Site icon untoldvichar

ऐसे मालूम चलेगा वो आपको पसंद करती है करता है या नही।

ऐसे मालूम चलेगा वो आपको पसंद करती है करता है या नही।

अगर आप यह जानना सीखना चाहते हैं कि कोई आपको पसंद करता है या नहीं तो ऐसे मालूम चलेगा वो आपको पसंद करती है करता है या नही। आप इन 7 साइकोलॉजिकल साइंस की मदद से आज ही सीख सकते हैं।

ऐसे मालूम चलेगा वो आपको पसंद करती है करता है या नही।

 

No.1 Proximity:  जब आप एक एनवायरमेंट या किसी पर्टिकुलर जगह में किसी के साथ होते हो तो उनके और आपके बीच का डिस्टेंस आपकी रिलेशनशिप के बारे में बहुत कुछ बता देता है एंथ्रोपोलॉजी के बीच इस स्पेस को 1960 में प्रॉक्सेमिक्स का नाम दिया था।

जहां उन्होंने चार प्रॉक्सेमिक्स जोन के बारे में में बताया था पहला होता है सोशल स्पेस जहां लोग आपसे 3 मीटर यानी अराउंड 9 फीट की दूरी पे होते हैं जिन्हें आप जनरली दूर से ही देख के हेलो या हाई कह देते हो।

दूसरा होता है पर्सनल स्पेस जहां लोग आपसे 4 फीट की दूरी पे होते हैं जिन लोगों से आप हाथ मिलाते हो।

तीसरा होता है इंटीमेट जोन जहां लोग आपसे 18 इंचे की दूरी पे होते हैं ये वो लोग हैं जो आपके बहुत खास होते हैं जैसे कि वो पर्सन जिसको आप में इंटरेस्ट या अट्रैक्शन होता है या जिनसे आप अच्छा कनेक्शन बनाना चाहते हो वो होते हैं जहां आप लोगों को हग करते हो क्लोज चलते हो या इवन किस करते हो।

ह्यूमन साइकोलॉजी के अकॉर्डिंग जो लोग हमें पसंद करते हैं वो हमारे इंटीमेट जोन में आने की कोशिश करते हैं तो आप नोटिस करना जब कोई आपके ज्यादा नजदीक आने लगे आपको हग करने लगे आपको टच करें आपके करीब बैठना चाहे किसी भी तरह वो आप दोनों के बीच का डिस्टेंस कम करना चाहे तो समझ जाओ कि वो इंसान आपको पसंद करता है।

ऐसे मालूम चलेगा वो आपको पसंद करती है करता है या नही।

Sign No.2: THEY Make An Efforts To Find Conversation  Topics: जब हम किसी को पसंद करते हैं तो हम चाहते हैं कि हम उसके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताएं उनसे कितनी भी बात कर लो कम ही लगती है और हम चाहते हैं कि हमारी बातें कभी खत्म ही ना हो इसीलिए हम नए-नए टॉपिक्स ढूंढना शुरू कर देते हैं एक टॉपिक खत्म होता है तो हम कोई दूसरा टॉपिक स्टार्ट कर देते हैं।

साइकोलॉजिकली ये एक अट्रैक्शन का सिग्नल और साइन है क्योंकि जर्नल ऑफ नॉन वर्बल बिहेवियर में पब्लिश्ड हुई एक रिसर्च के अकॉर्डिंग जब कोई आपको पसंद करता है तो वो आपके साथ कन्वर्सेशन को खत्म ना होने की पूरी कोशिश करता है इसीलिए वो पर्सन नए-नए टॉपिक्स का सहारा लेके बात को आगे बढ़ाता रहता है।

इसे टेस्ट करने के लिए आप जब भी किसी से बात करो तो एक टॉपिक पर बात करने के बाद चुप हो जाओ और कन्वर्सेशन के बीच एक शांति सी ले आओ फिर देखो कि सामने वाला आपसे बात करने के लिए कोई नया टॉपिक या कोई दूसरी बात स्टार्ट करता है या नहीं।

ऐसे मालूम चलेगा वो आपको पसंद करती है करता है या नही।

Sighn No.3: You Will See The Duchenne Smyle: सोचो अगर किसी को इंप्रेस करने के लिए आपके पास सिर्फ 90 सेकंड्स ही हैं तो आप ऐसा क्या बोलोगे जिससे कि वो इंप्रेस हो जाए फैक्ट तो ये है कि आपका फर्स्ट इंप्रेशन आपके बोलने से पहले ही एस्टेब्लिश हो जाता है आपकी बॉडी आपकी आंखें और आपके फेशियल एक्सप्रेशन ही आपके बारे में बहुत कुछ बता देते हैं।

बॉडी लैंग्वेज और फेशियल एक्सप्रेशन की बात करें तो वो होती है स्माइल सामने वाले पर्सन की स्माइल से ही आप जान सकते हैं कि वो आपको पसंद करता है या नहीं क्योंकि एक स्माइल से ही किसी के मूड और इमोशंस के बारे में पता लग जाता है अब स्माइल वैसे तो कई टाइप की होती है पर एक अनजान पर्सन की स्माइल और एक ऐसा पर्सन जो आपको पसंद करता है इन दोनों की स्माइल में फर्क होता है।

जनरली लोग जब किसी से मिलते हैं और फॉर्मेलिटी से स्माइल करते हैं तो उनकी स्माइल नॉन Duchenne कैटेगरी की होती है जहां उनकी स्माइल सिर्फ उनके लिप्स को वाइट करती है यानी वो लिप्स तक चौड़ी हो जाती है वहीं जो लोग आपको रियल में पसंद करते हैं वो सबसे नेचुरल स्माइल शो करते हैं जिसे Duchenne स्माइल भी कहा जाता है।

जहां सिर्फ स्माइल उनके लिपस से नहीं बल्कि उनकी आंखों से भी दिखाई देती है रोनाल्ड ई रिगो पीएचडी  एक आर्टिकल में लिखते हैं कि जब कोई आपसे अट्रैक्टेड फील करता है तो वो आपसे आंखें मिलाते हुए धीरे-धीरे स्माइल करना शुरू करता है और अपनी स्माइल को होल्ड करके रखता है जब स्माइल करते हुए उनके चीक्स यानी गालों की मसल भी स्ट्रेच होने लगे और उनकी आंखों के पास रिंकल्स पड़ने लगे तो समझ जाओ कि वो आपको पसंद करते हैं ऐसे आप पता कर सकते हैं कि कोई आप में इंटरेस्टेड और अट्रैक्टेड है या नहीं।

Sighn no.4: They are Nervous around you  आपने मूवीज में अक्सर देखा होगा कि जब अपना हीरो उस लड़की से बात करने जाता है जिससे वह प्यार करता है तो वह ऑटोमेटिक लड़ खड़ाने लगता है उसका वॉइस का टोन एकदम से बदल जाता है उसके बिहेवियर में चेंज देखने को मिलता है और यही सेम कई बार हीरोइन के साथ भी होता है वह नर्वस हो जाती है या अलग बोलने लगती है।

जर्नल इवोल्यूशन एंड ह्यूमन बिहेवियर में पब्लिश्ड हुई एक स्टडी के अकॉर्डिंग जब मैन किसी ऐसी लड़की से बात करते हैं जिससे वह अट्रैक्टेड फील कर रहे होते हैं तो वह अनकॉन्शियसली अपने बोलने की पिच को लो कर लेते हैं क्योंकि एक गहरी आवाज डोमिनेंस और अल्फा कॉन्फिडेंस को दिखाती है इसीलिए वो लेडी को इंप्रेस करने के लिए धीरे-धीरे और कम आवाज में बात करते हैं।

इसके साथ ही अडेप्टिया एंड फिजियोलॉजी में पब्लिश्ड हुई 2020 की एक रिसर्च के अकॉर्डिंग एंजाइटी और अट्रैक्शन की फीलिंग में एक बहुत स्ट्रांग कनेक्शन है और यही रीजन है कि जब हम किसी से मिलते हैं जिसे हम बहुत पसंद करते हैं उसके सामने हम नर्वस हो जाते हैं ब्लश करने लगते हैं या फिर हमारे पसीने छूटने लगते हैं और ब्लशिंग यानी शर्माना नर्वसनेस का सबसे कॉमन साइन है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साइंस के अकॉर्डिंग जब भी हमारा कोई इमोशनल ट्रिगर अचानक एक्टिव होता है तो हमारी बॉडी में एड्रेनलाइन नाम का हार्मोन रिलीज होने लगता है और यह हार्मोन हमारे नर्वस सिस्टम को ट्रैक करके हमारे फेस में ब्लड फ्लो करवाने लगता है जिससे हम ऑटोमेटिक ब्लश करने लग जाते हैं या शर्माने लगते हैं या नर्वस हो जाते हैं।

और हमारा इसपे कंट्रोल नहीं होता तो अगर कोई आपके सामने आते ही अलग टोन में बात करने या बिहेव करने लगे या नर्वस लगे तो समझ जाना कि उस पर्सन पे आपका एक अलग इन्फ्लुएंस पड़ा है। 

Sighn no.5 The Are Quriou About You: आप अपने लाइफ टाइम में ना जाने कितने लोगों से मिलते हैं पर हर कोई आपके बारे में सब कुछ नहीं जानता सच तो यह है कि ज्यादातर लोगों को कोई फर्क भी नहीं पड़ता पर जो लोग आपको पसंद करने लगते हैं वो आपके बारे में और जानना चाहते हैं जब भी आप किसी भी चीज या इंसान में इंटरेस्टेड होते हो तो आपका दिमाग उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज इकट्ठा करने में लग जाता है ताकि आप उसे अच्छे से समझ पाओ।

अगर कोई आप में इंटरेस्टेड नहीं है तो वो सिर्फ सरफेस लेवल यानी नॉर्मल सी कन्वर्सेशन तक ही सीमित रहेंगे एक इमोशनल कनेक्शन बनाने का वो अपने तरफ से कोई कोशिश नहीं करेंगे ना ही वो आपसे कोई अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर करेंगे और ना ही आपकी लाइफ में कोई इंटरेस्ट शो करेंगे वहीं अगर वो आपको पसंद करते हैं तो वो आपकी बातों में इंटरेस्टेड दिखने का एफर्ट करेंगे अगर आप उन्हें कुछ बताओगे तो वो बहुत ध्यान से सुनेंगे बल्कि उससे रिलेटेड क्वेश्चंस पूछेंगे।

आपको और बोलने के लिए इनक्रेज करेंगे वो अपनी भी पर्सनल स्टोरीज आपके साथ शेयर करेंगे और एक इमोशनल बॉन्ड एस्टेब्लिश करने की कोशिश करेंगे और ऐसा लोग सिर्फ उन लोगों के साथ करते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं इसीलिए ये नोटिस करो जो लोग आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछते हैं आप क्या करते हो आपकी पसंद नापसंद क्या है आपकी हॉबीज क्या है आप वीकेंड्स पे क्या करते हो तो समझ जाओ कि वो आप में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं।

Sighn no.6: They Compliment you more: जब हमे कोई पसंद आ जाता है तो हम कह नहीं पाते कि हम उसे लाइक करते हैं लेकिन हम उनकी कई सारी बातों को लाइक करते हैं ये जरूर डायरेक्टली कह देते हैं जब कोई आपको पसंद करता है तो उसे आपके नॉर्मल पहने हुए कपड़े भी पसंद आने लगते हैं आपकी बातें उसे फनी लगने लगती हैं आपकी आंखें आपके बाल आपकी कुछ आदतें या आपका काम।

जब लोग आपको ऐसे कॉम्प्लीमेंट देने लगते हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुने थे हो सकता है आपको पहले कभी अपना हेयर स्टाइल इतना पसंद नहीं आया लेकिन आज ये एक पर्सन आपके बालों की या छोटी-छोटी चीजों की तारीफ कर रहा है तो समझ जाओ कि वो आपको पसंद करता है।

Sighn no.7: When Someone Likes You They Always Find The Time To See You:  दोस्तों इन सभी संकेतो को शो करने के बाद भी अगर कोई आपको अपना टाइम नहीं दे रहा तो समझ जाओ कि व आप में इंटरेस्टेड नहीं है और वो सिर्फ अपने मतलब के लिए आपके साथ है।

जब लोग कहते हैं ना सॉरी मैं बिजी था मेरे पास टाइम नहीं है आजकल बहुत काम है। तो उनकी बातों का बिलीव करो वो एक्चुअली में अपने दूसरे इंपॉर्टेंट काम में बिजी हैं जो आपसे कई ज्यादा इंपॉर्टेंट है उनके लिए और हम सभी उसी चीज या पर्सन की वैल्यू करते हैं जो हमारे लिए इंपोर्टेंट होता है और जो हमारे लिए इंपॉर्टेंट है उसके लिए हम कभी बिजी नहीं हो सकते हैं।

हम जैसे-तैसे टाइम निकाल ही लेते हैं इसीलिए जो पर्सन आपको पसंद करता है जिसके लिए आपके साथ रिलेशनशिप मेंटेन करना इंपॉर्टेंट है और अगर वो बिजी भी हो तो वो अपना काम खत्म करने के बाद वो खुद से एफर्ट डाल के आपको अप्रोच करेंगे नेक्स्ट टाइम आप किसी से मिलने या बात करने को कहो और वहां से रिप्लाई आए कि वो किसी रीजन की वजह से बिजी है।

तो वेट करो और देखो कि वो आपके लिए टाइम निकालते भी हैं या नहीं अगर हां तो समझ जाओ कि वो आपसे अट्रैक्टेड हैं और आप उनके लिए एक खास और इंपॉर्टेंट इंसान हो।

ये पैसे के रूल समझ लो कभी पैंसो की प्रोब्लम नही होगी।

जीवन में सफलता कैसे पाएं ? ये स्टेप्स फॉलो करो बहाने बनाना बंद करो। 2024

Please follow and like us:
Exit mobile version