10 Small Business Ideas जो आपको महीने का ₹50,000 से ₹1 Lakh कमा के देंगे | Small Business Idea 2024
दोस्तों अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो लेकिन कम पैसा होने की वजह से हाथ पर हाथ धरे बैठे हो तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।10 Small Business Ideas जो आपको महीने का ₹50,000 से ₹1 Lakh कमा के देंगे | Small Business Idea 2024
क्योंकि इस आर्टिकाल में मैं आपके साथ 10 ऐसे स्मॉल बिजनेस आईडिया शेयर करने वाला हूं जो आप कहीं पर भी कभी भी और बिना बहुत सारा पैसा लगाए शुरू कर सकते हो।
और अगर आप यंग हो और अपने अर्ली करियर स्टेज में हो तो आप लोगों के लिए एक स्पेशल एडवाइस है देखो अगर आप जिंदगी भर सिर्फ नॉर्मल पैसा कमाकर खुश रहना चाहते हो तो भैया जॉब करो।
लेकिन अगर आप फाइनेंशियल फ्रीडम चाहते हो तो बिजनेस ही एकमात्र सहारा है क्योंकि जॉब आपसे आपका सबसे इंपॉर्टेंट एसेट मांगती है और वो है टाइम यानी उसमें आप जब तक काम करते रहोगे आपको सिर्फ पैसा तब तक ही मिलेगा।
लेकिन बिजनेस बिजनेस एक ऐसी चीज है जिसमें आपको एक क्वालिटी बिल्ड करनी है शुरुआत में मेहनत करनी है और बाद में सिर्फ उसे मैनेज करना है और अपने आप पैसा आता रहेगा यानी पैसों से पैसा बनता रहेगा और बढ़ता रहेगा।
पर क्या है ना कि कई छोटे शहरों में और इवन की सिटीज में भी लोग जब बिजनेस का नाम सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि बहुत सारा पैसा लगाना पड़ेगा तो आओ आपकी इस गलतफहमी को दूर किए देते हैं इन 10 अमेजिंग स्मॉल बिजनेस आइडिया से।
बिजनेस आइडिया नंबर वन
प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस दोस्तों आज की डेट में इंडिया का फैशन ट्रेंड बहुत तेजी से चेंज हो रहा है सभी को अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज और प्रिंटेड चीजें चाहिए और ऐसे में आप एक मिनिमम इन्वेस्टमेंट के साथ ये प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस शुरू कर सकते हो।
जिसमें आप टीशर्ट्स एक्सेसरीज ज्वेलरी और एसेंशियल जैसे कॉफी मग बॉटल्स को भी प्रिंट कर सकते हो तो आप मैं टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस का एग्जांपल से आपको समझाता हूं।
कि आप कैसे ये बिजनेस शुरू कर सकते हो अब इस बिजनेस के लिए आपको बेसिकली चार चीजें फॉलो करनी है जिसमें सबसे पहला आता है डिजाइनिंग डिजाइनिंग का मतलब जो टीशर्ट आप सेल करने वाले हो उस पर आप किस तरह प्रिंट देखना चाहते हो।
वो आपको डिजाइन करना है एग्जांपल के लिए आप bewakoof.com की वेबसाइट देख सकते हो कि ये किस तरह से डिजाइन यूज करते हैं और फिर आप भी केनवा की मदद से अपने लिए हजारों डिजाइन क्रिएट कर सकते हो।
नंबर टू डिजाइनिंग के बाद अगला स्टेप आता है बाइंग एन इक्विपमेंट दोस्तों एक डिजाइन रेडी करने के बाद आपको एक प्रिंटिंग मशीन की जरूरत पड़ती है जो आपके बनाए हु उस डिजाइन को प्रिंट कर सके इसलिए आप ये मशीन अमेजन से ले सकते हो वहा पर ये 15 से 20 हजार तक पड़ेगी।
ऑफलाइन हो सकता है आपको और भी सस्ती मिल जाए मशीन के बाद आपको चाहिए मटेरियल यानी टीशर्ट और यह प्लेन टीशर्ट आपको इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट पर 80 से 90 तक मिल जाएगी और दिल्ली जैसी जगहों में तो यह सिंपल टीशर्ट और भी सस्ते में मिल जाती है।
अब इस टीशर्ट को डिजाइन करो और दो-तीन सैंपल रेडी करो और लोगों से रिव्यू लो फिर फोर्थ स्टेप में आपको ढूंढना है डिलीवरी पार्टनर देखो डिजाइन बना लिया मशीन लगा ली मटेरियल रेडी कर लिया इसके बाद आपको डिलीवरी पार्टनर को अप्रोच करना है।
जैसे कि flipkart या अमेजन से आप सेल कर के महीने का 50 से 80000 हजार तक कमा सकते हो।
स्मॉल बिजनेस आइडिया नंबर टू
फूड ट्रक एंड स्टॉल देखो यार इंडिया में अगर कोई दो बिजनेस सबसे ज्यादा चलते हैं तो एक है क्लोथिंग और दूसरा है खाना फूड इंस्टॉल बिजनेस आप चाहे छोटे शहर में रहते हो या फिर बड़े शहर में कोई मैटर नहीं करता ये बिजनेस दौड़ेगा और मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है।
कि वड़ा पाव बेचकर आप कितना पॉपुलर हो सकते हो या बिल गेट्स को चाय पिलाकर कैसे करोड़ों के आदमी बन सकते हो एक फूड स्टॉल बिजनेस के लिए आपको चार इंपोर्टेंट स्टेप लेने होते हैं।
- मार्केट यानी आइडेंटिफिकेशन पहले आप को ये डिसाइड करना है की आप किस एरिया में अपना फूड ट्रक लगाना चाहते होते हो
- फिर आपको इंतजाम करना है फूड स्टॉल का जो 20 से 25000 हजार तक के इक्विपमेंट के साथ आपका सेट हो जाएगा
- परमिशन लोकल लोगो से परमिशन लेना होगा
- मोस्ट इंपोर्टेंट पार्ट यूनिक आइटम
देखो यार खाना पना आजकल हर कोई बेच रहा है लेकिन कस्टमर उस जगह पर बार-बार जाना पसंद करते हैं जहां का टेस्ट बहुत अच्छा हो और अगर आपके पास वो बेटर प्रेजेंटेशन है बेटर टेस्ट है तो आप जरूर सक्सेसफुल होंगे।
अब आप दिल्ली के इस मोमोज स्टॉल ओनर का एग्जांपल ही देख लो
ये पिछले 21 साल से स्टॉल लगा रहे हैं और जब एक फूड ब्लॉगर इनके स्टॉल पर गई तब इन् ने बताया कि इनके पास डेली के 300 से 400 कस्टमर आ जाते हैं और एवरेज हर कस्टमर 40 से 60₹ तक खर्च कर देता है और 20% प्रॉफिट मार्जिन रखकर ये दिन का तीन से 3500 रुपए कमा लेते हैं।
यानी महीने का ₹105000 क्योंकि इनका काम रोज साम 4 बजे से लेकर 9 बजे तक ही रहता है इसलिए पूरे 30 दिन आप अपना स्टॉल लगा सकते हैं।
अब आप देख सकते हो ₹105000 का एक नॉर्मल टेक इंजीनियर की सैलरी 32000 हजार होती है तो आप सोच ही लो।
अब आता है बिजनेस आइडिया नंबर थ्री
ई-कॉमर्स रिसेल बिजनेस अगली और सुपर अमेजिंग बिजनेस कैटेगरी में आती है ई-कॉमर्स रिसेल बिजनेस यह बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको ना तो कोई मटेरियल खरीदने की जरूरत है और ना कोई प्रिंटिंग मशीन की।
और ना कोई स्टोरेज और वेयर हाउस की बस चाहिए तो सिर्फ और सिर्फ मार्केटिंग रिसलिंग या ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में सबसे पहले आपको कोई प्रोडक्ट ढूंढना होता है चलो एक एग्जांपल के थ्रू समझते हैं।
मान लो आपको एक हेयर ड्रायर बेचना है जिसकी प्राइस है ₹500 अब प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको जाना है शोपिफाई पर जहा आपको अपना स्टोर क्रिएट करना है।
शोपीफाई एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप आसानी से अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हो।
फिर अपना स्टोर खोलने के बाद आपको यह पर आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए प्रोडक्ट को लिस्ट करना है रखना है ₹1000 में और फिर आपको करनी है वेबसाइट की एडवर्टाइजमेंट जो आप फेसबुक instagram या YouTube के थ्रू भी कर सकते हो।
और जब आपको ऑर्डर आएगा 1000 रुपए का आप उस में से 500 सप्लायर को दोगे और आपका सप्लायर सीधे ऑर्डर कॉस्टूमर को दे देगा और आपको मिला 500 रुपए का सीधा सीधा प्रॉफिट यानी ये है रिसेलिंग या ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस।
इसमें सबसे बड़ा प्रोब्लम होता है एडवरटाइजिंग का लेकिन आप अच्छा सा एक एड बनाकर किसी इनफ्लूंसर के द्वारा चलवा सकते हो इसमें आपका प्रॉफिट थोड़ा कम हो जायेगा लेकिन लॉन्ग टर्म में ये काफी यूजफुल साबित हो सकता है।
स्मॉल बिजनेस आइडिया नंबर फोर
ऑनलाइन एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट दोस्तों जब से कोविड गया है ना तब से लोगों ने ऑनलाइन एजुकेशन को अपना कंफर्ट जोन बना लिया है और हो भी क्यों ना हर कोई चाहता है उसके पास अपना सिलेबस हो और अपनी पढ़ाई का एक्सेस हर समय रहे।
इवन कोविड से पहले भी लोग ऑनलाइन पढ़कर एग्जाम वगैरह की तैयारी करते थे मैंने खुद ने अपनी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन ऑनलाइन ही करी थी और 2018 में गवर्नमेंट जॉब क्लियर भी किया।
वो भी केवल ऑनलाइन पढ़कर अब अगर ऐसे में आपके पास अच्छी टीचिंग स्किल्स है कोई स्किल डेवलपमेंट नॉलेज है तो आप ऑनलाइन एजुकेशन बिजनेस बिल्ड कर सकते हो अनअकैडमी, अड्डा 247 जैसे कई सारे प्लेटफार्म है जो ऑनलाइन एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रोवाइड करते हैं।
और आज की डेट में ये मिलियंस ऑफ डॉलर वैल्यूएशन टच कर चुके हैं इसमें सबसे पहले आपको एक नीश सेलेक्ट करनी है कि आप किस तरह की ऑनलाइन टीचिंग देना चाहते हो जैसे कि 11 12थ क्लास का सब्जेक्ट एक्सल वेब डेवलपमेंट फाइनेंशियल टॉपिक या गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी।
फिर आपको वीडियो लेक्चर क्विज असाइनमेंट और इजी वे ऑफ अंडरस्टैंडिंग से स्टूडेंट को एक्वायर करना है ऑडियंस बिल्ड करनी है इसके के लिए आप youtube facebook या इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते हो।
बस ध्यान रहे इस बिजनेस का स्केल अप करने के लिए आपको अपनी टीचिंग स्किल और कस्टमर का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा।
अब आता है बिजनेस आइडिया नंबर फाइव कंटेंट क्रिएशन
अगला बिजनेस आईडिया है कंटेंट क्रिएशन देखो चाहे आप कोई भी ऑनलाइन बिजनेस ऑपरेट कर रहे हो या ऑफलाइन चाहे आपका कोई ऑनलाइन स्टोर हो या फिर रोड साइड फूड स्टॉल आज की डेट में बिना प्रमोशन और एडवर्टाइजमेंट के कुछ भी नहीं बिकता।
और इसी में आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकता है कंटेंट क्योंकि आपने जो बिजनेस बनाया है वेबसाइट बिल्ड करिए एजुकेशन ए स्किल डेवलपमेंट का ऐप बनाया है उसे प्रमोट कैसे करोगे आखिर सबसे बड़ा सवाल तो यही है ना तो आप कंटेंट के थ्रू अपने उन बिजनेस को प्रमोट कर सकते हो।
अब कंटेंट क्रिएशन के लिए आपके पास दो बेस्ट प्लेटफॉर्म है youtube और instagram के जरिए और इसके लिए सबसे पहले एक नीश सेलेक्ट करो जैसे कि अगर मैं आपको तीन-चार सक्सेसफुल नीश का एग्जांपल बताऊं तो टेक, फाइनेंस, जॉब्स और फैशन ऐसे स्पेसिफिक नीश है।
जिसमें आप आसानी से कंटेंट क्रिएट कर सकते हो हां बट अगर कैमरा कॉन्शियस पर्सन हो शाय हो तो आप फेसलेस वीडियो भी बना सकते हो एआई टूल्स की मदद से तो मान लेते हैं आप टेक से रिलेटेड कंटेंट क्रिएट करना चाहते हो।
तो सबसे पहले आपको चैट जीपीटी यूज करके 20 से 30 टॉप टेक वीडियोस आईडिया सर्च करने हैं फिर उनमें से सबसे ट्रेंडी आईडिया पे आपको 500 से 600 वर्ड की स्क्रिप्ट रेडी करनी है।
जिसमें आपको अपना दिमाग लगाना है ये नहीं कि कॉपी पेस्ट मार दिया स्क्रिप्ट के बाद आप उस स्क्रिप्ट का वॉइसओवर बना सकते हो एडोब पॉडकास्ट एआई का यूज करके देन अगेन आप पांच से छह स्टॉक वीडियोस को ढूंढकर केनवा का यूज करके मात्र 20 से 25 मिनट के अंदर 30 से 50 सेक का एक रील या शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हो।
और देखो मोनेटाइजेशन से कमा लिया तो बहुत अच्छा लेकिन अगर आपके पास अच्छी खासी व्यूअरशिप भी जुड़ गई ना तो आप डिस्क्रिप्शन में अपने स्टोर या वेबसाइट का लिंक छोड़ सकते हो जिससे आपको अपनी वेबसाइट पर एक्स्ट्रा ट्रैफिक देखने को मिलेगा।
अब आता है बिजनेस आईडिया नंबर सिक्स पैसेंजर सर्विस स्मॉल व्हीकल्स
नेक्स्ट बिजनेस आईडिया है पैसेंजर सर्विस का जिसमें आपके पास पहले से एक गाड़ी टू व्हीलर जैसी कोई चीज होना जरूरी है पर अगर ना भी हो तो आप स्मॉल व्हीकल में इन्वेस्ट कर सकते हो।
तो पैसेंजर सर्विस बिजनेस का मतलब बेसिकली कैप बाइक से है जिसमें आपके पास बड़ी एक्स्ट्रा कार या बाइक या स्कूटी को ola, Uber जैसे प्लेटफार्म पर लगा सकते हो जिसमें आपको अपना व्हीकल और एक लाइसेंस्ड ड्राइवर हायर करना है।
जो एज ए कैप ड्राइवर पिक और ड्रॉप सर्विस प्रोवाइड करेगा और हर राइड में ola और uber जैसे प्लेटफॉर्म आपको कमीशन देंगे जो महीने का लगभग 30 से 35000 तक आ जाता है।
और अगर आपकी बड़ी गाड़ी है तो ये रेवेन्यू और भी ज्यादा जनरेट हो सकता है अब अगर आपके पास कार वगैरह नहीं है लेकिन फिर भी आप इस पैसेंजर सर्विस बिजनेस को करना चाहते हो तो आप ई-रिक्शा सर्विस शुरू कर सकते हो।
ई रिक्शा छोटे डिस्टेंस पर रेगुलर ड्राइवर के लिए यूज़ किया जाता है जहां पर कस्टमर एक मिनिमम अमाउंट चार्ज करके ज्यादा पैसेंजर अट्रैक्ट कर सकते हैं आप देख सकते हो ई रिक्शा आपको एक से ₹डेढ़ लाख तक का पड़ जाता है।
जिसमें आप टोटल चार पैसेंजर बिठा सकते हो तो इसे आप emi पर भी ले सकते हो