पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024

पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024

पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024 दोस्तों इंसान को हमेशा अपनी जरूरत को कम रखना चाहिए फिर चाहे वह ज्यादा पैसा कमाता हो या कम पैसा कमाता हो जरूरतें कम होने का मतलब यह नहीं होता कि इंसान के पास पैसे कम है

पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024
पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024

 

तभी जरूरतें कम होती हैं बल्कि पैसा ज्यादा होने के बावजूद भी आदमी अपनी जरूरत को कम रख सकता है आमतौर पर जिन लोगों की सैलरी कम होती है उस हिसाब से वो ईएमआई पर बाइक ले लेते हैं और अगर किसी की सैलरी थोड़ी ज्यादा होती है तो वो ईएमआई पर गाड़ी या फिर घर खरीद लेता है तो ये जरूरतें खुद इंसान ने ही तो बढ़ाई है कल को अगर सोच कर देखें कि आपकी नौकरी चली गई या फिर सैलरी कम हो गई या फिर इनकम सो बचा ही नहीं तो फिर बाइक या गाड़ी की एएमआई कैसे दे पाओगे

ऐसे में तो कभी-कभी लोगों को अपनी गाड़ी या बाइक भी बेचनी पड़ती है तो इंसान अपनी जरूरत तो बढ़ा लेता है लेकिन जिस वजह से उसके ऊपर रिस्पांसिबिलिटी भी बढ़ जाती है तो ज्यादा जरूरत वाले इंसान होते हैं हम उन्हें फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस साय में जीता रहता है कि कहीं उसकी इनकम कम ना हो जाए या उसकी नौकरी ना चली जाए और यही डर धीरे-धीरे डिप्रेशन और ना जाने कितनी चीजों में बदल जाता है और जब आदमी रिस्क नहीं ले पाता तो वो कुछ बड़ा कर नहीं पाता यानी

फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस बिल्कुल भी रिस्क नहीं ले सकता इसलिए हम आपको हमेशा यही सिखाते हैं कि आप जितना जरूरतें अपनी कम रखेंगे उतना ज्यादा आप ग्रो कर पाएंगे आपको कोई जरूरत नहीं है दिखावा करने की कि आपके पास कितना पैसा है आप अक्सर सोचते हैं कि हम समाज को दिखाएंगे कि समाज देखेगा और खुश होगा लेकिन ऐसा नहीं होता बल्कि समाज तो तब खुश होता है जब आप बर्बाद होते हो जब आपके पास पैसा नहीं बचता और आप पैसों की किल्लत झेल रहे होते हो उस समय समाज खुश होता है

पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024

लेकिन आपकी तरक्की देखकर समाज कभी खुश नहीं होता हां कुछ लोगों के दिल में ये भी होता है कि वो समाज को दिखाकर जलाना चाहते हैं लेकिन सोचो कि उनको जलाने के चक्कर में आप अपनी ही संपत्ति को क्यों जला रहे हो अपनी मेंटल पीस को क्यों खत्म कर रहे हो क्यों ऐसा दिखावा कर रहे हो जिससे आपकी ही फाइनेंशियल कंडीशन खराब हो जाएगी इसलिए हम हमेशा यही कहते हैं कि अपनी जरूरतें कम रखो और हमेशा लाइट रहो अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुश रहोगे और कुछ कर भी पाओगे और मेंटल पीस जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी है

उससे ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है और अगर आपका बैंक बैलेंस जितना ज्यादा बढ़ेगा आपका मेंटल पीस उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा क्योंकि आपको अपने कल की चिंता नहीं सताएगी तो इसके लिए आपके पास इमरजेंसी फंड होना बहुत जरूरी है अगर आप के पास इमरजेंसी फंड हो तो आप इसे सुकून फंड भी कह सकते हैं तो जिस इंसान के पास बैंक में उसके अगले 6 महीने के सर्वाइवल का खर्चा है तो मान लो कि उसके पास इमरजेंसी फंड है

और अगर ऐसा नहीं है तो वो कभी सुकून से नहीं रह सकता ऐसा इंसान अगर नौकरी करेगा तो डर कर करेगा बिजनेस करेगा तो डर कर करेगा किसी भी तरह से अगर वह पैसा कमाए तो डर से कमाए जीवन में कोई भी डर कर नहीं जीना चाहता हर किसी को जीवन में सुकून चाहिए होता है तो दोस्तों सुकून तो तभी आएगा जब आने वाले 6 महीनों तक का खर्चा आपके बैंक में सेव है और इसी को इमरजेंसी फंड कहा जाता है इसके बारे में आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं

कल को अगर कुछ इमरजेंसी आ गई तो आपके पास फंड होना चाहिए इसका मतलब अगर आपके महीने का खर्चा 50000 है तो 50 को आप छ से मल्टीप्लाई कर दो तो आपके बैंक में ₹3 लाख पड़े होने चाहिए अगर आपके बैंक में इतना पैसा पड़ा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं और आपकी जिंदगी आराम से कटेगी लेकिन अगर आप सोचते हैं कि आपने बहुत ज्यादा खर्चे रखे हुए हैं और इतना पैसा आपके पास नहीं जुड़ पा रहा है तो आप क्या करेंगे ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आपकी सैलरी में से हर महीने तो कुछ भी नहीं बच पाता

ऐसे में कैसे आप 6 महीने का इमरजेंसी फंड इकट्ठा करें तो सबसे पहले आपके दिमाग में आएगा कि यह तो हो ही नहीं सकता क्योंकि खर्च ही इतने ज्यादा हैं गाड़ी की एमई घर की एमआई घर का खर्च और आपका दिमाग इस बात के लिए मना कर देगा और आप इसे टालते चले जाओगे कि आप बाद में करोगे और ऐसा आप कभी कर नहीं पाओगे लेकिन अगर आप इमरजेंसी फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने दिमाग को बेवकूफ बनाना पड़ेगा शुरुआत में आप अपने दिमाग को बेवकूफ बनाओ और यह सोचो कि आपको सिर्फ एक महीने का इमरजेंसी फंड बनाना है

पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024

और अगर आप ऐसा करना चाहते हो तो सबसे पहले एक नया बैंक अकाउंट खुलवा लो हर महीने भी अगर आप 55000 इकट्ठा करते रहोगे तो 10 महीने में में आपका एक महीने का इमरज फंड इकट्ठा हो जाएगा और जैसे ही ये बन जाएगा तो अपने दिमाग में डाल दो कि न महीने का फंड और बना लेते हैं यानी कि एक महीने का बन चुका है अब दो महीने का और बना लेते हैं और अगर आप ऐसा करोगे और इसकी तरफ सोचने लगोगे तो आपका दिमाग भी उसे उस काम को करने के लिए आपको नए-नए आईडिया देने लगेगा

और आप फालतू खर्च करना भी छोड़ देंगे और आपको लगेगा कि इधर-उधर खर्च करने से तो अच्छा है आप इमरजेंसी फंड के लिए जोड़ लो और धीरे-धीरे आपका फंड इकट्ठा होता जाएगा और जैसे-जैसे 3 महीने का हो जाएगा फिर ऐसे ही धीरे-धीरे करते हुए इसे 6 महीने पर ले आओ आप कई लोग लोग सोचते हैं कि किस किस में पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए और क्या-क्या चीज लेनी चाहिए तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि इंश्योरेंस लेना सबसे ज्यादा जरूरी है तो सबसे पहले इन्वेस्टमेंट आपका इमरजेंसी फंड क्रिएट करना होना चाहिए

ना कि कहीं और इन्वेस्ट करना और ऐसा इसलिए कि मान लो अगर आप नौकरी कर रहे हो और अचानक आपके बॉस का फोन आता है और वो आपको कहते हैं कि कल से नौकरी पर मत आना क्योंकि कंपनी लोगों को निकाल रही है और अचानक से आपकी सैलरी बंद हो गई और यह कोई नई सिचुएशन नहीं है ये अक्सर लोगों के साथ होता रहता है और उस केस में अगर आपके पास 6 महीने का इमरजेंसी फंड है

तो काफी है क्योंकि दो-चार महीने में आपको अगली नौकरी आसानी से मिल जाएगी तब तक आपके घर का खर्चा भी आसानी से चलता रहेगा तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिलामिला होगा

पैसों की कमी दूर करना चाहते हो तो जरूर पढ़े । 2024

https://youtu.be/AIkaYqr4Mhk?si=sZUfGU-GD1DCqquI

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information