसे पहले शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग करने के लिए हमे एक डीमेट अकाउंट चाहिए होता है।

क्या होता है डीमेट अकाउंट कैसे खोलते है।

डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैनकार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है आज के समय में मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर है शेयर मार्केट के जहा आप घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है या करवा सकते है।

जैसे कि : UPSTOX, Grow,Zerodha, Kotak Neo, ऐसे ही बहुत सारे ऐप्स है जहा आप डीमेट अकाउंट खोल सकते हो और पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो सेम इसी अकाउंट से ही आप ट्रेडिंग( intraday)भी कर सकते हो।

क्या नए लोगो के लिए intraday Trading Sahi hai?

अगर मैं शॉर्ट फॉर्म में बोलूं तो intraday trading किसी के लिए भी सही नही है यहां से खुद NSE और BSE जो शेयर मार्केट को चलाते है।

उनका डाटा कहता है intraday ट्रेडिंग में सिर्फ 10% लोग ही कमा पाते है बाकी के 90% लोग पैसे गवाते ही है हां अगर आप चाहते है तो इक्विटी में ट्रेडिंग कर सकते है जहा पर नुकसान होने का चांस बहुत कम होता है।

अगर आपको intraday ट्रेडिंग के लिए डीमेट अकाउंट चाहिए तो Kotak Neo में खोले क्योंकि यहां पर आप को एक साल के लिए 299₹ देने पड़ेंगे और कोई ब्रोकरेज नही लगेगा।

चाहे आप कितना भी ट्रेड लो बाकी के ऐप्स में आपको हर खरीदी और बिक्री पर आपको 20 रुपए प्लस tax भी देना पड़ेगा जोकि एक नए ट्रेडर के लिए सही नही है मतलब दूसरे ऐप्स में एक ट्रेड लेने पर आपको 50 से 60 रुपए ब्रोकर को देने पड़ते है। जोकि kotak Neo में 0 है।

Itnraday trading ke नियम क्या है और ये कैसे काम करता है

अगर आप intraday फ्यूचर और ऑप्शन में करने जा रहे है तो आपको दो चीजे देखने को मिलेंगे call और put जिन्हे शॉर्ट फार्म में pe और ce कहते है।

अगर आपको लग रहा है की मार्केट ऊपर जायेगा तो फिर आपको कॉल ऑप्शन लेना है और अगर लग रहा है मार्केट नीचे जायेगा तो put ऑप्शन लेना है।

ट्रेडिंग करने के लिए आपको कोई खास एनालाइज करने की जरूरत नहीं है बस आपको प्राइस एक्शन और चार्ट पैटर्न अच्छे से समझ में आना चाहिए।

कितना कैपिटल चाहिए होता है intraday ट्रेडिंग के लिए?

देखो अगर आप नए हो तो आप एक lot से ट्रेडिंग करो जिसमे आपके 500 से 1000 रुपए लग सकते है intraday ट्रेडिंग में सफल होने का कोई मंतर नही है।

इसमें सफल होने के चांस न के बराबर है आपने यूट्यूब विडियोज में देखा होगा कैसे ट्रेडर लोग अपना अपना कोर्स बेचते रहते है अगर ये लोग प्रॉफिट में होते तो कोर्स नही बेच रहे होते।

सबसे अच्छा है शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करो लॉन्ग टर्म के लिए जिसमे आपका पैसा 2 गुना या फिर 1000 हजार गुना भी हो सकता है बस टाइम लगेगा।

लॉन्ग टर्म में रिस्क थोड़ा कम होता है लेकिन intraday ट्रेडिंग में 100% रिस्क होता है आप एक दिन 2 दिन प्रॉफिट बना लोगे लेकिन तीसरे दिन आप उससे ज्यादा गवा दोगे।

में अपने एक्सपीरियंस से बता रहा हु पिछले 2 सालो में मेरा लगभग 60 से 70 हजार लॉस हो चुका है intraday trading में ये एक लत की तरह है जिसे लग जाता है वो उसे जल्दी छोड़ नही सकता।

बाकी अगर कोई भी डाउट अभी भी बाकी है तो आप कमेंट कीजिए हम उसका जवाब जरूर देंगे

धन्यवाद।

 

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information