जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024 बुद्ध कहते हैं मन शरीर दोनों के लिए स्वास्थ्य का रहस्य है अतीत पर शोक मत करो ना ही भविष्य की चिंता करो बल्कि बुद्धिमानी और ईमानदारी से वर्तमान में जीयो लेकिन हम कितना वर्तमान में जीते हैं जी ही नहीं सकते अगर जी सकते हैं तो आप कोशिश करके देख लीजिए

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024
जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

 

आपका मन और शरीर दोनों स्वस्थ हो जाएंगे आप भविष्य की चिंता में परेशान नहीं होंगे और ना ही अतीत के दुख का लेकर रोना रोएंगे बल्कि वर्तमान में चल रही सांसे भी आपको आनंद देंगी मैंने सुना है कि कहीं दूर एक पहाड़ के चट्टान पर एक व्यक्ति बैठा रो रहा था वहां से एक बोध भिक्षु गुजर रहे थे उसे रोता देख भिक्षु उस व्यक्ति के पास आया और बोला क्या तुम कूदकर आत्महत्या करना चाहते हो

व्यक्ति बोला आपने सही अंदाजा लगाया मैं चाहता तो यही था मगर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था भिक्षु ने कहा क्या सब पीछे छोड़कर आए हो या अपने साथ भी कुछ लाए हो व्यक्ति ने कहा नहीं मैंने सब पीछे छोड़ दिया है

मैं अपने साथ कुछ भी नहीं लाया भिक्षु ने कहा तो तुम इतना बोझ ले क्यों बैठे हो व्यक्ति ने कहा कौन सा बोझ मेरे पास तो कुछ भी नहीं है मैं तो खाली हूं कंगाल हूं भिक्षु ने कहा फिर तुम कौन से बोझ के तले दबे जा रहे हो जो तुम्हारी सांसे भी ठीक से नहीं चल रहा है तुम आत्महत्या करना चाहते हो और रो भी रहे हो खाली इंसान तो ऐसे नहीं रोता जो कंगाल हो गया है

उसे क्या डर अपने अंतर में झांक और देखो तुमने कितना बोझा उठाया है कितना कुछ तुम अपने सिर पर ढो रहे हो इसे उतार कर रख दो थोड़ा हल्का हो जाओ कब तक इस बोझ के तले दबे रहोगे

वह व्यक्ति भिक्षु के चरणों में गिर पड़ा और बोला आपने तो मुझे पढ़ लिया मेरे अपने भी मुझे नहीं समझ पाए आप ही मेरी समस्या का समाधान कर सकते हैं भिक्षु ने कहा क्या समस्या है व्यक्ति ने कहा मेरे घर पर वहां मेरे साथ चलिए भिक्षु ने कहा नहीं समस्या तुम्हारे घर पर नहीं है समस्या तुम्हारे अंदर है जब तक तुम अपने भीतर के समस्या का समाधान नहीं करोगे तुम्हें हर जगह समस्याएं ही नजर आएंगी और अगर यहां इस चट्टान पर समस्या नहीं है तो फिर तुम यहां आत्महत्या करने की क्यों सोच रहे हो क्योंकि तुमने तो घर छोड़ दिया है

समस्या भी छूट गई होती ना फिर तुम इतनी परेशान क्यों हो व्यक्ति बोला आप सही कहते हैं मैं आपकी बात समझ रहा हूं कमी मुझ में ही है इसलिए तो मैं आत्महत्या करना चाहता था मैं किसी काम का नहीं हूं मैं जो कुछ भी करने जाता हूं सब बिगड़ जाता है मेरी किस्मत ही बहुत खराब है भिक्षु ने कहा ठीक है मुझे बताओ कि क्या खराबी है तुम्हारी किस्मत में

व्यक्ति ने कहा मैंने व्यापार करने के लिए अपने परिवार से धन लिया उस धन से मैंने व्यापार किया लेकिन मेरा व्यापार ठीक नहीं चला शुरू शुरू में मेरे परिवार वालों ने मेरा साथ दिया लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे मैं अपने व्यापार में नुकसान उठाता गया मेरे परिवार वाले भी मुझसे दूर हो गए

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

मैं सब उन्हीं के लिए कर रहा था लेकिन वह मुझे अब इन सब का जिम्मेदार ठहराते हैं मुझे भी लगता है कि मैंने उन सबके साथ गलत किया मेरा एक मित्र है उसने भी व्यापार आरंभ किया था आज उसका व्यापार बहुत अच्छा चल रहा है वह कभी मेरे घर आता है तो वह अपने अच्छे चल रहे व्यापार की बात करता है वह बताता है कि कैसे उसने अपने व्यापार को अपने दम पर खरा किया कैसे उसने मेहनत की और सफलता पाई मेरे परिवार वाले भी कहते हैं कि देख उसे तेरे बस का तो कुछ भी नहीं है अब हालात यह है कि मेरा घर भी गिर भी पड़ा है

भिक्षु ने कहा क्या तुम्हें पता है तुम्हारा मित्र तुम्हारे पास क्यों आता है ब्यक्त ने कहा हां मुझे पता है वह मुझे नीचा दिख ने आता है व यह जताने आता है कि वह मुझसे श्रेष्ठ है वह चाहता है कि मैं उसकी सफलता देखकर दुखी रहू भिक्षु ने कहा क्या तुम दुखी होते हो व्यक्ति ने कहा हां दुख तो होगा ही भिक्षु ने कहा दुख किस बात का होता है अपने असफल होने का या मित्र के सफल होने का व्यक्ति ने थोड़ी देर सोचा और बोला अपने असफल होने का इतना दुख नहीं होता जितना मित्र के सफल होने का होता है भिक्षु ने कहा अर्थात अगर तुम्हारा मित्र असफल हो तो तुम्हें खुशी होगी

व्यक्ति ने कहा हां मुझे बहुत खुशी होगी भिक्षु ने कहा अर्थात तुम्हारी खुशी तुम्हारे मित्र के ऊपर निर्भर करती है तुम्हारा मित्र चाहे तो तुम्हें खुश कर सकता है या चाहे तो दुखी कर सकता है तुम स्वयं से तो ना खुश हो सकते हो और ना ही दुखी हो सकते हो तुम अपने मित्र के गुलाम हो गए हो तुम्हारी समस्या का कोई समाधान नहीं है क्योंकि तुम्हारी खुशियां और तुम्हारे दुख दूसरों के व्यवहार से आते हैं तुम्हारे स्वयं के कर्म से तो कुछ नहीं आ रहा व्यक्ति बोला ऐसा ना कहे मुझे आपसे बहुत आशा है भिक्षु ने कहा जब हम दूसरों से आशा बांध लेते हैं

तब हम दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं अगर मैं तुम्हें कोई रास्ता ना दूं तो तुम दुखी रह जाओगे और अगर कोई रास्ता दूं तो शायद तुम्हें कुछ मिल जाए लेकिन अगर आशा तुम अपने से बांधो तो तुम्हें सफलता अवश्य मिलेगी तुम्हारा मित्र आज तुम्हें दुखी करने आता है लेकिन बातें वह सच्ची ही बताता है वह अपने संघर्ष और अपने अनुभव की बात बताता है उसके अनुभव और अपनी बुद्धि का उपयोग करो उसके संघर्ष का उपयोग करो दुखी होने की जगह खुशी मनाओ कि तुम्हें घर बैठे कुछ अनुभव मिल रहे हैं संघर्ष करो हार मत मानो कर्म करते जाओ बुरे से बुरा वक्त या अच्छे से अच्छे अ वक्त दोनों ही गुजर जाते हैं

लेकिन यह दोनों वक्त देखने के लिए जीवित रहना जरूरी है और जब तुम्हारा अच्छा वक्त शुरू होगा तब तुम्हारा मित्र तुम्हें अपनी सफलताओं की कहानी नहीं बताएगा वह अपना असफलताओं की कहानी बताएगा ताकि तुम गलत निर्णय ले सको तब भी अपनी ही बुद्धि का उपयोग करना उस समय भी वह तुम्हें दुखी करने आएगा क्योंकि उसे भी उतना ही मजा आता है तुम्हें दुखी देखने में जितना कि तुम्हें आता है उसे दुखी देखने में व्यक्ति ने कहा आप सही कहते हैं मेरे जीवन को मैं नहीं चला रहा दूसरे ही इसमें सुख और दुख भर रहे हैं

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

लेकिन क्या अपनों के लिए कुछ करना गलत है मैं अपने परिवार के लिए अच्छा करना चाहता था लेकिन वह परिवार ही अब मेरे साथ नहीं है भिक्षु ने कहा तुम शांत होना चाहते हो वास्तव में इस दुनिया में सब शांत होना ही चाहते हैं वे चाहते हैं कि हम कुछ करें तो लोग उसकी प्रशंसा करें प्रशंसा ना होने पर हम दुख हो जाते हैं हमें लगता है कि सब मतलबी है

लेकिन अगर तुम किसी को अपना परिवार मानते हो और उसके लिए कुछ करना भी चाहते हो तो तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि तुम दूसरों के लिए कर रहे हो तुम अपने लिए ही कर रहे हो अगर तुम्हें लगा कि तुम दूसरों के लिए कर रहे हो तो तुम दुखी ही रहोगे

और तुम्हें लगा कि तुम अपने लिए कर रहे हो तो तुम खुश रहोगे जब तुम अच्छा केवल अच्छा करने के लिए करते हो तब तुम्हें सांत्वना की जरूरत नहीं पर अति व्यक्ति ने कहा आप सही कहते हैं मैं समझ गया हूं अब तक मेरी किस्मत दूसरों के हाथ में थी तो खराब थी अब मैं अपनी किस्मत अपने हाथ में रखूंगा अब यह अच्छी हो या खराब हो मैं हार नहीं मानूंगा

फिर भी क्या आप मुझे कुछ दे सकते हैं जब मेरे जीवन का सबसे बुरा वक्त हो तब मेरा साथ निभा सके भिक्षु हंसा और कहा यह छोटा सा बक्सा मैं तुम्हें देता हूं इसे हमेशा अपने पास रख रखना इसमें एक ऐसा राज है जो तुम्हें बरे से बरे दहक से बाहर निकाल लेगा

लेकिन इसे तभी खोलना जब तुम्हारी जिंदगी में कोई राह ना आए और तुम्हें लगे कि सब व्यर्थ है मेरी बातें भी व्यर्थ हैं यह दुनिया व्यर्थ है यहां रहना भी व्यर्थ है वह व्यक्ति उस बक्से को लेकर चला गया उसने भिक्षु की बात पर अमल किया और व्यापार आरंभ किया उसका व्यापार अच्छा चला उसका जीवन भी अच्छा बीत रहा था परिवार वाले भी उसके साथ आ गए थे अब वह जो कुछ भी कर रहा था सब अपने लिए ही कर रहा था भूतकाल का रोना भी वह छोड़ चुका था भविष्य की चिंता भी वह नहीं करता था वर्तमान को सुधारने में लगा रहता था लेकिन वक्त बदलता है

अच्छा समय हमेशा नहीं रहता बुरा समय हमेशा नहीं रहता उसका अच्छा समय भी समाप्त हो गया उसके राज्य पर किसी राजा ने चढ़ाई कर दी उसका घर तबाह हो गया व्यापार तबाह हो गया उसे अपने परिवार के साथ वहां से भागना पड़ा उसके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे भूख से उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई वह अपनी पत्नी और एक छोटे भाई और दो बच्चों को लेकर इधर उधर भटक रहा था उसके बच्चे बीमार थे उसे पैसा चाहिए था लेकिन उसके पास कुछ भी नहीं था तब उसे लगा कि सब व्यर्थ है

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

उसका जीवन व्यर्थ है इस पृथ्वी पर सब कुछ व्यर्थ है सब बातें जो भिक्षु ने कही थी सब व्यर्थ है किसी भी बात का कोई मतलब नहीं है अंततः जीवन समाप्त ही होता है तो फिर जीवित रहकर क्या फायदा जब वह यह सब सोच रहा था तब उसकी नजर उस छोटे बक्से पर परी जो उसे भिक्षु ने दिया था उसने उसे खोला उसमें एक पर्ची थी जिस पर कुछ लिखा था

उसने उसे पढ़ा और जोर से हंसा उस पर्ची पर लिखा था यह वक्त भी गुजर जाएगा उस बक्से में एक सोने का सिक्का था जिससे उसने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की यह हो सकता है आपके पास वह सोने का सिक्का ना हो लेकिन हिम्मत तो है ना कुछ ना कुछ कर ही लेंगे

तो दोस्तों उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और अगर कुछ सीखनेसीखने को मिला हो तो हमारे इस आर्टिकल को  शेयर जरूर करे। धन्यवाद

जब किस्मत टूट जाए और कोई रास्ता न मिले तो इसे पढ़े । 2024

https://youtu.be/ibVH5lQw1vU?si=oYkZymHWm4-DN-Xx

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information