सेविंग ऐसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024

सेविंग ऐसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024

सेविंग ऐसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024 दोस्तों आज हम आपको छह ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं कैसे आप अपने पैसों को बचा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं हो सकता है कि जो तरीके आज हम आपको बता रहे हैं

सेविंग इसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024
सेविंग इसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024

 

वो आपको सुनने में थोड़े अजीब लगे लेकिन अगर आप इन तरीकों को इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत फायदा होगा तो वो तरीके कौन-कौन से हैं यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े नंबर वन जब भी आप कोई पैसा कमाए तो उस पैसे को इस्तेमाल करने से पहले उसे भगवान के सामने रखना चाहिए दोस्तों आपके पास जो भी पैसे आते हैं उसे भगवान के चरणों में जरूर रखना चाहिए लेकिन हम यहां किसी धर्म या मजहब की बात नहीं कर रहे हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि भगवान के आगे आपको रखना है तो आपकी आस्था जिसके भी ऊपर है उसके सामने आपको अपनी कमाई को रखना चाहिए

क्योंकि बुजुर्गों का भी यही मानना है कि अगर हम अपने पैसों को भगवान के सामने लाते हैं तो हमारे पैसों में बरकत होती है या आप यह भी कह सकते हैं कि पैसे को भगवान का आशीर्वाद मिलने के बाद हम पैसे को बहुत ही सोच समझकर खर्च करते हैं क्योंकि ऐसा करने से कहीं ना कहीं हमारी आस्था पैसे से जुड़ जाती है इसलिए आप भी अपनी जिंदगी का यही नियम बना लें कि अपनी कमाई का कोई भी पैसा पहले भगवान के साम में रखेंगे उसके बाद ही आप उस पैसे को खर्च करेंगे

नंबर टू दान करें दोस्तों यह तरीका ऐसा है कि सुनने में तो आपको अच्छा लग रहा होगा कि हम बात तो बचत की कर रहे हैं लेकिन इस तरीके से तो खर्च होगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं वो तरीका सिख धर्म के अंदर पिछले 500 साल से भी ज्यादा से इस्तेमाल हो रहा है इसलिए यह जो नियम है पूरी तरह से विश्वास योग्य है क्योंकि आप खुद सोच कर देखो कि अगर आप किसी इंसान की भी मदद करते हो तो आपको खुशी होती है या नहीं हमें यकीन है इसका जवाब हां हमें ही देंगे

क्योंकि जब भी हम किसी की मदद करते हैं तो सबको दिल से बहुत खुशी मिलती है इसलिए जब आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करने के लिए निकलते हैं और उस पैसे से किसी जरूरतमंद इंसान की मदद करते हैं या किसी स्कूल में छोटे बच्चों को जरूरत की चीज उनको देते हैं तो आपको दिल से बहुत खुशी मिलेगी जो आपको अमीर बनने में बहुत मदद करेगी क्योंकि लॉ ऑफ अट्रैक्शन का नियम भी यही कहता है कि अगर आप जहां पहुंचना चाहते हैं आपको उसका एहसास जगाना बहुत जरूरी है

सेविंग ऐसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024

मतलब अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अमीर होने के एहसास में रहना है तो जब आप किसी की मदद करते हो तो आप देने वाली स्थिति में होते हो और देने वाला लेने वाले से हमेशा बड़ा होता है इसलिए आपको इस एहसास में रहना बहुत जरूरी है और अगर आप हर महीने इस एहसास को दोहराते हैं तो यह एहसास आपको अमीर बनाने में बहुत मदद करेगा और वैसे भी अगर आप अपना समय और पैसा दान में देते हैं तो फ्यूचर में यह कई गुना बढ़कर आपको मिलता है और यह बात सिर्फ हम नहीं बल्कि हर धार्मिक ग्रंथ कहता है

नंबर थ्री नो एक्सपें दोस्तों यह बहुत जरूरी पॉइंट है इसका मतलब यह है कि आपको अपने हफ्ते का एक दिन ऐसा रखना है जब आप तय करो कि उस दिन कोई खर्च नहीं करोगे मतलब आप हफ्ते का कोई भी दिन सेलेक्ट कर सकते हो और उस दिन को आपको फिक्स करके रखना है कि उस दिन आप बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं करेंगे इससे यह होगा कि आपका एक्सपेंस कहीं ना कहीं कम होगा इसका मतलब यह भी नहीं कि आप अपने जरूरी खर्च भी ना करो आप खर्च करो क्योंकि आपका पैसा आपका ही है

लेकिन जो आप खरीदना चाहते हो अगले दिन खरीद सकते हो इससे ये होगा कि आप कुछ एक्सपेंसेस से बच पाएंगे हमारा मतलब उन खर्चों से है जो हम कई बार कर लेते हैं मगर बाद में जो चीज हमने खरीदी होती है वो हमारे काम की नहीं होती और बाद में हमें लगता है कि हमने उस चीज को खरीद कर गलती कर दी या हमने गलत चीज खरीद ली है इसलिए अगर आप सच में अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो फालतू के खर्चों से आपको बचना चाहिए

ऐसा करने से हफ्ते में एक दिन ना खर्च करने का फैसला आपको महीने में चार दिन ज्यादा खर्च करने से बचाएगा और हफ्ते में एक दिन ना खर्च करने का फैसला आपका बहुत सारे पैसे बचा सकता है इसलिए जब आप ऐसा करने लगेंगे तब आपकी जिंदगी में काफी पैसे बचने लगेंगे और आप अपने बचे हुए पैसों को दूसरी जगह इन्वेस्ट कर सकते हैं जो फ्यूचर में आपके काम आएं नंबर फोर आप हमेशा कैश में ही चीजें खरीदें ये सुनकर शायद आप सोच रहे होंगे कि आजकल तो डिजिटल का जमाना है और हम आपसे कैश में खरीददारी करने की बात कह रहे हैं

लेकिन ये बात गौर करने वाली है कि जब से लोग क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन ऐप से पे करने के तरीके को इस्तेमाल करने लगे हैं तब से उनके खर्चे बड़े हैं कम नहीं हुए क्योंकि जब आप किसी चीज को कैश में खरीदते हैं तब कैश के जाने का दर्द आपको होता है फिर चाहे आपने कम पैसे खर्च किए हो या ज्यादा पैसे खर्च किए हो आपको अपने पैसों के जाने का दर्द होता है जब आप कार्ड या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तब पैसे जाने का हमें कोई दर्द ही नहीं होता इसलिए लोग बहुत बार जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं

सेविंग ऐसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024

इसलिए जितना हो सके आपको हमेशा कैश से ही खरीददारी करनी चाहिए जिससे आपका अपने पैसों के ऊपर ध्यान रहता है और हमेशा कोशिश करें कि जहां जरूरत हो वहीं पैसा खर्च करें आपकी बस एक आदत से जो आपका पैसा बेवजह निकल जाता है वह आसानी से बच सकता है और आपकी ये आदत आपको पैसा बचाने में मदद कर सकती है नंबर फाइव दिन भर की खरीददारी के बाद आपके पास कुछ खुले पैसे बच जाते होंगे इसे गुल्लक में डालने की आदत बनाएं जी हां दोस्तों और हो सके तो छोटे नोटों के साथ बड़ा नोट भी गुल्लक में डाल दिया करो

जिससे यह होगा कि महीने के एंड तक आपके पास कुछ पैसे बच जाएंगे और और इन पैसों को आप अच्छी जगह इन्वेस्ट कर सकते हो जो आपको फ्यूचर में सपोर्ट कर सके इसलिए जितना हो सके उतना आपको इस तरीके को इस्तेमाल करना है नंबर सिक्स आप अपने पैसों को पर्स में ना डालकर किसी लिफाफे या किसी कपड़े की छोटी सी थैली में बांध कर रखें दोस्तों यह तरीका ज्यादातर बनिय लोग इस्तेमाल करते हैं और आप सब जानते हैं कि बनियों के पास बहुत पैसा होता है और अगर आप भी अपने पास पैसों की मात्रा को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इस तरीके को इस्तेमाल करना चाहिए

इसलिए ये तरीका बहुत ही ज्यादा कारगर है क्योंकि ऐसा करने से क्या होता है कि आपका कैश फ्लो कम होता है और दूसरा पर्स ना रखने का जो बेनिफिट है वो आपकी हेल्थ से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि डॉक्टर ही मानते हैं कि जो लोग अपने पर्स रखते हैं उन्हें रीढ की हड्डी के दर्द की संभावना ज्यादा होती है इसलिए आपको अपने पैसे पर्स में ना रख के किसी लिफाफे या किसी कपड़े की छोटी थैली में रखना चाहिए क्योंकि आपको अपना पैसा निकालने में जितनी तकलीफ होगी आपका पैसा उतना ही आपके पास रुका रहेग

क्योंकि जिन चीजों को हम आसानी से जाने देते हैं वो चीजें उतनी ही आसानी से हमारी लाइफ से चली जाती हैं फिर चाहे वो पैसा हो या कोई और चीज हो इसलिए अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आप पैसे को अपनी जेब से निकलने से रोक सकते हैं तो दोस्तों ये थे वो खास तरीके जो आज हमने आपको बताए आपको इनमें से कौन सा तरीका अच्छा लगा और आप किस तरीके को जरूर इस्तेमाल करेंगे इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस  आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखनेसीखने को मिला होगा। धन्यवाद

सेविंग ऐसे करे, पैसे बचाने के 6 उपाय जरूर पढ़े । 2024

https://youtu.be/2wXzNmMAi0A?si=NUsYZJq0bYSAvQwI

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information