जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024

जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024

जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024 दोस्तों हमारे साथ ऐसा कितनी बार होता है कि हम अपनी किस्मत को कोसते हैं हम कहते हैं

हमारी किस्मत फूटी है ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है जब हमारे साथ कुछ बुरा होता है हम आमतौर पर निराश हो जाते हैं और अपनी किस्मत पर दोष लगाने लगते हैं हम यह सोचते हैं कि हमारे भाग्य में उठापटक लिखी गई है और सब गलतियां हमारे ही जीवन में क्यों होती है  हमें लगता है कि हमारे पास सही चीजों की कमी है

जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024
जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024

 

जिसके कारण हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहे हैं कितनी बार हमने बहुत सी चीजें बस यह कहकर छोड़ दी हैं कि किस्मत में होगा नहीं तो मुझे मिलेगा कैसे हम तो अपने आप को यह तक तसल्ली दिला देते हैं कि इसमें मेरा दोष था ही नहीं मैं और करता भी तो क्या ऐसे विचार आपके मन में भी आते हैं तो यह कहानी आपके लिए है एक दिन एक व्यक्ति महात्मा बुद्ध के पास आया उसने महात्मा बुद्ध से कहा कि मैं अपनी किस्मत ठीक करवाने आया हूं मैं बहुत दुखी रहता हूं मैं जो भी करता हूं वह खराब हो जाता है

मेरी किस्मत मेरा साथ नहीं देती मैंने सुना है कि आप सभी के समस्याओं का समाधान करते हैं क्या आप मेरी भी फूटी किस्मत को सुधार सकते हो महात्मा बुद्ध जी ने कुछ पल उसकी आंखों में देखा और उससे पूछा यह फूटी किस्मत तुम्हें कहां दिखी तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि तुम्हारी किस्मत फूटी हुई है उस आदमी ने कहा मैं जो भी करता हूं तो वह हो नहीं पाता तो मेरी किस्मत टूटी ही हुई ना किसी वक्त मेरे पास सब कुछ था धन सुख आनंद फिर मेरे माता-पिता गुजर गए

जैसे जैसे करके मैंने अपनी खुद की परवरिश की मैंने जिससे सच्चे मन से प्रेम किया उस प्रेमिका ने किसी और से विवाह कर लिया मैंने एक छोटा सा व्यापार शुरू किया तो जिस मित्र के साथ मैंने वह व्यापार शुरू किया वह मेरा व्यापार ही हड़प बैठा मुझे किसी ने बताया कि आप सारी समस्याओं का हल निकाल देते हो क्या आप मेरी भी किस्मत ठीक कर सकते हो महात्मा बुद्ध ने कहा लाओ तुम्हारी फूटी किस्मत मुझे दे दो मैं अभी उसकी मरम्मत कर देता हूं व्यक्ति ने कहा मैं किस्मत को कैसे दे सकता हूं

वह तो दिखाई भी नहीं देती महात्मा बुद्ध ने पूछा जब तुम्हें तुम्हारी किस्मत दिखाई ही नहीं देती तो तुम्हें कैसे पता कि वह खराब हो चुकी है उस व्यक्ति ने सोचकर उत्तर दिया नहीं मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि मेरी किस्मत सचमुच खराब हो चुकी हो व्यक्ति ने कहा मेरी किस्मत खराब है तभी तो मेरे साथ सब कुछ गड़बड़ हो जा रहा है मेरे बनाए कामों पर पानी फिर जाता है अगर मेरी किस्मत अच्छी होती तो सब कुछ ठीक होता है

जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024

ना तो महात्मा बुद्ध ने कहा तुम ठीक दिखाई देते हो तुम्हारा स्वास्थ्य भी ठीक लग रहा है तुम्हारे हाथ पैर भी सलामत हैं तुम अभी तक मरे नहीं हो मुझे तो तुम्हारी किस्मत में कोई भी खराबी नहीं लग रहे सब कुछ सही लग रहा है अगर किस्मत खराब होती तो तुम बीमार होते तुम्हारा अंग भंग हो जाता या तुम मृत्यु को प्राप्त हो जाते लेकिन ऐसा तो कुछ भी नहीं है फिर तुम क्यों कह रहे हो कि तुम्हारी किस्मत फूटी हुई है व्यक्ति ने कहा आप समझ नहीं रहे हैं मेरे ऊपर बहुत कर्ज है

लोग रोज मेरे घर धमकाने आते हैं जिनसे मैंने कर्जा लिया है वे मुझे मरने तक की धमकी देते हैं मेरा घर भी उन्होंने छीन लिया है अभी भी मेरे पीछे पड़े हैं तो ऐसे में मैं कैसे कह सकता हूं कि मेरी किस्मत सही है महात्मा बुद्ध ने विचार पूर्वक कहा तो समस्या गंभीर है व्यक्ति ने उदासीनता के साथ कहा जी हां अब आप समझे ना कि मैं कितने बड़े दुख से गुजर रहा हूं महात्मा बुद्ध ने आवाज में समझाया तुम्हारी किस्मत अच्छी है

कि तुम जीवित हो इस दुख का सामना करने के लिए और इस जीवन से ही तुम अपनी समस्याओं का सामना कर सकते हो व्यक्ति ने कहा बुद्ध आप नहीं समझ रहे हो तब महात्मा बुद्ध ने उससे कहा समझ तुम नहीं रहे हो आओ मेरे साथ आओ महात्मा बुद्ध उस व्यक्ति को अपने साथ पास वाली नदी के किनारे ले गए और कहा यह देखो इस बहती नदी को इस नदी में अगर मैं एक पत्ता गिरा देता हूं तो तुम मुझे बताओ यह पत्ता किस दिशा में बहेगा व्यक्ति ने कहा पत्ता तो नदी के बहाव के साथ नदी की दिशा में ही जाएगा

बुद्ध ने कहा बिल्कुल सही अब बताओ पत्ते की किस्मत किसके हाथ में है व्यक्ति ने कहा इस पत्ते की किस्मत नदी के हाथ में है वह जहां चाहे इसे ले जा सकती है तो महात्मा बुद्ध ने कहा लेकिन पत्ते तो मेरे हाथ में है मैं चाहूं तो इसे नदी में डाल सकता हूं चाहूं तो नहीं व्यक्ति ने कहा तो फिर इसकी किस्मत आपके हाथों में है आप जहां चाहे इसे डाल सकते हैं महात्मा बुद्ध ने कहा लेकिन इस पत्ते की किस्मत मेरे हाथ में नहीं है मैं जितना भी चाहूं इस पत्ते को सूखने से नहीं रोक सकता यह सूख ही जाएगा और मर जाएगा

जब तक यह पेड़ पर था यह हरा था इसे ऊर्जा मिल रही थी लेकिन अब यह पेड़ से अलग हो गया है अब बताओ इस पत्ते की किस्मत अच्छी है या बुरी व्यक्ति ने कहा अब तो इसकी किस्मत बुरी है क्योंकि अभी अपने पेड़ से अलग हो गया है और ज्यादा दिन जीवित भी नहीं रह पाएगा धीरे-धीरे सूख जाएगा महात्मा बुद्ध ने कहा अभी यह मरा नहीं है अभी भी यह जीवित है और लाभ यह है कि अभी यह पत्ता वह सब कुछ कर सकता है

जो वह पेड़ से लगे रहकर नहीं कर सकता बुद्ध ने वह पत्ता हवा में छोड़ दिया वह उड़कर दूर जा गिरा तब बुद्ध ने कहा देखो पेड़ पर रहकर भी कभी इतनी दूर नहीं जा सकता था आज इसने स्वतंत्र होकर उड़ने का आनंद लिया है फिर वह पत्ता उड़कर नदी में जा गिरा बुद्ध ने कहा देखो अब वह पत्ता नदी में तैरने का भी आनंद लेगा और अगर तुम ध्यान से देखो तो यह पत्ता कितने ही छोटे-छोटे जीवों को अपने ऊपर बिठाकर नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे पहुंचा रहा है इस पत्ते की भी किस्मत अच्छी है

जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024

क्योंकि वह अपने नए अवसरों को ढूंढने में लगा हुआ है तुम्हारी समस्याएं तुम्हें उड़ने का अवसर दे सकती हैं यदि तुम उन्हें सकारात्मक नजरिए से देखो उस आदमी ने वहां खड़े होकर महात्मा बुद्ध के बातों पर विचार किया धीरे-धीरे उसने पूरी कहानी के पीछे छिपे गहरे अर्थ को समझना शुरू किया वह महात्मा बद्ध की ओर देखते हुए बोला आप सही कह रहे हैं महा मैंने अपने भाग्य पर ध्यान देने में अपनी दृष्टिकोण को सीमित कर दिया था मैं इतना प्रयास कर रहा था कि समस्याओं और मुश्किलों पर ही फोकस करता रहता

जिसके कारण मैं उनमें मौजूद अवसरों को देखने में असमर्थ था मुझे अब समझ आ गया है कि मेरी फुटी किस्मत बस एक डर और निराशा से उत्पन्न एक धारणा थी यह नी हमें यह सिखाती है कि हमारी किस्मत हमारे हाथ में होती है हम खुद अपने जीवन की दिशा निर्धारित करते हैं हमारी समस्याओं का हल भी हमें ही निकालना होता है

चुनौतियों को एक अवसर के रूप में देखकर हम आगे बढ़ सकते हैं और अपनी किस्मत को सुधार सकते हैं दोस्तों ऐसी कहानियां हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती हैं अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो अपने दोस्तो और परिवारोपरिवारो में शेयर जरूर करे । धन्यवाद

जो लोग अपने किस्मत को कोसते है किस्मत को बदल दोगे ये कहानी पढ़ लो । 2024

https://youtu.be/4IRFt2CxqhM?si=jMrEMSCLuzLj7l06

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information