Site icon untoldvichar

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024

10 new business Ideas with 0 investment

 

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024 तो जी हां दोस्तों आज मैं आप लोगों को 10 बिजनेस आइडियाज बताने वाला हूं

जो कि आप घर पर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024 जीरो इन्वेस्टमेंट तो मैं आपको  कौन-कौन से बिजनेस मॉडल्स है वो बताने वाला हूं क्या ट्रिक्स लगने वाली है वो बताने वाला हूं कैसे स्टार्ट करने है आपको इन बिजनेस को और किस स्ट्रेटजी से आपको यहां पर काम करना है कितनी अर्निंग होने वाली है पूरी डिटेल में हम लोग बात करेंगे

तो दोस्तों लास्ट तक  जरूर से पढ़ना 10 बिजनेस आइडियाज आपको मिलने वाले हैं तो दोस्तों सबसे पहले तो जानते हैं कि कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले तीन चीजें होती हैं पहला होता है।

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024

प्रोडक्ट या सर्विस मतलब कि आप क्या प्रोवाइड करवाने वाले हो कस्टमर को कोई प्रोडक्ट हो सकता है या फिर कोई सर्विस हो सकती है तो वो पहली चीज होगी दूसरी होने वाली है आप किस तरीके से उसकी मार्केटिंग करते हैं देखो मार्केटिंग करेंगे तभी तो सेल्स आएगी

तो दूसरे नंबर पर आती है मार्केटिंग और तीसरे नंबर पर आती है सेल्स तो जितनी ज्यादा सेल्स होगी उतनी ज्यादा अर्निंग होगी तो दोस्तों अभी बात करते हैं हमारे पहले नंबर के बिजनेस आईडिया के बारे में तो दोस्तों पहला हमारा बिजनेस है instagram रिसेलिंग business

तो आजकल इंस्टाग्राम पर आपने ऐसे बहुत सारे पेज देखे होंगे जैसे कोई भी जूते या फिर किसी और प्रोडक्ट का रोज पोस्ट डालता है और अगर किसी कॉस्ट्यूमर को वो पसंद आता है तो वो ऑर्डर करता है।

तो दोस्तो आप भी ये इंस्टाग्राम बिजनेस करके 30 से 40 हजार कमा सकते हैं इसके अंदर आपको क्या करना होता है आपको खुद का कोई मैन्युफैक्चरिंग नहीं करना है आपको खुद की कोई कंपनी नहीं खोलनी है

आपको बस एक instagram page बना लेना है और किसी होलसेलर से कनेक्ट हो जाना है होलसेलर से बोलना है मैं कॉस्ट्यूमर लेकर आऊंगा मुझे कमीशन चाहिए

है और उसके बाद उसकी अगर आप सेलिंग लेके आते हो किसी कस्टमर को लेके आते हो तो बीच में आप उसका 100 ₹200 या  ₹500 कमीसन रख सकते हो

जैसे आपने instagram पर कुछ बेचने के लिए डाला वो प्रोडक्ट आपको मिला 500 का अब अगर कोई कस्टमर आता है उसके आप मार्केटिंग वगैरह करते हो ऐड चलाते हो तो  कस्टमर आते हैं

तो आप उसे 1000 रुपए में भी बेच सकते हो  में जितनी भी सेलिंग आएगी आपको बीच में ₹500 का मार्जिन मिल जाता है और जो कोई भी कस्टमर खरीदना चाहता है वोह आपको एड्रेस देगा और वो डिटेल आप होल सेलर्स को दे देंगे

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024

तो होलसेलर क्या करेगा उस प्रोडक्ट को पैक करके उस कस्टमर तक भिजवा देगा तो उसे 500 मिल जाएगा और बीच में आपका ₹500 आपको

तो  हमारे दूसरे बिजनेस आईडिया के बारे में तो दोस्तों दूसरा हमारा बिजनेस आईडिया है ड्रॉप शिपिंग बिजनेस आईडिया दोस्तों यह आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है ड्रॉप शिपिंग ड्रॉप शिपिंग ड्रॉप शिपिंग

और यह बिजनेस करके आप लोग महीने के दो से तीन लाख भी आसानी से कमा सकते हैं इवन लोग यहां पर 10-10 लाख भी आसानी से कमा रहे हैं तो दोस्तों इसमें जब आप शुरुआत करोगे तो दोस्तों 10000 15000 से शुरुआत होने वा वाली है देखो इसमें आपको क्या करना होता है

आपको अपनी एक वेबसाइट डिजाइन करनी है वेबसाइट बनाने के बाद आपको किसी भी होलसेलर या फिर ऑनलाइन जैसे इंडिया मार्ट या फिर रोपोसो से प्रोडक्ट आपको ऐड करना है अपनी वेबसाइट के अंदर और आपको अपने वेबसाइट की एडवर्टाइजमेंट करनी है

मार्केटिंग करनी है तो जितनी भी सेल्स वगैरह आती है तो बीच में आपको यहां पर मार्जिन मिल जाता है जैसे रोपोसो से आपने प्रोडक्ट ऐड किया था ₹500 का कोई प्रोडक्ट ऐड किया था और आपने उस प्रोडक्ट की प्राइस रखी है ₹800 तो ₹300का मार्जिन आपको बीच में मिल जाता है

लेकिन इसमें क्या होता है कि आपको सबसे बेस्ट प्रोडक्ट चूज करना होता है क्योंकि अच्छा प्रोडक्ट ही बिकता है तो आपको सबसे पहले एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है उसके बाद उसकी मार्केटिंग वगैरह करनी होती है

तो अभी बात करते हैं तीसरे बिजनेस आइडिया के बारे में तो तीसरे नंबर का हमारा बिजनेस आईडिया है ड्रॉप सर्विसिंग बिजनेस आईडिया दोस्तों यह बहुत ही ज्यादा आजकल ट्रेंड में चल रहा है तो इसमें क्या होता है कि आपको अगर डिजाइनिंग का काम आता है

वेबसाइट डेवलपमेंट का काम आता है वीडियो एडिटिंग का काम आता है तो आप किसी को सर्विस प्रोवाइड करवा सकते हैं और आप यहां पर पैसा ले सकते हैं और इस बिजनेस में आप किसी अपने दोस्त को पार्टनर बना सकते हैं जैसे डिजाइनिंग का काम आता हो वीडियो एडिटिंग का काम आता हो

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024

वेबसाइट डेवलपमेंट के बारे में कुछ जानकारी हो तो उसे आप अपना पार्टनर बनाकर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं इस बिजनेस में इंडिया में तो बहुत ही कम प्राइस होती है तो अगर आप इस बिजनेस को यूएस या फिर यूरोपियन कंट्रीज में करते हो तो आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है

इंडिया के मुकाबले इंडिया में जैसे कोई आप वेबसाइट डेवलप करते हो तो जैसे 500 से ₹1000 या फिर 5000 आपको मिलता है लेकिन यही वेबसाइट अगर आप यूएस या फिर यूरोपियन कंट्रीज में करते हो तो आप वहां पर $800 से $1000 ले सकते हो तो इतनी ज्यादा कमाई होती है

तो यह काम भी आप स्टार्ट कर सकते हो और हर महीने यहां पर भी आप 70 से 80000, 1 लाख ₹2 लाख कमा सकते हैं जितना ज्यादा आपका अच्छा काम होगा उतनी ज्यादा यहां पर आपकी अर्निंग होने वाली है तो अभी बात करते हैं

हमारे चौथे नंबर के बिजनेस आईडिया के बारे में चौथे नंबर का हमारा बिजनेस है सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस दोस्तों आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट की सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं बहुत सारे ऐसे इन्फ्लुएंस हैं जिनको सोशल मीडिया मैनेजमेंट चाहिए

उनको मैनेजमेंट का काम नहीं आता है या फिर उनको इतना टाइम नहीं है कि जो वो मैनेज कर सके तो वो क्या करता है कि वो सोशल मीडिया मैनेजर हायर करते हैं तो यह बिजनेस आप लोग स्टार्ट कर सकते हैं

आप लोगों के सोशल मीडिया हैंडल कर सकते हैं और वहां पर आप लोग कमाई स्टार्ट कर सकते हैं तो ऐसी बहुत सारी वेबसाइट वगैरह है जैसे बफर वगैरह तो वहां पर आप मल्टीपल अकाउंट्स हैंडल कर सकते हैं आप देख सकते हैं बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ चुके हैं

जैसे instagram का एक थ्रेड्स भी आ चुका है जो  सेम ट्विटर की तरह है  आजकल लोग  linkedin वागेरा  पर लोग प्रोफाइल बना रहे है  तो उनको एक सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है

ये बिजनेस आप कर सकते है और महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।

तो हमारा 5 वा बिजनेस है एफिलिएट मार्केटिंग दोस्तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी 2 से 5 लाख कमा सकते है एफिलिएट मार्केट अगर आप अमेजन फ्लिपकार्ट या फिर myntra पर करते है तो कुछ कमीसन मिलता है

लेकिन अगर आप कोई सॉफ्टवेयर बेचते हों तो आपको ज्यादा पैसे मिलते है या फिर जैसे मैं कहूं अगर आप कोई इंश्योरेंस वगैरह सेल करते हो तो मैंने स्टार्ट किया था डीमेट अकाउंट और इंश्योरेंस सेल करके किसी का बैंक अकाउंट ओपन करवा के तो वो भी एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर ही आता है

10 बेस्ट बिजनेस आइडिया 0 इन्वेस्टमेन 2024

तो वो भी आप काम स्टार्ट कर सकते हैं जैसे किसी का बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और बीच में आपको कमीशन मिलता है amazon flipcart के प्रोडक्ट सेल करके महीने के 3 से 4 लाख आसानी से कमा सकते हो लेकिन शुरू शुरू में अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो थोड़ी कम कमाई हो सकती है

लेकिन धीरे-धीरे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा धीरे-धीरे आपका कांटेक्ट बढ़ेगा उसके हिसाब से आपकी अर्निंग भी बढ़ने वाली है तो अभी बात करते हैं हमारे नेक्स्ट बिजनेस के बारे में छठे नंबर का हमारा बिजनेस है ड्रॉप शिपिंग होल सेलर्स

ये बिजनेस मैंने आपको दूसरे नंबर पर बताया था ड्रॉपशिपिंग बिजनेस आइडिया लेकिन ये हमारा बिजनेस है ड्रॉपशिपिंग होल सेलर्स का मतलब कि जो ड्रॉपशिपिंग आप करते हो रिसेल का काम करके ड्रॉपशिपिंग का काम करते हो

किसी होलसेलर से कांटेक्ट करते हो और बीच में आप रिसेल का काम करते हो लेकिन यहां पर आप होल सेलर्स का काम कर सकते हैं मतलब कि आपको एक अपनी वेबसाइट बना लेनी है वहां पर अलग-अलग प्रकार के जैसे 500 1000 आपके पास अगर रीसेलर्स आ गए तो वो लोग सेल लेके आएंगे

आपके लिए जैसे आप कोई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर कर रहे हैं आपकी कोई कंपनी है तो आप होलसेलर का काम कर रहे हैं तो आपको क्या करना है ज्यादा से ज्यादा हो सके रीसेलर्स लेके आने हैं जो कि आपके प्रोडक्ट की सेल लेके आएंगे

उनको बीच में कुछ कमीशन चाहिए होता है तो वो कमीशन आपको दे देना है और घर पर बैठे आपका यह काम हो जाता है बस आपको घर पर बैठे ऑर्डर आता है तो वो प्रोडक्ट आपको कस्टमर तक पहुंचा देना होता है

तो इस तरीके से ड्रॉप शिपिंग होलसेलर का काम आप स्टार्ट कर सकते हैं आपको अपनी वेबसाइट बनानी है उसकी मार्केटिंग करनी है और रीसेलर्स को लेके आना है क्योंकि रीसेलर्स आपके लिए ऑर्डर लेके आते हैं और उनको बीच में कमीशन चाहिए होता है तो उनको कमीशन देना होता है और आपका भी यहां पर बिजनेस बड़ा होने वाला है

बहुत सारे अगर रीसेलर्स आएंगे तो आपकी सेलिंग भी बढ़ जाएगी तो आपकी कमाई भी बढ़ने वाली है तो चलिए अभी बात करते हैं हमारे नेक्स्ट सातवें नंबर के बिजनेस के बारे में

ये आता है youtube दोस्तों आप लोग youtube channel स्टार्ट कर सकते हैं और youtube channel से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है सबसे पहले आपको एक निस तैयार करना है जहां पर आप लोग वीडियोस बना सकते हैं

उसके बाद वहां पर आप लोग काम करना शुरू कीजिए पहले-पहले आपको मेहनत करनी होगी एक से 2 साल आप लोग मेहनत करेंगे और उसके बाद यहां पर आप अच्छी इनकम कर सकते हैं यहां पर आपको मल्टीपल ऑप्शन मिलते हैं पैसे कमाने के जैसे आपको बहुत सारी स्पोंसरशिप मिलती है

उनसे आप पैसे बना सकते हो किसी भी चीज को प्रमोट करके आप लोग पैसे कमा सकते हो बीच में कमीशन ले सकते हो

हैं तो नेक्स्ट हमारा बिजनेस है कंटेंट बिजनेस ऐसे बहुत सारे इन्फ्लुएंस होते हैं जिनको कंटेंट की जरूरत होती है तो आप लोग उनको कंटेंट प्रोवाइड करवा सकते हैं बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर भी बैठे हैं जिनको कंटेंट वगैरह चाहिए होता है

जैसे वो घूमते हैं ऐसे बहुत सारे वो मैनेजर हायर करते हैं जो उनके लिए रिसर्च करके कंटेंट बताते हैं उनको और उन पर फिर वोह वीडियोस वगैरह क्रिएट करते हैं तो यह काम आप खुद कर सकते हैं अगर आपको रिसर्च की अच्छी नॉलेज है आप रिसर्च कर सकते हैं

और कंटेंट निकाल सकते हैं तो आप किसी भी इनफ्लुएंसर से कांटेक्ट कर सकते हैं उनको बता सकते हैं मैं आपके लिए कंटेंट वगैरह प्रोवाइड करता रहूंगा डेली का तो वो आपको पैसा देता हैं तो यह काम भी आप लोग कर सकते हैं

अब बात करते हैं हमारे नाइंथ नंबर के बिजनेस के बारे में तो दोस्तों यह हमारा बिजनेस है ई-कॉमर्स बिजनेस  दोस्तों यह बहुत ही बड़ा बिजनेस है बड़े लेवल पर अर्निंग होती है जैसे यानी कि आप लोग 5से 10 या फिर 15 लाख भी कमाई कर सकते हैं

इसके अंदर आपको पहले अपनी एक वेबसाइट बनानी होती है वहां पर आपको प्रोडक्ट ऐड करने होते हैं चाहे आप चाहो तो किसी भी होलसेलर से कांटेक्ट कर सकते हैं उनके प्रोडक्ट आप अपनी वेबसाइट पर ऐड कर सकते हैं या फिर किसी भी ऑनलाइन जैसे होलसेलर से जैसे रोपोसो हो गया

या फिर इंडिया मार्ट  हो गया उनसे आप कांटेक्ट करके उनके प्रोडक्ट आप अपनी वेबसाइट के अंदर ऐड करेंगे और उसकी मार्केटिंग करेंगे ऐड दिलाएंगे तो जितने भी कस्टमर वगैरह आएंगे आपके प्रोडक्ट को सेलेक्ट करेंगे आपके ऑर्डर्स आएंगे

तो आपको उस होल सेलर्स को बोलना है उसको एड्रेस दे देना है और वो होलसेलर उस प्रोडक्ट को उस कस्टमर तक पहुंचा देता है तो आपको बीच में कमीशन मिल जाता है तो दोस्तों यह है ई-कॉमर्स बिजनेस मतलब कि अगर आप कोई भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस खुद भी प्रोवाइड करवाते हो

जैसे कोई आपका प्रोडक्ट है शूज हो गया या फिर कोई कपड़े हो गया या फिर कोई भी प्रोडक्ट है जैसे कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का आपका मैन्युफैक्चरिंग है तो आप लोग अपनी वेबसाइट बनाकर उसकी मार्केटिंग करके ई-कॉमर्स बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं

तो अब बात करते हैं हमारे लास्ट बिजनेस आईडिया के बारे में जो कि है रील मेकिंग या फिर वीडियो एडिटिंग दोस्तों मेरा एक दोस्त है जो कि रील एडिटिंग करता है और किसी इन्फ्लुएंसरस से जुड़ा है

और वो इनफ्लुएंसर उसे एक रील एडिट करने का 1500 से ₹2000 मिलता है अगर आप भी वीडियो एडिटिंग जानते हैं तो इस्फ्लूंसर्स को मेल कर के काम मांग सकते हैं reels video ज्यादा से ज्यादा 1या 1.5 मिनट का होता है

दोस्तों को इकट्ठा करके यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और आपको अलग-अलग इनफ्लुएंसर से कांटेक्ट करना है कि उनकी वीडियो एडिट करके वो लोग देंगे तो सबसे पहले जिस भी इनफ्लुएंसर से आप लोग कांटेक्ट करें आपको एक एग्जांपल वीडियो बना के रखना है

और वो एग्जांपल वीडियो उस इनफ्लुएंसर को भेजना है कि मैं इस तरीके की वीडियो एडिट करता हूं अगर आपको पसंद आती है तो आप हमसे एडिटिंग करवा सकते हैं तो दोस्तों रिल या फिर शॉर्ट वीडियो कितनी होती है

ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट से ज्यादा होता ही नहीं है तो वो लोग आपको वीडियो एडिट करने का इतना पैसा दे रहे हैं शुरू शुरू में आपको 100 से 200 भी मिलता है तो बहुत ही बड़ी बात है 200 300 भी मिल जाए तो अच्छी बात है

ठीक है तो बस आपको काम स्टार्ट करना है 200 300 में भी काम मिले तो वो आप धीरे-धीरे कर सकते हो और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा उस तरीके से आपका ये बिजनेस मॉडल भी बढ़ने वाला है

Please follow and like us:
Exit mobile version