7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024

7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024

7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024
7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024

 

साइकोलॉजी एक बहुत डिफरेंट चीज है सिर्फ लोगों से बात करते हुए उनके हाव-भाव से यह जान लेना कि वह किस बात को कितना सुन और समझ रहे हैं या किसी को देखकर उसके बर्ताव का अनुमान लगा लेना या अपने सीक्रेट छुपा कर रखना ताकि आप अपने काम को पूरा होता देख सके 7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024

यह सभी चीज साइकोलॉजी के हिसाब से बहुत सटीक तरीके से काम करती है आपकी बुद्धि आपका दिमाग इसके बारे में जितना जानते रहोगे उतना कम है एक कंप्यूटर जितना तेजी से काम करता है उससे हजार गुना तेजी से हमारा दिमाग काम करता है कंप्यूटर और दिमाग में एक चीज बहुत ही ज्यादा कॉमन है और वह यह कि कंप्यूटर भी कमांड पर चलता है और हमारा दिमाग भी हमारे जरूर दी गई कमांड को ही फॉलो करता है।

आप जो भी उसे बोलोगे वह वैसा ही काम करना शुरू कर देगा यही वजह है कि कई लोगों का ब्रेनवाश करके उनके दिमाग में ऐसी चीजें डाल दी जाती है जो वो शायद कभी मानना नहीं चाहते थे या मानते नहीं थे।

आज मैं आपको ऐसे ही कुछ बातें बताने वाला हूं जो साइकोलॉजी की कुछ ऐसी बातें आपके सामने रखेगी जिसे जानने के बाद आप शायद अपने दिमाग को थोड़ा सीरियस लेना शुरु कर दोगे और हो सकता है आपका माइंड पहले से ज्यादा बेहतरीन तरीके से काम करने लगे तो।

इसमें सबसे पहले है कि हमारा दिमाग तब बहुत क्रिएटिव काम करता है जब हम थके हुए होते हैं या उससे ज्यादा काम लेते हैं रिसर्च के हिसाब से अगर आप सिर्फ बैठे हुए हो मतलब आपने ऐसा कोई काम नहीं किया जो वाकई आपको थका सके या जिसमें आपके बहुत ही ज्यादा फोकस कि जरूरत नहीं हो तो इसके बहुत कम चांस है कि आप कुछ क्रिएटिव पाएंगे।

और वही अगर आप बहुत फोकस लगाकर किसी काम को कर रहे हो और फिर सेड्डनेली आपको याद आया कि हर वो चीज भी तो हो सकती है तो यह एक्स्ट्रा क्रिएटिविटी निकालना यह कभी भी सिर्फ शांत बैठे बैठे नहीं होता।

अब जैसे कोई आदमी बहुत ब्यूटीफुल पेंटिंग बनाता है और उसे एक काम मिला की उसे कोई ऐसी पेंटिंग तैयार करनी है जो बिल्कुल अलग हो मतलब ऐसा कुछ उसके अंदर इमोशंस भी छुपे हो और कुछ गुस्सा भी अब यह आदमी पूरा दिन सब काम छोड़कर बस उसी पेंटिंग के बारे में सोचता रहा कि यार क्या बनाऊं क्या करू  ऐसा क्या दिखाऊं इस पेंटिंग में जो लोगों को चौंका दे।

मगर कुछ भी दिमाग में नहीं आता फिर वह उसे छोड़ कर अपना कोई और काम करने लगता है यानी दूसरी पेंटिंग्स को बनाना जो बाकी पेंटिंग से उनमें रन करना यह सब शुरू कर देता है अब ऐसा कर रहा होता है तो उसका दिमाग दौड़ना शुरू कर देता है और अचानक से उसे एक थॉट आता है कि यार ऐसा बनाता हूं और फिर इसने एक ऐसी पेंटिंग बनाई जिसमें समाज की अच्छाई और बुराई दोनों साफ नजर आती है।

इस ने बनाई एक नदी और नदी में डूबती औरत और उस औरत को बचा रहा है कुत्ता अब यह तो हो गया इमोशन फिर गुस्सा दिखाने के लिए इसने उसके पास बनाए लोग लोगों की भीड़ के हाथ में मोबाइल जो कि मदद करने के बजाय इस हादसे को रिकॉर्ड कर रहे थे इस पेंटिंग में बाकी सबको चौंका दिया उस प्रिंटर को इसके लिए प्राइस मिला तो यह आपके दिमाग का काम जो आपकी सोच से बिल्कुल परे काम करता है और ऐसे बहुत सारे एग्जांपल है।

7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024

 बहुत सारी म्यूजिक प्रोड्यूसर ने बताया कि ऐसी बहुत सारी धुन होती है जो ने नींद में याद आती है यानी जब वो थक कर सो रहे  होते हैं तो जब सोने से पहले का वक्त होता है ना जिसमें हमारी आंखें खुलती भी है और बंद भी होती रहती है तो उसमें उन्हें कुछ धुन याद आई और उन्होंने वह मोबाइल में गुनगुनाकर रिकॉर्ड किया।

 अगले दिन उसे प्रोड्यूस किया तो वह वाकई बहुत ब्यूटीफुल साउंड कर रही थी इसलिए प्लीज अपने ऊपर प्रेशर मत लो वापस काम करो इस दिमाग में क्रिएटिव थॉट्स अपने आप आएंगे।

 हमारा माइंड ऐसे लोगों के पीछे सबसे ज्यादा भागना पसंद करता है जो हमे इग्नोर करते हैं और जो हमारे साथ रहना चाहते हैं उसे वह इग्नोर करना शुरू कर देता है क्योंकि उसे ऐसा फील होता है कि यह तो है ही मेरे पास मुझे तो वह चाहिए जो मेरे पास नहीं है।

अब क्योंकि हमने अपने माइंड को बचपन से ही यह सिखाया होता है कि काश वह चीज मेरे पास हो काश वो ड्रेस मैं पहन लूं तो इन सब के चक्कर में उसे ऐसा लगने लगता है कि रियल लाइफ यही है कि जो मेरे पास नहीं है उसके पीछे भागो और जो आपके पास है उसे इग्नोर करो।

अब क्योंकि हमारा माइंड सिर्फ कमांड फॉलो करता है तो आप इस थिंकिंग को चेंज भी कर सकते हो प्लीज अपने माइंड को हर बार उन चीज़ों से उन लोगों से रूबरू करवाओ जो अभी आपके साथ है और आपके लिए बहुत से और अच्छे लोग हैं आपके बार-बार अपने आसपास की चीजों पर प्यार को दिखाने से आपका माइंड आपको अपनी ही लाइफ में खुश रहना सिखा देगा।

इसके बाद थोड़ी अजीब बात यह है कि हमारा माइंड में हमारी मदर टंग जो है उससे अलग लैंग्वेज में कुछ सोचें तो हमें काफी सही डिसीजन लेने में मदद करता है ऐसा बहुत सारी रिसर्च में देखा गया है कि जब आप किसी और लैंग्वेज में सोचकर डिसीजन लेते हैं तो आपके माइंड सही फैसला लेने में मदद करता है तो प्लीज कोई और लैंग्वेज भी जरूर सीखो और फिर कोई फैसला लेकर मुझे कमेंट में जरूर बताना।

कि आपके कितने फैसले बिल्कुल सही निकले इसके बाद हम रेस्टोरेंट में कैफे में बेटर्स को किस तरह से ट्रीट करते हैं यह दिखाता है कि एक्चुअल में हमारा नेचर कैसा है इस रूल को द वेटर रूल कहा जाता है इसमें यह देखा जाता है कि आप दूसरे लोग जो आपकी नजर मै सिर्फ बेटर है उन्हें आप किस तरह से ट्रीट करते हैं।

असल में हमारा नेचर हमे राजा और भिखारी का दर्जा देता है हमारा पैसा नहीं पैसा आता जाता रहेगा आपका नेचर आपके पर्सनैलिटी यह ना कोई ले पाया है और न ले पाएगा तो अगर किसी चीज पर काम करना है तो पहले इस चीज पर काम करो।

इसके बाद ऐसा काम करना जो आपको डराता है यानी ड्रीम पूरे करना जिससे आपको डर लगता है यह एक ऐसी चीज है जो आपको सबसे ज्यादा खुश रखती है आपको जब भी कोई ऐसी चीज करने का मौका मिले इसमें थोड़ा रिस्क होता है जिसमें खतरा रहता है तो वह चीज करने के बाद आप वाकई खुशी जैसा फील करते हैं।

अब इसको करने के लिए गलत रास्ता मत पकड़ लेना यह मैं इसलिए बता रहा हूं कि आप अपने ड्रीम को पूरे करने के लिए थोड़ा रिस्क जरूर उठाओ उसके बाद जो आपको खुशी मिलेगी उसका कोई मुकाबला नहीं होगा दोस्तों उम्मीद यह बातें वाकई आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी यह सुनने के बाद आपको काफी अच्छा फील होगा।

7 ऐसे साइकोलॉजी फैक्ट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। 2024

अगले 1 साल में सबको पीछे छोड़ दो | 2024

 

Please follow and like us:

Leave a comment

error

Subscribe for more information