समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025

समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025

दुनिया में सबसे बड़ा बेवकूफ कौन होता है जो अपनी खुद की कब्र खुद खोदता है अपनी जिंदगी की सबसे इंपॉर्टेंट बातें दूसरों को बताकर हर एक दोस्त–दोस्त नहीं होता हर एक रिश्तेदार आप अच्छा चाहने वाला नहीं होता। समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025

समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025
समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025

 

और हर एक इंसान तुम्हारी सच्चाई का गलत फायदा उठाने के लिए तैयार रहता है समझो भाई अगर जिंदा रहना चाहते हो अगर इज्जत बचानी है अगर दिमाग से खेलना है तो यह सात बातें कभी किसी को मत बताना।

No.1.अपने परिवार की बातें किसी को मत बताना: तुम्हारे घर की समस्या सिर्फ तुम्हारी है पूरी दुनिया का टॉपिक नहीं घर में झगड़े हर किसी के होते हैं मतभेद हर परिवार में होते हैं लेकिन समझो भाई अगर तुमने अपने घर की बात बाहर बता दी तो लोग उसे मसाला बनाकर दूसरों तक पहुंचाने में एक सेकंड नहीं लगाएंगे।

आज तुमने किसी को बताया कि तुम्हारे घर में आर्थिक परेशानी चल रही है या माता-पिता में झगड़ा हुआ या भाई बहन के बीच अनबन हो गई सामने वाला तुम्हारी बातें ध्यान से सुनेगा सिर हिलाए लेकिन अंदर ही अंदर वह तुम्हारे परिवार को जज कर रहा होगा तुमने सोचा था कि तुम्हें सहानुभूति मिलेगी लेकिन असल में तुमने अपने ही परिवार की इज्जत दांव पर लगा दी।

समझो जब लोग तुम्हारे घर की परेशानियों को जान लेंगे तो वह तुम्हें उसी नजर से देखने लगेंगे कहने को लोग तुम्हें समझने का दिखावा करेंगे लेकिन असल में तुम्हारे परिवार की बुराई उनके चाय के कप में घुली चीनी बन जाएगी जो घर की बात घर में रहे वही अच्छा है बाहर वालों को बुलाकर तुम सिर्फ अपने रिश्तों को कमजोर कर रहे हो अगर घर में झगड़ा है तो उसे मिलकर सुलझाओ लेकिन इसे बाहर वालों के बीच तमाशा मत बनाओ।

दुनिया को तुम्हारे परिवार की परेशानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता उनको सिर्फ मसाला चाहिए अपनी फैमिली की इज्जत तुम्हारे हाथ में है इसे बचा कर रखो।

No.2. मर जाना लेकिन अपनी कमजोरी किसी को मत बताना: लोग तुम्हारी कहानी नहीं सुनते बस तुम्हारी कमजोरी पर हंसने का मौका ढूंढते हैं जब तुम किसी से अपनी परेशानी शेयर करते हो तो दो चीजें होती हैं एक सामने वाला सहानुभूति दिखाएगा और दूसरा अंदर ही अंदर तुम्हारी कमजोरी का विश्लेषण करेगा वह तुम्हारे शब्दों को याद रखेगा लेकिन तुम्हारी तकलीफ को नहीं।

आज तुम किसी को बता रहे हो कि तुम्हारी जिंदगी में क्या बुरा हुआ किसने तुम्हारा दिल दुखाया किसने तुम्हें धोखा दिया लेकिन समझो भाई तुम्हारी यह बातें किसी के लिए सिर्फ एक टाइम पास है आज वह तुम्हारी परेशानी सुनेंगे कल उसी परेशानी को तुम्हारे खिलाफ इस्तेमाल करेंगे अगर तुमने किसी को बताया कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो क्या होगा वह सहानुभूति दिखाने के बहाने तुम्हारी कमजोरी का मजाक उड़ाएंगे।

किसी को मत बताओ कि तुम रात भर रोए हो क्योंकि लोग तुम्हें दिलासा नहीं देंगे बल्कि पीठ पीछे हसेंगे याद रखो दुनिया तुम्हें उतनी ही इज्जत देगी जितना तुम खुद को दिखाओगे अगर तुमने खुद को एक मजबूर इंसान की तरह पेश किया तो दुनिया तुम्हें जमीन पर गिरा देगी अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा तो खुलकर अकेले में रो लो लेकिन किसी से मत कहो क्योंकि दुनिया कभी किसी की तकलीफ नहीं समझती।

No.3. अपनी आर्थिक स्थिति किसी को मत बताना: अमीर हो तो लोग तुमसे फायदा उठाएंगे और गरीब हो तो तुम्हारा मजाक उड़ाएंगे तुम्हारी जेब में कितना पैसा है तुम्हारा बैंक बैलेंस कितना है तुम्हारी सैलरी कितनी है यह किसी को बताने की चीज नहीं है क्योंकि दुनिया को सिर्फ दो तरह के लोग नजर आते हैं एक जिनसे वह फायदा उठा सकते हैं और दूसरे जिनका वह मजाक बना सकते हैं।

समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025

अगर तुमने बताया कि तुम अमीर हो तो लोग तुम्हारे आसपास मंडराने लगेंगे हर कोई तुमसे उधार मांगने आएगा हर कोई तुम्हारे खर्चे पर जीना चाहेगा और अगर तुमने एक बार किसी को मदद कर दी तो अगली बार वह तुम्हारे इंकार को घमंड समझेगा लोग तुम्हारी दरिया दिली की कद्र नहीं करेंगे बल्कि उसे तुम्हारी जिम्मेदारी समझ लेंगे।

और अगर तुमने अपनी आर्थिक परेशानी किसी को बता दी तो क्या होगा पहले वह तुम्हारी हालत पर सहानुभूति दिखाएंगे फिर धीरे-धीरे तुमसे दूर होने लगेंगे गरीब की बातें कोई नहीं सुनता उसकी तकलीफों पर लोग हंसते हैं तुम जब अमीर बनोगे तो यही लोग तुम्हें सम्मान देंगे लेकिन जब तुम संघर्ष कर रहे हो तो यही लोग तुम्हें कमजोर समझेंगे इसलिए अपने पैसों के बारे में सिर्फ अपने बैंक से बात करो दुनिया से नहीं।

No.4. अपने दोस्तों के राज किसी को मत बताओ: अगर किसी ने तुम पर भरोसा किया तो उस भरोसे का गला मत घोंटना दोस्ती का मतलब सिर्फ हंसी मजाक नहीं होता दोस्ती का असली इम्तिहान तब होता है जब कोई तुम पर भरोसा करता है जब कोई अपना सबसे बड़ा राज तुम्हें बताता है तो इसका मतलब है कि उसने तुम्हें अपनी जिंदगी की सबसे गहरी सच्चाई सौंप दी लेकिन अगर तुमने वह बात दूसरों को बता दी तो समझो भाई तुमने उस इंसान का भरोसा तोड़कर खुद को सबसे बड़ा धोखेबाज साबित कर दिया।

आज तुम मजे में आकर किसी और दोस्त को एक सीक्रेट बता रहे हो कल व किसी और को बताएगा और फिर एक दिन यह बात उसी इंसान के कानों में पहुंच जाएगी जिसने तुम पर विश्वास किया था और जब उसे यह पता चलेगा तो क्या होगा उसका तुम पर से भरोसा हमेशा के लिए उठ जाएगा और याद रखना टूटा हुआ भरोसा कभी जुड़ता नहीं।

लोग सोचते हैं कि एक बार का धोखा मामूली बात है लेकिन जो इंसान तुम्हें अपना सबसे बड़ा राज बताता है उसके लिए यह मामूली नहीं होता अगर तुमने एक बार अपने दोस्त का विश्वास तोड़ दिया तो फिर जिंदगी भर कोई भी तुम पर भरोसा नहीं करेगा दोस्ती सिर्फ हंसने हंसाने का नाम नहीं है दोस्ती जिम्मेदारी है।

अगर तुम्हें किसी का भरोसा तोड़ना ही है तो दोस्त मत बनो लेकिन अगर दोस्ती निभानी है तो सीक्रेट को सीक्रेट ही रहने दो।

No.5. अपने काम से जुड़ी परेशानियां किसी को मत बताओ: तुम्हारे बॉस को लगता है कि तुम एक फाइटर हो अगर तुमने इमोशन में आकर उसे अपनी कमजोरी बता दी कि तुम किसी मजबूरी के कारण उसके साथ काम कर रहे हो तो सुनो काम की दुनिया बेरहम होती है भाई यहां सिर्फ वही लोग इज्जत पाते हैं जो अपने अंदर के डर और तकलीफों को छिपाकर सिर्फ अपनी मेहनत दिखाते हैं।

अगर तुमने अपनी ऑफिस की परेशानियां अपनी नौकरी की मुश्किलें या अपने करियर के संघर्ष किसी को बता दिए तो क्या होगा सामने वाला शायद सिर हिलाए सहानुभूति जताए लेकिन असल में तुम्हारी तकलीफें उसके लिए सिर्फ एक और गॉसिप बन जाएंगी अगर तुमने अपने सहकर्मी को बताया कि तुम्हारा बॉस तुमसे खुश नहीं है।

तुम प्रमोशन नहीं पा रहे कि तुम्हें अपनी सैलरी कम लग रही है तो सोचो यह बातें कहां तक जाएंगी आज तुमने जिसे भरोसे से बताया कल वही इंसान तुम्हारे बॉस के सामने तुम्हारी कमजोरी को तुम्हारे खिलाफ इस्तेमाल करेगा दफ्तर में कोई तुम्हारा सच्चा दोस्त नहीं होता यहां सब अपनी जगह पक्की करने के लिए बैठे हैं तुम्हारी परेशानियां किसी के लिए सहानुभूति नहीं बल्कि एक मौका है।

याद रखना अगर दफ्तर में ताकतवर बनना है तो चुप रहना सीखो अपने करियर की परेशानियों को अपने अंदर रखो और दुनिया को सिर्फ अपनी मेहनत और रिजल्ट दिखाओ नंबर सिक्स अपने फ्यूचर गोल्स किसी को मत बताओ लोगों की नजर लग जाती है भाई जब तक तुम्हारा सपना हकीकत में नहीं बदल जाता तब तक उसे अपने अंदर छुपा कर रखो।

क्योंकि दुनिया तुम्हारे सपनों की इज्जत नहीं करती वह बस उन्हें कुचलने की कोशिश करती है आज अगर तुमने किसी को बताया कि तुम कुछ बड़ा करने की सोच रहे हो कोई बिजनेस शुरू करने वाले हो कोई नई स्किल सीख रहे हो या अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रहे हो तो क्या होगा सामने वाला शायद मुस्कुराएगा तुम्हारी बातें सुनेगा लेकिन उसकी पहली प्रतिक्रिया होगी यह नहीं कर पाएगा।

लोग तुम्हें हतोत्साहित करेंगे वह कहेंगे कि यह मुमकिन नहीं है कि तुम्हारे पास अनुभव नहीं है कि तुम फेल हो जाओगे तुमने तो अपने सपने शेयर किए थे लेकिन बदले में तुम्हें सिर्फ शक और नकारात्मकता मिली याद रखना भाई हर कोई तुम्हारे भले की नहीं सोचता कुछ लोग तुम्हें रोकना चाहते हैं क्योंकि वह खुद कुछ बड़ा नहीं कर पाए।

समझदार बनो,पागल नहीं || ये 7 रूल से चलो सफलता निश्चित है। 2025

वो तुम्हें नीचे खींचेंगे क्योंकि वो नहीं चाहते कि तुम उनसे आगे बढ़ो अगर तुम्हें बड़ा बनना है तो चुपचाप मेहनत करो दुनिया को तब तक मत बताओ जब तक तुम्हारी सफलता खुद चिल्लाकर ना कहे मैं जीत गया।

No.7. अपनी पुरानी गलतियां किसी को मत बताओ: अगर तुमने एक दिन एक गलती की थी और लोग उसके बारे में जान गए तो वह तुम्हें जिंदगी भर उसी नजर से देखेंगे हर इंसान अपनी लाइफ में कभी ना कभी गलतियां करता है लेकिन भाई यह दुनिया तुम्हारी गलतियों को माफ नहीं करती बल्कि उन्हें तुम्हारी पहचान बना देती है।

आज अगर तुमने किसी को अपनी पुरानी गलती बताई कोई ऐसा फैसला जो गलत साबित हुआ कोई ऐसा धोखा जो तुमने खाया कोई ऐसा कदम जो तुम्हें पीछे धकेल गया तो लोग दिखावा करेंगे कि वह तुम्हें समझते हैं लेकिन अंदर ही अंदर अब वह तुम्हें हमेशा उसी गलती से जोड़कर देखने लगेंगे।

समझो अगर तुमने कभी बिजनेस में घाटा उठाया अगर तुमने कभी रिश्तों में धोखा खाया अगर तुमने कभी करियर में कोई गलत फैसला लिया और तुमने यह बातें किसी को बता दी तो लोग कभी तुम्हारी सक्सेस पर ध्यान नहीं देंगे वह सिर्फ तुम्हारी असफलताओं को याद रखेंगे तुम भले ही आगे बढ़ जाओ लेकिन लोग तुम्हें तुम्हारे अतीत में बांध कर रखेंगे याद रखना तुम्हारी पहचान तुम्हारी गलतियों से नहीं बल्कि तुम्हारी आज की मेहनत से होनी चाहिए।

अगर तुम्हें अपना बीता हुआ कल बदलना है तो दुनिया से नहीं खुद से लड़ो गलतियों को सबक बना लो पर उन्हें अपनी पहचान मत बनने दो समझो भाई यह दुनिया एक जंग का मैदान है यहां सिर्फ वही जिंदा रहता है जो चालाक होता है हर किसी को अपना दर्द मत बताओ हर किसी से अपनी कमजोरी शेयर मत करो हर किसी को अपनी प्लानिंग का आईडिया मत दो और लास्ट में अपने भाई की इस बात को ध्यान से सुनो।

तुम्हारा कोई भी काम होने से पहले किसी को बताया मत करो क्योंकि लोग तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते मुझे कमेंट करके बताओ कि क्या तुम इन सेवन रूल को अपनी लाइफ में अप्लाई करोगे अगर हां तो कमेंट बॉक्स में यस टाइप करना।

मेहनत के लिए पागल हो जाओगे | World s Best Motivation for Hard Work 2025

🕊️ खुद को खो चुके हो? अब जागो! | Lost Yourself? Wake Up Now | Motivational Video Hindi

https://youtu.be/O6Wdug4CuIE?si=FMXNDeV7DPtEk2hA

 

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information